गुरुवार, 30 जुलाई 2020

रविवार को मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति

गाजियाबाद । रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए रविवार के दिन गाजियाबाद और नोएडा में कंटेनमेंट जोन  के बाहर की सभी मिठाई और राखी की दुकानें खुली रहेंगी। खरीदारी के लिए आने वाले लोगों और दुकानदारों को मास्क लगाना होगा। दुकानों पर भीड़ न लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। 


प्रत्येक शनिवार और रविवार को दूध और दवा की दुकानें छोड़कर सभी बाजार और दुकानें बंद रहती है। इन दोनों दिन में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। दुकान और बाजार को सेनेटाइजेशन किया जाता है। रविवार को रक्षाबंधन हैं। बाजार बंद होने से लोग राखी और मिठाई नहीं खरीद पाते। ऐसे में गाजियाबाद के व्यापारी जिलाधिकारी से रविवार के दिन भी मिठाई और राखी की दुकानें खुलवाने की मांग कर रहे थे। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय बताया कि जनपद वासियों का आह्वान करते हुए रक्षाबंधन पर रविवार को कंटेनमेंट जोन के बाहर मिठाइयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी।


हिस्ट्री शीटर की फावडे से हमला कर हत्या

मुजफ्फरनगर । थाना तितावी क्षेत्र में अमरपाल पुत्र मंथन सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी मुकुंदपुर की खेत में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फावडे से हमला कर हत्या कर दी गई।  अमरपाल पुराना हिस्ट्रीशीटर था। उसकी डेडबॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया ,पुलिस छानबीन में जुटी हुई है ।बताया गया कि 44 वर्षीय अमरपाल नलकूप पर गया था। वहीं पर उसकी फावड़ों से प्रहार कर हत्या की गई। हत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।


जिले में पाँच अगस्त तक होंगे स्कूलों में एडमिशन

मुजफ्फरनगर। जनपद के राजकीय/सहायता प्राप्त/वित्त विहीन/हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तारीख घोषित कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से किए गए आदेश में 5 अगस्त से पूर्व प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है।


जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों में प्रवेश प्रकिया दिनांक 6.07.2020 से प्रारम्भ हो रहीं है तथा दिनांक 05.08.2020 को समाप्त हो जायेगी। आपने सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रकिया पूर्ण कर ली होगी। यदि अभी प्रवेश प्रकिया चल रही है तो उसे तत्काल पूर्ण कर लें। आदेश में प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि यदि विद्यालय में अभी तक प्रवेश चल रहे है तो उन्हें तत्काल पूर्ण कर लें। दिनांक 05.08.2020 के उपरान्त कोई भी प्रवेश नहीं लिया जायेगा। विद्यालय में प्रवेश का अधिकार प्रधानाचार्य का है। यदि आपके विद्यालय में प्रवेश संबधी कोई शिकायत अधोहस्ताक्षरी को प्राप्त होती है तो उसका उत्तरदायित्व विद्यालय प्रधानाचार्य का होगा।


21 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना तितावी पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकली नोट बरामद किए हैं। 


थाना तितावी पुलिस ने चैकिंग के दौरान अलीपुर कलां गेट के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय कुमार पुत्र यशपाल नि0 का कसेरवा थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली बताया गया है।


उसके पास 100-100 रुपये के 212 नकली नोट कुल 21,200 रुपये बरामद किए गए। 


 गिरफ्तार अभियुक्त अजय उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर नकली नोटों को बाजार में चलाने का कार्य करता था। अभियुक्त पर हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार जैसी संगीन धाराओ में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

मुजफ्फरनगर । अगले महीने अगस्त में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। 


 


*1 अगस्त* - बकरीद


 *2 अगस्त* - रविवार


 *3 अगस्त* - रक्षाबंधन


 *8 अगस्त* - दूसरा शनिवार 


*9 अगस्त* - रविवार


*11 अगस्त* - श्री कृष्ण जन्माष्टमी, 


*15 अगस्त* - स्वतंत्रता दिवस,


 *16 अगस्त* - रविवार, 


*21 अगस्त* - तीज (हरितालिका), 


*22 अगस्त* - गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार,


 *23 अगस्त* - रविवार, 


*30 अगस्त* - रविवार,


 मुहर्रम, *31 अगस्त* - ओणम (एजेंसी, हि.स.)


श्रीराम मंदिर शिलान्यास पर मनाएंगें दीपावली 


मुजफ्फरनगर। टाउनहाल रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर के सौजन्य से कल्याण समिति द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास समारोह को दीपावली एवं राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
कल्याण समिति के मंत्री अरविंद गुप्ता ने बताया कि पांच अगस्त को शिलान्यास के शुभावसर को दीपावली के रूप में मनाया जायेगा। श्री बालाजी मंदिर द्वारा पूरा वार्ड 7 तिरंगी लाईटों से सुसज्जित कराया जा रहा है। वार्ड सदस्य नवीन कुच्छल के प्रयासों से पूरा वार्ड जगमग  होगा। श्री बालाजी मंदिर समिति के सदस्य शिवचरण  लाल गर्ग, अनिल गुप्ता, अवनीत कुमार, डा. अशोक गुप्ता, डा. अशोक अरोरा, अजय भार्गव, खैराती लाल, नवनीत कुच्छल, रोहताश कर्णवाल एडवोकेट, सुभाष चंद गोयल ने अपील की है कि सभी नगरवासी अपने घर, मौहल्ले तथा प्रतिष्ठान की सफाई के साथ-साथ साज सज्जा का ध्यान रखें एवं दीपक जलाकर उत्सव के रूप में मनायें। समिति के सदस्यों ने नगरपालिका एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी अपील की है कि चार और पांच अगस्त को विशेष सफाई व्यवस्था करायें तथा चैराहों पर लाईटें लगवायें। सदस्यों ने अपील की है कि सभी नागरिक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में रहकर ही पूजा अर्चना करें तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करें। 


चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा पालिका कार्यालय में  विभागीय अधिकारियों की बकरा ईद एवं रक्षाबंधन पर्वो पर पालिका स्तर की समुचित व्यवस्थाओं को सुचारू करने हेतु बैठक ली गई। बैठक में प्रभारी जलकल अभियंता शरद गुप्ता को निर्देश दिए गए कि समस्त नलकूप चालू रखते हुए क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्तिकराएं। इसके अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रविंद्र सिंह राठी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक  राजीव कुमार, सफाई निरीक्षक  संजय पुंडीर एवं  उमाकांत शर्मा को पालिका अध्यक्ष  द्वारा निर्देश दिए गए कि दोनों पर्वों पर समुचित सफाई व्यवस्था,  समयब( कूड़ा डलाव घरों से कूड़ा निस्तारण तथा इसके बाद ब्लीचिंग  डलवाए जाने  तथा  मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास चूना छिड़काव, सैनिटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक को निर्देश दिए गए कि खराब प्रकाश बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से ठीक कराएंस इसके अलावा कर निर्धारण अधिकारी अरुण कुमार एवं लेखाकार को  महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कोआॅर्डिनेट करते हुए जन सुविधा हेतु गृहकर, जलकर व जलमूल्य के बिल भुगतान हेतु आॅनलाइन सिस्टम को भुगतान हेतु तत्काल प्रभावी करें स बैठक में  विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा  हनी पाल,  शफीक अहमद,   अमित कुमार  बाॅर्बी भी उपस्थित रहे। इसके बाद पालिका अध्यक्ष महोदयस द्वारा अनुभागो का निरीक्षण भी किया गया स बाद में अध्यक्षा के द्वारा अस्पताल के सामने कूड़ा निस्तारण हेतु लगवाए गए कंपैक्टर का निरीक्षण करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से इसका ट्रायल करते हुए इसका संचालन शुरू कराएं। सकच्ची सड़क के डिवाइडर पर पालिका के मालियों द्वारा की जा रही कटिंग एवं नोलाई आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय सभासद  पूनम शर्मा एवं   अरविंद धनगर भी मौजूद थ। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा विश्वकर्मा चैक पर पालिका  द्वारा कराए जा रहे  सौंदर्यकरण का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदार को समयब( तरीके से कार्य पूर्ण करने व सौंदर्य करण व्यवस्था की आवश्यक टिप्स भी दी गई। निरीक्षण के दौरान गोपाल त्यागी स्टेनो  मौजूद रहे।



ब्राह्मण समाज के लोगों की निर्मम हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। ब्राह्मण समाज के लोगो की निर्मम हत्याओं के विरोध मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र मुजफ्फरनगर के एडीएम आलोक कुमार के माध्यम से दिया। इसमे मुख्य रूप से प्रदेश मे हो रहे ब्राम्हणो की हत्याओं की जांच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा हो और पीड़ित परिवार को 20लाख रु की आर्थिक सहायता और आजीविका चलाने हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाय। शांति पूर्ण मांग रखना हमारा  मौलिक  अधिकार अधिकार है लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व मे जब नोएडा मे अपनी मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे तो वहां पर तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने संविधान के विरुद्ध शांति पूर्ण  समाज के ही समुदाय पर सत्ता की चमचा गिरी करते हुए रास्ट्रीय अध्यक्ष जी और अन्य से अभद्रता से पेश आए और कुछ के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली और अन्य को वगैर वजह घरों पर दविस दी जैसे ये कोई आतंकवादी हो इस इंस्पेक्टर को तत्काल रूप से पद से मुक्त किया जाय मुख्य रूप से ज्ञापन देने वालों मे जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मुजफ्फरनगर शैलेन्द्र गौतम. सहारनपुर मेरठ मण्डल प्रवहरी  सुबोध शर्मा,  जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा, जिला मिडिया परवहारी सतीश कौशिक, जिला युवा अध्यक्ष अखिल वत्स, जिला अध्यक्ष सनातन धर्म प्रकोष्ठ प्रहलाद शर्मा, नगर प्रभारी अनुपम शर्माश् शुक्रताल से मोरना अध्यक्ष मुकेश गौतम, शरद शर्मा, अमित शर्मा, शुभम शर्मा, आकाश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अरुण शर्मा, विवेक शर्मा, सुधांशु शर्मा, सागर शर्मा, अजय पूर्वांचल, हिमांशु शर्मा, नितिन शर्मा, गौरव रामपुरी, आयुष वशिष्ठ, रामानन्द दुवे वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि उपस्थिति रहे।


पेंशनरों को सुविधा, करा सकते हैं डिजीटल लाइफ सर्टीफिकेट


मुजफ्फरनगर। जनपद कोषागार मुजफ्फरनगर में पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र वेबसाईट पर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है। जिससे पेंशनर अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रोध्साइबर कैफे इत्यादि केन्द्रो पर जाकर या जिनके पास डिवाइस मौजूद है, डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट करा सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर को हार्ड कापी न तो कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही पेंशनर्स को कोषागार में आने की आवश्यकता है। कोविड-19 की आपदा को देखते हुए सभी पेंशनर कृपया इस सुविधा को अधिक से अधिक अपनायें। जिससे पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र के लिए कोषागार में न जाना पडे।


घर-घर जाकर पोशाहार का वितरण किया जायेगा


मुजफ्फरनगर। जनपद  में संचालित समस्त 2274 आंगनबाडी केन्द्रो पर 06 माह से 03 वर्ष एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चो, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ तथा 11 से 14 वर्ष की विद्यालय न जाने वाली किशोरी बालिकाओ को घर-घर जाकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार का वितरण किया जायेगा। आंगनबाडी द्वारा घर-घर जाकर पोशाहार वितरण करने के पीछे सरकार का उद्देष्य लाभार्थियों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखना है। 
क्र0सं0 परियोजना आंगनबाडी केन्द्रो की संख्या पोशाहार वितरण का रोस्टर (दिनांक)
1 -जानसठ 255 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
2 -पुरकाजी 184 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
3 -सदर 264
 दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
4- बघरा 215 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
5 -चरथावल 203 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
6 -खतौली 268 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
7- मोरना 219 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
8 -बुढाना 246 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
9-शाहपुर 184 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
10-शहर 236
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
पोषाहार वितरण रोस्टर जारी करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओ को इस सम्बंध मे आदेष जारी किये जा चुके है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह अपने स्तर से समस्त क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ब्लाॅक प्रमुख एवं सभासद को रोस्टर की सूचना देते हुए पोशाहार वितरण करना सुनिष्चित करेगे। आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो पर पोशाहार प्राप्त होने के पश्चात जारी रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि को वितरण व्यवस्था से सम्बंधित सभी गाइड लाईन्स जैसे-सोषल डिस्टेंन्सिग (जिसमें लाभार्थियों के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी अवष्य रहे) का पालन सुनिष्चित किया जायेगा। आगनबाडी कार्यकत्रियों एवं लाभार्थियों द्वारा मुंह ढंकने हेतु मास्क/दुपट्टे/गमछे का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा। प्रत्येक घण्टे मे कम से कम 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोया जायेगा। इस दौरान, आंख, नाक व मुंह को नही छुआ जाएगा। अनावष्यक भीड एकत्रित नही की जाएगी। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार वितरण के दौरान लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु एप के बारे में अवगत कराया जाये एवं अपनी उपस्थिति मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की षिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये या कोई व्यक्ति खांसी एवं जुकाम से बीमार हो तो उसकी सूचना से भी अवगत कराना सुनिष्चित करेंगी।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...