रविवार, 25 अक्तूबर 2020

दीवार गिरने से इकलौते मासूम बेटे की मौत

मुजफ्फरनगर । खतौली में इस्लामाबाद भूड पर खेलते समय गिरी दीवार के नीचे दबने से दस साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बिना पुलिस कार्रवाई के परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।


इस्लामाबाद भूड निवासी सैफ पिछले दिनों से अपने मकान का निर्माण करा रहा था। रविवार की सुबह सैफ का दस साल का बेटा अलीम बच्चों के साथ् खेल रहा था। खेलते समय मकान की दीवार गिर गई, जिसमे अलीम दीवार के नीचे दब गया।जबकि अन्य बच्चे दीवार की चपेट में आने से घायल हो गए। मलबे के नीच दबने के बाद बच्चों ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड पहुंच गई। परिजनों ने लोगों की मदद से मलबे को हटवा कर बच्चे को बाहर निकाला, बाहर निकाले जाने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...