शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

जिले में 33 और कोरोना पॉजिटिव मिले


 मुजफ्फरनगर । जनपद में शुक्र्रवार को कोरोना के 33 नए पॉजिटिव केस मिले है। जिले में 1162 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 1152 रिपोर्ट निगेटिव रही है। जबकि दस पॉजिटिव केस आरटीपीसीआर सैंपल से सामने आए हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट से 18 नए पॉजिटिव मिले जबकि प्राइवेट लैब से 4 व अन्य जनपद से एक केस नए पॉजिटिव मिले है। अब तक जनपद में कोरोना के कुल 6804 केस मिल चुके है, जिनमे से 6277 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें शुक्रवार को डिस्चार्ज किए गए 23 मरीज भी शामिल हैं। अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 439 हो गई है। जबकि 88 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि जो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनमें से 15 मुजफ्फरनगर शहर में, दो शाहपुर क्षेत्र में, दो मुजफ्फरनगर देहात क्षेत्र में, आठ खतौली क्षेत्र में, एक मोरना क्षेत्र में, दो बघरा क्षेत्र में, बुढाना, चरथावल, जानसठ, क्षेत्र में भी एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है।

उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना का रेंडम सैंपिल में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...