शनिवार, 28 नवंबर 2020

नगरपालिका के सीमा विस्तार को शासन की मंजूरी मिली


 बिजनौर। नगर पालिका के सीमा विस्तार को शासन से हरी झंडी मिल गई है। शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासन ने इस पर 15 दिन के अंदर आपत्ति मांगी हैं। बाद में इन आपत्तियों का निस्तारण कर सीमा विस्तार किया जाएगा। यह मांग करीब 13 साल पुरानी है। रिंग रोड के दायरे में आने वाला पूरा एरिया इसमें शामिल किया गया है।

नगर पालिका सीमा विस्तार में गांव रसूलपुर पिरथी, रशीद पुर गढ़ी, इस्लामपुर दास, झकड़ी बांगर, फतहपुर नौआबाद, मुकरपुर खेमा उर्फ बुखारा, लड़ापुरा, रामपुर बकली, तैमूरपुर दीपा, शहबाजपुर खाना, कादरपुर जसवंत, फरीदपुर काजी, कस्बा बिजनौर को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...