शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

सेनेटाइजर डालकर महिला अधिवक्ता को जलाया


 मेरठ। जिले में एक महिला अधिवक्ता को उनके पति द्वारा सैनिटाइजर डालकर जलाने का आरोप लगाया गया है। महिला अधिवक्ता के जलने की सूचना जब उसके साथ प्रैक्टिस करने वाले अन्य साथी अधिवक्ताओं को हुई तो उन्होंने मीडिया और पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। एसपी देहात ने घटना का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस केा कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं घटना को 24 घंटे तक पुलिस से छिपाए रखने पर और अधिक संदिग्ध प्रतीत होती है। महिला अधिवक्ता करीब 70 फीसदी तक जल चुकी है उसका गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज हो रहा है।

जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा की काशीराम अवासीय कालोनी में एक महिला अधिवक्ता अपने पति और ससुरालियों के साथ रहती है। महिला अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन की सदस्य भी है। बताया जाता है कि कचहरी में महिला की गिनती तेज-तर्रार अधिवक्ताओं में होती है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक महिला अधिवक्ता घर में चाय बना रही थी। जिस दौरान उसका कुर्ता जल गया। जिसके बाद महिला ​अधिवक्ता भी जल गई। जबकि वहीं दूसरी ओर अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अधिवक्ता को उसके ससुरालियों ने सैनिटाइजर डालकर जलाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...