सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

रामलीला कलाकारों ने किया रक्त दान

मुजफ्फरनगर । दशहरे पर रामलीला के कलाकारों ने रक्तदान किया।



      रक्तदान की क्षेत्र में अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति के आवाहन पर गांधी कॉलोनी राम लीला के कलाकारों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले नितिन अरोरा रावण का किरदार निभाने वाले लोकेश हुड़िया एवं रामलीला के कई महत्वपूर्ण किरदारों को निभाने वाले विक्की बाटला ने रक्तदान कर मानव सेवा के उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किए 


        ज्ञात हो कि समर्पित युवा समिति द्वारा पिछले दशहरे पर रामलीला में किरदार निभाने वाले पात्रों से उसी वेश में रक्तदान कर वाकर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया था इस वर्ष कोरोना की वजह से रामलीला का मंचन नहीं हो पाया फिर भी रामलीला के कलाकारों द्वारा रक्तदान कर उस परंपरा को जीवंत रखा गया इस अवसर पर रामलीला के निर्देशक विकास आहूजा एवं समर्पित युवा समिति से अमित पटपटिया हितेश आनंद गुलशन अरोड़ा एवं अजय अनेजा उपस्थित रहे जिला अस्पताल की ब्लड ब्लड बैंक टीम ने भी सभी का हार्दिक अभिनंदन किया। 


आज का राशिफल व पंचांग 26 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक *


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - दशमी सुबह 09:00 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - शतभिषा 27 अक्टूबर प्रातः 06:33 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*


⛅ *योग - वृद्धि 27 अक्टूबर रात्रि 12:40 तक तत्पश्चात ध्रुव*


⛅ *राहुकाल - सुबह 08:05 से सुबह 09:31 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:39* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:05* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞ग्रह प्रवेश


हिंदू मान्यताओं के मुताबिक गृह प्रवेश कार्यक्रम तीन प्रकार का होता हैं:


 


अपूर्वा: अगर आप नए घर में प्रवेश कर रहे हैं तो इसे अपूर्वा गृह प्रवेश कहा जाएगा.


 


सपूर्वा: अगर आप लंबे समय के बाद अपने घर में फिर से प्रवेश कर रहे हैं तो इसे सपूर्वा गृह प्रवेश कहते हैं.


 


द्वांधव: अगर आपने किसी प्राकृतिक आपदा के कारण घर छोड़ दिया


 है और लंबे समय के बाद घर में पुन: प्रवेश कर रहे हैं तो आपको गृह प्रवेश की पूजा विधि करनी होगी.  इसे द्वांधव गृह प्रवेश भी कहा जाता


5 नवंबर, शुक्रवार – दौज


6 नवंबर, शनिवार – तृतीया


10 नवंबर, बुधवार – सप्तमी


20 नवंबर, शनिवार – दौज


29 नवंबर, सोमवार – दशमी


(फिर भी एक बार किसी विद्वान पंडित से एक बार महुर्त के बारे में जरूर सलाह लें)


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *26 अक्टूबर 2020 सोमवार को सुबह 09:01 से 27 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10:46 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 27 अक्टूबर, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए 


🙏🏻 *🌷🌺🙏


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


बुधवार, 28 अक्‍टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


साफ़्ताहिक राशिफल


 


मेष - पॉजिटिव- संपत्ति संबंधी चल रहा कोई विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जायेगा। जिससे मन में संतोष व्याप्त रहेगा। आर्थिक स्थितियां पहले से बेहतर बनेगी। घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सकता है।


नेगेटिव- फिजूल के कार्यों में व्यस्तता रहेगी। जिसकी वजह से अपने और अपने परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। वाहन संबंधी भी कोई नुकसान होने की आशंका लग रही है। किसी नजदीकी मित्र को पैसा उधार देना पड़ सकता है।


व्यवसाय- किसी राजनेता या अधिकारी से आपकी मुलाकात आपके भाग्य को बल प्रदान करेगी। जिसका फायदा आपको व्यवसाय में होगा। विरोधी परास्त रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए सकारात्मक परिवर्तन व तबादले की स्थितियां और उचित योग बने हुए हैं।


लव- परिवार के साथ शॉपिंग व मनोरंजन संबंधी कार्य में समय व्यतीत होगा। परिवार के व्यक्तियों का एक साथ समय व्यतीत करना माहौल को खुशनुमा बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- गला खराब व खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत रहेगी। खानपान व दिनचर्या संयमित रखें।


 


वृष - पॉजिटिव- पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए सफलता दायक समय है। इसलिए एकाग्रचित्त बने रहे। अपनी ऊर्जा और शक्ति बढ़ाने के लिए अच्छे साहित्य व आध्यात्मिक कार्यों में रुचि ले। इससे आपके व्यक्तित्व में आश्चर्यजनक बदलाव आएगा। नये-नये संपर्क स्थापित होंगे।


नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर कलह उत्पन्न हो सकती है। कभी-कभी आपका जिद्दी स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में इस समय बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और अपने कार्यों को पूर्ण करने में सफल भी रहेंगे। परंतु आय के मामले में अभी कुछ संतोष रखना पड़ेगा। बाहरी लोगों की गतिविधियों से सावधान रहें।


लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रहेगा। व्यापार के साथ-साथ घर पर भी समय देने की आवश्यकता है।


स्वास्थ्य- मांसपेशियों व नसों में खिंचाव व दर्द महसूस हो सकता है। व्यायाम आदि में लापरवाही ना बरतें।


 


मिथुन - पॉजिटिव- इस राशि के लोग व्यवहार कुशल होते हैं। आप बुद्धिमता व होशियारी से सभी काम कर पाएंगे। विद्यार्थी वर्ग भी व्यर्थ की बातों से ध्यान हटाकर अपने अध्ययन के प्रति सजग रहेंगे। रिश्तेदारों से चल रहे किसी पुराने मतभेद का निपटारा भी किसी की मध्यस्थता से हो जाएगा।


नेगेटिव- परंतु आपकी भावुकता और उदारता आपकी सबसे बड़ी कमजोरी रहेगी। इन पर विजय हासिल करें। नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। किसी की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर आप अपना अहित कर सकते हैं।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में बहुत अधिक मेहनत व परिश्रम की आवश्यकता है। राजनीति तथा महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क बनेंगे। परंतु नई पार्टियों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतना आवश्यक है। अनुचित कार्यों से दूर रहें।


लव- पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। और इसका असर आपके कैरियर पर भी पड़ेगा।


स्वास्थ्य- हड्डियों व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। बदलते मौसम से अपना बचाव करें।


 


कर्क - पॉजिटिव- अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे। मित्रों के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी कार्य में समय ज्यादा व्यतीत होगा। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बनेगी।


नेगेटिव- व्यर्थ के कार्यों में खर्चों की अधिकता रहेगी। किसी मित्र की भी धन द्वारा सहायता करनी पड़ सकती हैं। बच्चों की बात को लेकर चिंता रहेगी। उनकी समस्याओं का हल निकालने के लिए भी कुछ समय निकालना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों के ऊपर आप का दबदबा रहेगा। और आपके सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे परंतु मंद गति से। नौकरी पेशा व्यक्तियों के काम से भी उनके बॉस व अधिकारी संतुष्ट रहेंगे।


लव- पति-पत्नी के संबंधों को मधुर रहेंगे। परंतु बाहरी व्यक्तियों के हस्तक्षेप की वजह से कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।


स्वास्थ्य- अत्यधिक क्रोध व आवेश में आने से बचें। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर आदि की समस्या रहेगी।


 


सिंह - पॉजिटिव- आपके आदर्शवादी विचार तथा सामाजिक गलत गतिविधियों पर आपका हस्तक्षेप करना दूसरों के लिए एक मिसाल बनता है तथा आपको सम्मानित स्थिति भी प्रदान करता है। कोई रुका हुआ पैसा टुकड़ों में मिलेगा। परंतु इससे आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर हो जाएगी।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि पिता या पिता समान व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार की अपमानित स्थिति उत्पन्न ना हो। कभी-कभी किसी विषय को गहराई से जानने की इच्छा आपको अपने विशेष लक्ष्य से भटका सकती हैं।


व्यवसाय- इस सप्ताह व्यवसाय में भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में है। अनायास ही आपके काम बनते जाएंगे। परंतु जल्दबाजी ना करके धैर्य पूर्वक कार्यों को संपन्न करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी कोई प्रमोशन या लाभदायक ट्रांसफर मिलने के योग बन रहे हैं।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। अचानक ही किसी विपरीत लिंगी मित्र के मिलने से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। यूरीन इनफेक्शन जैसी दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं।


 


कन्या - पॉजिटिव- घर के रखरखाव व नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी। इसकी वजह से खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही आय के मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे तो चिंता नहीं रहेगी। अध्यात्म और धर्म-कर्म संबंधी कार्यों में भी आपका सहयोग रहेगा। बड़े बुजुर्गों का अनुशासन घर में बना रहेगा।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद बढ़ सकता है। पुलिस संबंधी कार्यवाही भी होने की आशंका है। पैतृक सम्पत्ति संबंधी अगर कोई मामला चल रहा है तो उसे अभी स्थगित ही रखें।


व्यवसाय- इंश्योरेंस और बीमा कंपनी संबंधी व्यवसाय में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। अगर लोन लेने की सोच रहे हैं उस पर एक बार फिर विचार विमर्श कर लें। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के दबाव के कारण तनाव हो सकता है।


लव- जीवनसाथी की व्यस्तता की वजह से आपका घर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना घर के वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- बिना किसी वजह तनाव हावी रहेगा। योगा और मेडिटेशन इसका उचित उपाय है।


 


तुला - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही समस्या का समाधान मिलने से राहत और सुकून महसूस होगा तथा आप अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने अन्य कामों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। मेहनत के अनुरूप ही आपको उचित परिणाम भी प्राप्त होंगे।


नेगेटिव- प्रतिस्पर्धा के कार्यों में बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। क्योंकि हारने का डर आप पर हावी हो रहा है। जिसकी वजह से आपके अंदर नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो रहे हैं। अपनी ईगो पर काबू रखकर किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।


व्यवसाय- व्यवसाय में मेहनत के अनुरूप ही आपको लाभ प्राप्त होगा। तथा सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न होती जाएंगी। संपर्क सूत्रों के द्वारा आपको महत्वपूर्ण अनुबंध भी प्राप्त होंगे। परंतु नौकरी पेशा व्यक्तियों को घर पर भी अपना काम पूरा करना पड़ेगा।


लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। परंतु पारिवारिक जनों का एक-दूसरे के प्रति पूर्ण सहयोग रहेगा।


स्वास्थ्य- तनाव की वजह से मांसपेशियों में दर्द व खिंचाव रह सकता है। व्यायाम और मेडिटेशन में भी कुछ समय व्यतीत करें।


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- इस सप्ताह आपका स्वाभिमान किसी भी परिस्थिति में हिम्मत व साहस नहीं छोड़ने देता। यही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं। संतान की शिक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य होगा। इच्छित शिक्षण संस्थान में दाखिला मिलेगा। अनुभवी तथा जिम्मेदार लोगों का मार्गदर्शन आपको और अधिक मजबूत बनाएगा।


नेगेटिव- घर के लोगों के बीच हल्की-फुल्की नोक-झोंक व मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई अप्रिय समाचार आपको विचलित कर सकता है। धैर्य और संयम बनाकर रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- कामकाज को लेकर काफी मेहनत व संघर्ष करना पड़ सकता है। ध्यान रखिए कि क्रोध और उत्तेजना के कारण कई बार बनते-बनते काम रुक जाते हैं। आपकी कोई व्यापारिक सूचना लीक हो सकती है, इस बात का ध्यान रखें।


लव- जीवनसाथी आपकी परिस्थितियों में पूरी तरह से सहयोग देगा। साथ ही माता-पिता व घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व स्नेह आपके आत्मविश्वास को बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें।


 


धनु - पॉजिटिव- आप कड़ी मेहनत व परिश्रम से वह सब कुछ हासिल करेंगे जिसकी आपने तमन्ना रखी है। सफलता और भाग्य उन्नति के रास्ते प्रबल हो रहे हैं। परंतु इनका उपयोग करना आप की क्षमता पर निर्भर करता है। युवा वर्ग भी कोई उपलब्धि हासिल करने से तनावमुक्त महसूस करेंगे।


नेगेटिव- अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें तथा फिजूलखर्ची पर भी नियंत्रण रखें। इस सप्ताह हाथ में पैसे आते-आते कहीं अटक जाएंगे। जिसकी वजह से मन खिन्न रहेगा। बेचैनी की वजह से काम में भी किसी प्रकार की लापरवाही हो सकती है।


व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी किसी भी निवेश, फंड आदि मामलों में सावधानी रखेंगे तो बेहतर रहेगा। हालांकि आप अपने आत्म विश्वास से हर समस्या का हल खोज ही लेंगे। किसी भी कागजी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं।


लव- कामकाज की व्यवस्था और पारिवारिक जीवन के मध्य आप बेहतर तालमेल स्थापित करके रखेंगे। प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे।


स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। समय-समय पर उचित आराम भी लेना आवश्यक है।


 


मकर - पॉजिटिव- आजकल आपकी सकारात्मक सोच जैसे कि भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करना आपके लिए शुभदाई रहेगा। क्योंकि कर्म करने से भाग्य को अपने आप बल मिलेगा। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर धार्मिक आयोजन में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा।


नेगेटिव- घर में किसी छोटी सी बात को लेकर बहुत बड़ा मुद्दा बन सकता है। जिसकी वजह बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप होना है। कभी-कभी आपका मनमौजी स्वभाव भी दूसरों के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है।


व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग, मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। अपने महत्वपूर्ण संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी ऑफिस से संबंधित कोई यात्रा करनी पड़ सकती है।


लव- पति-पत्नी के बीच अहम को लेकर टकराव हो सकता है। साथ ही विवाहेत्तर संबंध भी परेशानी का कारण बनेंगे।


स्वास्थ्य- कोई पुरानी बीमारी दोबारा से ऊभर सकती है इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण रूप से सचेत रहें।


 


कुंभ - पॉजिटिव- आप किसी भी कार्य को अपनी चाणक्य नीति द्वारा संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। आर्थिक स्थिति और भी बेहतर बनेगी। राजनीतिक व्यक्तियों के साथ संबंध आपके लिए नई उपलब्धिया प्रदान करेंगे। इन संबंधों का भरपूर फायदा उठाना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है।


नेगेटिव- बीती हुई पुरानी बातों से संबंधित कोई मुद्दा दोबारा उठ सकता है। जिसकी वजह से तनाव के अतिरिक्त और कुछ हासिल नहीं होने वाला। अपने गुस्से व उत्तेजना पर काबू रख कर सहज तरीके से काम करें।


व्यवसाय- गवर्नमेंट से संबंधित व्यवसाय में गति आएगी। थोड़ा बहुत अगर उतार-चढ़ाव आता है तो व्यथित ना होकर अपनी कार्य संबंधी कमिंयों में सुधार लाएं। घर के बड़े बुजुर्गों व वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग आपकी कई समस्याओं का हल निकालने मे सहायता करेगा।


लव- पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। घर के सदस्य अपनी-अपनी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे।


स्वास्थ्य- गर्मी जनित कोई त्वचा संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। हाइजीनिक रहना अति आवश्यक है।


 


मीन - पॉजिटिव- समय प्रतिष्ठा वर्धक है। भाग्य आपका सहयोग कर रहा है। विशेष व्यक्तियों से मुलाकात सार्थक रहेगी। आप अपने वाक् चातुर्य से तमाम बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ सकेंगे। निश्चित सफलता प्राप्त करेंगे।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि कभी-कभी बहुत अधिक सोच-विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। रुके हुए सरकारी कामों को पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। संतान से संबंधित कुछ तनाव रहेगा।


व्यवसाय- व्यवसाय में नए संपर्क लाभदायक साबित होंगे। परंतु किसी कार्य विशेष को लेकर आपकी साख पर सवाल उठ सकते हैं, जिसकी वजह से कुछ परेशानी अनुभव करेंगे। परंतु परेशानियां कुछ ही समय के लिए है। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति हो सकती है।


लव- किसी भी मुद्दे पर जीवन साथी की सलाह लेना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। आपसी संबंधों में मधुरता आएगी।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से कोई एलर्जी या इंफेक्शन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


 


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


 


  


शुभ वर्ष :2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।


रविवार, 25 अक्तूबर 2020

रावण के साथ फुंकेगा कोरोना का पुतला

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में रामलीला का आयोजन सीमित रहा तो अब दशहरे के मेले की रौनक भी गायब रहेगी। अलबत्ता प्रतीकात्मक पुतला दहन किया जाएगा। नुमाइश ग्राउंड में श्रीराम सेवा दल द्वारा रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के साथ कोरोना के पुतले का दहन किया जाएगा। समिति के अशोक डूमरा ने बताया कि डीएम और एसएसपी पुतला दहन करेंगे। इस बार मेला नहीं लगेगा।



भोपा रोड स्थित मसाज पार्लर पर छापे से हड़कंप, तीन दबोचे

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर भोपा रोड पर एसडी डिग्री कालेज के सामने स्थित एक स्पा मसाज पार्लर में छापा मार कर कई लोगों को पकड़ा है। सीओ मंडी, कोतवाली प्रभारी ने यहां से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि कुछ युवतियों को भी वहां पकड़े जाने की खबर थी लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है। 


नई मंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपा रोड के मसाज पार्लर में गलत कार्य चल रहा है। पुलिस तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। भोपा रोड एसडी डिग्री कालेज के सामने यह मसाज पार्लर है। नई मंडी कोतवाली पुलिस को शाम सूचना मिली कि इस पार्लर में अनुचित कार्य को रहा है। इस सूचना पर सीओ मंडी और कोतवाली प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मसाज पार्लर पर छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि यहां से कोई लडकी नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि मसाज पार्लर पर अनुचित कार्य होने की सूचना मिली थी। यहां से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। इन युवकों से पूछताछ चल रही है। छापेमारी के दौरान पार्लर पर कोई लडकी नहीं मिली है। हिरासत में लिए गए तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। उनके नाम नमन गर्ग निवासी ब्रह्म पुरी, यासीन निवासी दिल्ली और शंकर निवासी शामली बताये गये हैं। संचालिका की तलाश है। 


मंसूरपुर के पास कार में आग लगी


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर के पास आज शाम एक कार में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। बताया कि भैंसी कट के पास एक कार में आग लग गई। आग लगने के कारण आग के गोले में तब्दील हो गई और बुरी तरह जलने लगी। इसे देखकर वहां से गुजर रहे लोग ठिठक गए और नजारा देखकर आग बुझाने की भी कोशिश की लेकिन आज पूरी करें पूरी कार को चपेट में ले चुकी थी। कार में मंसूरपुर चीनी मिल के अधिकारी का परिवार था जो बाल बाल बच गया। 


बुलंदशहर में ओवैसी और चंद्रशेखर समर्थक भिड़े

बुलंदशहर। 3 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी दलों की तरफ से चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस बीच, शनिवार को एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के उम्‍मीदवार पर सभा के दौरान मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। वहीं, चंद्रशेखर ने भी अपने काफिले पर फायरिंग कर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस चंद्रशेखर के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है।


जानकारी के अनुसार, मोहल्ला रुकन सराय में देर शाम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद और एएसपी के उम्‍मीदवार हाजी यामीन के समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद अफरातफरी मच गई। एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद नुक्कड़ सभा कर रहे थे। आरोप है कि तभी हाजी यामीन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और वहां एएसपी के कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम नेताओं पर हमला कर दिया। एआईएमआईएम प्रत्याशी दिलशाद के साथ मारपीट की गई। दिलशाद के कपड़े भी फट गए और कार्यकर्ताओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। दिलशाद ने तहरीर देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।


स्वस्थ होकर लखनऊ लौटे मुलायम सिंह यादव


लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना की बीमारी को मात देकर ठीक हो गए हैं। रविवार को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल से उन्‍हें डिस्चार्ज कर दिया गया। 


उनके बेटे और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह जानकारी दी। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव मेदांता में एडमिट हुए थे और अब वह डिस्चार्ज होने के बाद लखनऊ लौट गए हैं। 


14 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यही नहीं, अपने पिता की तबीयत को लेकर अखिलेश यादव ने आज लिखा कि माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे।


अलीगढ़ में रावण का पुतला दहन से पहले ही गायब होने पर हंगामा

अलीगढ़ । दहन से पहले ही रामलीला ग्राउंड से रावण का पुतला गायब होने के बाद हंगामा हो गया । 


रविवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो दहन स्थल पर रावण का पुतला गायब था। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारियों ने पुलिस पर मनमानी करते हुए रावण दहन रोकने का आरोप लगाया है। विधायक सहित भाजपा के पदाधिकारी भी आ गए। कुछ देर बाद दहन स्थल के पीछे रावण का पुतले का सिर्फ ढांचा मिला। मामले में भाजपा नेता की तरफ से रामलीला महोत्सव अध्यक्ष वेदप्रकाश जैन के खिलाफ थाना गांधीपार्क में तहरीर दी गई है।


कोरोना काल में रामलीला का आयोजन नहीं हो सका था। बीते दिनों पुलिस-प्रशासन के साथ श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसमें तय हुआ था कि रावण दहन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए रामलीला ग्राउंड में ही कराया जाएगा। जिसके चलते पुतले की ऊंचाई भी घटा दी गई थी। रामलीला गोशाला कमेटी ने परंपरा को कायम रखने के लिए इस बार मंचन की जगह संगीतमय रामायण पाठ कराया। रविवार को दशहरा के अवसर पर सूक्ष्म रूप में नुमाइश मैदान की जगह रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन होना था। इसके लिए कारीगर राजू के द्वारा बीते पांच दिनों से रावण का पुतला तैयार किया जा रहा था। रविवार को ग्राउंड में पुतले को आतिशबाजी लगाकर खड़ा किया जाना था। सुबह कमेटी के पदाधिकारी व आसपास के लोग पहुंचे तो वहां पर रावण का पुतला नहीं मिला। यह देख सभी लोग हैरान हो गए। पुतला तैयार करने वाला कारीगर भी नहीं मिला। कमेटी के पदाधिकारियों पर फोन घनघनाने शुरू हो गए। सूचना दिए जाने पर शहर विधायक संजीव राजा, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, कोल विधायक अनिल पाराशर, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष सुबोध सहित तमाम लोग आ गए।


कमेटी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस रावण दहन रोकने के लिए जबरन पुतला गायब कराया है। विवाद बढ़ने पर एसीएम प्रथम अंजुम बी सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी आ गए। इस दौरान कुछ लोगों को दहन स्थल के पीछे बाग में रावण के पुतले का ढांचा तहस-नहस अवस्था में पड़ा देखा। कमेटी पुतले को दहन स्थल पर रखवाया। उधर जनप्रतिनिधियों, पुलिस-प्रशासन व कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में तय हुआ कि रावण दहन रामलीला ग्राउंड में ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए होगा। जिसके बाद कारीगर को घर से बुलवाकर लाया गया और पुन: पुतले को तैयार करवाया गया।


राजवंश सभा ने मनाई विजय दशमी


मुजफ्फरनगर । विजयदशमी के पर्व पर वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर के द्वारा लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन शाम हर्ष उल्लास के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विजयदशमी का पर्व मनाया गया ।


जिस के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा नरेश चंद गुप्ता एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजवंशी रही।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार गोयल (अध्यक्ष) व संचालन (महामंत्री) शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया शलभ गुप्ता एडवोकेट ने जानकारी दी कि पिछले कई वर्षों से राजवंश सभा दशहरे के पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाती आई है इस वर्ष भी कोविड्ड के नियमों का पालन करते हुए हर्ष उल्लास के साथ रावण ,कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया बच्चों के द्वारा कविता सुनाई गई तथा अन्य वक्ताओं के द्वारा विजयदशमी पर्व के ऊपर प्रकाश डाला गया।


 मुख्य अतिथि श्री नरेश चंद गुप्ता एडवोकेट ने कहा आज असत्य पर सत्य की जीत हुई थी हमें इसी प्रकार अपने जीवन में सत्य का रास्ता अपनाना चाहिए आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए हम लोगों को भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए।


 विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता राजवंशी ने सभी को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी ।


मुख्य वक्ता विपिन गुप्ता, कुलदीप गुप्ता जी ,अमित गुप्ता एडवोकेट जी ,सौरभ मित्तल एडवोकेट,संजय कुमार आदि रहे। कार्यक्रम में सभी राजवंश बंधुओ का महामंत्री द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश चंद गुप्ता एडवोकेट, राकेश कुमार गुप्ता, आलोक गुप्ता एडवोकेट, अमित गुप्ता एडवोकेट,राज कुमार गोयल,शलभ गुप्ता एड, विपिन गुप्ता, आदर्श कुमार जी ,श्रीमती भावना गुप्ता, अनिता राजवंशी, श्रीमती प्रभा गुप्ता ,श्रीमती शुभ्रा गुप्ता ,श्री राकेश कुमार, संजय गुप्ता , वैभव मित्तल, राहुल मित्तल, श्सौरभ मित्तल एडवोकेट , प्रदीप मित्तल, कुमारी अनाया मित्तल, कुमारी प्राची मित्तल , अजीत कुमार , नेहा गुप्ता ,वासु गुप्ता ,आकाश गुप्ता, वरुण राजवंशी, अवनी गुप्ता ,बबीता आदि मौजूद रहे।


शक्ति क्लब के राजतिलक में अंजू अग्रवाल ने किया कलाकारों का सम्मान


मुजफ्फरनगर । शिव शक्ति क्लब के अध्यक्ष पति सभासद बिजेंदर पाल द्वारा रामलीला की समाप्ति के बाद आज भगवान राम के अयोध्या लौटने पर राज तिलक के प्रोग्राम का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल मौजूद रही । पालिका अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्रीराम को तिलक किया गया उसके उपरांत सीता लक्ष्मण और हनुमान जी को तिलक किया गया। आयोजकों द्वारा बताया गया पिछले लगभग 39 वर्षों से यह कार्यक्रम चला आ रहा है और आगे भी निरंतर यह प्रोग्राम चलता रहेगा। शिव शक्ति क्लब के अध्यक्ष बिजेंदर पाल द्वारा पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को पटका पहनाकर और भगवत गीता देकर उन्हें सम्मानित किया। पालिका अध्यक्ष के हाथों से उपस्थित क्लब के मेंबरों एवं उपस्थित सभासदों को भगवत गीता उपहार स्वरूप दिलवाई। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा शिव शक्ति क्लब के इस सुंदर अवसर पर मुझे आमंत्रित किया गया है। मैं शिव शक्ति क्लब की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देती हूं। दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए। अगर उनके जीवन को हम थोड़ा सा भी अपने अंदर लाने की कोशिश करें तो बेईमानी भ्रष्टाचार यह सभी चीजें हमारे जीवन से समाप्त हो जाएंगी। जाति धर्म हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई यह सभी हम लोगों ने पृथ्वी पर आकर बनाई है। भगवान ने सबसे पहले हमें इंसान बना कर भेजा है। 



इस कार्यक्रम का संचालन बिजेंदर पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, शिव शक्ति क्लब के अध्यक्ष एवं पति सभासद बिजेंदर पाल, सभासद राजीव शर्मा, पूनम शर्मा, कुसुम लता, अरविंद धनगर, मनोज वर्मा शिव शक्ति दल के सरदार बलविंदर सिंह, रामकुमार बाबू सर्राफ, नीरज शर्मा, विजेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार, नितिन, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू शिव के साथ शक्ति क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।


पटेलनगर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया पुतला दहन

मुजफ्फरनगर। नई मंडी का पटेल नगर में रामलीला मंचन के बाद रावण का दहन किया गया। इस दौरान स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, समाजसेवी सतीश गोयल, सपा नेता गौरव स्वरूप, हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी और नगर पालिका सभासद एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी विकल्प जैन मौजूद रहे। 


 


 विजयदशमी पर रावण दहन देखने जाने से बचते हुए नगर के लोगों ने बड़ी संख्या में रावण दहन अपने घरों के बाहर या घर में ही किया। सनातन धर्म सभाभवन शहर के बराबर गली में समाजसेवी अर्जुन अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ रावण का पुतला बनाकर दहन किया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य अभिनव अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल व प्रीति के साथ ही बच्चे लाल गदा लेकर श्रीराम के सैनिक बने और जयघोष करते हुए रावण का पुतला दहन किया। इस दौरान जय श्रीराम का जयघोष किया गया।


ड्रग मामले में टीवी एक्ट्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई


मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले से जुड़ा ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे के दौरान एक देवों के देव महादेव की टीवी एक्ट्रेस रंगे हाथ पकड़ी गई हैं।साथ ही दो और ड्रग्स पेडलर्स की भी गिरफ्तारी हुई है। सुशांत मामले में जब से ड्रग्स का एंगल सामने आया है, तब से बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से एनसीबी ने पूछताछ की है, जिसमें दीपिका पादुकोण सहित कई मशहूर अभिनेत्रियों का नाम शामिल है। दो व्यक्तियों- एक फैसल और टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें अदालत में पेश किया गया।' अदालता ने रविवार को दोनों को 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


एनसीबी से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस गिरफ्तार टेलीविजन एक्ट्रेस और पकड़े गए ड्रग्स पैडलर्स के घर और ठिकानों पर मारे गए छापों में इनके पास से कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए और हसिश बरामद किया गया है. इससे पहले भी कई ड्रग्स पैडलर्स पर एनसीबी कार्रवाई कर चुकी है।


दीवार गिरने से इकलौते मासूम बेटे की मौत

मुजफ्फरनगर । खतौली में इस्लामाबाद भूड पर खेलते समय गिरी दीवार के नीचे दबने से दस साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बिना पुलिस कार्रवाई के परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।


इस्लामाबाद भूड निवासी सैफ पिछले दिनों से अपने मकान का निर्माण करा रहा था। रविवार की सुबह सैफ का दस साल का बेटा अलीम बच्चों के साथ् खेल रहा था। खेलते समय मकान की दीवार गिर गई, जिसमे अलीम दीवार के नीचे दब गया।जबकि अन्य बच्चे दीवार की चपेट में आने से घायल हो गए। मलबे के नीच दबने के बाद बच्चों ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड पहुंच गई। परिजनों ने लोगों की मदद से मलबे को हटवा कर बच्चे को बाहर निकाला, बाहर निकाले जाने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।


सहारनपुर से मुख्यमंत्री योगी के लिए आया दुखद संदेश

सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौसा नवीन नगर निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। 


जिले के नवीन नगर में 80 वर्षीय राजेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने पैतृक आवास पर रविवार को अंतिम सांस ली। उनके बेटे दीपक बिष्ट ने उनको मुखाग्नि दी। इस दौरान मेयर संजीव वालिया, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी सहित अन्य मौजूद रहे। डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने भी परिवार को सांत्वना दी।


रिजर्व बैंक के गवर्नर भी कोरोना संक्रमित मिले

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी।


शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया, ''मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। कोई लक्षण नहीं हैं। ठीक महसूस कर रहा हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में जो भी आया है, उन्हें अलर्ट कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर ही काम करूंगा। आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलता रहेगा। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फोन के जरिए से सभी डिप्टी गवर्नर व अन्य अधिकारियों के संपर्क में हूं।''


जिले में मिले 21 कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरनगर ।



Date 25-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1447


 


आज पॉजिटिव-- 21


13 Rtpcr


06 Rapid antigen test 


02 pvt lab


= 21


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -25


टोटल डिस्चार्ज- 5309


टोटल एक्टिव केस- 375


नुमाईश मैदान में जला कोरोना का पुतला


मुजफ्फरनगर। कोरोना काल के बीच नुमाइश मैदान में रावण कुंभकरण और मेघनाथ के साथ-साथ कोरोनावायरस का पुतला दहन किया गया। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक तथा पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने पुतला दहन किया। 


इस मौके पर श्री राम सेवा दल के सभी पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। नुमाइश मैदान पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला आज नहीं लगा। जिले के सबसे बड़े मेले के स्थान पर आज प्रतीकात्मक रूप से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के साथ साथ कोरोनावायरस का पुतला भी जलाया गया।



सिसौली में किसान मजदूर महा पंचायत संपन्न

मुजफ्फरनगर ‌। सिसौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मैदान पर जन कल्याण समिति द्वारा आज किसान, मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें किसान मजदूर के नेता गुलाम मोहम्मद जौला, बावना मंच के उधम सिंह सहित कई संगठनों के नेता अपने समर्थकों के साथ आज इस पंचायत में पहुंचे,यह सभी किसान नेता पूर्व में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में किसान आंदोलनों में हिस्सा ले चुके हैं ।


जन कल्याण समिति इस पंचायत में हजारों किसानों के भाग लेने की चर्चा थी, लेकिन अपेक्षित भीड़ नई जुड़ी।


जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी भीम सिंह ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानो व मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गन्ने में घटतौली अब नहीं होगी। किसानों को गन्ना क्रय केंद्रों पर मानक के अनुसार सुविधा मिलनी चाहिए। मास्टर भीम सिंह ने कहा कि हम क्षेत्र में चिकित्सा और शिक्षा पर पूरा ध्यान देंगे ।बावना मंच के अध्यक्ष उधम सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूती देनी है और अब किसानों की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे। बिजली के दाम निरंतर बढ़ते जा रहे हैं ,वहीं गन्ने के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे गुलाम मोहम्मद जौला ने कहा कि कृषि बिल पास होने के बाद किसान बर्बादी की कगार पर है, इन किसान बिलो से पूंजीपतियों का ही भला होगा और किसान आत्महत्या को मजबूर हो जाएगा। महापंचायत का संचालन प्रदीप बंजी ने किया ।इस अवसर पर अनिल मलिक, नितिन बालियान, अजय पवार, फूल सिंह सुरेंद्र ,उधम , बदलू सिंह, योगेश,भगत सिंह आदि मौजूद रहे।


युवक ने जीभ काटकर मंदिर में चढा दी

बांदा । एक युवक ने कथित रूप से अपनी जीभ काट कर मंदिर में चढ़ा दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 


बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जय श्याम शुक्ला ने बताया, "भाटी गांव में युवक आत्मा राम (32) ने शनिवार सुबह खेरापति के मंदिर में पूजा करने के बाद वहां अपनी जीभ काट कर चढ़ा दी। 


उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी।    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उन्होंने बताया, ''अब उसकी हालत में सुधार है।"


नई मंडी रामलीला मैदान में रामायण पाठ संपूर्ण


मुजफ्फरनगर । श्री नई मंडी रामलीला कमेटी द्वारा आज दिनांक 25-10- 2020 दिन रविवार को दशहरे के शुभ अवसर पर रामायण पाठ का समापन किया गया। रामायण पाठ के समापन के पश्चात एक कोरोना रूपी रावण के रूप में पुतले का दहन किया गया और इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे इस बार श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला न कराकर रामायण पाठ का प्रारंभ दिनांक 17-10-2020 दिन शनिवार नवरात्रि को किया था क्योंकि इस समय कोरोना की महामारी के कारण सभी लोग बड़ीं परेशानी में है इसलिए श्री रामलीला कमेटी ने इस बार रामलीला न कराकर रामायण पाठ को परिपूर्ण कर आज दशहरे के दिन विधिवत रूप से समापन किया गया श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामायण पाठ के चलते सोशल डिस्टेंस एव वायरस के सुचारू रूप से पुनः चल सके..


इस अवसर पर मंत्री अशोक गर्ग जी कोषाध्यक्ष आदित्य भरतिया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजगोपाल छारिया जी, कैलाश चंद जी, उपमंत्री राजेंद्र काटी , अभिषेक कुच्छल, अनिल बावरी, कुलदीप शर्मा, विनीत गुप्ता, प्रवीण कुमार उपेंद्र मित्तल, अशोक मामा, विजेंद्र सिंगल आदि सदस्य मौजूद रहे।


शक्ति क्लब रामलीला कमेटी द्वारा हर वर्ष रामलीला का मंचन  के साथ इस वर्ष कमेटी द्वारा रामचरित मानस का पाठ नवरात्र के पूरे 9 दिन किया गया कार्यक्रम के 9 वे दिन मुख्य अतिथि के रूप में आयुष बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुभाष चन्द्र शर्मा रहे। इसअवसर पर कमेटी ने पटका पहनाकर स्वागत किया व रामचरित मानस पुस्तक प्रदान की कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल ने किया।



सांसद राजेंद्र अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव

मेरठ । मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । सीएमओ ने की पुष्टि करते हुए बताया कि सांसद पिछले दो दिन से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने वहीं पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें वह पाॅजिटिव पाए गए। बतां दें कि इससे पहले किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी भी कोरोना संक्रमित निकल चुके थे।



नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिला


मुजफ्फरनगर । पत्नी द्वारा दर्ज मामले में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया है। 


नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने मुंबई में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इसकी जांच अब यूपी की मुजफ्फरनगर जिला पुलिस कर रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और संजय कुमार पचौरी की खंडपीठ ने नवाजुद्दीन, उनके भाई फैय्याजुद्दीन, अयाजुद्दीन और मां मेहरून्निशां की गिरफ्तारी पर स्टे दिया है, जबकि मुख्य आरोपी मिनाजुद्दीन को अग्रिम जमानत करानी होगी। उधर, बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल ने बताया कि उन्हें अभी तक स्टे आर्डर की प्रति नहीं मिली है।


स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी, 8 मासूमों की मौत

जोहांसबर्ग। अफ्रीकी देश कैमरून के एक स्कूल में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम आठ बच्चों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना को नौ हमलावरों ने अंजाम दिया है। मरने वाले बच्चों की उम्र नौ साल से 12 साल के बीच बताई गई है।


बघरा में स्वामी कल्याणदेव की प्रतिमा का अनावरण


मुजफ्फरनगर। भागवत पीठ शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने कहा कि शिक्षा ऋषि ने ज्ञान का दीपक जलाकर ग्रामोत्थान का संकल्प पूरा किया। बेटियों को सम्मान देना सनातन संस्कृति का धर्म है।


बघरा कस्बे में स्थित स्वामी कल्याणदेव कन्या इंटर कालेज में दशहरा पर्व पर शिक्षा ऋषि की प्रतिमा का अनावरण परम शिष्य स्वामी ओमानन्द महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि गुरुदेव का पवित्र और वन्दनीय जीवन मानवता के लिए प्रेरणा का प्रकाश पुंज है। वीतराग संत का संपूर्ण जीवन त्याग, तपस्या, सेवा, परोपकार और सत्य जैसे उच्च आदर्शों पर आधारित था। उनका अनुकरणीय जीवन दीर्घ-काल तक मानव जाति का मार्ग दर्शन करता रहेगा। राष्ट्र और समाज निर्माण में अपने जीवन का बलिदान कर गए शिक्षा ऋषि ने ज्ञान का ऐसा दीपक जलाया जो कभी भी बुझ नहीं पाएगा और अज्ञान के अंधेरों में सबको रहा दिखाएगा। लोक हित के लिए घोर परिश्रम स्वामी जी की साधना थी। निष्काम कर्म करना उनके जीवन का आदर्श था। ऐसा प्रतीत होता था कि कर्म उन्हें करना नहीं पड़ता था, बल्कि कर्म उनसे अपने आप होता था। वह जहां भी जाते थे,वहीं कर्म उठ खड़ा होकर उनका स्वागत और अगवानी करता था। चाहे वह विध्या मंदिर हो या देव मंदिर। उन्होने कन्याओं की शिक्षा पर बहुत बल दिया इसलिए उन्होने कई कन्या इंटर और डिग्री कालेज खोलकर मातृ शक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा का सराहनीय कार्य किया। माँ एवं बहनों के मौलिक अधिकारों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, सम्मान की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। विशिष्ट अतिथि इंजीनियर आर.के.सिंह ने कहा कि स्वामी कल्याणदेव त्याग और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। सर्जन डॉ. पी.के.कांबोज ने कहा कि गांव-गांव में शिक्षा के प्रति चेतना जगाकर स्वामी जी ने किसानों और मजदूरों के परिवारों को खुशहाली दी। प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल शर्मा ने अतिथियों को सम्मान पत्र भेंट कर स्वागत किया। इस मौके प्रबंधक अकील अहमद, कुँवर देवराज पंवार, इंजीनियर बी.आर.शर्मा, उमेश चंद शर्मा, के.के.शर्मा, मेरठ कालिज के प्रोफेसर राजवीर सिंह, कल्याणकारी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र वर्मा, गांधी पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता सतीश चंद शर्मा आदि मौजूद रहे। शिक्षिका कमलेश शर्मा, मंजू मलिक, मोनिका आदि का सहयोग रहा। संचालन प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल शर्मा ने किया।


------------------------------


क्रांति सेना ने शस्त्र पूजा कर महिला उत्पीड़न और लव जेहाद के मुकाबले का संकल्प लिया

 


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना द्वारा बुराई पर अच्छाई के प्रतीक विजय दशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने समाज मे फैले लव जिहाद व महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ खड़े रहने का संकल्प लिया ।


आज क्रांति सेना के पदाधिकारी प्रकाश मार्किट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर एकत्र हुए और यहाँ पर तलवारों पर तिलक व कलावा बांधते हुए शस्त्र पूजन किया इस अवसर पर संघटन के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद शर्मा ने कहा कि विजय दशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और इस दिन शस्त्र पूजन इसलिये किया जाता है कि जब बुराइयां हद से अधिक बढ़ जाती है तो उनके खात्मे के लिए शस्त्र उठाना अनिवार्य हो जाता है ।


 उन्होंने कहा कि आज समाज मे लव जेहाद व महिलाओं पर अत्याचार हद से ज्यादा बढ़ गया है इसलिये इन बुराइयों के खिलाफ भी आवश्यकता पड़ने पर शस्त्र उठाने अनिवार्य है । इसी प्रकार देश की एकता व अखंडता के लिये भी शस्त्र अनिवार्य है उन्होंने हिन्दू समाज से आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र हित व हिन्दू हित के लिये शस्त्रों का पूजन करें और शस्त्रों को धारण करे ,। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद शर्मा, शरद कपूर जिला प्रभारी ,लोकेश सैनी नगर अध्यक्ष, अनुज चौधरी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप, सजंय गोयल,संजय चौधरी, ओंकार पंडित, शलभ गर्ग ,अखिलेश पूरी ,बसन्त कश्यप, जोनी पंडित, प्रदीप जैन , बाबूराम, शैलेन्द्र शर्मा,सुनील सैनी, कुलदीप सूर्यवंशी ,टोनी गोस्वामी,राजन वर्मा,टीटू, बिजेंद्र,नंद किशोर,, राजेश कुमार, गोरव कुमार ,अमित कुमार , विक्की, नवीन , विनीत शर्मा , नानक प्रजापति, बंटी चौधरी अभय वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे


मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं


मुजफ्फरनगर। असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व आज जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पूजन के साथ-साथ तमाम स्थानों पर जाकर लोगों को शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने भी सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 नियम के तहत पर्व को मनाने की अपील की। डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि इस तरह के पर हमें बुराई से लड़ने की प्रेरणा देते हैं। पटेल नगर में आयोजित रामलीला मैदान के दशहरा उत्सव में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया। 


हालांकि इस बार बड़े मेलों का आयोजन नहीं किया लेकिन प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन के कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए। पटेल नगर में आयोजित रामलीला का मैदान पर पुतले का दहन किया गया। दूसरी और श्री राम सेवा दल की ओर से नुमाइश मैदान में पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर रावण कुंभकरण मेघनाथ और कोरोनावायरस का पुतला भी बनाया गया। 


रिक्शा वाला दुल्हनिया ले गया रे


 


बहराइच। नेपाल से एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए रिक्शे से भारत पहुंचा और उसे विदा करा ले गया। 


दरअसल कोरोना के बाद से ही भारत-नेपाल सीमा सील है। इसलिए कोई साधन नहीं चल रहा है। रिक्शे पर पहुंचे दूल्हे की चर्चा बहराइच में हर ओर हो रही है। सोशल मीडिया में भी फोटो वायरल हो रही है।


शनिवार को नेपाल के रफीक का निकाह उत्तर प्रदेश के बहराइच के रुपईडीहा में रहने वाली एक लड़की से होना था। रफीक ने बताया कि कई दिनों से साधन की तलाश कर रहा था पर कोई जुगाड़ नहीं चला। निकाह टालना उचित नहीं था इसलिए मैंने सोचा कि जाना है तो जाना है। मैं रिक्शा लेकर चल दिया। खुशी हूं कि निकाह हो गया। रिक्शे से ही अपनी दुल्हन को लेकर जा रहा हूं। 


जमीन के लिए कर दी दादा की हत्या पोता व भतीजा गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव भलवा में 75 वर्षीय किसान की हत्या में मृतक किसान के पोते व भतीजे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


जानकारी के अनुसार जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा निवासी 75 वर्षीय नजीर बैग का शव 20 दिन पूर्व मिला था। उस समय मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था।


पहले तो जमीन के लालच में पोते ने दादा की खूब सेवा की और जैसे ही दादा ने खेती की जमीन का बैनामा एवं वसीयत मृतक लड़के की बहू एवं उसके बेटे के नाम कर दी तो दादा को परेशान करने लगा और दादा ने वसीयत तोडऩे की बात कही तो पोते ने चचेरे भाई के साथ मिलकर दादा की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक नजीर बेग के 2 पुत्र नसीम बेग व नईम बेग थे। बेटे नसीम बेग की करीब एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक उसी के बेटे अनस और बहू फरजाना के साथ रहता था। मृतक नजीर बेग ने एक तिहाई भूमि एवं एक बड़े मकान का बैनामा और वसीयत अपनी पुत्रवधू व उसके पुत्र के नाम कर दिया था। जबकि दूसरे पुत्र को केवल एक छोटा मकान वह कुछ जमीन दी हुई है।


अगले माह बंद होंगे गंगोत्री और बद्री केदार के कपाट


 


देहरादून । विजयदशमी के पावन पर्व पर बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और समय तय कर दिया गया। गंगोत्री मंदिर के कपाट अन्नकूट के पावन पर्व पर 15 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। दशहरा के पावन पर्व पर मंदिर समिति की बैठक में गंगोत्री मंदिर के कपाट बंद करने का मुहूर्त तय किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल एवं सचिव दीपक सेमवाल ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे मां गंगा की डोली मुखबा के लिए रवाना होगी तथा भैया दूज के पावन पर्व पर 16 नवंबर को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में मां गंगा की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। वहीं, आज केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने का समय भी तय किया जाएगा।


यमुनोत्री धाम के कपाट 16 नवंबर को भैयादूज के पावन पर्व पर दोपहर सवा बारह बजे अभिजीत लग्न पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। मंदिर समिति के प्रवक्ता बागेश्वर उनियाल ने बताया कि इससे पूर्व माँ यमुना के मायके खरशाली गाँव से शनिदेव की डोली साढे सात बजे अपनी बहिन यमुना की डोली को लेने यमुनोत्री धाम के लिए रवाना होगी।  


बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर बंद होंगे।


मोदी बोले: त्योहार पर स्वदेशी और एक दिया सैनिकों के नाम


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया. आज अपने संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने एक बार कहा कि त्योहार का मौसम आने वाला है. त्योहारों के मौसम में खरीदारी करते वक्त वोकल फॉर का संदेश जरूर याद रखें और स्वदेशी सामानों को खरीदें. इसके साथ ही अपने संबोधन में पीएम मोदी ने खादी, सरदार पटेल, भारतीय सेना के जवान और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया.


मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि दशहरा संकटों पर जीत का भी पर्व है. पीएम ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व तो है ही, साथ ही ये त्योहार संकटों पर जीत का भी उत्सव है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों को विजयादशमी का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार दिवाली में एक दीया सीमा पर तैनात सैनिक के नाम जलाएं. पीएम मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की कि वे त्योहारों के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें.


वाह, मेट्रो की जमीन पर बैंक ने दे दिया 20 करोड़ रुपये कर्ज

नयी दिल्ली। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने फर्जी दस्तावेज पर बैंक से 20 करोड़ का कर्ज लेकर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दिल्ली मेट्रो द्वारा अधिग्रहित जमीन पर भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर कर्ज ले रखा था। गिरफ्तार ठगों में अश्वनी अरोड़ा, विजय अरोड़ा और इनकी पत्नियां शामिल हैं। पुलिस ने चारों को दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग जगहों से दबोचा।


ईओडब्ल्यू के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. ओपी मिश्रा के मुताबिक, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के जोनल मैनेजर ने ठगी का मामला दर्ज कराया था। बैंक के मुताबिक, रिया इंटरप्राइजेज के मालिक अश्वनी कुमार ने फर्जी दस्तावेज पर संपत्ति के बदले 70 लाख रुपये का कर्ज लिया था। वहीं, कुंज एल्युमिनियम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विजय कुमार और उसकी पत्नी ने भी फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित संपत्ति के बदले 25 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा माधव एंटरप्राइजेज के मालिक अश्वनी कुमार ने दोबारा बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लिया था। उसकी पत्नी इसकी गारंटर है।


क्वीन डेरी स्टेशन का उद्घाटन किया पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल द्वारा आज रुड़की रोड पर आइसक्रीम पार्लर क्वीन डेरी स्टेशन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा आइसक्रीम पार्लर के प्रोपराइटर अशोक कुमार डूमरा एवं विशाल धर्मा को शुभकामनाएं दी। उपस्थित व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी व्यापारियों एवं शहर वासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित थे ।


अब भारत किसी के आगे झुकता नहीं : मोहन भागवत


 


नागपुर। स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने समस्त देशवासियों को संबोधित करते विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही चीन की हाल की गतिविधियों को लेकर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि कोरोना महामारी के संदर्भ में चीन की भूमिका संदिग्ध रही, यह तो कहा ही जा सकता है। परंतु अपने आर्थिक सामरिक बल के कारण मदांध होकर उसने भारत की सीमाओं पर जिस प्रकार से अतिक्रमण का प्रयास  किया वह सम्पूर्ण विश्व के सामने स्पष्ट है।


भागवत ने आगे कहा कि भारत का शासन, प्रशासन, सेना तथा जनता सभी ने इस आक्रमण के सामने अड़ कर, खड़े होकर अपने स्वाभिमान, दृढ़ निश्चय व वीरता का उज्ज्वल परिचय दिया. इससे चीन को अनपेक्षित धक्का लगा है। इस परिस्थिति में हमें सजग होकर दृढ़ रहना पड़ेगा।


मोहन भागवत ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि हम शांत हैं इसका मतलब यह नहीं कि हम दुर्बल हैं। अब चीन को भी इस बात को एहसास तो हो ही गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि हम इसके बाद लापरवाह हो जाएंगे. ऐसे खतरों पर नजर बनाए रखनी होगी।


वहीं सेना के पराक्रम पर भागवत ने कहा कि हमारी सेना की अटूट देशभक्ति व अदम्य वीरता, हमारे शासनकर्ताओं का स्वाभिमानी रवैया तथा हम सब भारत के लोगों के दुर्दम्य नीति-धैर्य का परिचय चीन को पहली बार मिला है। हम सभी से मित्रता चाहते हैं, यह हमारा स्वभाव है। परन्तु हमारी सद्भावना को दुर्बलता मानकर अपने बल के प्रदर्शन से कोई भारत को चाहे जैसा नचा ले, झुका ले, यह हो नहीं सकता है. इतना तो अब समझ में आ जाना ही चाहिए।


यूपी में जल्द शुरू होगा खनन कार्य, सस्ता होगा बिल्डिंग मैटीरियल

लखनऊ । प्रदेश में गिट्टी, मौरंग व बालू के दाम गिर सकते हैं। यूपी में 1250 खदानों में खनन शुरू कराने के लिए टेंडर, एलओआई तथा एनओसी की प्रक्रिया चल रही है। इन खदानों के शुरू हो जाने पर बाजार में उप खनिजों की पर्याप्त उपलब्धता होगी। प्रतियोगिता बढ़ने का लाभ खरीदारों को मिलेगा। साथ ही पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश और बिहार से उप खनिजों की आवक घटेगी। 


भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने पूरी योजना बनाकर राज्य में अधिक से अधिक खदानों में खनन शुरू कराने की दिशा में काम शुरू किया है। खनन से संबंधित समस्त प्रक्रिया इसके लिए ऑनलाइन कर दी गई हैं। खनन पट्टे से लेकर भंडारण और परिवहन तक विभाग हर काम पर ऑनलाइन नजर रखे हुए है। विभाग की सचिव डा. रौशन जैकब ने अवैध खनन को रोकने और वैध खनन बढ़ाने की दिशा में काम करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे रखा है। उप खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए अंतरराज्यीय गेटवे तथा उप खनिज परिवहन वाले प्रमुख मार्गों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी लगाया जा रहा है। 


विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में इस समय बालू-मौरंग के कुल 225 खदान चल रहे हैं। 490 खदानों को चालू कराने के लिए पट्टा आवंटन की कार्यवाही चल रही है। 400 खदानों के लिए एलओआई (सहमति पत्र) की कार्यवाही की जा चुकी है। 90 खदानों के लिए पर्यावरण व अन्य विभागों से अनापत्ति लिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। 28 खदानों के लिए पट्टा आवंटित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इन सभी खदानों को चालू करने की प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी करने की कोशिशें की जा रही हैं। 


इसी प्रकार राज्य में इस समय गिट्टी की कुल 167 खदानें चल रही हैं। 760 खदानों को चालू करने के लिए भूतत्व एवं खनन विभाग ने टेंडर निकाल दिया है। इसमें से 460 के लिए सहमति पत्र की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। 130 खदानों के लिए पर्यावरण विभाग से अनापत्ति लिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। 35 खदानों के लिए पट्टा आवंटित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक *


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - नवमी सुबह 07:41 तक तत्पश्चात दशमी* तिथियां सूर्योदय व्यापिनी होती हैं तो नवमी और विजयादशमी एक ही दिन कैसे मान्य! नवरात्रि की अंतिम तिथियों को लेकर इस बार असमंजस की स्थिति है। कोई शुक्रवार को अष्टमी मनाने की बात कह रहा है तो कोई शनिवार को। यही उलझन नवमी और विजयादशमी को लेकर भी है। कोई दोनों को एकसाथ मनाने की बात कह रहा है तो कोई अलग-अलग दिन। तिथियों की इस उलझन पर जानकारी जरूरी है


 


सवाल - अष्टमी-नवमी का निर्धारण सूर्यादय से, तो दशमी का क्यों नहीं?


तिथियों पर मतभेद का संबंध सूर्योदय से है। शास्त्रों में सूर्योदय के बाद जो तिथि रहती है, उसे मान्य बताया गया है। कुछ लोगों का तर्क है कि शनिवार को सूर्योदय के बाद कुछ वक्त तक ही अष्टमी तिथि रहेगी। इसके बाद नवमी लग जाएगी। यह भी अगले दिन सूर्योदय के बाद के कुछ समय तक ही मान्य रहेगी। शहर में जगह-जगह इसी दिन रावण वध की भी तैयारी है। शास्त्रोक्त मान्यता के मुताबिक अष्टमी यदि 24 तारीख और नवमी 25 तारीख को मनाई जानी चाहिए तो फिर विजयादशमी कैसे 25 तारीख को मनाई जा सकती है। सूर्योदय व्यापिनी मानते हुए इसे भी अगले दिन यानी 26 अक्टूबर को मनाया जाना चाहिए।


 


जवाब - हर तिथि सूर्य देखकर तय नहीं की जाती, सबका अलग महत्व


ज्योतिषाचार्ययो का कहना है कि तिथियां सूर्योदय के 16 दंड (24 सेकंड) बाद तक मान्य होती हैं। 24 और 25 अक्टूबर को सूर्योदय 6.07 बजे होगा। पहले दिन अष्टमी तिथि 6.58 बजे यानी सूर्योदय के 51 मिनट बाद तक और दूसरे दिन नवमी सुबह 7.41 बजे यानी सूर्योदय के 1.34 घंटे बाद तक मान्य रहेगी। इसीलिए अष्टमी शनिवार और नवमी रविवार को ही मनाई जाएगी। दशहरा भी रविवार को ही मनाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हर तिथि सूर्योदय व्यापिनी नहीं होती। प्रदोष व्रत और संकष्टी चतुर्थी जैसी कुछ तिथियां सायंकालीन व्यापिनी मानी गई हैं और विजयादशमी भी इनमें से एक है।


⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा 26 अक्टूबर प्रातः 04:23 तक तत्पश्चात शतभिषा*


⛅ *योग - गण्ड 26 अक्टूबर रात्रि 12:29 तक तत्पश्चात वृद्धि*


⛅ *राहुकाल - शाम 04:39 से शाम 06:07 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:37* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:05* (सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर जिले के अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - शारदिय नवरात्र समाप्त, विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), विजय मुहूर्त (दोपहर 02:18 से 03:04 तक), (संकल्प, शुभारंभ, नूतन कार्य, सीमोल्लंधन लिए), दशहरा, गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *बिना मुहूर्त के मुहूर्त (दशहरा)* 🌷


👉🏻 *विजयादशमी का दिन बहुत महत्त्व का है और इस दिन सूर्यास्त के पूर्व से लेकर तारे निकलने तक का समय अर्थात् संध्या का समय बहुत उपयोगी है। रघु राजा ने इसी समय कुबेर पर चढ़ाई करने का संकेत कर दिया था कि ‘सोने की मुहरों की वृष्टि करो या तो फिर युद्ध करो।’ रामचन्द्रजी रावण के साथ युद्ध में इसी दिन विजयी हुए। ऐसे ही इस विजयादशमी के दिन अपने मन में जो रावण के विचार हैं काम, क्रोध, लोभ, मोह, भय, शोक, चिंता – इन अंदर के शत्रुओं को जीतना है और रोग, अशांति जैसे बाहर के शत्रुओं पर भी विजय पानी है। दशहरा यह खबर देता है।*


👉🏻 *अपनी सीमा के पार जाकर औरंगजेब के दाँत खट्टे करने के लिए शिवाजी ने दशहरे का दिन चुना था – बिना मुहूर्त के मुहूर्त ! (विजयादशमी का पूरा दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त है अर्थात इस दिन कोई भी शुभ कर्म करने के लिए पंचांग-शुद्धि या शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं रहती।) इसलिए दशहरे के दिन कोई भी वीरतापूर्ण काम करने वाला सफल होता है।*


👉🏻 *वरतंतु ऋषि का शिष्य कौत्स विद्याध्ययन समाप्त करके जब घर जाने लगा तो उसने अपने गुरुदेव से गुरूदक्षिणा के लिए निवेदन किया। तब गुरुदेव ने कहाः वत्स ! तुम्हारी सेवा ही मेरी गुरुदक्षिणा है। तुम्हारा कल्याण हो।’*


👉🏻 *परंतु कौत्स के बार-बार गुरुदक्षिणा के लिए आग्रह करते रहने पर ऋषि ने क्रुद्ध होकर कहाः ‘तुम गुरूदक्षिणा देना ही चाहते हो तो चौदह करोड़ स्वर्णमुद्राएँ लाकर दो।”*


👉🏻 *अब गुरुजी ने आज्ञा की है। इतनी स्वर्णमुद्राएँ और तो कोई देगा नहीं, रघु राजा के पास गये। रघु राजा ने इसी दिन को चुना और कुबेर को कहाः “या तो स्वर्णमुद्राओं की बरसात करो या तो युद्ध के लिए तैयार हो जाओ।” कुबेर ने शमी वृक्ष पर स्वर्णमुद्राओं की वृष्टि की। रघु राजा ने वह धन ऋषिकुमार को दिया लेकिन ऋषिकुमार ने अपने पास नहीं रखा, ऋषि को दिया।*


👉🏻 *विजयादशमी के दिन शमी वृक्ष का पूजन किया जाता है और उसके पत्ते देकर एक-दूसरे को यह याद दिलाना होता है कि सुख बाँटने की चीज है और दुःख पैरों तले कुचलने की चीज है। धन-सम्पदा अकेले भोगने के लिए नहीं है। तेन त्यक्तेन भुंजीथा….। जो अकेले भोग करता है, धन-सम्पदा उसको ले डूबती है।*


👉🏻 *भोगवादी, दुनिया में विदेशी ‘अपने लिए – अपने लिए….’ करते हैं तो ‘व्हील चेयर’ पर और ‘हार्ट अटैक’ आदि कई बीमारियों से मरते हैं। अमेरिका में 58 प्रतिशत को सप्ताह में कभी-कभी अनिद्रा सताती है और 35 प्रतिशत को हर रोज अनिद्रा सताती है। भारत में अनिद्रा का प्रमाण 10 प्रतिशत भी नहीं है क्योंकि यहाँ सत्संग है और त्याग, परोपकार से जीने की कला है। यह भारत की महान संस्कृति का फल हमें मिल रहा है।*


👉🏻 *तो दशहरे की संध्या को भगवान को प्रीतिपूर्वक भजे और प्रार्थना करें कि ‘हे भगवान ! जो चीज सबसे श्रेष्ठ है उसी में हमारी रूचि करना।’ संकल्प करना कि’आज प्रतिज्ञा करते हैं कि हम ॐकार का जप करेंगे।’*


👉🏻 *‘ॐ’ का जप करने से देवदर्शन, लौकिक कामनाओं की पूर्ति, आध्यात्मिक चेतना में वृद्धि, साधक की ऊर्जा एवं क्षमता में वृद्धि और जीवन में दिव्यता तथा परमात्मा की प्राप्ति होती है।* पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


बुधवार, 28 अक्‍टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत। मेष 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। काम में जो एक रुकावट सी आ रही थी, वह आज दूर हो जाएगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज कुछ नया प्लान करने में बीतेगा। आपका जीवन साथी आपसे कोई ऐसी बात करेगा, जो आपके भविष्य को लेकर होगी और आप काफी ध्यानमग्न होकर उनकी बात सुनेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय की क्रिएटिविटी से काफी खुश होंगे और आपको खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे। पैसों का आगमन होगा, हल्के खर्चे भी रहेंगे।


वृष


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी। काम के सिलसिले में अभी जो एक मायूसी छाई हुई थी, वह दूर हो जाएगी और आपको अपना काम अच्छा लगेगा, इसलिए आप और ज्यादा ध्यान देकर काम करेंगे और अच्छी परफॉर्मेंस दिखाएंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव के बीच गुजरेगा। आपको अपने जीवन साथी के बर्ताव में अजीब सा परिवर्तन देखने को मिलेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के इस रोमांटिक दिनको खूब अच्छे से बताएंगे और उनके लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट भी लाएंगे। वाद विवाद में सफलता मिलेगी।


मिथुन 


आज आपको अपने धन को इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा और जो पहले इन्वेस्टमेंट की है। आज उससे आपको बेनिफिट मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपको अपनी ओर खींच लेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मध्यम रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आपसी समझदारी से आगे बढ़ेगा। जीवनसाथी का मन धार्मिक कामों में ज्यादा लगेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज बेहद खुश नजर आएंगे। किसी काम में बाधा आ सकती है, जिसके समाप्त होने के लिए शाम तक इंतजार करें।


कर्क 


आज के दिन आप अपने जीवनसाथी से कुछ नाराज नजर आएंगे। उनकी कोई बात आपको अच्छी नहीं लगेगी और आपकी नाराजगी आपके ससुराल वालों पर भी हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग सावधान रहें। आज किसी भी बात को बढ़ने ना दे, नहीं तो रिश्ते में अलगाव की नौबत आ सकती है। दोस्तों के साथ समय गुजरेगा। वह आपके किसी काम में बड़ी मदद कर सकते हैं। भाग्य की प्रबलता से कामों में सफलता मिलेगी और आप का हौसला मजबूत होगा।


सिंह 


मानसिक रूप से तनाव की स्थिति दोपहर बाद दूर हो जाएगी और आपको सब कुछ स्पष्ट दिखाई देने लगेगा। कोई बड़ा निर्णय ले लेंगे, जो भविष्य में बड़ा काम आएगा, लेकिन आज किसी से भी झगड़ा ना करें क्योंकि इसमें आपको हानि उठानी पड़ सकती है और चोट लगने की संभावना बनेगी। पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करेंगे। परिवार का माहौल थोड़ा अशांति पूर्ण हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बड़े खुश नजर आएंगे और आपका प्रिय बड़ी अच्छी अच्छी बातें करेगा, जो आपका दिल जीत लेंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा।


कन्या 


दिल में खुशी होगी और मन में प्यार की भावना, इससे आपका निजी और प्रोफेशनल जीवन दोनों ही बड़े अच्छे तरीके से आगे बढ़ेंगे। काम को लेकर आज आप निश्चिंत रहेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बढ़िया रहेगा। एक दूसरे के प्रति आकर्षण होगा और रिश्ते में गंभीरता होगी, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपनी नीरसता से बाहर निकलेंगे और आपका प्रिय अपने दिल की बात आपसे कहेगा।


तुला 


आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बस आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा, जो बिगड़ सकती है, खर्चों में भी अधिकता रहेगी। धन का इस्तेमाल सोच समझ कर करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज कुछ नई चुनौतियां सामने आएंगी। आपके परिवार वाले कुछ विरोध जता सकते हैं, जबकि शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज तनाव के बीच गुजरेगा। एक दूसरे को लेकर कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं।


वृश्चिक 


आज का दिन उतार-चढ़ाव और भागदौड़ के बीच गुजरेगा। दिन भर में अपने दोस्तों के साथ काफी बातचीत होंगी, लेकिन शाम होते-होते परिवार को समय देंगे। काम को लेकर आपको आज इधर-उधर ज्यादा भागना पड़ेगा। आप काफी व्यस्त रहेंगे। सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान देना जरूरी होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में बढ़ती हुई रूमानियत से बहुत खुश नजर आएंगे, जबकि शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज सुख पूर्वक व्यतीत होगा। आपके परिवार में सभी मिलकर खुशियां मनाएंगे और त्यौहार को अच्छे से सेलिब्रेट करेंगे।


धनु 


आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आज अपने अकेलेपन को दूर करेंगे और अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को घर आने का न्योता दे सकते हैं। आज के दिन किसी प्रॉपर्टी के सौदे में भी हाथ डाल सकते हैं। काम को लेकर स्थितियां सामान्य रहेंगी। आप आज निजी जीवन को ज्यादा महत्व देंगे। इनकम में बढ़ोतरी दिखाई देगी, जो आपको खुशी देगी। आज आप रोज की भागदौड़ से दूर खुद को समय देंगे और अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे।


मकर 


कुछ दिनों से जो एक निराशा का माहौल चल रहा था। वह आज समाप्त होगा और आप खुलकर हंस पाएंगे। धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपने काम को लेकर भी काफी सजग रहेंगे। आज भाग्य के सहारे आपके अच्छे काम बनेंगे और कुछ समय से आप परिवार को कहीं साथ घुमाना ले जाना चाहते थे। आज वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा और आपका निजी जीवन भी आज आपसे समय की दरकार करेेगा। जीवन साथी को साथ लेकर आज की शाम कहीं बाहर बिताने की योजना बन सकती है।


कुंभ 


आज का दिन आपको अपनी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। इनकम के मामले में भी आज आप लकी रहेंगे और कहीं से पैसा आपके पास आ सकता है। घर परिवार में आज खुशी का माहौल रहेगा। लोग बढ़-चढ़कर एक दूसरे की बढ़ाई करते नजर आएंगे। काम के सिलसिले में आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा क्योंकि कुछ समस्याएं आपकी परीक्षा लेंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज काफी खुश नजर आएंगे और अपने प्रिय के साथ फ्यूचर प्लानिंग करेंगे।


मीन


आज आप अपने काम में पूरी तत्परता दिखायेंगे। मन में किसी बात को लेकर बहुत जोश होगा और खुद को सिद्ध करने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज बड़ा रोमांटिक होगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के रूठे बर्ताव से थोड़े निराश हो सकते हैं। आज दोस्तों का सानिध्य मिलेगा और परिवार के लोग आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकते हैं। आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिससे दिन बढ़िया जाएगा।। जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


*


शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

शुक्र आ गए कन्या राशि में जानें बारह राशियों पर प्रभाव

 शुक्र ग्रह 23 अक्टूबर 2020, शुक्रवार को सुबह 10.34 बजे से अपनी नीच राशि कन्या में गोचर कर रहे हैं। करीब 25 दिनों तक इसी अवस्था में रहेंगे । इसके बाद यह फिर पुनः 17 नवंबर 2020, मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर, कन्या राशि से निकल कर अपनी ही राशि तुला में चले जाएंगे । शुक्र के कन्या राशि में होने वाले इस गोचर का प्रभाव, करीब-करीब सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि, शुक्र के कन्या में होने वाले गोचर का सभी राशियों पर क्या पड़ेगा...



1. मेष राशिफल


शुक्र आपकी राशि से छठे भाव यानि रोग व शत्रु भाव में गोचर करेगा। ऐसे में शुक्र के इस गोचर का, आपकी राशि पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।


आपके लिए शुक्र दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं, जिससे परिवार, धन, साझेदार और जीवनसाथी का विचार किया जाता है। ऐसे में इस गोचर के दौरान शुक्र आपकी राशि में सबसे ज्यादा कमज़ोर स्थिति में होंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको इस दौरान, कई प्रकार की परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।


कार्यक्षेत्र पर आपके शत्रुओं और विरोधियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। आपको इस बात को भी समझना होगा कि, अपने जीवन में सफल होने के लिए आपको सभी शत्रुओं और विरोधियों से सीख लेने और उन पर विजय प्राप्त करने की आवश्यकता है।


शुक्र देव इस दौरान, निर्बल अवस्था में होंगे, जिस कारण किसी भी खराब परिस्थिति से निकलने के लिए, आपको अपने धन को सही रणनीति और सही योजना के अनुसार ही, खर्च करने की ज़रूरत होगी, अन्यथा आगे चलकर आर्थिक तंगी भी हो सकती हैं। इस दौरान धन को लेकर किसी भी तरह के लेन-देन को न करें।


 


शुक्र के इस गोचर के दौरान, आपको वाहन चलाने से परहेज करना चाहिए, अन्यथा कोई दुर्घटना होने की आशंका साफ़ दिखाई दे रही है। आपके साहस और पराकर्म में भी इस समय, कमी देखी जाएगी। साथ ही नेत्र संबंधी समस्या भी, परेशान कर सकती है। इसलिए ज़रूरत से ज्यादा टी.वी. देखने और मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें।


उपायः “ललिता सहस्रनाम” का जप करें।


 


2. वृषभ राशिफल


शुक्र देव आपकी राशि के स्वामी होने के साथ ही इस दौरान आपके पंचम भाव यानि बुद्धि व पुत्र भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में दांपत्य जीवन में आपको संतान पक्ष की ओर से, कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। जिससे आपको ख़ुशी की अनुभूति होगी और आपकी संतान इस समय, उन्नति करती दिखाई देंगी। आप इस समय बेहद ऊर्जावान एवं बेहद सकारात्मक दिखाई देंगे, जिससे समाज में आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।


 


कार्यक्षेत्र पर आपको, धन कमाने के साथ-साथ प्रगति करने के भी कई अवसर प्राप्त होंगे। आपकी पदोन्नति संभव है। लेकिन बीच-बीच में शुक्र, आपको आलस भी देगा, जिससे आप इस गोचर के समय बेहतर परिणाम प्राप्त करने में, थोड़ा विलंब महसूस कर सकते हैं।


 


उपायः दाहिने हाथ की अनामिका में, सफ़ेद ओपल रत्न चांदी की अंगूठी में धारण करें, लेकिन किसी जानकार की सलाह पर ही।


 


 


3. मिथुन राशिफल


शुक्र इस दौरान आपकी राशि से चतुर्थ भाव यानि सुख व माता के भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में शुक्र का ये गोचर, आपके लिए अच्छा रहने वाला है।


इस समय आपके विचारों और सुझावों की जमकर प्रशांसा होगी, जिससे वरिष्ठ अधिकारी भी आपसे खुश दिखाई देंगे। इस समय आप कार्यस्थल पर अपना प्रदर्शन पहले से और अच्छा दे सकते हैं।


 


आपकी मां से आपके संबंधों में निखार आएगा। इस समय आप पूर्ण रूप से खुद को खुश रखने व अपनी और अपने परिवार की इच्छाओं की पूर्ति के लिए भी, प्रयास करते दिखाई देंगे। लेकिन इस समय अपने धन को, खर्च करते समय अधिक सावधान रहने की ज़रूरत होगी।


उपायः शुक्रवार के दिन सफ़ेद वस्तुओं का दान करें।


 


4. कर्क राशिफल


आपकी राशि से इस समय शुक्र तृतीय भाव यानि पराक्रम व छोटे भाई बहनों के भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस गोचर के दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। जिसके चलते आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हर संभव प्रयास करते दिखाई देंगे। जिससे भविष्य में आपको उत्तम परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। मित्रों की संख्या में अचानक से इज़ाफा होगा।


 


आपके भाई-बहन भी, इस समय सफल होंगे, इसके साथ ही कार्यक्षेत्र पर इस गोचर से आपको, अनुकूल फल मिलेंगे। यदि आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे थे तो, आपको इस समय स्थानांतरण करने के कई अवसर मिलने की संभावना रहेगी।


 


स्वास्थ्य के दृष्टि से शुक्र के कन्या में गोचर के दौरान आपकी सेहत सामान्य से ठीक-ठाक ही रहेगी। हालांकि बीच-बीच में गले या गर्दन से संबंधित, कोई समस्या परेशान कर सकती है।


 


कुल मिलाकर शुक्र का ये गोचर आपकी लंबे समय से, अधूरी पड़ी इच्छाओं, जैसे नृत्य, गाना, यात्रा करना आदि, को पूरा करने में आपकी मदद करेगा। जिससे आप खुलकर अपने जीवन को जीते और, अपने विचारों व योजनाओं को बेहतर बनाते दिखाई देंगे।


उपायः अपने दाहिने हाथ की अनामिका में चंद्रमणि धारण करें, लेकिन किसी जानकार की सलाह पर ही।


 


5. सिंह राशिफल


आपकी राशि से शुक्र इस समय द्वितीय भाव यानि धन व वाणी भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। ऐसे में इस गोचर से आपको, अपने पारिवारिक व्यवसाय से लाभ होगा। आपको उन्नति और तरक्की करने के भी कई अवसर प्राप्त होंगे।


 


यदि आप नौकरी करते हैं तो, इस समय आपको कार्यक्षेत्र में बहुत से उतार-चढ़ावों से दो-चार होना पड़ सकता है। जिससे आप अपने काम से असंतुष्ठ दिखाई देंगे। साथ ही आपका अपने वरिष्ठ अधिकारियों से, मतभेद भी संभव है। इसलिए जल्दबाज़ी में कोई भी निर्णय लेने से भी परहेज करें।


 


दांपत्य जीवन बढ़ाने के लिए समय बेहद शुभ है। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय बिताने का मौका मिलेगा। शुक्र का ये गोचर पारिवारिक वातावरण, अच्छा रखने में बेहद मददगार साबित होगा। आप घर की साज-सज्जा पर खुलकर खर्च करते भी, दिखाई देंगे, लेकिन इस दौरान धन को अधिक खर्च करने से भी आपको बचना होगा। सेहत के लिहाज से भी समय अच्छा रहने की उम्मीद है।


उपायः नियमित रूप से गाय को गेहू का आटा खिलाएं।


 


6. कन्या राशिफल


इस दौरान शुक्र का गोचर आपकी ही राशि में, यानी प्रथम भाव, अर्थात लग्न भाव यानि स्वयं का भाव में रहेगा। ऐसे में इस गोचर के दौरान आप सकारात्मक, उल्लासपूर्ण और आशावादी रहेंगे, जिससे अन्य लोग आपकी ओर आकर्षित होते दिखाई देंगे। वहीं अपने हुनर के चलते, आप विपरीत लिंगी लोगों का दिल जीत पाने में कामयाब रहेंगे।


 


प्रेमी जातकों के लिए समय अच्छा है। साथ ही शादीशुदा जातक, अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में कोई बड़ा निर्णय इस समय ले सकते हैं। इस समय शुक्र, आपको अधिक इच्छावादी बनाएगा, जिससे आपका ध्यान अपने लक्ष्य से कुछ भटक सकता है।


 


वहीं यदि आप व्यापार करते हैं तो, आपको इस अवधि में आर्थिक और सामाजिक लाभ मिलेगा। आपका परिवार खासतौर से, आपके पिता भी इस समय आपको पूरी तरह सहयोग करते दिखाई देंगे।


 


चूंकि शुक्र आपकी राशि में नवम भाव के स्वामी होते हैं, ऐसे में आपको इस गोचर के दौरान भाग्य का साथ मिलेगा। जिससे आप हर कार्य को समय से पहले पूरा करने में सफल होंगे।


उपायः मां लक्ष्मी की स्तुति के लिए “श्री सूक्त स्तोत्र” का पाठ करें।


 


 


7. तुला राशिफल


शुक्र आपकी राशि के ही स्वामी हैं, लेकिन इस समय वह आपकी राशि से द्वादश भाव यानि व्यय भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे आपको मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी।


 


कार्यक्षेत्र में ये गोचर, आपको विदेशी स्रोतों और विदेशी व्यापार से अच्छा लाभ दिलाएगा। यदि आप, किसी मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते हैं तो भी, आपके लिए ये गोचर बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि शुक्र देव की ये स्थिति आपको थोड़ा असहज महसूस कराएगी, जिससे आप बहुत से अच्छे अवसर गवा सकते हैं।


 


इस समयावधि में आप अपने दोस्तों और करीबियों की मदद से, कोई लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इस समय आपके ख़र्चों में लगातार, वृद्धि देखी जाएगी। प्रेम जीवन में आपको सफलता मिलेगी। लेकिन इस समय आपके निजी विचार आपके रिश्ते में कुछ विवाद भी उत्पन्न कर सकते हैं।


 


सेहत के लिहाज से ये समय थोड़ा कष्टदायक रहने वाला है। आपको नेत्र संबंधि या वजन संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो सकती है। इ


उपायः शुक्रवार के दिन 'अष्टलक्ष्मी स्तोत्र' का पाठ करें।


 


8. वृश्चिक राशिफल


इस अवधि में शुक्र आपकी राशि से एकादश भाव यानि आय भाव में स्थित होंगे, जिससे आपको अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी।


 


कॅरियर और कार्यक्षेत्र के लिए ये गोचर, अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आपको इस समय पदोन्नति और सफलता की प्राप्त होगी। साथ ही पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले जातकों को भी, शुभ फल मिलेंगे। नौकरी पेशा जातकों को, आगे बढ़ने और विदेश जाने के कई अवसर मिलेंगे। इन यात्राओं से कोई बड़ा मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है।


 


इस समय उन्नति और तरक्की के चलते समाज में भी, आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक जीवन के लिए भी समय अच्छा है। आपको किसी प्रकार का कोई धन लाभ होने की संभावना रहेगा। उम्मीद है कि, आपका कोई पुराना अटका हुआ धन आपको वापस मिले।


 


हालांकि इस दौरान, आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा कमज़ोर रह सकता है, क्योंकि शुक्र आपकी राशि के सप्तम भाव का स्वामी है।


उपायः "भगवान परशुराम" के अवतार की, संपूर्ण कथा पढ़ें या सुनें।


 


 


9. धनु राशिफल


आपकी राशि से इस समय शुक्र दशम भाव यानि कर्म व पिता का भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपको प्रतिकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपके अंदर नकारात्मक सोच हावी रहेगी, जिससे आप अपनी नौकरी छोड़ने के बारे में भी विचार कर सकते हैं।


 


साथ ही कार्यक्षेत्र में इस गोचर के दौरान आपको, हर कार्य में असंतुष्टि महसूस होगी। आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे और आप अपनी योग्यताओं को लेकर, थोड़ा उलझन में दिखाई देंगे। जिसका लाभ उठाते हुए, आपके शत्रु आपको हानि पहुंचा सकते हैं।


 


उचित होगा इस दौरान आप खुद को जितना संभव हो सकारात्मक बनाएं रखें और मेहनत करते रहें, तभी ये प्रतिकूल समय निकल सकेगा। कार्यस्थल पर महिला सहकर्मियों के साथ विवाद संभव है, जिससे आपकी छवि को भी, नुकसान पहुंच सकता है।


 


इस समय हर प्रकार के धन के लेन-देन से परहेज करें। इस समय दोस्तों और करीबियों से झगड़ा संभव है। वैवाहिक जीवन में आप दोनों में बार-बार टकराव की स्थिति, उत्पन्न होती रहेगी। सेहत के मामले में ये गोचर आपको मानसिक तनाव और थकान देने वाला है, जिससे आपके स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचेगा। इस समय आपको नेत्र संबंधित समस्या भी, परेशान करेंगी।


उपायः शुक्रवार के दिन सफ़ेद रंग के वस्त्र पहनें।


 


10. मकर राशिफल


गोचर की इस अवधि में शुक्र आपकी राशि से नवम भाव यानि भाग्य भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपको बेहद अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र पर नौकरी पेशा जातक और वे जातकों जो नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे थे, दोनों को ही इस गोचर के दौरान बहुत लाभ और तरक्की करने के कई अवसर प्रदान होंगे।


 


खासतौर से नौकरी बदलने वाले जातकों को, भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपको कार्य से संबंधित यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। आप अपनी मेहनत और समझ से, इस यात्रा से अच्छा लाभ भी अर्जित करने में सफल होंगे।


 


इस समय पिता या पिता तुल्य किसी व्यक्ति से आपको हर ज़रूरी सहयोग और सलाह उनसे मिल सकेगी। आपका रुझान धार्मिक कार्यों में अधिक लगेगा। गोचर की इस समयावधि के दौरान, उच्च शिक्षा की तैयारी के लिए, विदेश जाने की इच्छा रखने वाले जातकों को विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा।


उपायः नियमित रूप से, शुक्रवार के दिन शुक्र यंत्र स्थापित करें।


 


 


11. कुंभ राशिफल


इस गोचर के दौरान, शुक्र आपकी राशि से अष्टम भाव यानि आयु भाव में स्थित होंगे, जिससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। ऐसे में कार्यक्षेत्र पर आप पहले से अधिक साहस और, पराक्रम के साथ हर कार्य को करते दिखाई देंगे। आप इस समय किसी भी कार्य को करने में, संकोच नहीं महसूस करेंगे। आपके सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारी आपकी जमकर प्रशंसा भी करते दिखाई देंगे।


 


वहीं, यदि आप अपना व्यापार करते हैं तो, आपको शुक्र के इस गोचर के दौरान, धन लाभ के कई मौके मिलेंगे, जिनका आप भली-भांति लाभ उठाने में भी सफल हो जाएंगे।


 


पारिवारिक जीवन में भी घर-परिवार का अच्छा वातावरण, आपको प्रसन्न करेगा। आपको अपनी किसी पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की भी संभावना है। प्रेम जीवन को देखें तो, प्रेमी के साथ आपका रिश्ता एक अलग ही ऊंचाई पर, इस गोचर के दौरान दिखाई देगा। हालांकि मां की खराब सेहत, आपकी चिंता का सबसे बड़ा कारण बन सकती है।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये समय अच्छा रहेगा। उन्हें अपनी इच्छा अनुसार, शुभ फलों की प्राप्ति होगी।


उपायः रोज़ाना अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाएं।


 


12. मीन राशिफल


इस अवधि में शुक्र आपकी राशि से सप्तम भाव यानि विवाह भाव में रहेंगे, जिससे आपको सामान्य से अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी। लेकिन कार्यक्षेत्र पर आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।


 


इस दौरान आपका किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, जो आपकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो, आपका अपने सहयोगी संग विवाद संभव है। वहीं शादीशुदा जातकों का, अपने जीवनसाथी के साथ अहम का टकराव हो सकता है। हालांकि ये टकराव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा।


 


आप इस समय बेहद भावुक भी नज़र आएंगे। वहीं, प्रेम में पड़े जातक साथी के सामने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं कर पाएंगे। जबकि स्वास्थ्य के मामले में आपको आपको इस दौरान कुछ समस्या हो सकती है। आशंका है कि, आपको पेट या मूत्र संबंधित कोई विकार परेशान करें, इसलिए बेहतर होगा कि, समय-समय पर साफ़ पानी पीते रहें।


उपायः किसी भी महत्वपूर्ण कार्य पर जाने से पहले, इलायची के बीज चबाएं।


किसान आंदोलन के चलते किया ट्रेनों के पहिया जाम

सहारनपुर l पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन सामान्य नहीं हो पाया है। इसकी वजह से यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई है। आलम यह है कि त्योहारों पर घर जाने के लिए भी लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


रेलवे ने सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ, चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत दर्जनभर से अधिक ट्रेनों को चार नवंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है।


इनके अलावा गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें बीच रास्ते तक चलेगी। यह ट्रेनें अंबाला और सहारनपुर से वापस की जाएगी। अंबाला-अमृतसर के बीच कैंसिल रहेगी। ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल


-गाड़ी संख्या 02054-53 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04624 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04623 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04656 फिरोजपुर-पटना स्पेशल 23 व 30 अक्तूबर 


-04655 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 24 व 31 अक्तूबर


-02231-32-लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04888 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल 21 अक्तूबर से 5 नवंबर तक


-04998 भठिंडा-वाराणसी स्पेशल 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-04612 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल 25 से 4 नवंबर तक


-04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


-02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 26 व 30 अक्तूबर


-05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल 27 व 3 नवंबर


-03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक


 


ये ट्रेनें बीच रास्ते से होगी वापस


 


-02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल अंबाला तक


-02925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर अंबाला तक


-03307-08 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस अंबाला तक


-04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर तक


-02237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहारनपुर तक


-02357 कोलकत्ता-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक


-05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक


-09025 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक


-02355 पटना-ज्म्मूतवी स्पेशल सहारनपुर तक


0-03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल सहारनपुर तक


हरि मोहन, सीनियर डीसीएम, अंबाला डिवीजन ने बताया कि पंजाब में किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों को कैंसिल और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया हैं। चार नवंबर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें सहारनपुर से होकर गुजरने वाली काफी ट्रेनें शामिल है। 4 नवंबर के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।


हरि मोहन, सीनियर डीसीएम, अंबाला डिवीजन


बिहार में विधानसभा प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या


पटना। बिहार में चुनावी हिंसा के मामले में शिवहर में शनिवार को जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी और उनके एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त की है, जब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में ​निकले हुए थे। वहीं प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हत्यारे को मौके से दबोच लिया,​ जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।


शिवहर के एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि उनके सीने में गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि पुयनहिया थाने के हाथसार गांव के पास घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार वे पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी क्रम में बाइक पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। गोली लगते ही उन्हें समर्थको द्वारा गाड़ी पर लाद कर शिवहर सदर अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने गहन इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया‌। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनके साथ दो और लोगों को गोली लगने की खबर है। 


मालूम हो कि श्रीनारायण सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है‌। उन पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे लंबित है। शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नया गांव के निवासी थे। नयांगांव पंचायत के मुखिया तथा डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे।


कोरोना की फांस, त्योहारों से जगी बाजार की आस

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में पिटने के बाद त्योहारी सीजन में कारोबार ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर गारमेंट और ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार बढ़ने लगा है। वही शादियो के आने वाले सीजन से भी कारोबारियों को खासी उम्मीदे है।


कोरोना के चलते पिछले आठ महीनों से हर सेक्टर का कारोबार हांफ रहा है। श्राद्ध के बाद अधिमास लगने के कारोबार तो मानो बिल्कुल ही ठप हो गया था। अब नवरात्र और दूसरे त्योहारों पर कारोबार बढ़ने की पूरी उम्मीद है। कारोबारियो का कहना है कि दशहरा, दिपावली तक हालात सामान्य होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही शादियों का सीजन भी आने वाला है तो ऐसे में कारोबार पटरी पर आने की पूरी उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट, क्लॉथ, ऑटोमोबाइल के बाजार का कारोबार धीरे धीरे बढ़ रहा है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार कारोबार 40 से 50 फीसदी ही है लेकिन आने वाले वक्त में बढ़ने की पूरी संभावना है।


पुलिस के लिए पहेली बनी डीआईजी की पत्नी की आत्महत्या


लखनऊ । उन्नाव पीटीएस में तैनात डीआईजी चन्द्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश (36) द्वारा शनिवार सुबह सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अपने घर में फांसी लगा कर की गई आत्महत्या पुलिस के लिए पहेली बन गयी है। पुष्पा ने सुबह पति को फोन कर आत्महत्या करने की बात कही तो ड्यूटी पर जा रहे चन्द्र प्रकाश रास्ते से ही घर के लिए लौट लिये। घर में पुष्पा के कमरे का दरवाजा बंद मिला। गनर व ड्राइवर की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अन्दर पुष्पा दुपट्टे के सहारे लटकती मिली। उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुष्पा के परिवारीजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। चन्द्र प्रकाश हाथरस प्रकरण की जांच के लिये बनी एसआईटी के सदस्य भी हैं।


हादसे की सूचना पर पड़ोसी वहां जुट गये थे। कुछ रिश्तेदार भी आ गये थे। चन्द्र प्रकाश की तीनों बेटियां ही हादसे के समय घर पर थी। बड़ी बेटी अनन्या ने बताया कि पापा के जाने के बाद मम्मी कमरे में चली गईं थीं। हमारे बुलाने पर भी मम्मी ने जवाब नहीं दिया। इतना कहते वह फफक पड़ी। बड़ी बहनों को रोते देख सात साल की दिव्यांशी भी रोने लगी। वह लोगों से पूछती रही कि मम्मी को अस्पताल क्यों ले गए हैं। छोटी बच्ची के इस सवाल पर वहां पुलिस अफसरों की आंखें भी नम हो गईं। अफसरों ने कहा कि बच्चियों से हादसे के बारे में न पूछा जाये।  


16 साल पहले हुई थी शादी


चन्द्र प्रकाश की शादी 16 साल पहले आजमगढ़ बुढ़नपुर निवासी पुष्पा से हुई थी। उनके तीन बच्चे अनन्या, कृतिका और दिव्यांशी हैं। शनिवार सुबह चन्द्रप्रकाश घर से एसआईटी आफिस के लिए निकले थे। थोड़ी दूर पहुंचने पर ही पुष्पा का फोन आया। पुष्पा ने बताया कि वह जिन्दगी खत्म करने जा रही है। यह कहकर पुष्पा ने फोन काट दिया। पत्नी की बात सुन चन्द्र प्रकाश घबरा गए। ड्राइवर से घर वापस चलने के लिए कहा। करीब 11 बजे चन्द्र प्रकाश घर पहुंचे। घर में बेटियां रोती मिली। बेटियों ने बताया कि मम्मी दरवाजा नहीं खोल रहीं हैं। चन्द्र प्रकाश ने मातहतों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा और पत्नी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुष्पा की मौत हो चुकी थी।


खतौली के युवक ने पतंजलि में की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर । फतंजलि हरिद्वार में नौकरी करने वाले खतौली के ग्रामीण युवक ने गले मे फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही गांव में शोक व्याप्त है। थाना क्षेत्र के गांव सिरधन का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ पतंजलि हरिद्वार में नौकरी करता था। बताया गया कि पत्नी को ड्यूटी पर छोड़कर युवक शुक्रवार को गांव वापस आया था। शनिवार प्रात: युवक का गले मे फांसी का फंदा लगा शव मकान की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में लटका हुआ मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। खबर देने पर रोती पीटती मृतक की पत्नी हरिद्वार से गांव वापस आ गयी। बिना किसी कानूनी पचड़े में पड़े परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।


विजय दशमी पूजन के शुभ मुहूर्त


 


मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में इस बार रामलीलाओं के आयोजन कम हुए। इसी तरह विजय दशमी के आयोजन भी बस परंपरा निभाने के लिए होंगे। अलबत्ता घरों में पूजा अर्चना धूमधाम से होगी। 


 विजय दशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी । इस साल मलमास (अधिकमास) लगने की वजह से नवरात्रि और दशहरा पर्व एक महीने की देरी से शुरु हो रहे हैं। इस बार नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हुए। 25 अक्टूबर को विजय दशमी होगी। 


दशहरे के दिन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और भगवान राम की पूजा करनी चाहिए। इससे सम्पूर्ण बाधाओं का नाश होगा और जीवन में विजय श्री प्राप्त होगी। इस दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा करना बड़ा फायदेमंद होता है। दशहरे के दिन शस्त्रों की पूजा होता है, इस दिन सनातन परंपरा में शस्त्र और शास्त्र दोनों का खास महत्व है। शास्त्र की रक्षा और आत्मरक्षा के लिए धर्मसम्म्त तरीके से शस्त्र का प्रयोग होता है। 


 


शुभ मुहूर्त:


दशमी तिथि प्रारंभ - 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट से


विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 40 तक


अपराह्न पूजा मुहूर्त - 01 बजकर 11 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक


दशमी तिथि 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगी


महिलाओं पर रखता था गलत नजर, इसलिए की युवक की हत्या


मुजफ्फरनगर । रामराज थानाक्षेत्र के गांव जीवनपुरी के जंगल में कृषि फार्म से बाइक पर घर लौटते समय युवक की हत्या घर की महिलाओं पर गलत नजर रखने के कारण कई गयी थी। हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमन्चे व खोखे कारतूस बरामद कर लिए हैं ।


रामराज थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरी निवासी अंकित पुत्र पवन की 16 अक्टूबर की देर रात अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अपनी बाइक पर अपने कृषि फार्म से अपने घर वापस लौट रहा था। दिन निकलते ही हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। घटना के खुलासे के लिए सीओ जानसठ ने तीन टीमो का गठन किया था। शनिवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। एसओ रामराज सतेन्द्र कुमार ने थाने में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गांव निवासी रणधीर पुत्र गिरवर के घर मृतक अंकित का आना जाना था। मृतक अंकित का चल चलन सही न होने के कारण उसने कई बार अंकित को अपने घर आने से मना भी किया था लेकिन अंकित एक दबंग व्यक्ति होने के कारण जबरन उसके पुत्र के पास घर आता रहता था। रणधीर का कहना था कि अंकित उसके परिवार की महिलाओं पर गलत निगाहे भी रखता था। तथा उसके पुत्र प्रभात को शराब की लत लगाकर गलत रास्ते पर ले जा रहा था। जिस कारण अपना परिवार बर्बाद होता देख रणधीर ने अपने गांव निवासी कुलदीप पुत्र रणबीर व रणबीर पुत्र गिरवर के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। घटना वाले दिन जिस समय अंकित बाईक से घर जा रहा था तो रणधीर व कुलदीप भी अंकित को घर तक छोड़ने की बात कहकर उसकी बाइक पर बैठकर लिए जबकि रणबीर योजना के तहत रास्ते मे खड़ा था। रणधीर व कुलदीप ने रास्ते मे अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर रणधीर व कुलदीप की निशानदेही पर गांव के जंगल से गन्ने के खेत से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे व दो खोखा कारतूस बरामद कर तीनो का चालान कर दिया है।


एसओ रामराज सतेन्द्र नागर ने बताया कि इससे पहले भी तीनो लोगों रणधीर, कुलदीप, रणबीर पर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर व थाना शाहपुर में भी हत्या के मुकदमे दर्ज है।


बसपा नेता छेड़छाड़ में जेल गया

रामपुर । घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में चार माह से फरार चल रहे बसपा के जिला उपाध्यक्ष फुरकान मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बसपा नेता को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


थाना क्षेत्र के गांव बगरव्वा में  29 जून को दो पक्षों में मारपीट और छेड़छाड़ की घटना हुई थी। पीड़ित पक्ष की ओर से इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसमें गांव अजीमनगर के ही फुरकान मुल्ला और राजपाल को नामजद किया गया था। फुरकान मुल्ला बसपा का जिला उपाध्यक्ष भी है। शनिवार को उसे अजीमनगर अजीम नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 


मोदी फिर रविवार को करेंगे मन की बात


नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे।


मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था।


शादी के लिए जिद की तो पेट्रोल डालकर प्रेमिका को जिंदा जला दिया

बरेली । शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया । गंभीर हालत में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में सीतापुर में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।


पुलिस के मुताबिक भोजीपुरा के कंचनपुर की रहने वाली क्रांति की शादी अपने से बड़े उम्र के जितेंद्र के साथ हुई थी। शादी के छह माह बाद ही उसके पति से अनबन हो गई। जिसके बाद वह अपने मायके आ गई। इसी दौरान उसके शाहजहांपुर के रहने वाले हरि प्रकाश सिंह से प्रेम संबंध हो गए। युवती मायके से भागकर शाहजहांपुर में प्रेमी के साथ रहने लगी। लेकिन हरि प्रकाश ने उससे शादी नहीं की। काफी दिनों से युवती प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी।


हरि प्रकाश शादी करने के लिए मना कर रहा था। पांच अक्टूबर की रात को सीतापुर के पिसावां इलाके में हरि प्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस की पेट्रोलिंग कार ने घटना को देखा। इसके बाद युवती को फौरन एंबुलेंस के जरिए लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। क्रांति के बयानों के आधार पर ही हमलावरों के खिलाफ सीतापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। जहां शुक्रवार रात को युवती की मौत हो गई।


महबूबा की पार्टी के दफ्तर पर हमला, तिरंगा फहराया


जम्मू । तिरंगे को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान पर विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के जम्मू दफ्तर पर भीड़ ने हमला किया और तिरंगा फहराया। महबूबा मुफ्ती की पार्टी का कहना है कि दक्षिणपंथियों ने दफ्तर में मौजूद लोगों को गालियां दी। पार्टी का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की।


पीडीपी नेता फिरदौस टाक ने शनिवार को कहा कि जम्मू में पार्टी दफ्तर पर भीड़ ने हमला किया। उन्होंने कहा, ''पार्टी मुख्यालय में भीड़ पहुंची और उन्होंने हमसे धक्का-मुक्की की। उन्होंने तिरंगा लगाने की कोशिश की और गालियां दे रहे थे। स्पष्ट तौर पर वे दक्षिणपंथी ते क्योंकि उन्होंने एक खास रंग के कपड़े पहने हुए थे।''


टाक ने कहा कि भीड़ में शामिल लोगों ने उन्हें धमकी दी कि वे कल फिर आएंगे और दफ्तर को गिरा देंगे। उन्होंने कहा, ''हमने प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की, मैंने व्यक्तिगत तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।''


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...