गुरुवार, 30 जुलाई 2020

राशि के अनुसार चुनें राखी का रंग



मुजफ्फरनगर। रक्षबधन आने के साथ बाजारों मे रंग बिरंगी राखिया लुभा रही हैं। राखी का पर्व हर भाई बहन के लिए बहुत ही शुभ दिन होता है। यदि आप रक्षाबंधन पर्व की शुभता और बढ़ाना चाहती हैं तो इस दिन अपने भाई की कलाई पर उसकी राशि के अनुसार शुभ रंग की राखी बांधें। ऐसा करने से वह राखी सकारात्मकता और सुख-समृद्धि का प्रतीक बन सकती है।
मेष राशिः आपके भाई की राशि मेष है तो आप उन्हें लाल, नारंगी या सुनहरे रंग की राखी बांधें।
वृषभ राशिः इस राशि के भाईयों के लिए सिल्वर, नीले या बादामी रंग की राखी शुभ रहेगी। आप चांदी की राखी भी पहना सकती हैं।
मिथुन राशिः यदि आपके भाई मिथुन राशि के हैं तो उनके लिए हरे रंग का हर शेड अच्छा रहेगा।
कर्क राशिःकर्क राशि के भाई के लिए आप मोती की राखी लाएं। चमकीले और हल्के बादामी रंग की राखी भी शुभ है।
सिंह राशिः सिंह राशि के जातकों के लिए नारंगी सुनहरी या पीले रंग की राशि अनुकूल रहेगी।
कन्या राशिः आपके भाई की राशि कन्या है तो उन्हें आप हरे या रामा ग्रीन रंग की राखी बांधें।
तुला राशिः तुला राशि वाले भाई को आप डायमंड, जरदोजी, खूब सजी धजी और खूबसूरत मल्टी कलर वाली राखी बांध सकती हैं।
वृश्चिक राशिः आप इस रक्षाबंधन पर इनके लिए मेजेंटा, गुलाबी या संतरी रंग की राखी ला सकती हैं।
धनु राशिः इस राशि क भाईयों के लिए आप ब्राइट पीले या हल्दी रंग की राखी ला सकती हैं। 
मकर राशिः इस राशि के भाई को रक्षाबंधन पर पर्पल, गहरा गुलाबी या गहरे नीले रंग की राखी बांधें। 
कुंभ राशिः कुंभ राशि के जातकों के हाथ में आप नीले रंग के किसी भी शेड की राखी बांध सकती हैं।  
मीन राशिः मीन राशि के भाई के लिए केसरिया, पीला या लाल रंग की राखी शुभ रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...