शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

कडाके की ठंड में सिवाया टोल पर किसानों का डेरा



 मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में दिल्ली कूच कर रहे किसानों ने सिवाय टोल प्लाजा पर डेरा डाल लिया है। कडाके की ठंड के बावजूद किसानों का उत्साह कम नहीं है। कल वे आगे रवाना होंगे। 

इससे पहले आज हाईवे पर धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नावला कोठी पर नेशनल हाईवे का जाम समाप्त कर किसानों के साथ दिल्ली के लिए कूच किया है। किसान खतौली के अंदर को होकर दिल्ली जाने की बात कह रहे हैं। दिल्ली के लिए कूच कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और किसानों को 4:30 बजे भंगेला चेक पोस्ट पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, मगर किसान और राकेश टिकैत नहीं माने, वे नहीं रुके। किसान जनपद की सीमा पार कर मेरठ जिले में प्रवेश कर गए।

देर शाम भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि रात्रि में राकेश टिकैत और किसान मेरठ सिवाया टोल प्लाजा पर रुकेंगे। शनिवार सुबह 10 बजे किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...