शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

बारिश-ओले से जनजीवन अस्त-व्यस्त बिजली गिरने से किसान की मौत



  • मुजफ्फरनगर। लगातार हो रही बूंदाबांदी से जनजीवन प्रभावित रहा। जनपद में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश से सर्दी हुई बूंदाबांदी से नगर की कई सड़कों के आसपास कीचड़ फैल गया। जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीरांपुर में आकाशीय बिजली गिरने से भूमा नहर के पास खेत में खाद डाल रहे ग्राम भूमा निवासी सोनू पुत्र बिजेंद्र की मौके पर मौत हो गई।
    शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल और तेज हवा चलती रही। दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश के साथ कई जगह ओले भी पड़े हैं। जिस कारण किसानों को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम मे आए बदलाव से लोग बीमारीयों की चपेट में आ रहे हैं। वही चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम से सावधानी बरतने की जरूरत है। फिलहाल इस मौसम को देखते हुए पूरी बाजू वाले कपड़े और हल्के गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकले। --बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा मुजफ्फरनगर। नगर में लगातार होने वाली बारिश के कारण बाजार तो खुले रहे लेकिन मौसम खराब होने से ग्राहक नही निकले जिस कारण सड़के सुनसान दिखाई दी। 


क्लाउड कंप्यूटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर। श्रीराम गुु्रप आॅफ कालेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में ‘‘क्लाउड कम्प्यूटिंग’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेमिनार में तकनीकी विशेषज्ञ सचिन कुमार ने छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग पर विस्तार से जानकारी दी। तकनीकी विशेषता के साथ छात्रों का अधिवेशन काफी रोचक रहा। छात्रों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्साहपूर्वक जवाब देते हुए उन्हे हमेशा अग्रसर होने के लिये उत्साहित किया गया।
उन्होने छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग की औद्योगिक उपयोगिता का महत्व समझाते हुए कहा कि आसान गणना के कारण क्लाउड कंप्यूटिंग में डाटा को अधिक कुशल तरीके से सुरक्षित रखा जा सकता है। जिस कारण बड़े बड़े व्यापार भी क्लाउड कंप्यूटिंग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए उपयोगकर्ता को बहुत ही कम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। इसके लिए यूजर को मात्र क्लाउड कंप्यूटिंग सिस्टम और इंटरफेस सॉफ्टवेयर को प्रयोग करना आना चाहिए, जो कि किसी वेब ब्राउजर को चलाने जितना ही आसान होता है। बाकी का काम क्लाउड नेटवर्क स्वतः संचालित कर लेता है।
इस अवसर पर श्रीराम इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवम व्यक्तित्व विकसित करने का अवसर मिलता है तथा उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने इस कार्यशाला मंे प्राप्त तकनीकी ज्ञान को भविष्य में उपयोग करने के लिये छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यशाला के अंत में इलैक्ट्रानिक्स एवम कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अश्विनी त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान मेें निश्चत रूप से वृद्धि होगी और विद्यार्थी लाभ अर्जित कर सकेगे।
कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, डीन प्रो0 साक्षी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष प्रो0 अश्विनी त्यागी तथा प्रो0 आशीष सिंह, प्रो0 इंदु, प्रो0 ईशा आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय सहावली, मुजफ्फरनगर में किया गया। शिविर के समापन समारोह में श्रीराम कालिज के निदेशक, डा0 आदित्य गौतम, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सहावली, ग्राम प्रधान सहावली अशोक कुमार, बायोसाइंस प्रवक्ता, डा0 अश्वनी कुमार  तथा कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने माॅं सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा अतिथियों का माल्र्यापण करके स्वागत किया गया। स्वयं सेवको में वर्षा, नैना, उज्जमा, ने माॅं सरस्वती की वन्दना की । 
 इसके पश्चात् श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सात दिवसीय शिविर की उपलब्धियों को बताते हुये कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा पूरी तन्मयता के साथ साफ-सफाई जागरूकता शिक्षा संबंधी कार्य, वृक्षारोपण आदि कार्यो को किया गया तथा भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जलसंरक्षण, नारी शिक्षा की महत्ता, सामाजिक असमानता, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य, समाज सुधार आदि ज्वलंत मुददों पर भी महत्वपूर्ण जानकारियाॅ प्राप्त की गई। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब तक युवाओं का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक हम अपने उददेश्य में सफल नहीं हो सकते, सबकी सहभागिता ही हमारे लक्ष्य एवं उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान कर सकती है और उन्होने उस परियोजना को विद्यार्थियों एवं समाज के साथ आगे बढाने के लिये आहवान भी किया तथा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये प्रेरित किया। 
प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि समाज सेवा एवं राष्ब्ट्र सेवा के कार्य में श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज को हमेशा से ही सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होन कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में निरन्तर होते रहने चाहिये। तभी समाज के लोगों में स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेंगी ।
    बायोसाइंस प्रवक्ता डा0 अश्वनी कुमार ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि समाज में शिक्षा, स्वच्छता आदि के प्रति जागरूकता आ रही है। उन्होने कहा कि समाज कल्याण के कार्यो में जब तक आम जनमानस का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तब तक चाहे जितना भी राष्ट्र निर्माण के लिये प्रयास किये जायें उनमें अपेक्षित परिणाम प्राप्त होना असम्भव है। उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि आप लोगो की जिम्मेदारी है कि अपने -अपने गावों तथा समाज के विद्यालयों में सही ढंग से शिक्षण कार्य हो, आगन वाडी केन्द्र अपने मूल -भूत सुविधाओं को ग्रामीणों तक उपलब्ध करायें,  ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलायी जायें । अतः आप सभी को समाज कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण और ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है। 
   शिविर के सफल संचालक हेतु बायोसाइंस विभाग के प्रवक्ता सायमा सैफी, विकास त्यागी, पूजा रघूवंशी, संदीप राठी, डा0 आशीष गर्ग, व्यवसाय प्रबन्धन सहायक प्रवक्ता निशान्त, सहावली सदर सुषमा मलिक, मयंक चैहान, रितिक ठाकुर, भास्कर शिवांग सागर हरिश जितिन, नितिन चैहान, वर्षा, नैना गर्ग, आशिफ मलिक, तथा हर्षित इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 


सीमली स्कूल में हुआ कबाड से जुगाड़ फैशन शो

मुजफ्फरनगर। परिषदीय विद्यालयों में माहौल तेजी से बदल रहा है और बच्चे सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ रहे ह स्कूल पब्लिक स्कूलो से टक्कर ले रहे है ऐसा ही नजारा आज वार्षिकोत्सव के दिन सदर ब्लाक के गांव सीमली परिषदीय कम्पोहजिट विद्यालय में देखने को मिला जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी वहीं कबाड़ से जुगाड़ के फैशन शो का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने पुराने अखबारों पेपर से ही अपनी प्रस्तुति फैशन शो के दौरान दी।इस नये आयोजन ने खुब वाहवाही लूटी।
 जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक के गांव सीमली के कमपोजिट विद्यालय सिमली में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन था जिसमें बच्चों ने हरियाणवी गीत, देष्भक्ति गीत, रंगारंग अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व जुगाड़ से कबाड़ पुराने पेपर के माध्यम से फैशन शो तैयार कर प्रस्तुति दी और तालियां बटोरी ाइस दौरान विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह ने काकी वार्षिकोत्सव में मेधावी बच्चों अनुशासित बच्चों व अन्य कई क्षेत्रों में बच्चों को सम्मानित किया गया और उनको पुरस्कार दिए गए इस दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक डॉक्टर संजीव ,रवि कुमार, संजय गर्ग, जगत सिंह, हेमलता, कविता ,प्रदीप कुमार आदि का योगदान रहा।
 कार्यक्रम में कार्तिक, आरिष, मानसी कटारिया, मोहिनी, खुशनुमा, सोफिया, समा ,आरजू ,शाह आलम,  शारिक, षिवानी इकरा,आइषा, ष्सानिया को विभिन्न गतिविधियों में स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया । इस दौरान वार्षिकोत्सव समारोह मे गांव के अनेक लोगो ने बड़ी संख्या में बच्चों का उत्साह वर्धन किय कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह और डॉ संजीव ने किया ।


आशा सम्मेलन में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 12वे आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया। सम्मेलन में  आशाओं को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की   जानकारी दी गई। 
शनिवार को जानसठ रोड स्थित ग्रीन फॉर्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और डीएम सेल्वा कुमारी जे., एडीएम अमित कुमार व सीएमओ डा. प्रवीण कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित किया। आशा सम्मेलन के अंतर्गत जिले भर से आई आशाओं को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारियां दी गयी और लोगों से इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की गयी। कार्यक्रम में आशा संगनियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आशा संगनियों ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लेकर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत किया। इसमें सकारात्मक और प्रेरक संदेश देने का काम किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आशा संगनी स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आशा संगनी स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ पाने के लिए ग्रामीण अंचलों में लोगों की बड़ी उम्मीन बनीं है। केन्द्र और राज्य सरकार ने आशाओं के हितों के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और पारदर्शी बनाने का काम किया है। कार्यक्रम में आशाओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस दौरान सीएमएस महिला डा. अमिता गर्ग सहित जनपदभर से आशा संगनी और अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्त्रम में जनपद में बेहतर कार्य करने वाली आशा संगनियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा ने किया।



अंकित शर्मा को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। शहीद अंकित शर्मा के अस्थि कलश को जनपदवादियो ने शिवचैक पर श्र(ांजलि दी गई। 
सुबह इटावा से अस्थि कलश लेकर परिजन हरिद्वार के लिए जाते समय शिवचैक पर पहुंचे तो वहां राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, शिवसेना प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, सपा नेता पूर्व विधायक अनिल कुमार ,सपा नेता राकेश शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य रहे मौजूद रहे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत अंकित शर्मा की आत्मा की शांति के लिए कामना की। बुढ़ाना कोतवाली के गांव इटावा के मूल निवासी आईबी के कांस्टेबिल अंकित शर्मा की दिल्ली के चांदबाग में हुए उपद्रव के दौरान जान चली गई थी। दिल्ली से गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद अंकित शर्मा के पार्थिव शरीर को गांव इटावा में लाकर गमगीन माहौल पंचतत्व में विलीन किया गया था। अंकित के भाई अंकुर शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली का पार्षद ताहिर हुसैन दबंग किस्म का है। जो उनके परिवार की हत्या कर सकता है। प्रदेश सरकार उनके परिवार की सुरक्षा करे। उसके भाई अंकित शर्मा की जान अपने फर्ज को अंजाम देते हुए गई है। इसलिए सरकार अंकित शर्मा को शहीद का दर्जा दे। मृतक आईबी कर्मी के बड़े भाई अंकुर शर्मा ने आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन व उसके साथियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


तीन पुलिसकर्मियों को दी विदाई

मुजफ्फरनगर।  पुलिस विभाग में नियुक्त अधिकारीध्कर्मचारीगण का सेवाकाल पूर्ण होने पर आज उनके सेवानिवृर्ति्त के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
 जनपद में नियुक्त निम्न पुलिसकर्मी  सेवानिवृत हो रहे है, सेवाकाल पूर्ण होने पर एसपी ट्रैफिक बीबी चैरसिया जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा उन्हे फूल माला पहनाकर एवं शाल उढाकर उनका अभिनन्दन किया तथा उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
सेवानिवृत्त होने वालों में निरीक्षक राजपाल सिंह, उपनिरीक्षक मौ0 सलीम अख्तर,  हैड कांस्टेबिल  सुखपाल सिंह शामिल हैं।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...