गुरुवार, 30 जुलाई 2020

मणिपुर में  आतंकवादी हमला, 3 सैनिक शहीद, 4 घायल


इम्फाल। मणिपुर में असम राइफल्स की यूनिट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


आपको बता दें कि घात लगाकर बैठे पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के आतंकवादियों ने मणिपुर के चंदेल जिला में म्यानमार बॉर्डर से सटे इलाके में असल राइफल्स की टुकड़ी पर हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। आतंकवादियों ने पहले एक IED विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की। आपको बता दें कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 100 किमी दूर यह घटना घटी है। इस हमले के बाद सेना के कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...