शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

सहारनपुर में देवबंद के उलेमाओं ने फ्रांस के उत्पादकों के बहिष्कार की घोषणा की

सहारनपुर। फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने पर देवबन्दी उलेमाओं ने नाराजगी जाहिर की है। ऐलान किया है कि फ्रांस के उत्पादों का बहिष्कार किया। देवबंद में जुमा की नमाज़ के बाद मोहल्ला बड़ज़िया उलहक पर जलसे का आयोजन किया गया। सड़कों पर फ्रांस के राष्ट्रपति के फोटो लगाए गए। उन पर फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया गया। साथ ही फ्रांस के प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की घोषणा।


विश्व कल्याण और जीवन रक्षा के लिए यज्ञ संपन्न


मुजफ्फरनगर। आर्य समाज द्वारा विश्व कल्याण, राष्ट्रीय एकता और जीवन सुरक्षा के लिए आयोजित यज्ञ में आहुतियां दी गई। स्वामी चंद्रदेव ने कहा कि जिन परिवारों में संतान आज्ञाकारी है। बड़ो का सम्मान होता है, वहीं सुख, शांति, समृद्धि आती है।


पुरुषार्थी कालोनी में आयोजित वैदिक सत्संग और यज्ञ में मेरठ से पधारे आर्य सन्यासी स्वामी चंद्रदेव ने कहा कि यज्ञ श्रेष्ठ कर्म है। परिवार में यज्ञ की परंपरा से संतान संस्कारित बनेगी। वेदों का पढ़ना और पढ़ाना तथा सुनना और सुनना सभी का परम धर्म है। ब्रह्मचर्य जीवन में वेद पढ़े, वानप्रस्थी एवं आचार्य पढ़ाये। गृहस्थी सुने और सन्यासी वेदों की महिमा सुनाए। जहां घरों में विवाद और वियोग होता है, वहां सुख, समृद्धि एवं शांति नहीं रहती है। आचार्य चाणक्य कहते है कि वो जीवित व्यक्ति भी मृत के समान है, जो धर्म और कर्म छोड़ देता है। सबमें स्नेह हो, बड़ो को सम्मान मिले, आपस में मतभेद नहीं हो और पुत्र-पुत्रियां आज्ञाकारी हो, वो परिवार उत्तम है। गुणवान पुत्र कुल का दीपक होता है। पवित्र कमाई के धन से जीवन सफल होता है। परमात्मा की शक्ति पर विश्वास कीजिये। जीवन को ईश्वर की स्तुति प्रार्थना, उपासना में लगाये। दान और परोपकार से लोक-परलोक का कल्याण होता है। स्वामी योगानन्द ने कहा कि यज्ञ की महिमा समझें। सभ्यता और शिष्टाचार नव पीढ़ी को सिखाये। 


वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि आचरण धर्म की कसौटी है। अभिभावक शुद्ध आहार, व्यवहार और सदाचरण से बच्चों के जीवन का निर्माण करें। डीएवी कॉलेज के पूर्व कला विभागाध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह ने वैदिक संस्कृति के मूल्यों की व्याख्या की। यज्ञमान प्रदीप एवं मोनिका तथा विशाल एवं प्रीति रहे। ब्रह्म का दायित्व आचार्य सुरेंद्र शास्त्री और सत्यव्रत आर्य ने निभाया। डॉ. सतीश चौधरी ने भजन प्रस्तुत किया। आर्य समाज आनन्दपुरी के प्रधान एवं संयोजक जनेश्वर प्रसाद आर्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, गजेंद्र राणा, सहदेव सिंह आर्य, मोहित आर्य, ईश्वर सिंह, सोमपाल सिंह आर्य, विनोद त्यागी आदि मौजूद रहे। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।


--------------------------------


डाक विभाग घर बैठे बनाएगा पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र


मुजफ्फरनगर । पेंशनर्स के लिए डाक विभाग घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाएगा। 


पेंशनर को हर साल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर पेंशन कार्यालय में जमा करना पड़ता है, ताकि उनकी पेंशन खाते में आती रहे। लेकिन बीमार होने, चलने फिरने में असमर्थ होने या कोरोना की वजह से बुजुर्गों का ये प्रकिया करना कठिन हो जाता है। अब शाखा डाकपाल घर बैठे उनका प्रमाण पत्र बनाकर ऑनलाइन ही बैंक या संबंधित विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। यह व्यवस्था मुज़फ्फरनगर ज़िले में शुरू हो गई है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पेंशनर को अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर & पीपीओ नंबर देना पड़ेगा। डाकपाल अपने पास मौजूद ऐप के माध्यम से उसे फीड करेंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीवन प्रमाण पत्र उसकी पेंशन अथॉरिटी के पास स्वत पहुंच जायेगा।इस से बुजुर्ग पेंशनर्स को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आप इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी डाक घर पर संपर्क कर सकते हैं ।


वीर सिंह प्रवर अधीक्षक मुज़फ्फरनगर ने यह जानकारी दी।


चरथावल थाना क्षेत्र में कई गाड़ियों में टक्कर मारने के बाद जल उठा छोटा हाथी

मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव नंगला राई में आज देर शाम एक छोटा हाथी में लगी भयंकर आग से सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज देर शाम चरथावल थाना क्षेत्र के गांव नंगला राई में सडक पर एक छोटा हाथी में भयंकर आग लग गई। गाडी से आग की लपटें उठते देख मौके पर लोगां का भारी हुजूम लग गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी ने पहले कुछ वाहनों में टक्कर मारी, जिसके बाद उसमें आग लग गई।


सिर्फ़ शादी के लिए धर्म परिवर्तन मान्य नहीं


प्रयागराज । लव जेहाद के मामलों को लेकर शोर के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि सिर्फ विवाह करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन मान्य नहीं है। क्योंकि ऐसा धर्मपरिवर्तन किसी विशेष उद्देश्य के लिए किया जाता है। धर्म परिवर्तन के बाद विवाह करने वाले जोड़े को संरक्षण देने का आदेश की मांग करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने दिया है।


प्रियांशी उर्फ सबरीन और उसके पति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि उन्होंने अपनी स्वेच्छा से विवाह किया है मगर लड़की के पिता इससे खुश नहीं हैं। दंपति ने कोर्ट से अपने वैवाहिक जीवन में किसी के द्वारा हस्तक्षेप न करने और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश देने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले को देखने से स्पष्ट है कि लड़की जन्म से मुस्लिम है और उसने 29 जून 2020 को धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म स्वीकार किया। और 31 जुलाई को उन्होंने हिन्दू रीति से शादी कर ली। इससे स्पष्ट है कि धर्म परिवर्तन सिर्फ विवाह करने के उद्देश्य से किया गया है।


नूर जहां बेगम केस की दी नजीर


कोर्ट ने 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के नूर जहां बेगम केस की नजीर देते हुए कहा कि इसमें कोर्ट ने कहा कि सिर्फ विवाह करने के उद्देश्य से किया गया धर्म परिवर्तन स्वीकार्य नहीं है। नूर जहां बेगम केस में कई याचिकाओं में एक ही प्रश्न था कि क्या सिर्फ विवाह करने के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन मान्य है जबकि धर्म बदलने वाले को स्वीकार किए गए धर्म के बारे में न तो जानकारी थी और न ही उसमें आस्था और विश्चवास ।


सभी याचिकाओं में एक ही मुद्दा था कि लड़कियों ने  मुस्लिम लड़के के कहने पर इस्लाम स्वीकार किया था। उनको ना तो इस्लाम की शिक्षाओं के बारे में जानकारी थी और न  ही उसमें आस्था और विश्वास।  अदालत ने इसे कुरान की शिक्षाओं के मद्देनजर स्वीकार्य नहीं माना है।


गाँधी कॉलोनी के पीड़ितों ने बतायी एसएसपी को आप बीती

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दिल्ली देहरादून हाईवे पर गणपति होटल में गांधी कालोनी के परिवार और महिलाओं के साथ होटल कर्मियों द्वारा की गयी मारपीट के मामले में आज पीड़ित परिवार के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज नहीं किया है और कई धाराएं हटा दी हैं। उन्होंने विवेचनाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।


गुरूवार को आरोपी गणपति होटल के मालिक सुभाष गुप्ता, कर्मचारियों और परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ क्रांति सेना के पदाधिकारी भी एसपी सिटी से मिले थे और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए होटल कर्मियों को पीड़ित के रूप में पेश किया था। शुक्रवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले आकाश अरोरा पुत्र विजय कुमार अरोरा निवासी गली नम्बर 12 गांधी कालोनी के साथ पीड़ित परिजन एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और एसएसपी के नाम दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि 27 अक्टूबर की रात्रि में करीब 10 बजे वह परिवार के अन्य लोगों के साथ खाना खाने गणपति होटल पर रूके थे, वहां परिवार के लोगों और महिलाओं के साथ होटल कर्मियों ने मारपीट की थी, जिसमें गंभीर चोटें भी आयी


गन्ना बकाया भुगतान होने तक किसानों का धरना चलेगा : राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन का नुमाईश कैम्प अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना तीसरे दिन भी जारी रहा और किसान झोंपड़ी बनाकर वहां स्थाई डेरा डालने के मूड़ में दिखे। भाकियू के धरने को खत्म कराने के लिए मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट और गन्ना अधिकारी को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि मिल चलने से पहले किसानों का बकाया भुगतान होना चाहिए। जब तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं होगा तब तक यह धरना जारी रहेगा। शुगर मिलों को बकाया गन्ना भुगतान देना होगा।


शुक्रवार को फिर दोबारा से नगर मजिस्ट्रेट और गन्ना अधिकारी भाकियू के धरने पर पहुंचे। उन्होंने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से वार्ता करते हुए इस धरने को यहीं पर समाप्त करने के लिए कहा। वार्ता में मौजूद किसान इस बात पर भडक गए। राकेश टिकैत ने दोनों अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 20 अक्तूबर तक गन्ने का भुगतान कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन शुगर मिलों ने किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह झूठा वादा किया था। इस बात को लेकर किसानों ने भी कडी नाराजगी जताई है। राकेश टिकैत ने कहा कि पंचायत में होने वाले फैसले मान्य होगे। फैसला होने के बाद भी पुलिस दोनों पक्षों से सुविधा शुल्क लेती है अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शुगर मिलों के जीएम को धरने पर ही आना होगा। पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने बताया कि मंडी में क्रय केन्द्र को बंद कर दिया गया। वहीं किसानों की धान को नहीं तोला गया। किसानों का फोन होने पर वे अन्य किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और एक क्रय केन्द्र को चालू कराया। वहीं चेतावनी दी गई कि यदि किसानों का उत्पीडन किया गया तो वह सहन नहीं किया जाएगा। 


धरने पर राजपाल, धीरज लाटियान, धर्मेन्द्र मलिक, राजू अहलावत, विनोद कुमार, महिपाल सिंह, मनोज, सुरन्द्र, सोहनवीर, चन्द्रपाल, जयपाल, जगमाल सिंह, सतीश, आदेश, विरेन्द्र, सोमपाल, सुमित, सुरेश कुमार आदि किसान मौजूद रहे।


राहत: जिले में आज मिले बीस कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरनगर ।


Date 30-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1601


 


आज पॉजिटिव-- 20


07 Rtpcr


11 Rapid antigen test 


02 meerut lab


= 20


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -40


टोटल डिस्चार्ज- 5451


टोटल एक्टिव केस- 352





गांधी नगर पुलिस चौकी पर भाजपा नेता से अभद्रता पर हंगामा

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर चेकिंग के दौरान एक भाजपा नेता को रोक कर दरोगा द्वारा की गई अभद्रता के मामले को लेकर माहौल गर्मा गया। झडप की खबर पर वहां पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी नगर पुलिस चौकी पर हंगामा करते हुए अभद्रता करने वाले दरोगा को निलंबित करने की मांग की । सीओ मंडी व कोतवाली ने वहां पहुंचकर दरोगा को लताड़ा और भाजपा नेता से माफी मांगकर मामले को निपटाया। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने एसएसपी को फोन कर आरोपी एस आई के निलंबन करने को कहा है।


बताया गया है कि भाजपा नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पाराशर आज दोपहर के समय अपनी बाइक से गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। गांधी नगर पुलिस चौकी के सामने राहुल कुमार नाम के दरोगा ने उन्हें रोक लिया और मास्क न लगाने पर चालान करने की चेतावनी दी। राजेश पाराशर ने दरोगा को अपना परिचय दिया, जिस पर दरोगा ने आगे से मास्क लगाने की हिदायत देते हुए उन्हें जाने को कह दिया । यह देखकर वहीं बैठे दरोगा चेतराम शर्मा उठ कर वहां पहुंचे और भाजपा नेता को इस तरह छोड़ने पर भड़क उठे। उन्होंने राजेश पाराशर के साथ अभद्रता की। इस पर दोनों के बीच झड़प और गर्मागर्मी हो गई। राजेश पाराशर ने इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को दी तो कार्यालय से वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल पवार, सचिन सिंघल, रोहताश पाल, अनुज अग्रवाल, शुभम शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई। मामले की जानकारी राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली, तो उन्होंने सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा को फोन कर तत्काल मौके पर पहुंचकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा । सीओ ने गांधीनगर चौकी पहुंचकर भाजपा नेता व दरोगा की पूरी बात सुनी और दरोगा चेतराम शर्मा को अपना व्यवहार सुधारने की हिदायत दी। सीओ के सामने भी दरोगा के तेवर बदले नहीं। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता व दरोगा को सीओ ने चौकी में बैठा लिया और दरोगा की तरफ से माफी मांग ली। इसके बाद सभी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पर पहुंच गए, जहां पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने एसएसपी से फोन कर मामले की जानकारी दी। इस दौरान नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भी भाजपा कार्यालय पहुंचे और दरोगा के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर खेद जताया । राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने दरोगा चेतराम शर्मा को सस्पेंड करने के लिए एसएसपी से कहा है ।


नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

शामली। कैराना से विधायक नाहिद हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नाहिद हसन पर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई है। मामले में विधायक के समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 


गत दिवस सपा विधायक नाहिद हसन अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कैराना कोतवाली पहुंचे थे। यहां सपा विधायक नाहिद हसन ने कैराना कोतवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। नाहिद हसन एक मारपीट के मामले में पैरवी करने कोतवाली पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराने आए पीड़ित को ही थाने में बिठा लेने का आरोप लगाया। इस दौरान नाहिद हसन पुलिसकर्मियों पर काफी खफा दिखाई दिए। शामली के एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि कैराना के क्षेत्रीय विधायक नाहिद हसन अपने 30 से 40 समर्थकों के साथ थाने पर आए। इन्होंने मौके पर उपस्थिति पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर प्रभारी पर अनाप-शनाप आरोप लगाए और हंगामा किया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। उन्होंने कोविड के प्रोटोकाल का उल्लंघन किया, इसे लेकर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...