गुरुवार, 26 नवंबर 2020

शुकतीर्थ में नहीं लगेगा मेला पर दीपदान की अनुमति


 मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में आगामी 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान मेले को कोरोना बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए रद्द कर दिया गया है। मेला स्थल पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, लेकिन दीप दान करने की इजाजत रहेगी। 

 गुरुवार को प्रशासन द्वारा शुकतीर्थ में अनेक चौराहों सहित इलाहाबास, मोरना, भोकरहेडी में बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस बल को तैनात किया गया है। आगामी 29 नवम्बर की शाम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान किया जाना है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा केवल दो व्यक्तियों को दीपदान करने का प्रावधान है। वहीं थानाध्यक्ष भोपा सूबेसिंह यादव द्वारा शुकतीर्थ में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इस बार कोरोना काल में अधिक मौत होने के कारण दीपदान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...