गुरुवार, 30 जुलाई 2020

श्रीराम मंदिर शिलान्यास पर मनाएंगें दीपावली 


मुजफ्फरनगर। टाउनहाल रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर के सौजन्य से कल्याण समिति द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास समारोह को दीपावली एवं राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
कल्याण समिति के मंत्री अरविंद गुप्ता ने बताया कि पांच अगस्त को शिलान्यास के शुभावसर को दीपावली के रूप में मनाया जायेगा। श्री बालाजी मंदिर द्वारा पूरा वार्ड 7 तिरंगी लाईटों से सुसज्जित कराया जा रहा है। वार्ड सदस्य नवीन कुच्छल के प्रयासों से पूरा वार्ड जगमग  होगा। श्री बालाजी मंदिर समिति के सदस्य शिवचरण  लाल गर्ग, अनिल गुप्ता, अवनीत कुमार, डा. अशोक गुप्ता, डा. अशोक अरोरा, अजय भार्गव, खैराती लाल, नवनीत कुच्छल, रोहताश कर्णवाल एडवोकेट, सुभाष चंद गोयल ने अपील की है कि सभी नगरवासी अपने घर, मौहल्ले तथा प्रतिष्ठान की सफाई के साथ-साथ साज सज्जा का ध्यान रखें एवं दीपक जलाकर उत्सव के रूप में मनायें। समिति के सदस्यों ने नगरपालिका एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी अपील की है कि चार और पांच अगस्त को विशेष सफाई व्यवस्था करायें तथा चैराहों पर लाईटें लगवायें। सदस्यों ने अपील की है कि सभी नागरिक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में रहकर ही पूजा अर्चना करें तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करें। 


चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा पालिका कार्यालय में  विभागीय अधिकारियों की बकरा ईद एवं रक्षाबंधन पर्वो पर पालिका स्तर की समुचित व्यवस्थाओं को सुचारू करने हेतु बैठक ली गई। बैठक में प्रभारी जलकल अभियंता शरद गुप्ता को निर्देश दिए गए कि समस्त नलकूप चालू रखते हुए क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्तिकराएं। इसके अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रविंद्र सिंह राठी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक  राजीव कुमार, सफाई निरीक्षक  संजय पुंडीर एवं  उमाकांत शर्मा को पालिका अध्यक्ष  द्वारा निर्देश दिए गए कि दोनों पर्वों पर समुचित सफाई व्यवस्था,  समयब( कूड़ा डलाव घरों से कूड़ा निस्तारण तथा इसके बाद ब्लीचिंग  डलवाए जाने  तथा  मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास चूना छिड़काव, सैनिटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक को निर्देश दिए गए कि खराब प्रकाश बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से ठीक कराएंस इसके अलावा कर निर्धारण अधिकारी अरुण कुमार एवं लेखाकार को  महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कोआॅर्डिनेट करते हुए जन सुविधा हेतु गृहकर, जलकर व जलमूल्य के बिल भुगतान हेतु आॅनलाइन सिस्टम को भुगतान हेतु तत्काल प्रभावी करें स बैठक में  विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा  हनी पाल,  शफीक अहमद,   अमित कुमार  बाॅर्बी भी उपस्थित रहे। इसके बाद पालिका अध्यक्ष महोदयस द्वारा अनुभागो का निरीक्षण भी किया गया स बाद में अध्यक्षा के द्वारा अस्पताल के सामने कूड़ा निस्तारण हेतु लगवाए गए कंपैक्टर का निरीक्षण करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से इसका ट्रायल करते हुए इसका संचालन शुरू कराएं। सकच्ची सड़क के डिवाइडर पर पालिका के मालियों द्वारा की जा रही कटिंग एवं नोलाई आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय सभासद  पूनम शर्मा एवं   अरविंद धनगर भी मौजूद थ। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा विश्वकर्मा चैक पर पालिका  द्वारा कराए जा रहे  सौंदर्यकरण का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदार को समयब( तरीके से कार्य पूर्ण करने व सौंदर्य करण व्यवस्था की आवश्यक टिप्स भी दी गई। निरीक्षण के दौरान गोपाल त्यागी स्टेनो  मौजूद रहे।



ब्राह्मण समाज के लोगों की निर्मम हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। ब्राह्मण समाज के लोगो की निर्मम हत्याओं के विरोध मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र मुजफ्फरनगर के एडीएम आलोक कुमार के माध्यम से दिया। इसमे मुख्य रूप से प्रदेश मे हो रहे ब्राम्हणो की हत्याओं की जांच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा हो और पीड़ित परिवार को 20लाख रु की आर्थिक सहायता और आजीविका चलाने हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाय। शांति पूर्ण मांग रखना हमारा  मौलिक  अधिकार अधिकार है लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व मे जब नोएडा मे अपनी मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे तो वहां पर तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने संविधान के विरुद्ध शांति पूर्ण  समाज के ही समुदाय पर सत्ता की चमचा गिरी करते हुए रास्ट्रीय अध्यक्ष जी और अन्य से अभद्रता से पेश आए और कुछ के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली और अन्य को वगैर वजह घरों पर दविस दी जैसे ये कोई आतंकवादी हो इस इंस्पेक्टर को तत्काल रूप से पद से मुक्त किया जाय मुख्य रूप से ज्ञापन देने वालों मे जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मुजफ्फरनगर शैलेन्द्र गौतम. सहारनपुर मेरठ मण्डल प्रवहरी  सुबोध शर्मा,  जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा, जिला मिडिया परवहारी सतीश कौशिक, जिला युवा अध्यक्ष अखिल वत्स, जिला अध्यक्ष सनातन धर्म प्रकोष्ठ प्रहलाद शर्मा, नगर प्रभारी अनुपम शर्माश् शुक्रताल से मोरना अध्यक्ष मुकेश गौतम, शरद शर्मा, अमित शर्मा, शुभम शर्मा, आकाश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अरुण शर्मा, विवेक शर्मा, सुधांशु शर्मा, सागर शर्मा, अजय पूर्वांचल, हिमांशु शर्मा, नितिन शर्मा, गौरव रामपुरी, आयुष वशिष्ठ, रामानन्द दुवे वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि उपस्थिति रहे।


पेंशनरों को सुविधा, करा सकते हैं डिजीटल लाइफ सर्टीफिकेट


मुजफ्फरनगर। जनपद कोषागार मुजफ्फरनगर में पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र वेबसाईट पर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है। जिससे पेंशनर अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रोध्साइबर कैफे इत्यादि केन्द्रो पर जाकर या जिनके पास डिवाइस मौजूद है, डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट करा सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर को हार्ड कापी न तो कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही पेंशनर्स को कोषागार में आने की आवश्यकता है। कोविड-19 की आपदा को देखते हुए सभी पेंशनर कृपया इस सुविधा को अधिक से अधिक अपनायें। जिससे पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र के लिए कोषागार में न जाना पडे।


घर-घर जाकर पोशाहार का वितरण किया जायेगा


मुजफ्फरनगर। जनपद  में संचालित समस्त 2274 आंगनबाडी केन्द्रो पर 06 माह से 03 वर्ष एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चो, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ तथा 11 से 14 वर्ष की विद्यालय न जाने वाली किशोरी बालिकाओ को घर-घर जाकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार का वितरण किया जायेगा। आंगनबाडी द्वारा घर-घर जाकर पोशाहार वितरण करने के पीछे सरकार का उद्देष्य लाभार्थियों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखना है। 
क्र0सं0 परियोजना आंगनबाडी केन्द्रो की संख्या पोशाहार वितरण का रोस्टर (दिनांक)
1 -जानसठ 255 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
2 -पुरकाजी 184 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
3 -सदर 264
 दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
4- बघरा 215 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
5 -चरथावल 203 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
6 -खतौली 268 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
7- मोरना 219 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
8 -बुढाना 246 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
9-शाहपुर 184 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
10-शहर 236
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
पोषाहार वितरण रोस्टर जारी करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओ को इस सम्बंध मे आदेष जारी किये जा चुके है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह अपने स्तर से समस्त क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ब्लाॅक प्रमुख एवं सभासद को रोस्टर की सूचना देते हुए पोशाहार वितरण करना सुनिष्चित करेगे। आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो पर पोशाहार प्राप्त होने के पश्चात जारी रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि को वितरण व्यवस्था से सम्बंधित सभी गाइड लाईन्स जैसे-सोषल डिस्टेंन्सिग (जिसमें लाभार्थियों के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी अवष्य रहे) का पालन सुनिष्चित किया जायेगा। आगनबाडी कार्यकत्रियों एवं लाभार्थियों द्वारा मुंह ढंकने हेतु मास्क/दुपट्टे/गमछे का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा। प्रत्येक घण्टे मे कम से कम 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोया जायेगा। इस दौरान, आंख, नाक व मुंह को नही छुआ जाएगा। अनावष्यक भीड एकत्रित नही की जाएगी। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार वितरण के दौरान लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु एप के बारे में अवगत कराया जाये एवं अपनी उपस्थिति मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की षिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये या कोई व्यक्ति खांसी एवं जुकाम से बीमार हो तो उसकी सूचना से भी अवगत कराना सुनिष्चित करेंगी।


राम जन्मभूमि के पुजारी  और 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित 


अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों के बीच कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां साधु-संतों के साथ राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना है. ताजा खबर ये है कि राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास  कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. प्रदीप दास भी सत्येंद्र दास के साथ राम जन्मभूमि की पूजा करते हैं. बता दें कि राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ 4 पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. 
अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुजारी प्रदीप दास को होम क्‍वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. 
बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन है. पीएम मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. इस भूमि पूजन कार्यक्रम की भव्यता और प्रचार में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.


आतंकी हमले की आशंका से अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद


मेरठ। पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और कश्मीर से धारा-370 हटाने की पहली बरसी के मद्देनजर मेरठ जोन में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय से मेरठ इंटेलिजेंस को अलर्ट मिला है कि अफगानिस्तान प्रशिक्षित पाक आतंकी भारत में वीआईपी मूवमेंट को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद जोन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। खासतौर पर रक्षा संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है।
अलर्ट के अनुसार, पांच अगस्त 2018 को कश्मीर से धारा-370 हटाने का कानून पास हुआ था। इसी दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन है, जिसके लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं। ऐसे में आतंकी संगठन कुछ गड़बड़ कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह अलर्ट मेरठ सहित सभी गुप्तचर एजेंसियों को भेजा है। कड़ी निगरानी इसलिए भी रखी जा रही है, क्योंकि एक अगस्त को बकरीद और तीन अगस्त को रक्षाबंधन है। इसके बाद पांच अगस्त की तारीख दो मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है 
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में पांच अगस्त तक सभी की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। जो पुलिसकर्मी विभिन्न शाखाओं में तैनात हैं, उन्हें भी फील्ड में लगाया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। पिछले साल धारा-370 और राममंदिर के फैसले वाले दिन जो सुरक्षा घेरा अपनाया गया था, वही इस बार भी लागू रहेगा। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि त्यौहारों के मददेनजर सुरक्षा प्लान बनाया जा रहा है। 


मणिपुर में  आतंकवादी हमला, 3 सैनिक शहीद, 4 घायल


इम्फाल। मणिपुर में असम राइफल्स की यूनिट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


आपको बता दें कि घात लगाकर बैठे पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के आतंकवादियों ने मणिपुर के चंदेल जिला में म्यानमार बॉर्डर से सटे इलाके में असल राइफल्स की टुकड़ी पर हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। आतंकवादियों ने पहले एक IED विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की। आपको बता दें कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 100 किमी दूर यह घटना घटी है। इस हमले के बाद सेना के कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 


दिल्ली में 8 रुपये से ज्यादा सस्ता होगा डीजल 


नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  आज दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने राज्य में डीजल  पर वैट के रेट में बड़ी कमी करने का ऐलान किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि फैसला किया गया है कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिए जाएं। बता दें कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पर VAT 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। 
केजरीवाल सरकार ने डीजल पर VAT 30 फसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो डीजल 82 का कल मिल रहा था वह अब 73.64 पैसे का मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि लोगों का आग्रह था कि तेल की कीमतों को घटाया जाए। इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेहड़ी, पटरी वालों को इजाजत दी गई कि वो अपना काम शुरू करें। 
बता दें कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी  और विपक्षी बीजेपी में काफी तकरार हुई थी। बीजेपी ने दिल्ली में मंहगे तेल का जिम्मेदार केजरीवाल सरकार को ठहरा रही थी। लॉकडाउन के दौरान केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। बता दें कि जून में पहली बार दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से ज्यादा हो गई थी। इसके अलावा केजरीवाल राज्य में कोरोना के घटते मामलों के बाद की स्थिति पर कोई फैसला कर सकते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि जाब्स पोर्टल को शुरू करने से बड़ा फायदा हुआ है। सभी दुकानदारों, व्यापारियों से अपील करता हूं कि वे दुकानें खोलें, सोशल डिस्टेंगिंस रखते हुए काम करें। उद्योग वाले उद्योग खोलें। आने वाले दिनों में व्यापारियों से मिलने वाला हूं। जो भी समस्या होगी उसे ठीक करेंगे।


नई शिक्षा नीति 2020 अब रोजगार परक शिक्षा पर रहेगा जोर


नई शिक्षा नीति 2020 : स्कूल एजुकेशन, बोर्ड एग्जाम, ग्रेजुएशन डिग्री में हुए बड़े बदलाव, जानें 20 खास बातें
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने  करीब 34 साल बाद आई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। बच्चों पर से बोर्ड परीक्षा का भार कम किया जाएगा तो उच्च शिक्षा के लिए भी अब सिर्फ एक नियामक होगा। पढ़ाई बीच में छूटने पर पहले की पढ़ाई बेकार नहीं होगी। एक साल की पढ़ाई पूरी होने पर सर्टिफिकेट और दो साल की पढ़ाई पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नई नीति पर मुहर लगाई गई। इसमें 2030 तक प्री-प्राइमरी से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक 100 फीसदी और उच्च शिक्षा में 50 फीसदी प्रवेश दर हासिल करने की बात कही गई है। शिक्षा पर सरकारी खर्च 4.43 फीसदी से बढ़ाकर जीडीपी का छह फीसदी तक करने का लक्ष्य है। 
यहां जानें नई शिक्षा नीति की 20 खास बातें, कैसे बदल जाएगा स्कूल-कॉलेजों का एजुकेशन सिस्टम
1. स्कूलों में 10+2 खत्म, अब शुरू होगा 5+3+3+4 फॉर्मेंट
अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा एक और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे। इन पांच सालों की पढ़ाई के लिए एक नया पाठ्यक्रम तैयार होगा। अगले तीन साल का स्टेज कक्षा 3 से 5 तक का होगा। इसके बाद 3 साल का मिडिल स्टेज आएगा यानी कक्षा 6 से 8 तक का स्टेज। अब छठी से बच्चे को प्रोफेशनल और स्किल की शिक्षा दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर इंटर्नशिप भी कराई जाएगी। चौथा स्टेज (कक्षा 9 से 12वीं तक का) 4 साल का होगा। इसमें छात्रों को विषय चुनने की आजादी रहेगी। साइंस या गणित के साथ फैशन डिजाइनिंग भी पढ़ने की आजादी होगी। पहले कक्षा एक से 10 तक सामान्य पढ़ाई होती थी। कक्षा 11 से विषय चुन सकते थे।
2. छठी कक्षा से रोजगारपरक शिक्षा
नई शिक्षा नीति को अंतिम रूप देने के लिए बनाई गई समिति का नेतृत्व कर रहे डॉ. कस्तूरीरंगन ने कहा, अब छठी कक्षा से ही बच्चे को प्रोफेशनल और स्किल की शिक्षा दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर इंटर्नशिप भी कराई जाएगी। व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति बेरोजगार तैयार नहीं करेगी। स्कूल में ही बच्चे को नौकरी के जरूरी प्रोफेशनल शिक्षा दी जाएगी।
3. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आसान होगी
दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बड़े बदलाव किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं के महत्व को कम किया जाएगा। कई अहम सुझाव हैं। जैसे साल में दो बार परीक्षाएं कराना, दो हिस्सों वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) और व्याख्त्मक श्रेणियों में इन्हें विभाजित करना आदि। बोर्ड परीक्षा में मुख्य जोर ज्ञान के परीक्षण पर होगा ताकि छात्रों में रटने की प्रवृत्ति खत्म हो। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र हमेशा दबाव में रहते हैं और ज्यादा अंक लाने के चक्कर में कोचिंग पर निर्भर हो जाते हैं। लेकिन भविष्य में उन्हें इससे मुक्ति मिल सकती है। शिक्षा नीति में कहा गया है कि विभिन्न बोर्ड आने वाले समय में बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल मॉडल को तैयार करेंगे। जैसे वार्षिक, सेमिस्टर और मोड्यूलर बोर्ड परीक्षाएं। 
नई नीति के तहत कक्षा तीन, पांच एवं आठवीं में भी परीक्षाएं होगीं। जबकि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बदले स्वरूप में जारी रहेंगी। 
4. 5वीं कक्षा तक मातृभाषा में पढ़ाई
नई शिक्षा नीति में पांचवीं तक और जहां तक संभव हो सके आठवीं तक मातृभाषा में ही शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। 
5. स्कूलों में ऐसे होगा बच्चों की परफॉर्मेंस का आकलन 
बच्चों की रिपोर्ट कार्ड में बदलाव होगा। उनका तीन स्तर पर आकलन किया जाएग। एक स्वयं छात्र करेगा, दूसरा सहपाठी और तीसरा उसका शिक्षक। नेशनल एसेसमेंट सेंटर-परख बनाया जाएगा जो बच्चों के सीखने की क्षमता का समय-समय पर परीक्षण करेगा। सौ फीसदी नामांकन के जरिए पढ़ाई छोड़ चुके करीब दो करोड़ बच्चों को फिर दाखिला दिलाया जाएगा। 
6. ग्रेजुएशन में 3-4 साल की डिग्री, मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम
उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने बताया कि नई नीति में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट (बहु स्तरीय प्रवेश एवं निकासी) व्यवस्था लागू किया गया है। आज की व्यवस्था में अगर चार साल इंजीनियरंग पढ़ने या छह सेमेस्टर पढ़ने के बाद किसी कारणवश आगे नहीं पढ़ पाते हैं तो कोई उपाय नहीं होता, लेकिन मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम में एक साल के बाद सर्टिफिकेट, दो साल के बाद डिप्लोमा और 3-4 साल के बाद डिग्री मिल जाएगी। यह छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला है।
3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है। वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी। 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति के मुताबिक यदि कोई छात्र  इंजीनियरिंग कोर्स को 2 वर्ष में ही छोड़ देता है तो उसे डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।   इससे इंजीनियरिंग छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।  पांच साल का संयुक्त ग्रेजुएट-मास्टर कोर्स लाया जाएगा। एमफिल को खत्म किया जाएगा और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एक साल के बाद पढ़ाई छोड़ने का विकल्प होगा। नेशनल मेंटरिंग प्लान के जरिये शिक्षकों का उन्नयन किया जाएगा। 
7. नई नीति में MPhil खत्म 
देश की नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद अब छात्रों को एमफिल नहीं करना होगा। एमफिल का कोर्स नई शिक्षा नीति में निरस्त कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद अब छात्र ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और उसके बाद सीधे पीएचडी करेंगे। 4 साल का ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम फिर MA और उसके बाद बिना M.Phil के सीधा PhD कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत एमफिल कोर्सेज को खत्म किया गया है। इसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
नई शिक्षा नीति 2020: बोर्ड परीक्षाओं का तनाव खत्म होगा, 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को आसान बनाने का ऐलान
8. खत्म होंगे UGC, NCTE और AICTE, बनेगी एक रेगुलेटरी बॉडी
यूजीसी एआईसीटीई का युग खत्म हो गया है। उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने बताया कि उच्च शिक्षा में यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई की जगह एक नियामक होगा। कॉलेजों को स्वायत्ता (ग्रेडेड ओटोनामी) देकर 15 साल में विश्वविद्यालयों से संबद्धता की प्रक्रिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। 
9. कॉलेजों को कॉमन एग्जाम का ऑफर
नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का ऑफर दिया जाएगा। यह संस्थान के लिए अनिवार्य नहीं होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यह परीक्षा कराएगी।
10. स्कूल में प्री-प्राइमरी लेवल पर स्पेशल सिलेबस तैयार होगा
स्कूल शिक्षा सचिव अनीता करवाल ने बताया कि स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा में दस-दस बड़े सुधारों पर मुहर लगाई गई है। नई नीति में तकनीक के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए एक विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। इसके तहत तीन से छह वर्ष तक की आयु के बच्चे आएंगे। 2025 तक कक्षा तीन तक के छात्रों को मूलभूत साक्षरता तथा अंकज्ञान सुनिश्चित किया जाएगा। मिडिल कक्षाओं की पढ़ाई पूरी तरह बदल जाएगी। कक्षा छह से आठ के बीच विषयों की पढ़ाई होगी। 
11. स्कूल, कॉलेजों की फीस पर नियंत्रण के लिए तंत्र बनेगा
खरे ने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन स्वत: घोषणा के आधार पर मंजूरी मिलेगी। मौजूदा इंस्पेक्टर राज खत्म होगा। अभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और प्राइवेट विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग नियम हैं। भविष्य में सभी नियम एक समान बनाए जाएंगे। फीस पर नियंत्रण का भी एक तंत्र तैयार किया जाएगा।
नई शिक्षा नीति 2020: स्कूलों में 10+2 सिस्टम खत्म, लागू होगी 5+3+3+4 की नई व्यवस्था, समझें क्या है ये
12. नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की तैयारी
सभी तरह के वैज्ञानिक एवं सामाजिक अनुसंधानों को नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाकर नियंत्रित किया जाएगा। उच्च शिक्षण संस्थानों को बहु विषयक संस्थानों में बदला जाएगा। 2030 तक हर जिले में या उसके आसपास एक उच्च शिक्षण संस्थान होगा। शिक्षा में तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। इनमें आनलाइन शिक्षा का क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेट तैयार करना, वर्चुअल लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, स्कूलों, शिक्षकों और छात्रों को डिजिट संसाधनों से लैस कराने जैसी योजनाएं शामिल हैं।
13. स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ कृषि शिक्षा, कानूनी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और तकनीकी शिक्षा जैसी व्यावसायिक शिक्षा भी नई शिक्षा नीति के दायरे में होगा। 
14. कला, संगीत, शिल्प, खेल, योग, सामुदायिक सेवा जैसे सभी विषयों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इन्हें सहायक पाठ्यक्रम नहीं कहा जाएगा।
15. ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर
नए सुधारों में टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया गया है। कंप्यूटर, लैपटॉप और फोन इत्यादि के जरिए विभिन्न ऐप का इस्तेमाल करके शिक्षण को रोचक बनाने की बात कही गई है।
16. हर जिले में कला, करियर और खेल-संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए एक विशेष बोर्डिंग स्कूल के रूप में 'बाल भवन' स्थापित किया जाएगा
17. अभी हमारे यहां डीम्ड यूनविर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और स्टैंडअलोन इंस्टिट्यूशंस के लिए अलग-अलग नियम हैं। नई एजुकेशन पॉलिसी के तहते सभी के लिए नियम समान होगा। 
18. एमएचआरडी का नाम बदला
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है। 
19. त्रि-भाषा फॉर्मूला
विद्यार्थियों को स्कूल के सभी स्तरों और उच्च शिक्षा में संस्कृत को एक विकल्प के रूप में चुनने का अवसर दिया जाएगा। त्रि-भाषा फॉर्मूला में भी यह विकल्‍प शामिल होगा। इसके मुताबिक, किसी भी विद्यार्थी पर कोई भी भाषा नहीं थोपी जाएगी। भारत की अन्य पारंपरिक भाषाएं और साहित्य भी विकल्प के रूप में उपलब्ध होंगे।  विद्यार्थियों को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत 6-8 ग्रेड के दौरान किसी समय 'भारत की भाषाओं पर एक आनंददायक परियोजना/गतिविधि में भाग लेना होगा। कोरियाई, थाई, फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, पुर्तगाली, रूसी भाषाओं को माध्यमिक स्तर पर पेश किया जाएगा ।


20. स्कॉलरशिप पोर्टल का विस्तार
एससी, एसटी, ओबीसी और एसईडीजीएस स्टूडेंट्स के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को बढ़ाया जाएगा।  एनईपी 2020 के तहत स्कूल से दूर रह रहे लगभग 2 करोड़ बच्चों को मुख्य धारा में वापस लाया जाएगा।


रोजगार मेले की आज अंतिम तारीख 


मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा आॅनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी आज  अंतिम तारीख है ।
रोजगार मेला पूर्णतः आॅनलाइन होगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों से आॅनलाइन/फोन/विडियो काॅल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। उक्त मेले में लगभग सात कम्पनियाॅं प्रतिभाग करेगी। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकाॅलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल पर अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा मित्र के रूप में आॅनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी।  पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेला के लिए आॅनलाईन यूजर आई0डी0 द्वारा अपना आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे। रोजगार मेला की  आई डी 3099 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आई0डी0 खोलकर “आवेदित नौकरियां” पर क्लिक कर जनपद मुजफ्फरनगर की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। 


कारागार में बहनें नहीं मिल सकेंगी भाइयों से

मुज़फ्फरनगर--कारागार मुख्यालय द्वारा जारी किये गये आदेश पत्र दिनांकित-27.07.2020 के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत कारागार में निरूद्ध बंदीगण के परिजनों की आगामी दिनांक-03.08.2020 को रक्षाबंधन पर्व पर पिछले सालों की भाँति मुलाकात नही होगी। रक्षाबंधन के पर्व पर कारागार में निरूद्ध बंदीगण को उनकी बहनों द्वारा अनुमन्य राखी, चन्दन, चावल आदि को एक लिफाफे में बंद कर लिफाफे पर बंदी का नाम/पिता का नाम, सामग्री देने वाले परिजन का नाम एवं पता अंकित कर दिनांक-01.08.2020 को सांयकाल 04ः00 बजे तक कारागार के बाहर मुख्य द्वार पर जमा किया जायेगा, साथ में कोई भी खाद्य सामग्री/मिठाई इत्यादि को जमा नही किया जायेगा। जमा की गयी सामग्री को सेनेटाईज करने के उपरान्त कारागार में निरूद्ध बंदीगण को दिनांक-03.08.2020 को वितरित किया जायेगा।



 


राशि के अनुसार चुनें राखी का रंग



मुजफ्फरनगर। रक्षबधन आने के साथ बाजारों मे रंग बिरंगी राखिया लुभा रही हैं। राखी का पर्व हर भाई बहन के लिए बहुत ही शुभ दिन होता है। यदि आप रक्षाबंधन पर्व की शुभता और बढ़ाना चाहती हैं तो इस दिन अपने भाई की कलाई पर उसकी राशि के अनुसार शुभ रंग की राखी बांधें। ऐसा करने से वह राखी सकारात्मकता और सुख-समृद्धि का प्रतीक बन सकती है।
मेष राशिः आपके भाई की राशि मेष है तो आप उन्हें लाल, नारंगी या सुनहरे रंग की राखी बांधें।
वृषभ राशिः इस राशि के भाईयों के लिए सिल्वर, नीले या बादामी रंग की राखी शुभ रहेगी। आप चांदी की राखी भी पहना सकती हैं।
मिथुन राशिः यदि आपके भाई मिथुन राशि के हैं तो उनके लिए हरे रंग का हर शेड अच्छा रहेगा।
कर्क राशिःकर्क राशि के भाई के लिए आप मोती की राखी लाएं। चमकीले और हल्के बादामी रंग की राखी भी शुभ है।
सिंह राशिः सिंह राशि के जातकों के लिए नारंगी सुनहरी या पीले रंग की राशि अनुकूल रहेगी।
कन्या राशिः आपके भाई की राशि कन्या है तो उन्हें आप हरे या रामा ग्रीन रंग की राखी बांधें।
तुला राशिः तुला राशि वाले भाई को आप डायमंड, जरदोजी, खूब सजी धजी और खूबसूरत मल्टी कलर वाली राखी बांध सकती हैं।
वृश्चिक राशिः आप इस रक्षाबंधन पर इनके लिए मेजेंटा, गुलाबी या संतरी रंग की राखी ला सकती हैं।
धनु राशिः इस राशि क भाईयों के लिए आप ब्राइट पीले या हल्दी रंग की राखी ला सकती हैं। 
मकर राशिः इस राशि के भाई को रक्षाबंधन पर पर्पल, गहरा गुलाबी या गहरे नीले रंग की राखी बांधें। 
कुंभ राशिः कुंभ राशि के जातकों के हाथ में आप नीले रंग के किसी भी शेड की राखी बांध सकती हैं।  
मीन राशिः मीन राशि के भाई के लिए केसरिया, पीला या लाल रंग की राखी शुभ रहेगी।


17 आइएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर देर रात 17 आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इन तबादलों में 10 जिलों में नए सीडीओ की तैनाती की गई है। प्रतीक्षारत पांच आईएएस अफसरों को भी तैनाती दे दी गई है। देखें पूरी लिस्ट-


 


नामकहां से कहां गए


डॉ. महेंद्र कुमार सीडीओ चित्रकूट विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, गजल भारद्वाज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ललितपुर सीडीओ रामपुर, अश्विनी कुमार पांडेय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चित्रकूट सीडीओ बलिया, अमित आसरी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद सीडीओ चित्रकूट, अतुल वत्स ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मऊ सीडीओ सुल्तानपुर, अंकुर लाठर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मऊ सीडीओ अमेठी, अन्नपूर्ण गर्ग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलिया सीडीओ अंबेडकरनगर, अमित पाल सीडीओ प्रतापगढ़ विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, विपिन जैन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलिया सीडीओ प्रतापगढ़, कविता मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भदोही सीडीओ बहराइच, इंद्रजीत सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इटावा सीडीओ गोरखपुर, मथू कुमार स्वामी बी प्रतीक्षारत विशेष सचिव ओद्योगिक विकास विभाग, जी श्रीनिवास लू प्रतीक्षारत विशेष सचिव वित्त, मनोज कुमार प्रतीक्षारत निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार, श्याम सुदर शर्मा प्रतीक्षारत सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग, घनश्याम मीना प्रतीक्षारत सीडीओ कुशीनगर अरविंद कुमार चौहान सीडीओ बहराइच विशेष सचिव समाज कल्याण। 


 


 


पीसीएस अधिकारियों की लिस्ट-


 


नामकहां सेकहां गए


मंजु लता अपर आयुक्त संबद्ध आगरा विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, पूनम निगम एडीएम न्यायिक महोबा अपर आयुक्त झांसी मंडल, विश्राम ओएसडी राजस्व परिषद एडीएम न्यायिक कौशांबी, नीता यादव ओएसडी राजस्व परिषद सीआरओ बस्ती, अनिल कुमार सिंह संयुक्त सचिव आविपा रजिस्टर, अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विविनरेंद्र सिंह द्वितीय सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण संयुक्त सचिव होम गार्ड विभाग, अलका वर्मा संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, हरीओम शर्मा एसडीएम पीलीभीत अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, नागेंद्र कुमार सिंह एसडीएम मथुरासिटी मजिस्ट्रेट बलिया, आनंद कुमार सीडीओ कुशीनगर विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, अनूप श्रीवास्तव सीडीओ अंबेडकरनगर विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रभुनाथ सीडीओ अमेठी विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, बद्री नाथ सिंह सीडीओ बलिया विशेष सचिव राज्यपाल, शिवेंद्र कुमार सिंह सीडीओ रामपुर अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता, रमेश प्रसाद मिश्रा सीडीओ सुल्तानपुर अपर आयुक्त झांसी मंडल


आज का पंचांग तथा राशिफल 30 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 30 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 11:49 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - अनुराधा सुबह 07:41 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*


⛅ *योग - ब्रह्म शाम 01:17 तक तत्पश्चात इन्द्र*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:11 से शाम 03:50 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:12*


⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त अलग अलग स्थान के लिए अलग अलग हो सकता है।)


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा-पवित्रा एकादशी*


 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *भूख नहीं लगती हो तो* 🌷


🍲 *भूख नहीं लगती है मजबूत बनना है तो-आंवले का रस, अदरक का रस, पुदीने का रस और शक्कर मिलाकर पी लो, टानिक बनती है | स्वास्थ्य बढ़िया रहता है |*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *वैदिक रक्षा-सूत्र ( रक्षाबंधन)* 🌷


🙏🏻 *वैदिक रक्षाबंधन - प्रतिवर्ष श्रावणी-पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार होता है, इस बार 03 अगस्त 2020 सोमवार के दिन है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा-सूत्र बांधती हैं । यह रक्षा सूत्र यदि वैदिक रीति से बनाई जाए तो शास्त्रों में उसका बड़ा महत्व है ।*


🌷 *वैदिक रक्षा सूत्र बनाने की विधि* 🌷


🙏🏻 *इसके लिए ५ वस्तुओं की आवश्यकता होती है -*


*(१) दूर्वा (घास) (२) अक्षत (चावल) (३) केसर (४) चन्दन (५) सरसों के दाने ।*


🙏🏻 *इन ५ वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावा में पिरो दें, इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी ।*


🌷 *इन पांच वस्तुओं का महत्त्व* 🌷


➡ *(१) दूर्वा - जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर बो देने पर तेज़ी से फैलता है और हज़ारों की संख्या में उग जाता है, उसी प्रकार मेरे भाई का वंश और उसमे सदगुणों का विकास तेज़ी से हो । सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बढ़ता जाए । दूर्वा गणेश जी को प्रिय है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में विघ्नों का नाश हो जाए ।*


➡ *(२) अक्षत - हमारी गुरुदेव के प्रति श्रद्धा कभी क्षत-विक्षत ना हो सदा अक्षत रहे ।*


➡ *(३) केसर - केसर की प्रकृति तेज़ होती है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, वह तेजस्वी हो । उनके जीवन में आध्यात्मिकता का तेज, भक्ति का तेज कभी कम ना हो ।*


➡ *(४) चन्दन - चन्दन की प्रकृति तेज होती है और यह सुगंध देता है । उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो । साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे ।*


➡ *(५) सरसों के दाने - सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें ।*


🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम गुरुदेव के श्री-चित्र पर अर्पित करें । फिर बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके बांधे ।*


🙏🏻 *महाभारत में यह रक्षा सूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बाँधी थी । जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकी रक्षा हुई, धागा टूटने पर अभिमन्यु की मृत्यु हुई ।*


🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सुखी रहते हैं ।*


🌷 *रक्षा सूत्र बांधते समय ये श्लोक बोलें* 🌷


 *येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः ।*


*तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल: ।*


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव - आज का दिन महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने के लिए बहुत ही सर्वोत्तम है। क्योंकि आज का ग्रह गोचर आपको कुछ उपलब्धियां देने वाला है, जो आपके लिए लाभदायक साबित होगी। साथ ही आप अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास और आत्मबल महसूस करेंगे।


नेगेटिव - परंतु कभी-कभी आलस की वजह से काम को टालना आपको नुकसान दे सकता है। इसलिए अपने कार्यों को समय पर पूरा कर ले। विद्यार्थी वर्ग को भी अपनी पढ़ाई के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।


व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां वर्तमान परिस्थितियों की वजह से धीमी रहेंगी। परंतु फिर भी आप अपनी क्षमता के बल पर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर रखेंगे। नौकरी पेशा लोगों को भी टारगेट पूरा करने पर सीनियर अफसरों से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।


लव - पारिवारिक सदस्यों के साथ उनकी जरूरत संबंधी चीजों की शॉपिंग करना और उनके साथ समय बिताना संबंधों को खुशनुमा बनाएगा और घर का वातावरण भी सुखद रहेगा।


स्वास्थ्य - गले और छाती में कफ, खांसी की वजह से इंफेक्शन महसूस हो सकता है। लापरवाही ना बरतें और उचित इलाज लें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 1


 


वृष - पॉजिटिव - संतान द्वारा कोई शुभ समाचार मिलने से घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक साबित होगी और उन्नति के अवसर भी प्राप्त होने की संभावना है। आज आपके काम स्वतः ही बनते जाएंगे।


नेगेटिव - परंतु आत्मविश्वास की कमी और आलस की वजह से बनते कामों में रुकावट आ सकती हैं। अपनी इन नकारात्मक कमियों को दूर करके अपना पूरा ध्यान काम के प्रति केंद्रित रखें। दोस्तों के साथ भी ज्यादा घूमने-फिरने में समय व्यर्थ ना करें।


व्यवसाय - अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखें। आपका दोस्ताना स्वभाव उनकी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाएगा। नौकरी पेशा व्यक्ति फाइलें / दस्तावेज संबंधी कार्यों को ध्यान पूर्वक करें।


लव - काम के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों का भी ध्यान रखना आपका दायित्व है। आपके मनमौजी स्वभाव की वजह से जीवनसाथी के साथ संबंधों में कुछ खटास आ सकती हैं।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही भी करना उचित नहीं है।


भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 5


 


मिथुन - पॉजिटिव - समय के साथ किए गए कार्यों के परिणाम भी उचित प्राप्त होते हैं। इसलिए अपनी छिपी प्रतिभाओं को समझें, और उनको सही दिशा में लगाएं। दूसरों पर अधिक निर्भर रहना उचित नहीं है।


नेगेटिव - परंतु अपने अहम के ऊपर नियंत्रण रखें। इसकी वजह से आपकी साख में धब्बा लग सकता है। और कई बार ज्यादा सोच-विचार करने की वजह से हाथ से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि भी निकल सकती है।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर जो बदलाव किए हैं इसके भविष्य में बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसलिए चिंता ना करें। आपकी कोई महत्वपूर्ण वस्तु खोने की संभावना लग रही है अतः सावधान रहें।


लव - जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर हल्की-फुल्की तकरार पैदा हो सकती है। परंतु चिंता ना करें जरा सी सूझबूझ आपके संबंधों में पुनः नजदीकियां ले आएंगी।


स्वास्थ्य - मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द जैसी समस्या रहेगी। व्यायाम और योगा पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8


 


कर्क - पॉजिटिव - आज आपकी सकारात्मक व संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य संपन्न होते जाएंगे। आज का ग्रह गोचर आपके लिए अप्रत्याशित लाभ की स्थितियां बना रहा है। इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करे।


नेगेटिव - किसी अनजान व्यक्ति से पैसे संबंधीं लेनदेन को लेकर कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। लेकिन समय रहते सब ठीक भी हो जाएगा। अधिक चिंता ना करें। इनकम के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य ले लें। सरकारी सेवारत लोग किसी भी कार्य को करने से बचें। कोई इल्जाम लगने की आशंका है।


लव - रिश्तेदारों से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य - सिर दर्द व थकान जैसी दिक्कत महसूस होगी। गर्मी से अपना बचाव करें। ठंडी तासीर की चीजों का सेवन करें।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2


 


सिंह - पॉजिटिव - आज अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का दिन है। अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित रखें। भाइयों के साथ चल रहा कोई विवाद भी समाप्त होगा और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। आप सभी लोग तनावमुक्त महसूस करेंगे।


नेगेटिव - परंतु अत्यधिक भावुकता भी नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। खासकर पैसों के मामले में किसी पर अधिक भरोसा ना करें। सारे निर्णय खुद ही लें। कोर्ट के संबंधी मामलों को आज स्थगित ही रखें।


व्यवसाय - मीडिया से संबंधित व्यवसाय में कोई नई उपलब्धि हासिल हो सकती हैं। कला व रचनात्मक संबंधित लोगों को भी कोई अनुबंध मिलने की संभावना है। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग आज सावधान रहें।


लव - पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में अपने साथी के प्रति ईमानदार रहें। कुछ लोग आपके बीच मतभेद उत्पन्न कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - वाहन द्वारा या गिरने से चोट लगने की संभावना है। पूरी तरह सावधानी बरतें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7


 


कन्या - पॉजिटिव - आज भाग्य आपके लिए उत्तम परिस्थितियां बना रहा है। समाज व परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है, तो उसे पूरा करने का प्रयास करें, आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी।


नेगेटिव - कभी-कभी आपका शक्की स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बनता है। इसलिए अपनी सोच को सकारात्मक रखना आवश्यक है। अगर घर में कोई निर्माण संबंधी कार्य चल रहा है, तो उसमें विघ्न आने की आशंका लग रही है।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर किसी प्रकार की भी डील करते करते समय घैर्य बनाकर रखें। जरा सा क्रोध भी आपका बना बनाया काम बिगाड़ सकता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के भी उच्चाधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं।


लव - बच्चों के कैरियर संबंधी शुभ समाचार मिलेगा। परंतु विवाहेतर प्रेम संबंध घर और समाज में बदनामी का कारण बन सकते हैं इसलिए इनसे दूर ही रहें।


स्वास्थ्य - अत्यधिक तनाव की वजह से अपच और गैस जैसी समस्या रहेगी। इसलिए पॉजिटिव माहौल बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 3


 


तुला - पॉजिटिव - सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप से करना और समन्वय बनाकर रखना, आपका महत्वपूर्ण गुण है। अपनी उर्जा का भरपूर उपयोग करें और अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। आपके लिए लाभदायक स्थितियां बनेंगी।


नेगेटिव - परिवार के सदस्यों को उनके अपने तरीकों से कार्य करने दें और उनका सहयोग करें। इससे उनका आत्मबल बढ़ेगा। क्योंकि कभी-कभी आपका गुस्सा व बहुत अधिक अनुशासित होना दूसरों के लिए समस्याएं उत्पन्न कर देता है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र पर किसी के भी साथ कोई डील या लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। विश्वासघात होने की संभावना है। साथ ही किसी ऑर्डर के रुक जाने से भी नुकसान वहन करना पड़ सकता है।


लव - पति-पत्नी के बीच कुछ समय से चल रही गलतफहमियां दूर होंगी। तथा संबंधों में पुनः मधुरता आएगी।


स्वास्थ्य - बदलते मौसम से संबंधित हेल्थ खराब रह सकती है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 9


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आप अपनी दिनचर्या व व्यवहार में जो परिवर्तन आ रहे हैं वे आपकी उर्जा व आत्मविश्वास में वृद्धि करेंगे। आर्थिक निवेश संबंधी मामलों पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें क्योंकि लाभदायक स्थितियां बन रही हैं।


नेगेटिव - घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं। तथा कुछ महत्वपूर्ण काम रुक जाएंगे। पुरानी नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी ना होने दें और वर्तमान स्थितियों पर ध्यान केंद्रित रखें।


व्यवसाय - साझेदारी से संबंधित व्यवसाय में हर कार्य को गंभीरता से लें। जरा सी लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकती है। और कोई महत्वपूर्ण सूचना भी लीक होने की आंशंका है।


लव - घर में किसी अविवाहित व्यक्ति का रिश्ता तय होने की संभावना है जिससे घर परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा और संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी।


स्वास्थ्य - बाहरी व गरिष्ठ खानपान से परहेज करें। पेट दर्द व सिर दर्द जैसी दिक्कत अनुभव हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: मेहरून, भाग्यशाली अंक: 6


 


धनु - पॉजिटिव - अगर घर में नवीनीकरण को लेकर कुछ योजना बन रही है, तो आज उस पर विचार करने का उचित समय है। साथ ही वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें। फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय के भी सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे।


नेगेटिव - अपनी बहुत अधिक भावुकता और उदारता पर संयम रखें। क्योंकि कोई आपकी इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है। किसी नजदीकी सगे-संबंधी से भी कहासुनी होने की आशंका लग रही है।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं ही काम निपटाने की कोशिश करें। किसी सहयोगी का नकारात्मक रवैया आपको परेशान कर सकता है। अजनबी लोगों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करे।


लव - जीवनसाथी व पारिवारिक लोगों का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट करने से नुकसान ही हासिल होगा।


स्वास्थ्य - गैस वायु आदि की वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4


 


मकर - पॉजिटिव - दोस्तों व परिवार के साथ कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनेंगे। जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से आराम मिलेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित काम भी बनने की संभावना है।


नेगेटिव - किसी के साथ बहुत अधिक वाद-विवाद में ना पड़े। इसकी वजह से पुलिस थाने के भी चक्कर लग सकते हैं। साथ ही रिस्क लेने से भी बचें।


व्यवसाय - व्यवसाय में सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। सिर्फ अपनी योजनाओं व कार्यप्रणाली को किसी से शेयर ना करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी टारगेट पूरा होने से प्रमोशन के योग बन रहे हैं।


लव - प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिल जाएगी। और पति-पत्नी के बीच भी भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे।


स्वास्थ्य - गले में किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना है। इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2


 


कुम्भ - पॉजिटिव - संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से चिंता दूर होगी। साथ ही घर में कोई मांगलिक आयोजन की योजना बनेगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग आपके भाग्य में वृद्धि करेगा।


नेगेटिव - अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। क्योंकि धन के आने से अधिक व्यय की स्थितियां बन रही हैं। आपके स्वभाव में भी गुस्सा व चिड़चिड़ापन रहेगा जो कि हानिकारक सिद्ध हो सकता है।


व्यवसाय - आपने अपने कार्य क्षेत्र में कुछ नई नीतियां और योजनाएं बनाई हैं, उन पर पूरी मेहनत से काम करें। निकट भविष्य में आपको उपलब्धियां प्राप्त होगी। किसी को पैसा उधार ना दें।


लव - घर के बड़े बुजुर्गों के प्रेम व स्नेह की वजह से पारिवारिक वातावरण सुखमय व सौहार्दपूर्ण रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से मानहानि होने की संभावना है।


स्वास्थ्य - ज्यादा तनाव व नकारात्मक विचारों की वजह से मनोबल में कमीं महसूस करेंगे जिसका प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7


 


मीन - पॉजिटिव - अपने किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में घर के वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग अवश्य ले। इससे आपको उचित सलाह व समाधान प्राप्त होगा। आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। हास-परिहास और मनोरंजन में भी समय व्यतीत करेंगे।


नेगेटिव - अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें अधिक क्रोध व जल्दबाजी करना आपके बनते कार्यों को बिगाड़ सकता है। आर्थिक मामलों में अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई विवाद समाप्त होगा। काम पुनः गति पकड़ेगा। कंप्यूटर मीडिया से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे। भूमि संबंधी कार्यों में निवेश करने के लिए दिन उत्तम है।


लव - परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। किसी पुराने मित्र के मिलने से मधुर यादें ताजा होंगी।


स्वास्थ्य - एलर्जी जैसी कोई समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। पॉल्यूशन और पसीने से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 3


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...