गुरुवार, 26 नवंबर 2020

बार अध्यक्ष पद पर कलीराम विजयी


मुजफ्फरनगर ।मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में इस बार एक नया इतिहास रचा है। पहली बार एक दलित अध्यक्ष बने है। कल मतदान में 1740 वोट पड़ी थी,आज सुबह से मतों की गिनती की गई। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता कलीराम अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष अनिल जिंदल को पराजित किया। जबकि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी और बार के रिकॉर्ड बार अध्यक्ष रहने वाले राजेश्वर त्यागी को हार का सामना करना पड़ा है। इसी गुट के अरुण कुमार शर्मा महासचिव चुने गए हैं। रफीक उल्लाह खान उपाध्यक्ष और पवन कुमार राणा कोषाध्यक्ष बने है।
जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के वर्ष 2020 -2021 की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु आज दिनांक 26 नवंबर 2020 को जो मतगणना की गई है उसके फाइनल राउंड अर्थात कुल 1740 मतों का मतगणना परिणाम निम्न प्रकार है।



*🌹अध्यक्ष पद।*


1 श्री अनिल जिंदल-527

*2 श्री कलीराम-618🌹विजयी*

3 श्री प्रमोद त्यागी -502

4 श्री राजेश्वरदत्त त्यागी -84


*🌹वरिष्ठ उपाध्यक्ष।*


1 श्री देवेंद्र कुमार कैल -235

2 श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा -360

*3 श्री रफीउल्लाह खान-624🌹विजयी*

4 श्री योगेंद्र सहरावत -426


*🌹महासचिव पद।*


*1 श्री अरुण शर्मा-663🌹 विजयी*

2 श्री चंद्रपालसिंह -465

3 श्री गुलबीर वर्मा -418

4 श्री इनाम इलाही त्यागी-164


 *🌹कोषाध्यक्ष पद।*


1 श्री आशुतोष शर्मा -561

*2 श्री पवन कुमार राणा-593 🌹विजयी*

3 रेणु शर्मा -499


*सभी विजेताओं को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...