शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

हाईवे जाम खत्म किसानों का जत्था दिल्ली रवाना, राकेश टिकैत ने किया जंग का ऐलान

 मुजफ्फरनगर।  पंजाब और हरियाणा के किसानों के समर्थन में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व मंे किसानों ने दोपहर नावला कोठी पर हाईवे जाम बाद दिल्ली कूच कर दिया। भाकियूप प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के खिलाफ जंगा का ऐलान करते हुए कहा कि कि अब वेस्ट यूपी के किसान भी पंजाब के किसानों समर्थन में दिल्ली का घेराव करेंगे। राकेश टिकैत ने शांति पूर्ण आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि अब रास्ता जाम नहीं करना है। फोर लेन हाईवे पर सीधे हाथ पर लोग, ट्रैक्टर, गाड़िया चलते रहेंगे। जाम नहीं लगाना जहां रात होगी वहीं रुकेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में आज किसानों ने मंसूरपुर के पास नावला कोठी पर हाईवे पर अपनी टैªक्टर ट्रालियां खडी कर जाम लगा दिया। इसके चलते हाइवे पर यातायात रुक जाने से वाहनों को वैकल्पिक मार्गो ंसे निकाला गया। कल पंजाब व हरियाणा के किसानों के समर्थन में जाम के ऐलान को देखते हुए आज सुबह से ही पुलिस चैकस थी। हालांकि किसानों ने वहां पहुंच कर जाम लगा दिया। इस बीच वहां पहुंचे अधिकारियों के समझाने बुझाने का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि   पंजाब से आए किसानों की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली को घेरेंगे। राकेश टिकैत ने कहा यु( शुरू हो चुका। जिसे शामिल होना है वह होता जाए।  इस यु( में जो घायल होगा, वह वापस लौटता रहेगा, दूसरे नए लोग शामिल हो उनकी जगह लेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का जत्था कल शाम 5.00 बजे तक किसान क्रांति गेट तक पहुंचेगा ।  राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि भारत सरकार से  किसानों की लड़ाई शुरू हो चुकी है। हालत खराब हो चुके हैं। अब न्याय के लिए दिल्ली घेरी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश सरकार से यह लड़ाई नहीं है बल्कि केंद्र सरकार से है।   



 राकेश टिकैत ने आसपास के जनपदों से भी किसानों को जत्थे बनाकर किसान क्रांति गेट पर आने के लिए कहा। उल्लेखनीय रहा के भाकियू के गढ़ मुजफ्फरनगर में नवला मौड पर उम्मीद अनुसार भारतीय किसान यूनियन भीड़ नहीं जुटा पाया। इसका कारण इस समय गन्ने को लेकर किसानों की व्यस्तता बताया गया है।  भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख चैधरी नरेश टिकैत भी धरना में शामिल नहीं हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...