मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गंगा की धारा के स्वागत के लिए शुकतीर्थ तैयार है। बादलों के साथ हवाओं ने राहत दी है पर बारिश हुई तो आयोजन प्रभावित हो सकता है।
योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए शुकतीर्थ तैयार है। घाट पर बच्चों ने सुंदर रंगोली बनाई हैं। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में तीर्थ जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर को फूलों से सजाया गया है। बिजनौर में विदुर कुटी के बाद योगी यहां पहुंचेंगे। सीएम तीर्थ में गंगा का पानी लाने की योजना का बटन दबाकर शुभारंभ करेंगे, इस दौरान वीडियो के जरिए ले-आउट का प्रदर्शन किया जाएगा।
बिजनौर के बाद शुक्रवार की दोपहर सीएम योगी और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुकतीर्थ के स्वामी कल्याण देव हेलीपैड पर उतरेंगे। भाजपा नेता और तीर्थ के संत उनका अभिनंदन करेंगे। शुकदेव परिसर में पंचवटी वाटिका में पांच पौधों का रोपण कर मुख्यमंत्री सीधे शुकदेव आश्रम पहुचेंगे। ब्रह्मलीन संत के समाधि मंदिर पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर अक्षय वट की परिक्रमा तथा शुकदेव मंदिर में पूजन करेंगे।
इसके बाद सीएम स्वामी ओमानंद की कुटिया में जाएंगे। यहां से वे सीधे जनसभा मंच पर पहुंचेंगे। आश्रम में तैयारियां पूरी कर ली गई है। ट्रस्ट सचिव कुंवर देवराज पंवार, ट्रस्टी एवं कुलपति डॉ. नरेंद्र शर्मा, ओमदत्त देव, भागवत प्रवक्ता अंचल कृष्ण शास्त्री मौजूद रहे। उधर, हरिदास महाराज समाधि के पास सभा स्थल पर विशाल वाटर प्रूफ पांडाल बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें