बुधवार, 29 जुलाई 2020

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और प्रेस क्लब शाहपुर का गठन

मुजफ्फरनगर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथ-साथ शाहपुर में प्रेस क्लब का भी हुआ गठन l ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के डॉक्टर अनुज अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष बने और प्रेस क्लब ऑफ शाहपुर के सचिन संगल पुनः अध्यक्ष चुने गये l


कार्यकारिणी पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अनुज अग्रवाल, संरक्षक डॉ शाहिद सिद्दीकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी नफासत खान, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, महामंत्री रविंद्र कुमार, सचिव सिकंदरे आज़म, कोषाध्यक्ष सचिन धवन सर्वसम्मति से चुने गए l


सदस्य-- संदीप जैन, मोहम्मद फूल सय्यद, सचिन संगल, प्रवीण शर्मा और विशेष आमंत्रित सदस्य हरिओम पुंडीर, सचिन जैन, विजय गोयल, रजत गर्ग उपस्थित रहे l प्रेस  क्लब ऑफ शाहपुर के अध्यक्ष सचिन संगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद फूल सैयद, उपाध्यक्ष हरिओम पुंडीर, महामंत्री संदीप जैन, मंत्री प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष रजत गर्ग ,, वरिष्ठ सदस्य रविंद्र कुमार, सचिन धवन, हाजी नफासत खान, सिकंदरे आज़म, विकास शर्मा, अब्दुल कादिर अंसारी, राज कुमार कोरी सर्वसम्मति से चुने गए l


 प्रेस क्लब ऑफ शाहपुर के संरक्षक के रूप में डॉक्टर प्रदीप सिंह चौहान, डॉक्टर शाहिद सिद्दीकी को चुना गया है सर्वसम्मति से,, और संयोजक के रूप में डॉ अनुज अग्रवाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l


दिन प्रतिदिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को भिजवाने हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया l


गांव से लेकर शहर तक आज फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप 26 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l 


आज सैंपल प्राप्त-1492


 


पॉजिटिव--14+10 rapid antigen test+1 ट्रू नेट+1 मेरठ लैब= 26


 


1 बृहमपुरी


1 मीनाक्षी चौक


2 आदर्श कॉलोनी


2 द्वारकापुरी


1 नार्थ सिविल लाइन


1 रेलवे रोड


1 ज़िला जेल


3 लद्धवाला


1 कंबल वाली गली


1 गंगारामपुरा


4 जानसठ


1 पुरकाजी


3 मोरना


1 अल्मासपुर


3 शाहपुर


 


आज ठीक -34


टोटल डिस्चार्ज- 598


टोटल एक्टिव केस- 149


जनपद में आज कोरोना के 26 और मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। जनपद में आज कोरोना के 34 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 149 रह गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 1492 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें 10 लोग रैपिड टेस्ट में सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन के जरिए जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब से हुई है। आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उनमें एक शहर के मोहल्ला ब्रह्मपुरी, एक मीनाक्षी चौक, दो आदर्श कॉलोनी, दो द्वारकापुरी, एक उत्तरी सिविल लाइन, एक रेलवे रोड, एक जिला जेल, तीन लद्दाखवाला, एक कंबल वाली गली, एक गंगारामपुरा, 4 कस्बा जानसठ, एक कस्बा पुरकाजी, 3 कस्बा मोरना, एक शहर से सटे गांव अलमासपुर तथा तीन कस्बा शाहपुर के निवासी हैं। 


1 अगस्त से रात्रि में नहीं लागू होगा कर्फ्यू गाइडलाइन जारी

नई दिल्ली l गृह मंत्रालय  ने बुधवार को अनलॉक- 3 को लेकर गाइडलाइंस  जारी कर दी हैं. अनलॉक-3 में इस बार कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ और गतिविधियों को शुरू करने के लिए कदम उठाए गए हैं. हालांकि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. 5 अगस्त 2020 से रात्रि कर्फ्यू भी नहीं लगाया जाएगा.


5 अगस्त 2020 से सभी योग संस्थानों और जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है. इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे. ऑनलाइन/डिस्टेंसिंग स्टडी पहले की तरह जारी रहेगी. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहों पर पाबंदी रहेगी.


गृह मंत्रालय द्वारा दी गई मंजूरी के अलावा सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी रहेगी. मेट्रो रेल सेवाओं पर भी पाबंदी जारी रहेगी. सामाजिक/ राजनैतिक/ खेल/ मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक आयोजनों और बड़े समारोहों पर रोक रहेगी


मदर्स प्राइड स्कूल में मना विश्व बाघ दिवस

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज विश्व बाघ दिवस मनाया गया । यह प्रतिवर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है। स्कूल की डिरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी बच्चो व पेरेंट्स को विश्व बाघ दिवस की शुभकामनाये दी ।सभी बच्चो को ऑनलाइन वलास के दौरान शिक्षिकाओ ने बाघ के बारे मे बताया कि यह अपनी शालीनता, दृढ़ता, फुर्ती और अपार शक्ति के लिए बाघ को 'राष्ट्रीय पशु' कहलाने का गौरव प्राप्त है। बाघ की आठ प्रजातियों में से भारत में पाई जाने वाली प्रजाति को रॉयल बंगाल टाइगर के नाम से जाना जाता है। विश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत में रहती है। देश में 2967 बाघ हैं, जबकि पूरी दुनिया में केवल 3900 बाघ ही बचे हैं।कुछ बच्चो ने बाघ का फेस मास्क बनाया तो कुछ बच्चो ने चित्र कला बनायी और इस दिवस के महत्व को जाना।सभी को यह भी जानकारी दी गयी दिन प्रितदिन बाघ की प्रजाति विलुप्त होती जा रही थी । भारत में बाघों को बचाने के लिए सरकार और कई सामाजिक संगठनों द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से भारत में बाघ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने बाघ दिवस पर अपना सहयोग दिया।


 


धू धू कर जलने लगा टैंकर

मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र के एटूजेड रोड पर सहावली गाव में एक टैंकर में आज आग लग गई। 


 टैंकर में भीषण आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गयी।नई मंडी थाना क्षेत्र में एटूजेड कॉलोनी के पास गांव सहावली के क्षेत्र में आज सुबह सडक पर खड़े तेल के एक टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि वहां एक नमकीन फैक्टरी के पास यह टैंकर खड़ा था। इस दौरान टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर किसका है और कहां से आया है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस बीच क्षेत्र में काले तेल के अवैध कारोबार की चर्चाएं भी सामने आ रही है। आग में टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया।



अंबाला पहुंचे राफेल विमान, जोरदार स्वागत

अंबाला। चीन के साथ विवाद के बीच भारत की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाले राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप में पांच राफेल विमान बुधवार दोपहर बाद 3.15 बजेको अंबाला एयरबेस पहुंचे। वायुसेना अध्यक्ष भी वहां मौजूद रहे। दो सुखोई विमान उन्हें एस्कार्ट् करते हुए आए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 


 इसके मद्देनजर चार गांवों में धारा 144 लागू की गई। तस्वीरें और वीडियो बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था । वहीं दूसरी ओर अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही थीं। पहली खेप कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन हरकिरत सिंह के नेतृत्व में अंबाला एयरबेस पर उतरी। भारत पहुंचने से पहले विमानों ने संयुक्त अरब अमीरात में हवा से हवा में ईंधन भरा।


जब ये विमान अरब सागर से निकले तो INS कोलकाता कंट्रोल रूम से ही उनका स्वागत किया गया। इस दौरान INS कोलकाता कंट्रोल रूम की ओर से कहा गया, ‘वेलकम टू द इंडियन ऑशियन.. इंडियन नेवल वॉर शिप, डेल्टा 63 ऐरो लीडर. मे यू टच द स्काई विद ग्लोरी, हैप्पी हंटिंग. हैप्पी लैंडिंग। भारतीय समुद्र क्षेत्र में आपका स्वागत है, आशा है कि आप आसमान की ऊंचाईयों को छुएं, आपकी लैंडिंग सफल हो। 


जवाब में राफेल विमान में मौजूद पायलट की ओर से भी शुक्रिया अदा किया गया। साथ ही कहा गया कि भारतीय नौसेना का जहाज सीमा की रक्षा के लिए यहां पर मौजूद है, ये संतुष्टि करने वाला आज है।



घर में नहीं घुसने दिया तो दरवाजे पर धरना देकर बैठी बहू

मुजफ्फरनगर। 4 महीने से गायब पति से मिलने ससुराल पहुंची बहु को ससुराल वालों ने घर मे नही घुसने दिया तो वो भरतिया कालोनी गणेशधाम के पीछे नई मंडी में ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठ गयी। 


महिला का ससुर बिजली विभाग से रिटायर है। पति  नोयडा स्थित कम्पनी में कार्यरत है। पति 4 महीने पहले वसुंधरा गाजियाबाद से बिना बताए मुजफ्फरनगर आ गया था।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...