शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

गांधी नगर पुलिस चौकी पर भाजपा नेता से अभद्रता पर हंगामा

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर चेकिंग के दौरान एक भाजपा नेता को रोक कर दरोगा द्वारा की गई अभद्रता के मामले को लेकर माहौल गर्मा गया। झडप की खबर पर वहां पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी नगर पुलिस चौकी पर हंगामा करते हुए अभद्रता करने वाले दरोगा को निलंबित करने की मांग की । सीओ मंडी व कोतवाली ने वहां पहुंचकर दरोगा को लताड़ा और भाजपा नेता से माफी मांगकर मामले को निपटाया। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने एसएसपी को फोन कर आरोपी एस आई के निलंबन करने को कहा है।


बताया गया है कि भाजपा नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पाराशर आज दोपहर के समय अपनी बाइक से गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। गांधी नगर पुलिस चौकी के सामने राहुल कुमार नाम के दरोगा ने उन्हें रोक लिया और मास्क न लगाने पर चालान करने की चेतावनी दी। राजेश पाराशर ने दरोगा को अपना परिचय दिया, जिस पर दरोगा ने आगे से मास्क लगाने की हिदायत देते हुए उन्हें जाने को कह दिया । यह देखकर वहीं बैठे दरोगा चेतराम शर्मा उठ कर वहां पहुंचे और भाजपा नेता को इस तरह छोड़ने पर भड़क उठे। उन्होंने राजेश पाराशर के साथ अभद्रता की। इस पर दोनों के बीच झड़प और गर्मागर्मी हो गई। राजेश पाराशर ने इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को दी तो कार्यालय से वरिष्ठ भाजपा नेता यशपाल पवार, सचिन सिंघल, रोहताश पाल, अनुज अग्रवाल, शुभम शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दरोगा को जमकर खरी खोटी सुनाई। मामले की जानकारी राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली, तो उन्होंने सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा को फोन कर तत्काल मौके पर पहुंचकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा । सीओ ने गांधीनगर चौकी पहुंचकर भाजपा नेता व दरोगा की पूरी बात सुनी और दरोगा चेतराम शर्मा को अपना व्यवहार सुधारने की हिदायत दी। सीओ के सामने भी दरोगा के तेवर बदले नहीं। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता व दरोगा को सीओ ने चौकी में बैठा लिया और दरोगा की तरफ से माफी मांग ली। इसके बाद सभी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पर पहुंच गए, जहां पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने एसएसपी से फोन कर मामले की जानकारी दी। इस दौरान नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भी भाजपा कार्यालय पहुंचे और दरोगा के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर खेद जताया । राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने दरोगा चेतराम शर्मा को सस्पेंड करने के लिए एसएसपी से कहा है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...