रविवार, 25 अक्टूबर 2020

मोदी बोले: त्योहार पर स्वदेशी और एक दिया सैनिकों के नाम


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया. आज अपने संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने एक बार कहा कि त्योहार का मौसम आने वाला है. त्योहारों के मौसम में खरीदारी करते वक्त वोकल फॉर का संदेश जरूर याद रखें और स्वदेशी सामानों को खरीदें. इसके साथ ही अपने संबोधन में पीएम मोदी ने खादी, सरदार पटेल, भारतीय सेना के जवान और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया.


मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि दशहरा संकटों पर जीत का भी पर्व है. पीएम ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व तो है ही, साथ ही ये त्योहार संकटों पर जीत का भी उत्सव है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सैनिकों को विजयादशमी का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार दिवाली में एक दीया सीमा पर तैनात सैनिक के नाम जलाएं. पीएम मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की कि वे त्योहारों के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करें.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...