शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

डाक विभाग घर बैठे बनाएगा पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र


मुजफ्फरनगर । पेंशनर्स के लिए डाक विभाग घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाएगा। 


पेंशनर को हर साल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर पेंशन कार्यालय में जमा करना पड़ता है, ताकि उनकी पेंशन खाते में आती रहे। लेकिन बीमार होने, चलने फिरने में असमर्थ होने या कोरोना की वजह से बुजुर्गों का ये प्रकिया करना कठिन हो जाता है। अब शाखा डाकपाल घर बैठे उनका प्रमाण पत्र बनाकर ऑनलाइन ही बैंक या संबंधित विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। यह व्यवस्था मुज़फ्फरनगर ज़िले में शुरू हो गई है। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पेंशनर को अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर & पीपीओ नंबर देना पड़ेगा। डाकपाल अपने पास मौजूद ऐप के माध्यम से उसे फीड करेंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीवन प्रमाण पत्र उसकी पेंशन अथॉरिटी के पास स्वत पहुंच जायेगा।इस से बुजुर्ग पेंशनर्स को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आप इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी डाक घर पर संपर्क कर सकते हैं ।


वीर सिंह प्रवर अधीक्षक मुज़फ्फरनगर ने यह जानकारी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...