मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र नमन धीमान नेे ’’यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप हैंडबाल(पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता’’-2023 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि ’’यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप हैंडबाल(पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता’’-2023 का आयोजन यूथ एंड स्पोटर्स डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन, नेपाल द्वारा 7 जुलाई से 12 जुलाई-2023 तक किया गया। जिसमें 10 देशों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। श्रीराम कॉलेज के बीपीईएस पाठयक्रम के द्वितीय वर्ष के छात्र नमन धीमान ने हैंडबाल (पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता में भारतीय टीम के लिये चयनित 7 खिलाडियों में खेलते हुये महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल मैच उज्बेकिस्तान तथा भारत के बीच खेला गया जिसमें भारत की हैंडबाल(पुरूष वर्ग) टीम ने उज्बेकिस्तान की टीम को 23-29 से हराया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बांगलादेश के साथ खेला गया। इस निर्णायक मैच में भारत की टीम ने बांगला देश की हैडबाल(पुरूष वर्ग) टीम को 31-36 से हराया तथा प्रतियोगिता का फाइनल मैच नेपाल की टीम के साथ खेला गया। इस बेहद रोमांचक मैच में भारत की टीम ने नेपाल की टीम को 34-39 से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में शानदान प्रदर्शन करने पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने छात्र को बधाई दी तथा छात्र को प्रतीक चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने छात्र के महाविद्यालय लौटने पर बधाई दी । छात्र नमन धीमान द्वारा अपनी इस सफलता का श्रेय श्रीराम कॉलेज में मिलने वाली बेहतरीन खेल सुविधाओं तथा अपने शिक्षकों एवं कोच को दिया। इस अवसर पर श्रीराम कोलज की अध्यक्षा पूनम शर्मा, महाविद्यालय की प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, श्रुति मित्तल, बिन्नु पुंडीर, डीन प्रबन्धन डा0 सौरभ मित्तल, प्रवक्ता पंकज, विवेक, राजीव रावल, अतुल रघुवंशी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, अमरदीप, तरूण, प्रशांत, तथा विश्वदीप कौशिक आदि ने छात्र को शुभकामनायें एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें