बुधवार, 29 जुलाई 2020

नई शिक्षा नीति मंजूर, एच आर डी का नाम होगा शिक्षा मंत्रालय

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है. साथ ही नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी मिल गई है. यह फैसले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट बैठक में लिए गए. शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार इन दोनों फैसलों की जानकारी देगी.


मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने सिफारिश की थी कि उसका नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाए. जिसे बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में स्वीकार कर लिया गया. इस साल फरवरी में बजट के दौरान घोषित की गई नई शिक्षा नीति को भी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने स्वीकृति दी. बजट 2020 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई शिक्षा नीति का ऐलान किया था. इसे स्वीकृति मिलने के बाद करीब 34 साल बाद फिर से देश को नई एजुकेशन पॉलिसी मिली है.


नगर में चलाया सघन चैकिंग अभियान

टीआर ब्यूरो


  मुजफ्फरनगर l नगर में अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा आगामी त्यौहार(ईद, रक्षाबन्धन) को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में सघन चैकिंग अभियान* चलाया जा रहा है जिसमें *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल/ एसपी देहात नेपाल सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा सम्पूर्ण जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में फ़ोर्स को ब्रीफ व सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।


मेरठ में छापा डालने गई टीम पर हमला गाड़ी तोड़ी लाखों की नकली दवा बरामद


मेरठ l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह मेरठ में कई जगहों पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में नकली औषधियां बरामद की है। इस दौरान एक जगह टीम पर हमला कर दिया गया। इसमें टीम के दो सदस्यों चोटिल हो गए और टीम की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। एफएसडीए की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


मुखबिर की सूचना के बाद एफएसडीए की टीम ने बुधवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी के सामने अफसर अली पुत्र असलम के घर पर छापा मारा। इस दौरान अफसर के घर से तीन प्रकार की नकली औषधियां बरामद की गई। वहीं अफसर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम मुस्तकीम के घर पहुंची। टीम ने यहां से करीब पांच लाख की नकली दवाइयां बरामद की। इस दौरान मुस्तकीम ने तीसरे व्यक्ति के बारे में भी जानकारी दी। 


इसके बाद टीम ने आदिल के घर छापा मारा। आदिल के घर से 12 लाख की नकली औषधियां बरामद की गई है। यह सभी पांच प्रकार की औषधियां हैं। टीम ने सभी औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। वहीं आदिल ने विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया। हमले में टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए। इसके अलावा टीम की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एफएसडीए टीम की ओर से आरोपी के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में रिपोर्ट कराई गई है। 



मोहर्रम की मिले अनुमति, सौंपा ज्ञापन


मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर शिया समाज के धर्मगुरुओ ने आगामी पर्व मोहर्रम को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और कहा कि आगामी 20 अगस्त को मोहर्रम शुरू होने वाले हैं, ऐसे में प्रशासन मोहर्रम का त्यौहार मनाने की इजाजत शिया समाज के लोगों को दें। शिया समाज के लोग मोहर्रम के त्यौहार को सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करते हुए मनाना चाहते हैंl उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि आगामी 20 अगस्त को मोहर्रम के त्यौहार की परमिशन देने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में शिया समाज के कई लोग मौजूद रहे l


 


 


कुछ ही देर में अंबाला एयरबेस पहुँचेंगे राफेल, होगा भव्य स्वागत

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l भारतीय वायुसेना की ताकत आज कई गुना बढ़ने वाली है. काफी लंबे वक्त से जिस लड़ाकू विमान का इंतजार था, वो राफेल विमान आज भारत पहुंच रहा है. भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप आज भारत के अंबाला में पहुंचेगी. पहली खेप में कुल पांच लड़ाकू विमान होंगे, जिन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे.


लॉक डाउन में पूरा बाजार शनि और रविवार को खोलने की मांग

मुजफ्फरनगर । रक्षा बंधन को देखते हुए शनिवार व रविवार के लोक डाउन को खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम फाइनेंस आलोक यादव को ज्ञापन दिया। 


कचहरी प्रांगण में डीएम कार्यालय पर आज बताया जैसा कि विदित है कि शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के कारण बाजार में सभी मार्केट बंद होते हैं लेकिन राखी का त्यौहार होने कारण व बकरा ईद होने कारण सभी बाजारों को खोलने कि आपसे अपील करते हैं क्योंकि रक्षाबंधन का त्यौहार व बकरा ईद का त्यौहार होने के कारण सभी को मिठाई बर्तन कपड़ा जरूरी सामान खरीदना पड़ता है। इसलिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड आपसे अपील करता है कि शनिवार व रविवार के लोक डाउन को खोल कर जनता को अपना त्यौहार मनाने के लिए राहत देने का प्रयास करें और इस संदर्भ में हमें यह भी कहना है कि इस शनिवार व रविवार के लोक डाउन के बदले आप और कोई से दिन लाक डाउन भी कर सकते हैं। व्यापार मंडल उसे स्वीकार करता है जैसा की विदित हुआ है कि इन्हीं कारणों को देखते हुए इस बार कानपुर में भी शनिवार रविवार को बाजार खोलने का निर्णय हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई कि उपरोक्त समस्या का आप शीघ्र निवारण करने का कष्ट करेंगे ज्ञापन देने वालो में प्रदेश मंत्री सजंय मित्तल, जिलाध्यक्ष महेश चौहान, जिला महामंत्री राजेन्द्र काटी,नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा, नगर महामंत्री नीरज बंसल आदि व्यापारी मौजूद रहे।


बसपा की भाईचारा कमेटियां भंग

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस सिलसिले में उन्‍होंने संगठनात्‍मक स्‍तर पर कई फेरबदल किया है. उन्‍होंने बड़ा प्रयोग करते हुए पार्टी के मूल संगठनों में ब्राह्मण और अपर कास्‍ट की अन्‍य जातियों से जुड़े लोगों को मूल संगठन में बड़ी जिम्‍मेदारी देने का फैसला किया है. इसके साथ ही बसपा की सभी भाईचारा कमेटियों को भी भंग कर दिया गया है. मायावती ने ब्राह्मण, क्षत्रिय पिछड़ी जाति भाईचारा कमेटी को भंग कर दिया है. भाईचारा कमेटी में शामिल रहे ब्राह्मण, क्षत्रिय, पिछड़ा और मुस्लिम नेताओं को मूल संगठन में जिम्‍मेदारी दी गई है.


दिलचस्‍प है कि बसपा के मूल संगठन में इससे पहले दलित नेताओं को ही जिम्‍मेदारी मिलती थी. ऐसे में मायावती पर अन्‍य जातियों को तरजीह न देने का आरोप भी लग रहा था. इसे देखते हुए मायावती विधानसभा चुनावों में किसी भी जाति को नाराज न करने की नीति के तहत यह कदम उठाया है.


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...