शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

भारत व आस्ट्रेलिया का वन डे मैच आज


 नई दिल्ली। करीब नौ महीने के ब्रेक के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज तीन मैचों की वनडे सीरीज से टीम इंडिया का पहला वन डे मुकाबला कुछ देर में शुरू हो रहा है । भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे मैच शुरू होगा।

कोरोना के कारण नौ महीने के बाद टीम इंडिया के यह पहली सीरीज है जो इंटरनेशनल लेवल पर हो रही है। भारत के लिए इस सीरीज में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति पहले से ही एक झटका है। ऐसे में कप्तान कोहली को बड़ी भूमिका निभानी होगी।

यह ना केवल टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय बाद पहली सीरीज है बल्कि दर्शकों के लिए भी कोरोनाकाल में पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी जिसमें वे सीमित संख्या में स्टेडियम के अंदर प्रवेश कर सकते हैं।

कोविड-19 अस्पताल में आग से पांच मरीजों की मौत

 राजकोट। शुक्रवार तड़के अचानक एक कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लग  लगने से पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई। 

सूत्रों के अनुसार कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में यह आग लगी थी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के बाद अस्पताल से अन्य तीस कोरोना वायरस के मरीजों का रेस्क्यू किया गया, जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि, बाद में उनमें से और दो की मौत हो गई। 

फायर ब्रिगेड के अधिकारी जे बी थेवा ने कहा कि मावड़ी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में  लगभग 1 बजे आग लग गई, जहां 33 मरीजों को भर्ती किया गया था। इनमें से सात मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना में जांच के आदेश दिए हैं।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 नवंबर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 07:46 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 12:23 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - व्यतिपात सुबह 08:30 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:26 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(हर जिले के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर हो सकता है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

हर माह की त्रयोदशी तिथि को शिव प्रदोष व्रत किया जाता है। इस व्रत का नाम सप्ताह के दिन के हिसाब से लिया जाता है। इस बार शुक्रवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ने से यह शुक्र प्रदोष व्रत कहलाएगा। इस बार 27 नवंबर 2020 को शुक्र प्रदोष व्रत किया जाएगा। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान व्रत करने और भगवान शिव का पूजन करने से पारिवारीक जीवन सुखमय होता है। सभी प्रकार के रोग-शोक का नाश हो जाता है। जानिए इस व्रत की विधि...



इस बार प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन पड़ रहा है, इसलिए यह व्रत सौभाग्य और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला होगा। इस व्रत को करने से जीवन में किसी प्रकार से कोई अभाव नहीं रहता है। प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल यानि संध्या के समय सूर्यास्त से लगभग एक घंटे पहले से लेकर सूर्यास्त के बाद तक की जाती है। 


शुक्र प्रदोष व्रत विधि

शुक्र प्रदोष व्रत के दिन सूर्योदय से पूर्व उठें।

 स्नानादि करने के पश्चात स्वच्थ सफेद या फिर गुलाब रंग के वस्त्र धारण करें। 

भगवान के समक्ष व्रत का संकल्प करें और धूप दीप जलाने के बाद सूर्य देव को तांबे को लोटे से अर्घ्य दें। 

पूरे दिन निराहार व्रत करें। जल ले सकते हैं। 

प्रदोष व्रत के दिन पूरा समय भगवान शिव का ध्यान करें।

शिव जी के पंचाक्षर मंत्र सारा ॐ नमः शिवाय मन ही मन जाप करते रहे।

प्रदोष काल यानि संध्या के समय में भगवान शिव की पूजा आरंभ करें।

सबसे पहले दूध दही घी शहद और शक्कर से पंचामृत बनानकर शिव जी को स्नान करवाएं। 

पंचामृत से स्नान करवाने के बाद शुद्ध जल से स्नान करवाएं। 

शिव जी को पंचोपचार रोली, मौली चावल, धूप और दीप से पूजन करें

भगवान शिव को चावल की खीर और फल आदि अर्पित करें।

शुक्र प्रदोष व्रत की कथा पढ़े या सुनें।

पूजन के स्थान पर आसन बिछाकर ''ऊं नमः शिवाय मंत्र'' का कम से कम एक माला यानि 108 बार जाप क

🌷 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी* 🌷

👉🏻 *नारदपुराण के अनुसार* *ऊर्ज्शुक्लत्रयोदश्यामेकभोजी द्विजोत्तम । पुनः स्नात्वा प्रदोषे तु वाग्यतः सुसमाहितः ।। १२२-४८ ।।*

*प्रदीपानां सहस्रेण शतेनाप्यथवा द्विज । प्रदीपयेच्छिवं वापि द्वात्रिंशद्दीपमालया ।। १२२-४९ ।।*

*घृतेन दीपयेद्द्वीपान्गंधाद्यैः पूजयेच्छिवम् । फलैर्नानाविधैश्चैव नैवेद्यैरपि नारद ।। १२२-५० ।।*

*ततः स्तुवीत देवेशं शिवं नाम्नां शतेन च । तानि नामानि कीर्त्यंते सर्वाभीष्टप्रदानि वै ।। १२२-५१ ।।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी को मनुष्य एक समय भोजन करके व्रत रखे। प्रदोषकाल में पुनः स्नान करके मौन और एकाग्रचित्त हो बत्तीस दीपकों की पंक्ति से भगवान शिव को आलोकित करे। घी से दीपकों को जलाए और गंध आदि से भगवान शिव की पूजा करे। फिर नाना प्रकार के फलों और नैवेद्यों द्वारा उन्हें संतुष्ट करे । इस प्रकार व्रत करके मनुष्य महादेवजी के प्रसाद से इहलोक के सम्पूर्ण भोग भोगकर अंत में शिवधाम प्राप्त करता है।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास* 🌷

*सीदलपुष्पाणि​ ​ये यच्छन्ति जनार्दने।​*  

*​कार्तिके सकलं वत्स​ ​पापं जन्मार्जितं दहेत्।।​ (पद्मपुराण)*

🙏🏻 *ब्रम्हाजी नारदजी से कहते हे- वत्स ! जो लोग कार्तिक में भगवान जनार्दन को तुलसी के पत्र और पुष्प अर्पित करते हैं, उनका जन्म भर का किया हुआ सारा पाप भस्म हो जाता है।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैकुंठ चतुर्दशी के दिन सुख समृद्धि बढ़ाने* 🌷

➡ *29 नवम्बर 2020 रविवार को कार्तिक शुक्ल वैकुंठ चतुर्दशी है |*

🙏🏻 *देवीपुराण के अनुसार इस दिन जौ के आटे की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाया जाता है और प्रसाद में वो रोटी खायी जाती है | माँ पार्वती को भोग लगाकर जौ की रोटी प्रसाद में जो खाते है उनके घर में सुख और संम्पति बढती जायेगी, ऐसा देवीपुराण में लिखा है | वैकुंठ चतुर्दशी के दिन अपने-अपने घर में जौ की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाते समय ये मंत्र बोले –*

🌷 *ॐ पार्वत्यै नम:*

🌷 *ॐ गौरयै नम:*

🌷 *ॐ उमायै नम:*

🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नम:*

🌷 *ॐ अंबिकायै नम:*

🙏🏻 *माँ पार्वती का इन मंत्रों से पूजन करके जौ की रोटी का भोग उनको लगायें, फिर घर में सब रोटी खायें | जौ का दलिया, जौ के आटे की रोटी खानेवाले जब तक जियेंगे तब तक उनकी किडनी बढ़िया रहेंगी, किडनी कभी ख़राब नहीं होगी | शरीर में कही भी सूजन हो किडनी में सूजन, लीवर में सूजन, आतों में सूजन है तो जौ की रोटी खायें, इससे सब तकलीफ दूर हो जाती है |*

मेष 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आज घर में कोई खुशखबरी आ सकती है। कामों में सफलता मिलेगी जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक कार्य भी बनेंगे और आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी। दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है। संतान के लिए समय बेहतर रहेगा। प्यार के मामलों में सफलता मिलेगी। कानून के विरुद्ध कोई भी काम ना करें वर्ना आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में ट्रांसफर के योग बनेंगे। 

वृष

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा मानसिक तनाव में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर रह सकता है। खर्चों में अधिकता होने से आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन अच्छा रहेगा, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों से कहासुनी संभव है। आप अपने विरोधियों पर भारी रहेंगे। आज के दिन आपकी कार्यकुशलता अपने चरम पर होगी, जिससे आप का काम सभी को नजर आएगा और इससे ना केवल आपको लाभ मिलेगा बल्कि आप खुश भी नजर आएंगे। आज घर वालों के लिए कोई काम की चीज खरीद कर लाएंगे

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा। आज आपको कोई नया जरिया मिल सकता है,जिससे आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी, लेकिन उतावलेपन या जल्दबाजी से बचें और प्यार से अपने प्रियतम की बातों को समझें। संतान से आपको सुख मिलेगा। इसके अतिरिक्त दांपत्य जीवन में कुछ चुनौतियों के बावजूद प्रेम की बयार बहेगी। कार्य क्षेत्र में बदलाव का प्रयास कर सकते हैं। कुछ लोगों को नौकरी प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपका पूरा ध्यान आपके काम पर रहेगा और इसके बेहतर नतीजे आपको प्राप्त होंगे। प्रॉपर्टी के मामले में कोई लाभ हासिल होगा। परिवार में थोड़ी सी गरमा गरमी हो सकते है, लेकिन फिर भी स्थिति नियंत्रण में रहेगी। अपने विरोधियों से सावधान रहें। संतान के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा और प्रेम जीवन में आपको अच्छे पल बिताने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन में खुशियां मिलेंगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए काफी बढ़िया रहने वाला है। किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, यह यात्रा सुखद रहेगी। मान सम्मान में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में हल्का फुल्का तनाव रह सकता है। प्रेम के मामले में आप सावधान रहें। किसी तीसरे का हस्तक्षेप आपके प्रेम जीवन में परेशानी का कारण बन सकता है। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। दांपत्य जीवन आज बेहतर रहेगा और जीवनसाथी आपकी बातों को समझे

कन्या 

आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आपका मन थोड़ा बेचैन रहेगा। मानसिक तनाव में वृद्धि होगी। कार्यों में सफलता मिलने में थोड़ा संदेह रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। छोटे भाई बहनों का सहयोग मिलेगा और वे आपकी आर्थिक तौर पर सहायता भी कर सकते हैं। परिवार में तनाव रहेगा और माता-पिता का स्वास्थ्य भी कमजोर होने से मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी। कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगियों पर विश्वास करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

तुला 

आज के दिन आपको बढ़िया नतीजे मिलेंगे और आप खुश होंगे। आज का दिन दांपत्य जीवन में खुशियां और प्रेम बढ़ाने वाला होगा और आपके दांपत्य जीवन में आकर्षण बढ़ेगा। प्रेमी युगल को भी साथ में समय बिताने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर तरीके से बीतेगा। कोई अतिथि आपके घर आ सकते हैं। आपको अपनी मित्र मंडली से मिलने का मौका मिलेगा। कुटुंब के लोगों का पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर रह सकता है। मानसिक तनाव में वृद्धि होगी और थोड़े खर्चे भी होंगे, लेकिन कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी। विरोधियों को परास्त करेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। अपने साहस के बल पर आप अनेक चुनौतियों से छुटकारा पाएंगे। किसी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। प्यार के मामले में आज आपको अच्छे अनुभव होंगे। आमदनी में वृद्धि होने की अच्छी संभावना बनेगी। अचानक से धन प्राप्ति होने की संभावना है। किसी कलात्मक कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी, जो आपके लिए आमदनी का जरिया भी बन सकती है। पिताजी के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहने की संभावना है। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में खूब लगेगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा और काम के सिलसिले में भी आज आपको सफलता मिलेगी। आपकी बातों को सुना और समझा जाएगा तथा आपकी पदोन्नति हो सकती है। पारिवारिक जीवन भी शांतिपूर्ण रहेगा और माता से आपका स्नेह आज अधिक महसूस किया जाएगा। आप मानसिक रूप से प्रसन्न दिखेंगे और इसका प्रभाव आपके हर क्षेत्र में पड़ेगा। कोई प्रॉपर्टी लेने में सफलता हासिल हो सकती है

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनेगी। यात्रा आरामदायक और धन प्राप्ति में सहायक होगी। भाई बहनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। भाग्य आज आपका साथ देगा। विरोधी आज आप पर भारी पड़ सकते हैं, इसलिए थोड़ा ध्यान दें। अपने सहकर्मियों का सहयोग कार्यक्षेत्र में आपको सम्मान दिलाएगा। आज अपने किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है।


मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला असर देगा। परिवार में सुख शांति रहेगी। अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। अधिक गर्म मसालों का प्रयोग बीमार बना सकता है। चोट लगने की संभावना है, इसलिए वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। निजी प्रयासों से धन अर्जन में सफलता मिलेगी। संतान का सुख एवं सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को अच्छे नतीजे हासिल होंगे। दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है। जीवन साथी की सहायता से मान सम्मान मिलेगा

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं।



आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

शुकतीर्थ में नहीं लगेगा मेला पर दीपदान की अनुमति


 मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में आगामी 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले को कोरोना बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए रद्द कर दिया गया है। मेला स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, लेकिन दीप दान करने की इजाजत रहेगी। 

 गुरुवार को प्रशासन द्वारा शुकतीर्थ में अनेक चौराहों सहित इलाहाबास, मोरना, भोकरहेडी में बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस बल को तैनात किया गया है। आगामी 29 नवम्बर की शाम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान किया जाना है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा केवल दो व्यक्तियों को दीपदान करने का प्रावधान है। वहीं थानाध्यक्ष भोपा सूबेसिंह यादव द्वारा शुकतीर्थ में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इस बार कोरोना काल में अधिक मौत होने के कारण दीपदान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।

यूपी में जूनियर हा स्कूल खोलने से प्रधानाचार्यों ने किया इंकार


 प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को 15 दिसंबर से खोलने से प्रधानाचार्यों ने इनकार कर दिया है। प्रधानाचार्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट भेजकर कहा है कि 9 से 12 वीं तक स्कूल खुल रहे हैं। उसमें भी उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है। वहीं, अभी तक परिषदीय विद्यालय भी नहीं खुल सके हैं। प्रधानाचार्यों ने कहा है कि कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं। ऐसे में 15 दिसंबर से जूनियर हाईस्कूल न खोले जाएं।

स्कूल खोलने के संबंध में बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 24 नवंबर को सभी डीआईओएस को पत्र जारी कर फीडबैक मांगा था। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकांश कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने स्कूल न खोलने की डीआईओएस को रिपोर्ट सौंपी। डीआईओएस ने यह रिपोर्ट बोर्ड सचिव को सौंप दी। बोर्ड सचिव ने इस रिपोर्ट को शासन के पास भेज दिया है। ऐसे में अभी स्कूल खुलना संभव नहीं है।

सी सी टी वी कैमरे में कैद हुआ मोबाइल चोर



मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कादिर राणा की कोठी निकट मान मोबाइल गैलरी पर मोबाइल देखने के बहाने से आया मोबाइल चोर अचानक ही मोबाइल लेकर मौका देख फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद अगर कोई उक्त चोर की पहचान कर सकता हो तो दिए गए नम्बरो पर सूचित कर सकता है सूचना देने वाले कि पहचान गुप्त रखी जायगी।


*9410236225 चौकी इंचार्ज किदवईनगर*


*9027272720 सलमान सिद्दीकी*


*9027272759 दानिश सिद्दीकी*

भाजपा नेता से अभद्रता पर हटाई पुरकाजी पीएचसी प्रभारी

 मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी की पीएचसी प्रभारी डॉ. पूनमलता हटा दी गई हैं। 

भाजपा नेता के साथ अभ्रदता के आरोप में उन्हें हटा दिया गया। डॉ. अरूण कुमार को पीएचसी प्रभारी बनाया गया है। काफी दिनों से प्रभारी की शिकायत मिल रही थी।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी


 मुजफ्फरनगर l ग्रह कलेश के चलते 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई l

मिलीं जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी 30 वर्षीय पप्पू ने देर शाम ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l परिजनों ने कमरे में देखा तो पप्पू का फांसी लगा पंखे से लटका हुआ मिला l जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि मृतक दो बच्चों का पिता था परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी l

बार अध्यक्ष पद पर कलीराम विजयी


मुजफ्फरनगर ।मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में इस बार एक नया इतिहास रचा है। पहली बार एक दलित अध्यक्ष बने है। कल मतदान में 1740 वोट पड़ी थी,आज सुबह से मतों की गिनती की गई। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता कलीराम अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष अनिल जिंदल को पराजित किया। जबकि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी और बार के रिकॉर्ड बार अध्यक्ष रहने वाले राजेश्वर त्यागी को हार का सामना करना पड़ा है। इसी गुट के अरुण कुमार शर्मा महासचिव चुने गए हैं। रफीक उल्लाह खान उपाध्यक्ष और पवन कुमार राणा कोषाध्यक्ष बने है।
जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के वर्ष 2020 -2021 की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु आज दिनांक 26 नवंबर 2020 को जो मतगणना की गई है उसके फाइनल राउंड अर्थात कुल 1740 मतों का मतगणना परिणाम निम्न प्रकार है।



*🌹अध्यक्ष पद।*


1 श्री अनिल जिंदल-527

*2 श्री कलीराम-618🌹विजयी*

3 श्री प्रमोद त्यागी -502

4 श्री राजेश्वरदत्त त्यागी -84


*🌹वरिष्ठ उपाध्यक्ष।*


1 श्री देवेंद्र कुमार कैल -235

2 श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा -360

*3 श्री रफीउल्लाह खान-624🌹विजयी*

4 श्री योगेंद्र सहरावत -426


*🌹महासचिव पद।*


*1 श्री अरुण शर्मा-663🌹 विजयी*

2 श्री चंद्रपालसिंह -465

3 श्री गुलबीर वर्मा -418

4 श्री इनाम इलाही त्यागी-164


 *🌹कोषाध्यक्ष पद।*


1 श्री आशुतोष शर्मा -561

*2 श्री पवन कुमार राणा-593 🌹विजयी*

3 रेणु शर्मा -499


*सभी विजेताओं को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।*

जमाखोरी रोकने के लिए छापेमारी से मचा हडकम्प

मुजफ्फरनगर । जिला


धिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापेमारी मचा हडकम्प मचा रहा। 

जनपद मुजफ्फरनगर में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन पर आज जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा कुकड़ा मंडी में आलू प्याज टमाटर के थोक फुटकर विक्रेताओं के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की गई कृषि उत्पादन मंडी समिति कुकड़ा में जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला ने आलू प्याज के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के यहां छापेमारी की और उनके यहां प्याज के स्टॉक एवं बिक्री मूल्य की जांच की इनके साथ जांच टीम में कमलेश सिंह जिला खाद्य विपणन अधिकारी मुजफ्फरनगर अनुज कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक एवं विपणन निरीक्षक  विपणन केंद्र सदर भी साथ है जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा संयुक्त टीम के साथ जनपद मुजफ्फरनगर के कुकड़ा मंडी में प्याज के भंडार रण संबंधी जांच के दृष्टिगत नवीन स्थल मंडी में मौजूद थे एवं फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर औचक रूप से छापेमारी की गई निरीक्षण के दौरान प्याज के फुटकर एवं थोक विक्रेताओं से प्याज के मूल्य के संबंध में पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान संबंधित विक्रेताओं द्वारा प्याज के मूल्य के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मैं मुजफ्फरनगर आलू कंपनी पर निरीक्षण के दौरान प्रमोद कुमार मंडी निरीक्षक कुकड़ा मंडी मुजफ्फरनगर उपस्थित मिले  प्रमोद कुमार मंडी निरीक्षक को मौके पर निर्देशित किया गया कि समस्त थोक विक्रेताओं की आदत पर प्याज आलू इत्यादि के रेट बोर्ड दैनिक रुप से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें जिसमें आम जनमानस में उक्त वस्तुओं के मूल्य की जानकारी प्राप्त हो सके जन सुविधा के लिए मंडी निरीक्षक को इस आशय के भी निर्देश दिए गए कि आलू प्याज के मूल्यों को प्रदर्शित करते हुए स्टाल के माध्यम से बिक्री कराएं मंडी निरीक्षक को निर्देश किया गया कि आड़तो पर आने वाली आमद व प्याज की बिक्री के मूल्य का प्रतिदिन सत्यापन करें तथा मूल्य वृद्धि के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें मंडी निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान आश्वस्त किया गया कि जनहित में उक्त प्राप्त समस्त निर्देशों का अनुपालन तत्काल एवं अविलंब रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।

फिर बढा कोरोना आज मिले 69

मुजफ्फरनगर ।


 Date 26-11-2020


आज पॉजिटिव-- 69

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -25

टोटल डिस्चार्ज- 6254

टोटल एक्टिव केस- 429

संविधान दिवस पर श्रीराम कालेज आफ लॉ में कार्यशाला संपन्न

 मुजफ्फरनगर । 71वें ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर द्वारा एक आॅनलाईन सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था भारतीय संविधान का विकास। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सुन्दरदीप ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशन, गाजियाबाद से  डाॅ0 अर्पणा सोती तथा बी0डी0एस0 काॅलेज, मेरठ से सौरभ श्रीमाला, अंसिस्टंेट प्रोफेसर सम्मिलित हुयी। 



कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ की प्रवक्ता कु0 आँचल अग्रवाल ने कहा कि संविधान भारत का राजधर्म है। संविधान का निर्माण 1946 में गठित संविधान सभा ने किया। प्रारूप समिति के सभापाति डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने संविधान पारण का प्रस्ताव रखा एवं इसी कारण 26 नवम्बर 1949 की तिथि भारतीय गणतंत्र के लिए ऐतिहासिक महत्व की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11 अक्टूबर 2015 में घोषणा की थी कि 26 नवम्बर का दिन प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने इस विषय में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। सर्वप्रथम कु0 दिव्या संगल ने कहा कि भारतीय संविधान अपने मे विषेष अधिकार समाहित किये हुए है और एकता व अखंडता बनाये रखने में पूरी तरह सुदृढ़ है। छात्र शशंाक अग्रवाल ने कहा कि संविधान दिवस को यदि राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाये तो निश्चय ही आम जनमानस जागरूक होगा। छात्रा सुरभि ने कहा कि भारतीय संविधान देश की अमूल्य धरोहर है। इसे संरक्षित करने का प्रयास हर एक भारतीय को करना चाहिए। छात्रा तरूणा ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को देश के स्वतन्त्रता सेनानियो, भारत की राष्ट्रीय धरोहरो, भारत के राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्रगान का आदर करना चाहिए। छात्र विश्वजीत ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माताओं ने संसार के अनेक संविधानों से अनुभव लेकर भारत के लिए एक अद्वितीय संविधान का निर्माण किया है। 

मुख्यवक्ता डाॅ0 अर्पणा सोती ने कहा कि भारत देश को महान बनाने के लिए संविधान का पालन और उसके अनुसार आचरण किया जाना अति आवश्यक है। प्रत्येक भारतीय को मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए। भारतीय संविधान के इतिहास से अवगत कराते हुए एकान्तता के अधिकार के बढ़ते आयामो तथा जीवन के अधिकार में पर्यावरण की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

सौरभ श्रीमाला ने संविधान क्या है तथा इसके विकास की प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि संविधान में वर्णित अधिकार तथा कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू है। अधिकारो से पहले कर्तव्यों का पालन आवश्यक है। महिलाओं के अधिकार तथा शोषण पर विचार व्यक्त किये। 

महाविद्यालय के विभागाध्यक्षा ने आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन प्रवक्ता आँचल अग्रवाल ने किया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव तोमर, सोनिया गौड, आँचल अग्रवाल, सबिया खान एवं मौहम्मद आमिर आदि का सहयोग रहा।

बाइपास नहीं अब शहर के भीतर से जाएंगी रोडवेज बसें

 लखनऊ । बस कंडक्टरों द्वारा शहर के भीतर से बसें ना ले जाकर, बाईपास पर जबरन सवारी उतारने की परंपरा का निगम ने कडा संज्ञान लिया है। लगातार आ रही ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एमडी ने रोडवेज बसों के बाईपास सेवा को बंद करके शहर के भीतर से बसें चलाने का निणर्य लिया है।

यात्रियों को बसों की सेवाएं शहर, गांव व कस्बों तक देने के लिए बाईपास सेवा बंद की जा रही हैं।


इस संबंध में परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू की ओर से यात्री हित में लिए गए निर्णय का पालन हो रहा है या नहीं। इसके लिए बस कंडक्टरों के ड्यूटी स्लिप पर स्टेशन इंचार्ज रोजाना दस बसों का ब्यौरा अपने अधिकारी का उपलब्ध कराएंगे। जिसकी समीक्षा रोजाना मुख्यालय के अफसर करेंगे।

बस चालक बाईपास से बस ले जा रहे हो या जबरन बाईपास पर उतार रहे हो। ऐसे में यात्री परिवहन निगम के हेल्पलाइन नंबर 18001802877 अथवा 9415049606 पर बस नंबर सहित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

बेमियादी होगा कल से भाकियू का हाईवे जाम

 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन देश के किसानों के साथ,कल उत्तर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर  अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश का किसान दिल्ली नहीं जा सकता तो सरकार उसे इस्लामाबाद  भेज दे।

आज भारतीय किसान यूनियन की अहम बैठक मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत जी के आवास पर हुयी। बैठक में राकेश टिकैत ने कहा कि देश के  किसानों का दुर्भाग्य है कि आजाद देश मे किसान अपनी राजधानी दिल्ली में अपना विरोध करने नहीं जा सकता है। जिस तरह से सर्दी में किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया है वह दुखद है। आज किसान अपना हक कानून के रूप में मांग रहा है। अगर प्रधानमंत्री कहते है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य रहेगा तो कानून क्यों नहीं बनाते। प्रधानमंत्री की नोटबन्दी से क्या कालाधन समाप्त हुआ या 15 करोड़ किसी को मिले।

देश का किसान को  अगर यह कानून मंजूर नही तो सरकार अड़ी है कानून तुरंत वापस लेकर किसान हित में समर्थन मूल्य को कानून बनाये।

उन्होंने कहा कि कल भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगी। इस बार किसान आर पार किये बिना वापस घर पर नही जायेंगे। किसान लंबे समय से आक्रोशित है जिसका नजारा  सड़कों पर दिख रहा है।

कल 11 बजे से उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में भी  सभी राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द किये जायेंगे।


राधेश्याम मित्तल की हत्या पर वैश्य समाज में रोष

 मुजफ्फरनगर । भोपा अड्डे पर हत्या के शिकार राधेश्याम मित्तल की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जहां पुलिस जुटी है वहीं वैश्य समाज में इसे लेकर रोष है। घटना की सूचना पर राधेश्याम मित्तल का गोद लिया बेटा सागर मित्तल भी पहुँचा। सागर मित्तल पेशे से शिक्षक हैं जो ड्यूटी पर थे। सूचना मिलते ही सागर जिला अस्पताल पहुंचा। क्राइम ब्रांच एसएसआई सुनील शर्मा ने सागर से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

मोरना क्षेत्र के रहने वाले राधेश्याम पुत्र  शिवदत्त अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट गाँव इलाहाबास शुक्रतीर्थ  के संस्थापक भी रहे हैं। राधेश्याम मित्तल मोरना के वैश्य परिवार के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे ओर खेती भी करते थे। राधेश्याम ने अपनी संतान न होने के कारण भाई के पुत्र को गोद लिया हुआ था। मुजफ्फरनगर के सदर बाजार स्थित स्थाई निवास से रहकर मोरना में खेती-बाड़ी वह ट्रस्ट की देखभाल करते थे। आज मोरना से प्राइवेट बस वापसी में राधेश्याम को अज्ञात युवकों द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। बस ड्राइवर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिससे हड़कम्प मच गया। मौके पर अस्पताल में एसएसपी व सीओ नई मंडी सहित कोतवाली पुलिस भी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई वही मौके पर परिजनों व ट्रस्ट के लोगों का जमावड़ा भी लगने लगा।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...