सोमवार, 30 मार्च 2020

46 बन्दियों को किया रिहा

मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार मुज़फ्फरनगर से उच्चतम न्यायालय आदेश के बाद   46 विचारधीन बंदियों को किया गया रिहा। 8 सप्ताह के लिए पेरोल पर रिहाई की गई ।


जेल से सोमवार को 46 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है। शामली जनपद के बंदियों को छोड़ने के लिए कार्रवाई चल रही है। जेल से छोड़े गए बंदी पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हुए है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत में लॉकडाउन किया गया है। शासन यूपी की जेलों से भी बंदियों व कैदियों को छोड़ने का निर्णय लिया है।


जनपद की जेल से 41 कैदी व 237 बंदियों की सूची तैयार कर शासन को भेजी गयी थी। सोमवार को जिला कारागार में सात साल की कम की सजा में जेल में बंद विचाराधीन 46 बंदियों को छोड़ा गया है। सभी बंदियों को कोर्ट से अंतरिम जमानत पर 8 सप्ताह के लिए छोडा़ गया है। बताया जाता है कि दस बंदियों के लिए उनके घरों तक जाने के वाहन उपलब्ध कराए गए थे। अन्य बंदी अपने घरों को पैदल ही रवाना हुए है। सभी बंदी मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले बताए गए है। जेल अधीक्षक एके सक्सैना का कहना है कि 46 विचाराधीन बंदियों को कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है। शामली जनपद के लगभग 56 बंदियों को छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।


ना कोई बाहर से आएगा, ना जाएगा


मुजफ्फरनगर। शासन के आदेश के बाद आज जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई और वहां बाहर से आने वालों के लिए नो एंट्री लागू कर दी गई। प्रशासन ने कहा है कि जो व्यक्ति जहां है उसे वहीं हर सम्भव मदद दी जाएगी। 
कोरोना वायरस का संक्रमण को बढते देखकर केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। यूपी में सभी जिलों को सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए है। सहारनपुर रेंज के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने रविवार रात रेंज के तीनों जिले मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली को अपनी सीमाएं सील करने के आदेश जारी कर दिए थे। मुजफ्फरनगर जनपद की सीमाएं खतौली के भंगेला चैकपोस्ट, बुढाना चैकपोस्ट, शामली रोड, रोहाना रोड, पुरकाजी के भूराहेडी चैक पोस्ट समेत सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। दूसरे राज्य या जिलों से आने वाले खासतौर से श्रमिक वर्ग पर जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस बीच आज  सुबह छपार में  मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आ रही 59 कामगारों से भरी बस को रोककर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर थमज़्ल स्क्रीनिंग कराई गई। बस में बसेडा, चरथावल क्षेत्र के गांव सैदपुर व उत्तराखंड के झबरेडा के निवासी थे, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर जनपद के गांव होशियारपुर में कोल्हूओ में मजदूरी करते है।  पुलिस ने 57 को क्वारंटाइन के लिए बीआइटी मीरापुर भेज दिया।


अब खुलेगी गुड मण्डी

मुज़फ्फरनगर । पुलिस के लिए बने सिरदर्द सड़कों पर दिख रहे हैं वाहन ही वाहन। जनपद मु0 नगर में गुड कारोबार के लिए एशिया भर में प्रसिद्ध मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी में गुड कारोबार करने का निर्णय दी मुजफ्फरनगर गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने व्यापारियों पर छोड़ा। आज मंडी में  एसोसिएशन पदाधिकारियों की हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो व्यापारी खुद एवं अपने परिवार को खतरे में डालकर गुड़ खांडसारी कारोबार करना चाहता है वह करें और जो व्यापारी खुद को को कोरोना संक्रमण से बचाने के पक्षधर हैं वह चाहे तो व्यापारिक कार्य ना  करेंl 


पहले एसोसिएशन ने सर्व हित में गुड कारोबार न करने का निर्णय लिया था लेकिन प्रशासनिक एवं कुछ व्यापारियों के बार-बार आग्रह करने पर एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल एवं सचिव श्याम सिंह सैनी ने बैठक उपरांत यह व्यवस्था दी कि जो व्यापारी  चाहे वह दुकान खोल ले और जो चाहे वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंl



 गौरतलब है कि गुड एवं अनाज मंडी में रोजाना हजारों वाहन एवं अन्य स्थानों से व्यक्ति सामान बेचने और खरीदने आ रहे हैं मंडी समिति कार्यालय ने भी अब तक कई हजार पास नियम कानूनों को ताक पर रखकर निर्गत कर दिए हैं।


 जिससे मंडी में अचानक आवाजाही खतरे की सीमा तक बढ़ गई है उल्लेखनीय बात यह भी है कि मंडी समिति ने जो पास बनाए हैं उन पर ना तो क्रमांक ही अंकित है और ना ही वाहन संख्या ।


ऐसे में प्रशासन द्वारा निर्गत पासों का खुला दुरुपयोग भी हो रहा है पास धारक खुद तो वाहन में आ ही रहे हैं साथ ही वाहन में अन्य लोगों को भी भर कर ला रहे हैं।


 कौन व्यक्ति कहां से आ रहा है और उसकी आवागमन हिस्ट्री क्या है इसका भी किसी को कोई अता पता नहीं है कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर में वाहन पासों की इतनी भरमार हो गई है कि सड़क पर दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक वाहन ही वाहन दिखाई दे रहे हैं।


अब तो पुलिस वाले भी कह रहे हैं कि ऐसे में वह किसका वाहन चेक करें यह उनकी समझ में भी नहीं आ रहा है ।


जानसठ में मौहल्ले का प्रवेश किया सील

मुज़फ्फरनगर । जानसठ के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र मोहल्ला टंकी काजियान के नागरिकों ने मार्ग बंद कर बाहरी लोगों के आगमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया ।


मोहल्ला वासियों ने लोक डाउन तोड़कर मोहल्ले में प्रवेश करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी लोक डाउन के चलते कस्बा जानसठ के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मोहल्ला  काजियान के नागरिकों ने   मार्ग बंद कर बाहरी लोगों के आगमन पर पूर्ण रूप   से प्रतिबंध लगा दिया मोहल्ला वासियों ने


 लोक डाउन तोड़कर मोहल्ले में प्रवेश करने वाले लोगों को चेतावनी   भी दी* कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किए गए लोग डाउन को लेकर अब लोग जागरूक होने लगे हैं और देश-विदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से इसकी गंभीरता को  समझने लगे हैं *इसका नजारा अब अनेक क्षेत्रों में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किए जाने से दिखने लगा है*
 *कोरोना को लेकर सरकार द्वारा किए गए लोक  डाउन को लेकर अब लोग जागरुक होने लगे हैं और देश विदेश में लगातार बढ़  रहे मरीजों की संख्या से इसकी गंभीरता को  समझने लगे हैं इस का नजारा अब अनेक क्षेत्रों मैं भी दिखने लगा है में *तहसील जानसठ के मोहल्ला काजियान टंकी निवासी लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए  मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है मोहल्ले वासियों ने सरकार के लोक डाउन का पालन करने की अपील के साथ-साथ इसे तोड़कर मोहल्ले में आने वाले बाहरी व्यक्तियों को पिटाई से सावधान रहने की चेतावनी भी दी।
  मोहल्ले वासियों ने एकजुट होकर और कोरोना के विरुद्ध मुहिम में सरकार के लोग डाउन का  पालन करने की शपथ भी ली मोहल्ले वासियों के इस कदम से कस्बे वासियों ने भी तारीफ की


डायल 112 के मास्क व सेनिटाइजर को एसएसपी ने परखा


मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के दौरान सेवा कर रही डायल 112 गाड़ियों पर तैनात पुलिस बल के कोरोना से बचाव हेतु की गयी व्यवस्था का एसएसपी अभिषेक यादव ने निरीक्षण किया और सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए।
एसएसपी अभिषेक यादव ने नगरवासियों की सेवा में लगी जनपद सभी डायल 112 की पीआरवी पर तैनात पुलिस बल को कोरोना से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पीआरवी गाड़ियों में सेनिटाइजर साबुन तथा इन गाड़ियों पर तैनात सभी कर्मचारिगणों के पास मास्क को चैक किया। एसएसपी ने निर्देश दिए कि सभी पुलिसकर्मी लगातार हाथों को साबुन से धोते रहें और सैनिटाइजर का उपयोग कर साफ करते रहे। एसएसपी ने सभी पीआरवी पुलिस कर्मचारियों को सोशल डिस्टैन्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी जनता के साथ-साथ आपस में भी एक दूसरे के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर काम करें। एसएसपी ने निर्देश दिए यदि किसी पुलिसकर्मी को बुखार या गले में खराश की शिकायत मिले तो वह अपने अधिकारियों को अवगत कराने के बाद ड्यूटी पर आने से पूर्व मेडिकल चेकअप कराएं। पीआरवी के प्रभारी निरीक्षक जीसी शर्मा ने बताया कि 52 गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मी जनता की सेवा में जुटे हुए हैं।


शुकदेव आश्रम ने कोरोना फंड में दिये एक लाख

मुजफ्फरनगर। कोरोना महामारी के प्रकोप से भारत की रक्षार्थ भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख, एक हजार एक सौ ग्यारह रुपये सहयोग राशि दी है। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि वैश्विक घोर संकट की घड़ी में अपनी सामर्थ्य और शक्ति के अनुसार यथासंभव सहयोग पीएम राहत कोष में प्रदान करना सच्चा मानव धर्म और नैतिक दायित्व है। श्री शुकदेव आश्रम स्वामी कल्याणदेव सेवा ट्रस्ट की और से उक्त राशि का चैक कोरोना से बचाव के कार्यो हेतू भेजा गया है।


चेकिंग में 612 वाहन सीज

मुज़फ्फरनगर । जनपद मुज़फ्फरनगर में लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने  हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है:-



*1.*  जनपद मुज़फ्फरनगर में *727 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 IPC का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 135 अभियोग दर्ज*  किये गए है I 
*2.*  जनपद मुज़फ्फरनगर में *4182 वाहनों का चालान*  किया गया है I
*3.*  चालान किये गए  *वाहनों से 10,12,800 रुपए शमन शुल्क* वसूला गया है I 
*4.*  चेकिंग के दौरान *612 वाहनों को सीज*  किया गया है I 



अपील:- आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि कृपया आप बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश  कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे  में डाल रहे है I


 


     


ये हैं जरुरी नम्बर,दिक्कत है तो कॉल करें

मुज़फ्फरनगर। ज़िले के ज़रूरी नम्बर है जो ज़रूरत पड़ने पर आप के काम आयेंगे इन्हें अपने मोबाईल में सेव कर ले
कोई परेशानी हो तो उपरोक्त नम्बरों पर कॉल करें
लॉक डाउन का कड़ाई से करे पालन और संक्रमण से बचे
1= श्रीमती सेल्वा कुमारी जे (डीएम मुजफ्फरनगर)-9454417574
2=श्री अभिषेक यादव (एसएसपी मुजफ्फरनगर)-9454400314
3=श्री प्रवीण चोपड़ा (सीएमओ मुजफ्फरनगर)-9634092001
4=श्री पंकज अग्रवाल (सीएमएस मुजफ्फरनगर)-9454455282
5=जिला चिकित्सालय हेल्प लाइन-0131-2440966
5=पुलिस हेल्प लाइन-9690112112
6=जनता दर्शन हेल्प लाइन-8057680112
7=एंबुलेेंस सेवाएं-102, 108
8=पुलिस सहायता-112
9=अग्निशमन-101


एसएसपी ने किया जिला परिषद बाज़ार का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक   यादव  द्वारा जिला परिषद मार्किट का निरीक्षण किया गया। जिला परिषद मार्किट में दवाई खरीदने आये सभी व्यक्तियों को सोशल डिसटेंस बनाकर खडे होने तथा  थोक विक्रेताओं को फुटकर में दवाई न देने के सख्त निर्देश दिये गये।


सभी जनपदवासियों को भी सूचित किया जाता है कि अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले, जिला परिषद मार्किट में मौजूद सभी थोक विक्रेता केवल रिटेलर्स को दवाई देंगे। उन्होने लोगों से अपील की कि अनावश्यक भीड न करे, नजदीकी मेडिकल स्टोर से ही दवाई ले, पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें।



 


गैस सिलेंडर में आग से हडकंप

मुज़फ्फरनगर । गांव कवाल में गैस सिलेंडर में लगी भयंकर आग, मोके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।।
जनपद के थाना जानसठ क्षेत्र के चर्चित गांव कवाल में गुफरान पुत्र शमीम कुरेशी के यहां खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में भयंकर आग लग गई, आग लगते ही शमीम के घर में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। आग की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। जिस पर आग की सूचना मिलते ही चौकी कवाल पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना होने से बचाया। मोके पर चौकी इंचार्ज राजकुमार शर्मा ,सिपाही जितेंद्र व कुलदीप  आदि मौजूद रहे ।


खेतों के बीच पकड़ी अफीम की खेती

बड़ी मात्रा में अफीम फसल बरामद एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। तितावी वरिष्ठ इंस्पेक्टर गुरूचरण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गांव पीपलहेडा थाना तिताबी के जंगल से गन्ना व सरसो के खेत के बीच से अफीम की लहराती खेती करते हुए मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। बताया जाता है कि अभियुक्त पुलिस को देख वहां से भाग खड़ा हुआ लेकिन कुछ ही दूरी पर थानाध्यक्ष गुरूचरण सिंह ने उसे वार्निंग देते हुए गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान पिपलहेडा निवासी सिवकुमार पुत्र विक्रम के रूप में हुई है। शिवकुमार पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।


आज का पंचाग 30 मार्च 2020

🌞 ~ *आज क पंचांग* ~ 🌞


कोरोना को हराना है।
सरकार द्वारा लागू लोक डाउन का पूर्णतया पालन करे क्योकि इस असाध्य रोग का यही इलाज है।
जान है तो जहांन है।
⛅ *दिनांक 30 मार्च 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - षष्ठी 31 मार्च प्रातः 03:14 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 05:18 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*
⛅ *योग - आयुष्मान् शाम 06:19 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:56 से सुबह 09:28 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:34*
⛅ *सूर्यास्त - 18:51* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्कंद-अशोक-सूर्य षष्ठी*
 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ पंचांग ~* 🌞


🌷 *बहुत समस्या रहती हो तो* 🌷
🙏🏻 *जिनको कोई तकलीफ रहती है, कर्जा है, काम धंधा नहीं चलता, नौकरी नहीं मिलती तो*
➡ *सोमवार का दिन हो ना सुबह बेलपत्र, पानी और दूध | पहले दूध और पानी शिवलिंग पर चढ़ा दो फिर बेलपत्र रख दो |*
*त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं | त्रिजन्म पापसंहारम् एकबिल्वं शिवार्पणं ||*
➡ *पाँच बत्ती वाला दीपक जलाकर रख दो और बैठकर थोडा अपना गुरुमंत्र जपो | तो जप भी हो जायेगा, जप का जप, पूजा की पूजा, काम का काम |*
➡ *मंगलवार को २ मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है | वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया |*
*मृत्‍युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि  ||*
➡ *बुधवार को थोडा जप कर लिया जल आदि चढ़ा दिया, नारियल रख दिया अगर हो तो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है | जिनको ज्यादा तकलीफे है उनके लिए है और जिनको न हो तो हरि ॐ तत् सत् बाकी सब गपसप |*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*
*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।*


📖 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष


आज का दिन कुछ विलक्षण प्रतीत हो रहा है। नई ऊर्जा और उत्साह के साथ सप्ताह का आरंभ करेंगे। कोई अनूठा विचार भविष्य में बड़े लाभ का सूत्रपात करेगा। लेकिन स्वास्थ्य के मामले में सजग रहना होगा। शरीर में थकान महसूस करेंगे, योग और ध्यान करना फायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग बना रहेगा।


वृषभ:


आज का दिन कुछ खास होने का अहसास देता है। कार्यक्षेत्र से मिली कोई अच्छी खबर मन को हर्षित करेगी। स्वग्रही शुक्र इस राशि को आनंद और जोश प्रदान करेगा। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल गुजरेंगे। छोटी-छोटी बातों में आनंद मनाएंगे। लाभ की योजना बनेगी। खान-पान में तेल मसाले का प्रयोग कम करें।


मिथुन:


आज का दिन उत्साह वृद्धि करने वाला है। आज गुरु के स्थान परिवर्तन से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि में वृद्धि होगी। लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, गले में खराश व खांसी हो सकती। कहीं ये वो तो नहीं का डरावना अहसास कराएगी। चिंता छोड़कर परिवार के साथ मिलजुलकर समय बिताइए।
कर्क:
राशि स्वामी चंद्र शुक्र के साथ उत्तम योग बना रहा है। आज आपके आनंद में वृद्धि होगी। मंगल और शनि की कर्क पर सीधी दृष्टि किसी तनाव का सबब बनेगी। गर्दन या पीठ में कष्ट संभव है। घर से काम कर रहे हैं तो लगातार बैठे ना रहें। किसी बात को लेकर जीवनसाथी से विवाद हो सकता है।


सिंह:
तनाव के हालात में आज का दिन आत्मविश्वास में इजाफा करेगा। कोई अच्छी खबर किसी दुआ की तरह आएगी और हंसी ओढ़ कर होठों पर बैठ जाएगी। बुध की सीधी दृष्टि बुद्धि आज खूब चलेगी। फोन पर बातचीत से ही कारोबार में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। कुछ देर का मौन व्रत सुख देगा। बच्चों के साथ हंसी-खुशी के पल बिताएं।


 



कन्या:
सूर्य की सीधी दृष्टि जहां आज इरादों को दम देगी वहीं स्वास्थ्य को नर्म और दिमाग को गर्म करेगी। आपके लिए बेहतर होगा कि उतावलेपन से बचें और शांत चित्त से काम करें। मीठी वाणी से रिश्तों को मधुर बनाएं। जीवनसाथी से विवादों में ना उलझें। सकारात्मक विचारों से सब बेहतर होगा। बच्चों की सेहत का ध्यान रखें।


तुला:
आज का दिन मिलाजुला रहेगा। कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। राशि स्वामी शुक्र अपनी ही राशि में चन्द्रमा के साथ बैठ कर मुस्कुराएगा जो सुख का अहसास कराएगा। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग मिलेगा। तुला पर शनि की दृष्टि किसी जुगाड़ से लाभ का संकेत दे रही है।


वृश्चिक:


आज का दिन आपके लिए उम्मीद की किरणों को जगा रहा है। घर में लॉक डाउन होकर आपका हौसला भी आज बुलंद रहेगा। चंद्रमा की शुभ दृष्टि जहां मानसिक सुख का सूत्रपात कर रही है। वहीं शुक्र के शुभ प्रभाव से विपरीत परिस्थितियों में भी देह को आराम मिलेगा। शाम का समय आपके लिए काफी रोमांटिक हो रहा है।
धनु:
आज का दिन बीते कई दिनों से घर में बैठकर बोर हो रहे लोगों में उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। राहु की नजरों के प्रभाव से आप रोजमर्रा के काम से हटकर कुछ नया करेंगे। परिवार में आपसी तालमेल बढ़ेगा, रुचिकर खान-पान का आयोजन हो सकता है। संचार माध्यम से अपनों से संपर्क होगा।


मकर:
आज गुरु आपकी राशि में आकर आपको मुस्कुराहट देने वाले हैं। आज आपकी हिम्मत हवा का रुख़ मोड़ देगी। कई दिनों की बेचैनी आज दम तोड़ देगी। कोई विशिष्ट विचार बल देगा। किसी मित्र का सहयोग रीढ़ की हड्डी सा संबल देगा। किसी अपने की मदद से आपकी परेशानी दूर हो सकती है।


कुंभ:
आज का दिन होठों पर खुशी लेकर आ रहा है। कोई सद्विचार आपके हौसले को बुलंद कर रहा है। आध्यात्मिक विचारों से कई गुत्थियां सुलझेंगी। घर में धर्म-कर्म का आयोजन कर सकते हैं। विनम्रता सुख का संचार करेगी। पैरों और पीठ का दर्द कष्ट दे सकता है।


मीन:
अनूठे विचारों के मन में आने से आज आप कुछ नया और बेहतर काम करके दिन को अपने पक्ष में कर पाएंगे। अनावश्यक चिंतन के त्याग से हर्ष होगा। अनावश्यक वाद-विवाद से तनाव बढ़ेगा। योग व प्राणायाम से लाभ मिलेगा। अच्छी नींद का सुख मिलेगा। भविष्य में होने वाले लाभ के संकेतों से आपको आनंद मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 


 
शुभ वर्ष :   2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 
 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।


घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। 


रविवार, 29 मार्च 2020

उत्तराखंड में 31 को चलेंगे रोडवेज और निजी वाहन

देहरादून । प्रदेश में लॉकडाउन के मद्देनजर अपने मूल जिले और घरों से दूर फंसे हुए यात्रियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। ये यात्री अब अपने घरों को जा सकेंगे। इसके लिए सरकार ने मंगलवार 31 मार्च को एक दिन के लिए प्रदेश के व्यावसायिक और निजी वाहनों को सुबह सात से रात आठ बजे तक संचालन को मंजूरी प्रदान कर दी है। 
यह छूट केवल एक ही दिन के लिए मान्य होगी। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि सभी को अपने वाहनों को पूरी तरह सैनिटाइज करना होगा और इसमें सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का भी अनुपालन करना होगा। इसके अलावा सरकार ने दिल्ली और मुंबई में फंसे उत्तराखंड वासियों के लिए उत्तराखंड सदन और मुंबई सदन के दरवाजे भी खोल दिए हैं। वहा उन्हें खाना-पानी के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। वहीं, रविवार को भी सुबह सात से एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की व्यवस्था रहेगी। 
प्रदेश में इस समय बड़ी संख्या में ( इलाज या अन्य कार्यों से दूसरे जनपद तक गए लोग लॉकडाउन के बाद वहीं फंसे हुए हैं। हालात यह हो रहे हैं कि किसी के पास पैसे खत्म हो रहे हैं तो कोई किसी अन्य समस्या का सामना कर रहा है। अंतरजनपदीय सीमाएं बंद होने के कारण वे दूसरी जगह भी नहीं जा पा रहे हैं। इस तरह के मामले लगातार सामने आने के बाद सरकार ने इन सभी को राहत देने का निर्णय लिया है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने इस बात का ऐलान किया। 
*उन्होंने कहा कि लोगों की* समस्याओं को देखते हुए एक दिन की विंडो देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सुबह परिवहन निगम समेत तमाम निजी व्यवसायिक वाहन कंपनिया और ट्रेवल एजेंसियों के वाहनों के साथ ही यात्री निजी दुपहिया या चौपहिया वाहनों से अपने गंतव्य को जा सकते हैं। हालाकि इसके लिए उन्हें अपने वाहनों को पूर्ण रूप से जीवाणु से सुरक्षित बनाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली व मुंबई में फंसे प्रदेशवासियों के लिए भी दोनों जगह बने उत्तराखंड सदन खोल दिया गया है। 
दिल्ली में उत्तराखंड सदन के साथ ही निर्माणाधीन उत्तराखंड भवन को भी इसके लिए खोला गया है। अपर स्थानीय आयुक्त को इसके लिए 50 लाख की धनराशि भी अवमुक्त की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अगले दो-तीन दिनों में 500 चिकित्सकों की भी भर्ती करने जा रही है। उन्होंने बताया कि पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एक माह की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पेंशनरों को अप्रैल की पेंशन मिलने में दिक्कत नहीं होगी।


मकर राशि में गुरु, मंगल और शनि का यह महासंयोग-इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत  


चैत्र नवरात्रि में गुरु के मकर राशि में प्रवेश का संयोग 178 साल बाद बना है। मकर राशि में पहले से मंगल और शनि स्थित हैं। मकर राशि में इन तीन ग्रहों की युति का संयोग 854 साल बाद बन रहा है। शनि, मंगल और गुरु की ये युति मकर राशि में अद्भुत संयोग बना रही है। मंगल इसी राशि में उच्च का है। गुरु नीच का  और ये शनि स्वराशि है। 2020 से पहले मकर राशि में मंगल, गुरु और शनि की युति 15 अप्रैल 1166 को बनी थी। 1166 में इन तीन ग्रहों का योग चैत्र नवरात्रि के एक माह बाद बना था। 2020 में 4 मई को मंगल के राशि परिवर्तन से इन तीनों ग्रहों का ये योग टूटेगा।
चैत्र नवरात्रि में गुरु का योग 178 साल बाद
चैत्र नवरात्रि के बीच में गुरु का नीच राशि मकर में जाने का योग 178 साल पहले 1842 में बना था।  29 मार्च को गुरु राशि बदलकर मकर राशि में जाएगा। प्रमादी संवत् के राजा बुध और मंत्री चंद्र होंगे। बुध और चंद्र आपस में शत्रु भाव रखते हैं। ऐसे में मंत्री और राजा के बीच मतभेद होने से प्रजा को कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।
किस राशि पर कैसा होगा इन ग्रहों का असर
इन तीन ग्रहों का योग मेष, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि के लिए शुभ रहेगा। इन लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और धन लाभ मिल सकता है। मिथुन, सिंह, तुला और कुंभ राशि के लोगों के लिए ये समय संभलकर रहने का रहेगा। लापरवाही से बचें और धैर्य बनाए रखें। वृषभ और कर्क राशि के लोगों पर इन ग्रहों का सामान्य असर रहेगा। इन्हें अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा।


संजीव बालियान ने दिए डेढ़ करोड़ रुपये और एक महीने की तनख्वाह


मुज़फ्फरनगर। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने अपनी सांसद निधि से डेढ़ करोड़ रुपये और अपनी एक महीने की तनख्वाह कोरोना की लड़ाई में का योगदान दिया है। डॉक्टर संजीव बालियान ने एक करोड़ रूपये और एक महीने की तनख्वाह प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए। इससे पहले भी उन्होंने 50 लाख रुपये मुज़फ्फरनगर में वेंटिलेटर व अन्य चिकित्सा सुविधा के लिए दिए थे । 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...