शनिवार, 22 जुलाई 2023

चरथावल में लिफ्ट देकर किशोरी से दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना इलाके में नाबालिग किशोरी को लिफ्ट मांगने के बाद जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। आरोपी मुगल गार्डन खालापार का निवासी इस्तेखार बताया जा रहा है। उम्र 50 के करीब है। एक कार्ड सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कांवडियों की तुलना आतंकवादियों से कर फंसी सीओ


बरेली। शहर के अलीगंज में ताजिया पर नई परंपरा डालने की शिकायत करने पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों से सीओ दीपशिखा की तकरार हो गई। आरोप है कि सीओ ने कांवड़ियों की हरकतें आतंकियों जैसी बता दीं। आक्रोशित 400 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सीओ ऑफिस घेरकर तीन घंटे प्रदर्शन किया। वहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया। सीओ के तबादले की मांग कर नारेबाजी की। फिर एसएसपी के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर शांत हुए।

मुजफ्फरनगर शुकतीर्थ को आज मिलेंगी गंगा की धारा ,मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गंगा की धारा के स्वागत के लिए शुकतीर्थ तैयार है। बादलों के साथ हवाओं ने राहत दी है पर बारिश हुई तो आयोजन प्रभावित हो सकता है। 





योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए शुकतीर्थ तैयार है। घाट पर बच्चों ने सुंदर रंगोली बनाई हैं। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में तीर्थ जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर को फूलों से सजाया गया है। बिजनौर में विदुर कुटी के बाद योगी यहां पहुंचेंगे। सीएम तीर्थ में गंगा का पानी लाने की योजना का बटन दबाकर शुभारंभ करेंगे, इस दौरान वीडियो के जरिए ले-आउट का प्रदर्शन किया जाएगा।

बिजनौर के बाद शुक्रवार की दोपहर सीएम योगी और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुकतीर्थ के स्वामी कल्याण देव हेलीपैड पर उतरेंगे। भाजपा नेता और तीर्थ के संत उनका अभिनंदन करेंगे। शुकदेव परिसर में पंचवटी वाटिका में पांच पौधों का रोपण कर मुख्यमंत्री सीधे शुकदेव आश्रम पहुचेंगे। ब्रह्मलीन संत के समाधि मंदिर पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर अक्षय वट की परिक्रमा तथा शुकदेव मंदिर में पूजन करेंगे।

इसके बाद सीएम स्वामी ओमानंद की कुटिया में जाएंगे। यहां से वे सीधे जनसभा मंच पर पहुंचेंगे। आश्रम में तैयारियां पूरी कर ली गई है। ट्रस्ट सचिव कुंवर देवराज पंवार, ट्रस्टी एवं कुलपति डॉ. नरेंद्र शर्मा, ओमदत्त देव, भागवत प्रवक्ता अंचल कृष्ण शास्त्री मौजूद रहे। उधर, हरिदास महाराज समाधि के पास सभा स्थल पर विशाल वाटर प्रूफ पांडाल बनाया गया है।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 22 जुलाई 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - वर्षा ॠतु* 

🌤️ *मास - अधिक श्रावण*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी सुबह 09:26 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी शाम 04:58 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

🌤️ *योग - वरीयान दोपहर 01:25 तक तत्पश्चात परिघ*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:27 से सुबह 11:06 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:09*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:21*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष- चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 *अनिद्रा से छुटकारा* 🌷

➡ *१० मिनट विधिवत शवासन करने से या जीभ के अग्रभाग को दाँतो से थोडा दबाकर १० मिनट तक ज्ञान मुद्रा लगा के बैठने से शारीरिक – मानसिक तनाव व अनिद्रा आदि की बीमारी दूर होती है |*

🙏🏻 

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी को क्या न करें* 🌷

🌿 *कोई तुलसी को लाल चुनरी उड़ा देते है | वो शास्त्र ना कहते है | तुलसी पर लाल कपड़ा कभी नहीं पहनना चाहिये | सूर्य उदय के पहले और सूर्यास्त के बाद तुलसी को छूना नहीं चाहिये |*

🙏🏻 

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *इनका रखें ध्यान* 🌷

 👉🏻 *दोनों हाथो से सिर नहीं खुजलाना चाहिए | जूठे हाथों से सिर को स्पर्श नहीं करना चाहिए | नहीं तो बुद्धि मंद होती है |*

👉🏻 *ए जो गलती छुपाता है उसका गिरना चालू रहता है और जो गिरने की बात को भगवान के आगे, गुरु के आगे, अपने नजदीकी सत्संगी, विश्वासपात्र मित्र के आगे बोल के, रोकर पश्चाताप करके रास्ता खोजता है उसको भगवान बचा भी लेते हैं |*

🙏🏻

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।



मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन आप को बेमतलब की राय देने वाले बहुत मिलेंगे। सही दिशा में जा रहे कार्य भ्रमित होने के कारण गलत मार्ग ले लेंगे। व्यवसायीयों की कार्य क्षेत्र पर आज आपकी मर्जी नहीं चल पाएगी। परिजन अथवा सहकर्मी के अनुसार ही कार्य करना पड़ेगा। नौकरी पेशाओं को भी आज किसी न किसी के अधीन होकर कार्य करना पड़ेगा। मन में राग द्वेष रहने के कारण सहयोगियों के खुलकर समर्थन नहीं करेंगे। धन को लेकर मध्यान तक बेचैन रहेंगे। इसके बाद संध्या के समय आकस्मिक धन लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी। आज आप अपनी गलतियों को अनदेखा कर अन्य की कमियां खोज खोज कर निकालने पर घर में कलह हो सकती है। ठंड से बचें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन भी बचते बचते कलह की भेंट चढ़ेगा आज स्वभाव कल की तुलना में  थोड़ा नरम रहेगा लेकिन आस पास का वातावरण ना चाहने पर भी क्रोध करने को विवश करेगा घर मे संतानों अथवा धन को लेकर आपस मे कहा सुनी होगी संतानों का उद्दंड व्यवहार मानसिक चिंता बढ़ाएगा। कार्य स्थल पर भी आर्थिक विषयो को लेकर किसी से खींच तान होने की संभावना है धन की आमद के लिये दिन भर प्रयासरत रहेंगे मध्यान के समय थोड़ी बहुत होगी भी लेकिन तुरंत खर्च होंने से बचत नही होगी। नौकरी वाले आज अधिकारी वर्ग से सावधान रहें आपके ऊपर नजर लगाए हुए है थोड़ी सी लापरवाही से पश्चाताप करना पड़ेगा। सर्दी जुखाम की शिकायत हो सकती है।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन धन लाभ वाला है दिन के पूर्वार्ध से ही धन लाभ की संभावनाए बनेगी व्यवसायियों को दिन भर थोड़ी थोड़ी होती रहेगी लेकिन आशाजनक टलते टलते संध्या तक ही हो सकेगी। आज बचत पर विशेष ध्यान रखे आगे लाभ के प्रसंग विलंब से ही मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर बदलाव करने के विचार बनेंगे आज की जगह दो दिन बाद करना बेहतर रहेगा। आपका स्वभाव आज धन संबंधित मामलों को छोड़ अन्य सभी कार्यो में संतोषि रहेगा समाज मे मान सम्मान मिलेगा लेकिन घर मे आपकी कद्र कम ही होगी फिर भी इन सब पर ध्यान ना देकर अपने आप ने मस्त रहेंगे। आरोग्य बना रहेगा। महिलाए इधर उधर की बाते ना करे तो ही बेहतर रहेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा सामाजिक अथवा अन्य कार्यो से यात्रा करनी पड़ेगी पूर्वनिर्धारित योजनाएं इस कारण प्रभावित होंगी। कार्य व्यवसाय से आज केवल आश्वाशन ही मिल सकेगा। पुराने धन संबंधित मामले आज जोर जबरदस्ती करने पर अधिक उलझ सकते है लोग आपको गलती करने पर संभलने का मौका नही देंगे इसलिये ज्यादा व्यवहार ना बढ़ाये। पारिवारिक वातावरण भी आज अस्त व्यस्त ही रहेगा परिजनों में एकता रहने पर भी विचार भिन्न रहने से निर्णय लेने में परेशानी आएगी। घर मे बुजुर्गों की देखभाल के लिये भी समय निकालना पड़ेगा। संध्या का समय शारीरिक रूप से थकान वाला रहेगा सेहत संबंधित कोई नई समस्या जन्म लेगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपके अंदर भावुकता हद से ज्यादा रहेगी आपके विचार जल्दी से किसी से मेल नही खाएंगे खास कर परिजन से बात बात पर विरोध का सामना करना पड़ेगा। संतान अथवा घर के बड़ो की बाते मन को अखरेगी लेकिन विरोध नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज ध्यान कम ही लगेगा मन इधर उधर की लोगो की कार्य शैली में भटकेगा। मध्यान तक व्यवसाय में मंदी रहेगी इसके बाद थोड़ी बहुत लेनदेन के बाद धन की आमद खर्च चलाने लायक हो जाएगी। आज आपके हित शत्रु अधिक प्रबल रहेंगे मन की बात किसी को ना बताये। संध्या का समय एकांत में बिताना पसंद करेंगे। पुराने रोग के कारण सेहत में विकार आने की संभावना है।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन भी आपके लिये हानिकर रहेगा जो सोचेंगे उसके विपरीत कार्य होने से मन मे नकारात्मक भाव बनेंगे। व्यवसायी वर्ग आज कार्य क्षेत्र पर अधिक चौकस रहे चोरी अथवा अन्य कारणों से आर्थिक क्षति होने की प्रबल संभावना है। नौकरी पेशा जातक भी लापरवाही में गलती करेंगे जिसकी भरपाई करने में परेशानी आएगी। धन लाभ के लिये आज परिश्रम के बाद भी लोगो का मुह ताकना पड़ेगा। लेदेकर कार्य करने की मानसिकता की जगह आज शांति से समय बिताए कल से स्थिति में सुधार आने लगेगा। घर मे भी टूट फुट अथवा परिजन की सेहत खराब होने पर धन व्यय होगा। मानसिक तनाव के कारण सेहत दिन भर नरम रहेगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आप बोलचाल में आगे रहेंगे जहां नही बोलना वहां भी जबरदस्ती अपना विचार रखने से स्वयजनो की फटकार सुननी पड़ेगी लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर आज आपकी छवि भले इंसान जैसी ही रहेगी। कार्य व्यवसाय में भी व्यवहारिकता का लाभ मिलेगा लेकिन आशा से कम ही मध्यान तक का समय उदासीनता से भरा रहेगा इसके बाद किसी घनिष्ठ की सहायता से धन लाभ होगा। उधारी के पैसे भी मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। अधूरे सरकारी कार्य निकट भविष्य में पूर्ण होने की संभावना है संबंधित कागजात आज ही पूर्ण कर लें। पारिवारिक वातावरण थोड़ा क्षुब्ध रहेगा फिर भी शांति बनी रहेगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप कई दिनों की मेहनत का फल सफलता के रूप में मिलने से उत्साहित रहेंगे लेकिन ध्यान रहे आज आपके मार्ग में अड़चनें डालने वाले प्रसंग भी बनेंगे सार्वजनिक क्षेत्र पर लोग आपसे ईर्ष्या भाव भी रखेंगे लेकिन स्वयं के बुद्धि विवेक से कार्य करे घर के बुजुर्गों को अनदेखा ना करे इनका मार्गदर्शन ही आज सफलता में सहायक बनेगा। व्यवसाय में थोड़ा उतार चढ़ाव रहने के बाद भी जरूरत के अनुसार धन आसानी से मिल जाएगा ज्यादा के चक्कर मे ना पड़े अन्यथा हाथ आये को भी गंवा देंगे। घरेलू वातावरण में सुख शांति अनुभव करेंगे सेहत को लेकर मध्यान में आशंकित होंगे लेकिन बाद में सामान्य हो जाएगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा। दिन के आरंभ से ही मन मे बड़ी बड़ी योजनाएं चलेंगी लेकिन इनको साकर रूप देने में कोई ना कोई अभाव आड़े आएगा। धर्म कर्म में निष्ठा रहेगी लेकिन मन इधर उधर ज्यादा भटकने से पूजा पाठ में एकाग्रता नही आएगी  कार्य व्यवसाय में आज किसी न किसी की खुशामद के बाद ही लाभ पाया जा सकता है। लेकिन जिससे सहयोग की आशा लगाएंगे वही आपसे अपना स्वार्थ सिद्ध करेगा। घर मे भी स्थिति कुछ ऐसी ही रहेगी परिजन अपना काम निकालने के लिये मीठा व्यवहार करेंगे लेकिन मदद के लिये तैयार नही होंगे। धन की आमद संध्या के आसपास आंशिक होने से थोड़े बहुत खर्च निकल जाएंगे। सरकारी कार्यो में असफलता मिलने से निराश होंगे। रात्री में स्वास्थ्य में अचानक गिरावट अनुभव होगीं


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन सेहत के दृष्टिकोण से ठीक नही है आज भी प्रातः काल से ही शारीरिक रूप से असमर्थ रहेंगे लेकिन कार्यव्यस्तता के चलते अनदेखी करेंगे जिससे मध्यान के आस पास अत्यधिक थकान और कमजोरी अनुभव होगी। कार्य व्यवसाय को लेकर योजनाएं तो बहुत बनाएंगे लेकिन आज पूरी होने में संदेह रहेगा। धन की आमद कही से अवश्य होगी पर आज व्यर्थ के खर्च भी होने से लाभ खर्च बराबर रहेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने में असमर्थ रहेंगे लेकिन आज परिजनों का भावनात्मक सहयोग मिलता रहेगा। संतानों से आदर सम्मान मिलने से मन को राहत मिलेगी। रात्रि बाद से स्थिति में हर प्रकार से सुधार आने लगेगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन भी आपके लिये शुभ बना हुआ है लेकिन आलस्य भी आज काम के समय ही आएगा जिससे दिन की समाप्ति पर मन ही मन खेद होगा। आज मध्यान तक कि दिनचर्या अस्त व्यस्त रहेगी लोगो को व्यवहार करना सिखाएंगे परन्तु स्वयं का लचीला रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज स्थिति आपके पक्ष में रहेगी लेकिन मनमानी के कारण दिन का उचित लाभ नही उठा पाएंगे फिर भी धन की आमद एक साथ कई साधनों से होगी। नौकरी पेशाओ को सहकर्मी की कार्य प्रणाली पसंद नहीं आएगी मन मे ईर्ष्या का भाव रहेगा जल्दी से किसी का सहयोग नही करेंगे। घर का वातावरण आज सामान्य रहेगा लेकिन आपकी मौज शौक की प्रवृति बुजुर्गों को खलेगी। धन के निवेश में सावधानी बरतें आगे धोखा होने की संभावना है। सेहत में सुधार रहेगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिये भाग दौड़ वाला रहेगा व्यावसायिक कार्यो के साथ आज सुख सुविधा जुटाने के लिये भी दौड़ धूप करनी पड़ेगा कार्य क्षेत्र पर नई मशीनरी अथवा अन्य कारणों से धन का निवेश होगा घर मे भी कुछ न कुछ खर्च लगे रहने से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी धन खर्च की तुलना में आमद कम रहने से संचित कोष में कमी आएगी। नौकरी वालो के लिये आज का दिन यादगार रहेगा किसी प्रियजन से उपहार सम्मान लाभ और अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। घर मे परिजन की प्रसन्नता के लिये व्यक्तिगत खर्च में कटौती कर बेमन से खर्च करेंगे। असंयमित खान पान एवं दिनचर्या के कारण सेहत में नरमी आएगी। घर के बुजुर्ग से आज भी वैचारक मतभेद हो सकते है

श्रीराम कॉलेज के छात्र नमन धीमान ने जीता स्वर्ण पदक


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र नमन धीमान नेे ’’यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप हैंडबाल(पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता’’-2023 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि ’’यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप हैंडबाल(पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता’’-2023 का आयोजन यूथ एंड स्पोटर्स डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन, नेपाल द्वारा 7 जुलाई से 12 जुलाई-2023 तक किया गया। जिसमें 10 देशों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। श्रीराम कॉलेज के बीपीईएस पाठयक्रम के द्वितीय वर्ष के छात्र नमन धीमान ने हैंडबाल (पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता में भारतीय टीम के लिये चयनित 7 खिलाडियों में खेलते हुये महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल मैच उज्बेकिस्तान तथा भारत के बीच खेला गया जिसमें भारत की हैंडबाल(पुरूष वर्ग) टीम ने उज्बेकिस्तान की टीम को 23-29 से हराया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बांगलादेश के साथ खेला गया। इस निर्णायक मैच में भारत की टीम ने बांगला देश की हैडबाल(पुरूष वर्ग) टीम को 31-36 से हराया तथा प्रतियोगिता का फाइनल मैच नेपाल की टीम के साथ खेला गया। इस बेहद रोमांचक मैच में भारत की टीम ने नेपाल की टीम को 34-39 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। 

इस अवसर पर प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने छात्र को बधाई दी तथा छात्र को प्रतीक चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।  

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने छात्र के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी । छात्र नमन धीमान द्वारा अपनी इस सफलता का श्रेय श्रीराम कॉलेज में मिलने वाली बेहतरीन खेल सुविधाओं तथा अपने शिक्षकों एवं कोच को दिया।    इस अवसर पर श्रीराम कोलज की अध्यक्षा पूनम शर्मा, महाविद्यालय की प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, श्रुति मित्तल, बिन्नु पुंडीर, डीन प्रबन्धन डा0 सौरभ मित्तल, प्रवक्ता पंकज, विवेक, राजीव रावल, अतुल रघुवंशी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, अमरदीप, तरूण, प्रशांत, तथा विश्वदीप कौशिक आदि ने छात्र को शुभकामनायें एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विरोधियों को फंसाने के लिए की अपनी तीन माह की बेटी की हत्या, उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । गत 2000 में शामली ज़िले के थाना कांधला के ग्राम नाला में डोल को लेकर भाई भतीजों में संघर्ष के बाद विपक्ष को फंसाने के लिए अपनी तीन माह की मासूम बेटी की हत्या के मामले में उम्र कैद 30 हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है। 

गत सन 2000 में शामली ज़िले के ग्राम नाला में अपनी तीन माह की बेटी मुन्नी की हत्या के मामले में आरोपी पिता ओमबीर को उम्र कैद व 30 हज़ार रुपये का जुर्माना  किया गया है। मामले की सुनवाई एडीजे 14 रीमा  मल्होत्रा की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने क्रोस केस में  आरोपी राजबीर प्रदीप , योगेंद्र, श्रीमती राजबीरी व श्रीमती गीता को भी एक वर्ष की सज़ा सुनाई है। अभियोजन की ओर से ऐ डीजी सी वीरेंद्र कुमार नगर ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 22 सितंबर 2000 को शामली जिले के थाना कांधला के ग्राम नाला में भाई भतीजों के खेत की डोल  के विवाद को लेकर संघर्ष हो गया। विपक्षी को फसाने के लिए  ओमबीर ने अपनी तीन माह की बेटी मुन्नी की हत्या कर दी थी।  इस  संघर्ष में कई व्यक्ति घायल हुए थे।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

*ज़िला पंचायत सदस्य इरशाद को रेप के आरोप में 30 वर्ष की सज़ा व 40 हज़ार रुपये जुर्माना

मुज़फ्फरनगर। गत  2018 को कोतवाली इलाके के जामिया नगर  में उसके मुकदमे को खत्म करने का झांसा देकर घर बुलाकर एक 35 वर्षीय महिला के साथ वलात्कार के मामले में आरोपी ज़िला पंचायत सदस्य इरशाद को 30 वर्ष की सज़ा व 40 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। 

मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो प्रथम रितिष सचदेव की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एडीजी सी कुलदीप कुमार पुंढीर ने 7 गवाह पेश कर पैरवी की  वादिया की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंदर कुमार शर्मा ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार  गत 5 मार्च 2018 को एक मुकदमा खत्म कराने का झांसा  देकर घर बुला लिया और वादिया के साथ आरोपी इरशाद व एक दूसरे अज्ञात व्यक्ति ने पिस्तौल की नोक पर वलात्कार किया कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी रात भर कमरे में बंद रखा सुबह मुक्त किया पीड़ित ने मामला पुलिस में दर्ज न होने पर कोर्ट के आदेश पर 156(3)के तहत मामला आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराया था*

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...