शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

डीएम ने किया मतदान प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण



मुज़फ्फरनगर।  डीएम ने मतदान कार्मिक ट्रेनिंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया। 

जनपद मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में चल रहे मतदान कार्मिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्रेनिंग क्लास में बैठकर खुद भी पूरे कार्यक्रम की जांच पड़ताल की और मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया। वहीं उन्हें मतदान कराने की बारीकी टिप्स भी दिए। एमएलसी स्नातक के चुनाव आगामी 1 दिसंबर 2020 को  हो रहे हैं जिसकी पूरी तैयारियां मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने की है । लगातार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे मॉनिटरिंग कर रही है और चुनाव को निष्पक्ष  कराने के लिए प्रतिबद्ध  इसी क्रम में  उन्होंने मतदान कार्मिक प्रशिक्षण का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव , एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सहकारी समिति की कमिश्नर योगेंद्र पाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आरके द्विवेदी, डीआईओएस गजेंद्र सिंह, सहित निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार,जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला,बीएसए मायाराम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...