गुरुवार, 30 जुलाई 2020

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा पालिका कार्यालय में  विभागीय अधिकारियों की बकरा ईद एवं रक्षाबंधन पर्वो पर पालिका स्तर की समुचित व्यवस्थाओं को सुचारू करने हेतु बैठक ली गई। बैठक में प्रभारी जलकल अभियंता शरद गुप्ता को निर्देश दिए गए कि समस्त नलकूप चालू रखते हुए क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्तिकराएं। इसके अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रविंद्र सिंह राठी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक  राजीव कुमार, सफाई निरीक्षक  संजय पुंडीर एवं  उमाकांत शर्मा को पालिका अध्यक्ष  द्वारा निर्देश दिए गए कि दोनों पर्वों पर समुचित सफाई व्यवस्था,  समयब( कूड़ा डलाव घरों से कूड़ा निस्तारण तथा इसके बाद ब्लीचिंग  डलवाए जाने  तथा  मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास चूना छिड़काव, सैनिटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक को निर्देश दिए गए कि खराब प्रकाश बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से ठीक कराएंस इसके अलावा कर निर्धारण अधिकारी अरुण कुमार एवं लेखाकार को  महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कोआॅर्डिनेट करते हुए जन सुविधा हेतु गृहकर, जलकर व जलमूल्य के बिल भुगतान हेतु आॅनलाइन सिस्टम को भुगतान हेतु तत्काल प्रभावी करें स बैठक में  विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा  हनी पाल,  शफीक अहमद,   अमित कुमार  बाॅर्बी भी उपस्थित रहे। इसके बाद पालिका अध्यक्ष महोदयस द्वारा अनुभागो का निरीक्षण भी किया गया स बाद में अध्यक्षा के द्वारा अस्पताल के सामने कूड़ा निस्तारण हेतु लगवाए गए कंपैक्टर का निरीक्षण करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से इसका ट्रायल करते हुए इसका संचालन शुरू कराएं। सकच्ची सड़क के डिवाइडर पर पालिका के मालियों द्वारा की जा रही कटिंग एवं नोलाई आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय सभासद  पूनम शर्मा एवं   अरविंद धनगर भी मौजूद थ। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा विश्वकर्मा चैक पर पालिका  द्वारा कराए जा रहे  सौंदर्यकरण का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदार को समयब( तरीके से कार्य पूर्ण करने व सौंदर्य करण व्यवस्था की आवश्यक टिप्स भी दी गई। निरीक्षण के दौरान गोपाल त्यागी स्टेनो  मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...