शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

गाँधी कॉलोनी के पीड़ितों ने बतायी एसएसपी को आप बीती

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दिल्ली देहरादून हाईवे पर गणपति होटल में गांधी कालोनी के परिवार और महिलाओं के साथ होटल कर्मियों द्वारा की गयी मारपीट के मामले में आज पीड़ित परिवार के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज नहीं किया है और कई धाराएं हटा दी हैं। उन्होंने विवेचनाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये और इस मामले में आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।


गुरूवार को आरोपी गणपति होटल के मालिक सुभाष गुप्ता, कर्मचारियों और परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ क्रांति सेना के पदाधिकारी भी एसपी सिटी से मिले थे और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए होटल कर्मियों को पीड़ित के रूप में पेश किया था। शुक्रवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने वाले आकाश अरोरा पुत्र विजय कुमार अरोरा निवासी गली नम्बर 12 गांधी कालोनी के साथ पीड़ित परिजन एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और एसएसपी के नाम दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि 27 अक्टूबर की रात्रि में करीब 10 बजे वह परिवार के अन्य लोगों के साथ खाना खाने गणपति होटल पर रूके थे, वहां परिवार के लोगों और महिलाओं के साथ होटल कर्मियों ने मारपीट की थी, जिसमें गंभीर चोटें भी आयी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...