गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

कोई भी परीक्षार्थी नकल करता हुआ नहीं पकड़ा


मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर कालेज की परीक्षा सभी 60 केंद्रों पर पहली पारी में हाईस्कूल परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 31689 परीक्षार्थियों में से कुल 30081 ने दी परीक्षा जबकि 1608 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही प्रथम पाली में इंटरमीडिएट के विभिन्न विषय के पेपर में कुल 593 परीक्षार्थी में कुल 566 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 27 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
यूपी बोर्ड परीक्षा की दूसरी पाली में हाई स्कूल कृषि विषय की परीक्षा में कुल 559 परीक्षार्थियों में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तो 542 ने परीक्षा दी। इस दौरान अधिकारियों की टीमों ने यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। तथा परीक्षा केंद्रों पर गहनता से छानबीन की। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोनों पालियों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन करया गया। उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में हाई स्कूल कृषि विषय की परीक्षा में कुल 559 परीक्षार्थियों में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तो 542 ने परीक्षा दी। तो इंटरमीडिएट के अधिकोष तत्व पेपर में 2384 छात्रों में 2230 उपस्थित रहे तो 154 अनुपस्थित रहे। वहीं कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान में कुल 361 परीक्षार्थियों में 343 उपस्थित तो 18 अनुपस्थित रहे। कृषि जन्तु विज्ञान परीक्षा में 233 परीक्षार्थियों में 230 उपस्थित तो 3 अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को आयोजित परीक्षा शांति पूर्ण आयोजित कराई गई है। इस दौरान कोई भी परीक्षार्थी नकल करता हुआ नहीं पकड़ा गया।


स्कूलों का वर्षिकोत्सव मनाया

मुजफ्फरनगर । कूकडा ग्राम में चारों सरकारी स्कूलों का सामूहिक वार्षिक समारोह का आयोजन पूर्व माध्यमिक ग्राम कुकड़ा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती सपना जी एन पी आर सी डॉक्टर संजीव नारायण जी,  मुकुल दुआ प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती मुक्ता शर्मा, राजकुमारी, आरती शर्मा  सभी प्रधानाचार्य के सहयोग से इस वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति से देश भक्ति से वातावरण सराबोर हो गया. प्रेमचंद जी की कहानी पर आधारित बच्चों द्वारा एक सुंदर नाटिका बूढ़ी काकी प्रस्तुत की गई. जिसे सभी ने सराहा. बच्चों द्वारा मैथिलीशरण गुप्त पर आधारित एक मां कहे एक कहानी मित्र का टीका प्रस्तुत की गई. साथ ही  स्कूल चलो अभियान इस सुंदर प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई. इसमें प्रेरणा दी गई कि पैरंट्स सभी बच्चों को स्कूल में भेजें.  कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्रीमती पूनम गोयल जी अध्यापिका द्वारा किया गया.  वार्षिकोत्सव प्रस्तुति में बच्चों श्रद्धा प्रेरणा जूली इसरा सादिया लक्ष्मी सद्दाम अल्ताफ अनुषा इकरा इरम आशा रानी परी अकीरा सबिया बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। वार्षिक उत्सव के आयोजन में श्रीमती राजकुमारी श्रीमती राजुल कर्णवाल पारुल रानी अर्चना नीतू अज्जू तोमर सुभी बालियान रेशमा डिंपल शालिनी सरिता मोनिका आरती शर्मा मंजू संगीता सीमा प्रीति मलिक शिल्पी जैन पूनम गोयल अलका शर्मा सरोज कुमारी पूनम देवी आकाश विजेंद्र जी तोमर सोनिया उपस्थित रहे.  सभी बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।


यातायात जागरुकता अभियान चलाया

मुज़फ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर योगा इंस्टिट्यूट में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज वीर अभिमन्यु राष्ट्र सेवक सोमनाथ भाटिया इंटरनेशनल खिलाड़ी नेहा तोमर की माताजी श्रीमती रेनू तोमर,  मुकुल दुआ,  प्राचार्य डॉक्टर केजी अरोरा जी उपस्थित रहे । सभी वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सोमनाथ भाटिया जी ने जीवन में छात्र-छात्राओं को हमेशा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा दी। साथ ही अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा हमेशा जगाए रखने के लिए आह्वान किया. श्री सोमनाथ भाटिया जी ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी. वीर अभिमन्यु ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट में लगाने के लिए जागरूक किया. मुकुल दुआ द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ छात्र छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरणा दी. साथ ही कहा कि हेलमेट हमारी ही रक्षा करता इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और अपनी स्पीड कम रखें. श्रीमती रेनू तोमर जी ने ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं बेटों और बेटियों को जीवन में जरूर कुछ बनने के लिए मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज उनकी बेटी देश के लिए खेल रही है मैं चाहती हूं मुजफ्फरनगर की सभी बेटियां आगे बढ़े.  कॉलेज प्राचार्य के जी अरोड़ा जी ने यातायात आयोजित गोष्ठी के लिए चाइल्ड क्यू फॅमिली संस्था का भी आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर निवारण भी किया गया. ट्रेफिक विभाग से  गुलशन कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।


पुल की दीवारतोड़कर मिनी ट्रक गंगनहर में समाया


 मुजफ्फर नगर।  जानसठ रोड पर नगला मंदौड के पास जर्जर गंग नजर पुल की दीवार सरियों से भरा मिनी ट्रक नहर में गिर गया। चालक ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई।
इस पुल का निर्माण करीब 160 साल पहले गंगनहर के निर्माण के समय हुआ था। इस पुल पर आधी रात के समय एक भूसे से भरा वाहन निकल रहा था तो सामने की ओर से सरियो से लदा मिनी ट्रक आ रहा था। सामने भूसे का भरा ट्रक आता देखकर मिनी ट्रक चालक ने हेल्पर को नीचे उतार दिया और ट्रक को पुल की दीवार से लगभग सटाते निकालने का प्रयास किया। हेल्पर पैदल चलकर उसकी सहायता कर रहा था। सरियो से भरा मिनी ट्रक पुल के बीच में पहुंचा तो अचानक पुल की दीवार भरभराकर टूट गई और गंगनहर में समा गई। इसके चलते सरियो के भरा मिनी ट्रक भी गंगनहर में जा गिरा। हेल्पर ने शोर मचाया, हालांकि कुछ देर में ही चालक खुद तैरकर बाहर आ गया लेकिन मिनी ट्रक पानी में समा गया। घटना के बाद पुल पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात वन वे कर वाहन निकाले। पूरी तरह से जर्जर हो चुके इस गंगनहर पुल को देखते हुए शासन ने पहले से ही बराबर में नए पुल का निर्माण शुरू करा दिया था। यह पुल लगभग बनकर तैयार हो गया है लेकिन संपर्क मार्ग तैयार होने के कारण यह चालू नहीं हो सका है।


भाकियू ने डा. ओमपाल सिंह को बनाया चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष 


मुजफ्फरनगर।  भाकियू के चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। डा. ओमपाल सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चिकित्सक ग्रामीण इलाकों में किसानों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित करेंगे।
सरकूलर रोड स्थित चौ. राकेश टिकैत के आवास पर गुरुवार को भाकियू का चिकित्सक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में लगभग 200 चिकित्सक उपस्थित रहे। चौधरी राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि सर्वसम्मति से भारतीय किसान यूनियन के चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष डा. ओमपाल सिंह को बनाया गया है। अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संरक्षक चौ. राकेश टिकैत ने की। सम्मेलन में बनारस से डा. केपी उपाध्याय, प्रयागराज से डा. श्रीधर द्विवेदी, आगरा से वाईपी सिंह, बागपत से डा. यशवीर तोमर, सहारनपुर से डा. सुरेश चन्द शर्मा, डा. विनोद, डा. राजेश कुमार, अलीगढ़ से डा. पहल सिंह, हाथरस से डा. राजेश त्रिवेदी, बदायूं से डा. दिनेश शर्मा आदि ने भाग लिया। सम्मेलन को डा. सतेन्द्र सिंह, डा. जीत सिंह तोमर, डा. बिजेन्द्र सिंह बेनीवाल, डा. केपी उपाध्याय, डा. श्रीधर द्विवेदी, डा. सोकी अहमद ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता चौ. राकेश टिकैत व संचालन डा. सहदेव सिंह आर्य ने किया।
भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कीनवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा.ओमपाल सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए डा. केपी उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीधर द्विवेदी उपाध्यक्ष, सहदेव आर्य उपाघ्यक्ष, सतेन्द्र सिंह महासचिव आदि मनोनीत किए गए। मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी में सहदेव सिंह आर्य अध्यक्ष भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ठ की मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी में सहदेव सिंह आर्य अध्यक्ष, शोकी अहमद उपाघ्यक्ष, जावेद अहमद महासचिव आदि मनोनीत किए गए।


मातृ सम्मेलन का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर।  बृहस्पतिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, के सभागार में एक मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। 
 कार्यक्रम का शुभारम्भ सोनिया लूथरा कोर्डिनेटर आर्ट आॅफ लिविंग, पुष्पा, जीनत चैधरी, अल्का सिंह, रीटा दहिया व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने द्वारा विद्या दायिनी, हंसा वाहिनी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंच का संचालन रजनी शर्मा ने किया। सर्वप्रथम सोनिया लूथरा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि बच्चे का उज्जवल भविष्य बनाने में माँ का सबसे अहम रोल होता है। माँ को चाहिए कि बच्चे के दिन की शुरूआत उसकी प्रशंसा से करें, क्योंकि प्रशंसा सुनना सबको अच्छा लगता है, प्रशंसा सुनकर सभी फूलों की तरह खिल उठते है। प्रशंसा हमेंशा आगे बढने को प्रेरित करती है। जबकि शिकायते उसको भ्रमित करती है। यदि बच्चे की शिकायत भी हो तो उसे प्रशंसा के साथ जोडकर ही उसका सुधार करें। इससे बच्चे में सुधार होने की क्षमता बढ जाती है। 
 पुष्पा चैधरी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभी को अपना बच्चा खास लगता है किन्तु हमें बच्चे की कमजोरियों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि लगातार सुधार करते रहना चाहिए। हमें बच्चों में सहभागिता की भावना का विकास करना चाहिए। समय के साथ-साथ हमें बच्चों के साथ अपने व्यवहार में भी परिवर्तन करते रहना चाहिए जैसे कि जब बच्चा कक्षा-9, 10 में पहुँचता है तब उसके साथ दोस्ताना व्यवहार बिना झिझक, बिना संकोच के करना चाहिए, उसे वो सभी बातें विस्तार से बतानी चाहिए। जो हार्मोन्स की वजह से बच्चों में शारीरिक, मानसिक परिवर्तन होता है, जिससे वह इस दौरान हो रहे शारीरिक परिवर्तन को सही प्रकार से समझ सकें। 
 उसके बाद एक नई पहल करते हुए मातृ दिवस के उपलक्ष पर जो माताएं अपने बच्चे के भविष्य के प्रति संजग व जागरूक है तथा विद्यालय में जो सबसे पहले उपस्थित हुई 20 माताओं सुषमा, आरती, बबीता, लक्ष्मी, रसिदा, रीटा, शायरा, कविता, पिंकी, समा प्रवीन, इसरत प्रवीन, नसरीन, मुलकिसा, समीना, रजिया, गुलिस्ता, शशि, इंदु, पायल तथा सोनू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
 उसके बाद अलका सिंह जिला मलेरिया अधिकारी, मुजफ्फरनगर ने मातृ दिवस के उपलक्ष में अपने विचार रखते हुए बताया कि हमें बच्चों में संयुक्त परिवार के महत्ता को समझाना चाहिए तथा बच्चों को संस्कारित बनाते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही साथ माताओं को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम बच्चों में बांटने की भावना अंजाने में ही डाल देते है, परिवार से ही समुदाय बनता है यदि हम बच्चे को परिवार में ही अच्छे से रहना नहीं सिखा नहीं पायेगे तो वह समुदाय में भी नहीं रह पायेगा। उन्होंने एकता पर जोर देते हुए मनाडे के एक गाने की लाईन ‘तू हिन्दू बनेगा न मुसलमान बनेगा तू इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’ प्रस्तुत की। बच्चे ज्यादातर देखकर सीखते है। अत हमें बच्चों के सम्मुख उत्कर्ष व्यवहार ही करना चाहिए। जिससे बच्चा आपके उत्तम व्यवहार को देखकर एक जिम्मेदार नागरिक बन सके। 
 कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने मातृ सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाली सभी मातृशक्तियों का आभार तथा धन्यवाद किया तथा लक्की ड्रा द्वारा प्रतिभाग करने वाली मातृ शक्तियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरेखा, रजनी शर्मा, मंजूला, इंदु, बबीता, सिखा, जोली, पूजा, रूबी, सोनिया, भावना, साईन प्रवीन, हुमा, प्रीति, चीनू शर्मा, ललित, जितेन्द्र, विजय, अजीत मलिक आदि समस्त स्टाफ भरपूर सहयोग रहा।


कनेक्शन काटने के विरोध में किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर।चरथावल में किसानों की ट्यूबवैलों से बिना जानकारी किए विद्युत कनेक्शन  काटने पर किसानों ने बिजलीघर पर  जमकर हंगामा किया। 
 भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में बिजलीघर पर ही धरने पर बैठे। किसानो का आरोप है कि किसी किसान पर हजार बकाया या 10 हजार, सबके बिना बताए कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने समस्या के समाधान न होने तक आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी  औरन कहा कि  ट्रांसफार्मर से बिना बताए केबिल काटे जा रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...