मुजफ्फरनगर । गत 2000 में शामली ज़िले के थाना कांधला के ग्राम नाला में डोल को लेकर भाई भतीजों में संघर्ष के बाद विपक्ष को फंसाने के लिए अपनी तीन माह की मासूम बेटी की हत्या के मामले में उम्र कैद 30 हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है।
गत सन 2000 में शामली ज़िले के ग्राम नाला में अपनी तीन माह की बेटी मुन्नी की हत्या के मामले में आरोपी पिता ओमबीर को उम्र कैद व 30 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीजे 14 रीमा मल्होत्रा की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने क्रोस केस में आरोपी राजबीर प्रदीप , योगेंद्र, श्रीमती राजबीरी व श्रीमती गीता को भी एक वर्ष की सज़ा सुनाई है। अभियोजन की ओर से ऐ डीजी सी वीरेंद्र कुमार नगर ने पैरवी की।
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 22 सितंबर 2000 को शामली जिले के थाना कांधला के ग्राम नाला में भाई भतीजों के खेत की डोल के विवाद को लेकर संघर्ष हो गया। विपक्षी को फसाने के लिए ओमबीर ने अपनी तीन माह की बेटी मुन्नी की हत्या कर दी थी। इस संघर्ष में कई व्यक्ति घायल हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें