गुरुवार, 20 जुलाई 2023

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने व रेप के विडियो से सनसनी


 इंफाल। पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर से खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें पुरुषों का एक समूह दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाते हुए और उनका यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहा है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पहाड़ी राज्य में तनाव फैल गया है। आरोप है कि दोनों महिलाओं को खेत में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप हुआ। इस मामले में अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं का बयान सामने आया है। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'मणिपुर से दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का भयानक वीडियो निंदनीय और अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से जी बात की है जिन्होंने मुझे बताया कि मामले की जांच जारी है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।'

बुधवार, 19 जुलाई 2023

पूर्व उप मुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह की 36 वी पुण्यतिथि पर किया नमन

 मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह की 36 वीं पुण्यतिथि पर बाबू जी के पौत्र विधायक चन्दन चौहान व पोत्रवधू याशिका चौहान सहित नेताओं ने उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का  संकल्प लिया। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी भी मौजूद रहे। 




पंद्रह हजार का ईनामी मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 15,000 रुपये का ईनामिया/वाँछित लुटेरा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार। कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। 

थाना खतौली पुलिस की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 15,000 रुपये का ईनामिया/वांछित अभियुक्त को अलकनन्दा नहर पुल से फुलत रोड पर घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पैशन मोटरसाइकिल, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी खतौली में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*

*1.* टिन्ने उर्फ बावला पुत्र अशोक निवासी नई बस्ती रामराज, थाना बहसूमा, मेरठ।


*बरामदगीः-*

➡️ 01 पैशन मोटरसाइकिल बिना नम्बर।

➡️ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर।


*गिरफ्तार अभियुक्त टिन्ने उर्फ बावला उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*

*1.* मु0अ0सं0 212/18 धारा 394/506/411 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0 335/19 धारा 174ए भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*3.* मु0अ0सं0 533/06 धारा 382/411 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*4.* मु0अ0सं0 620/06 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*5.* मु0अ0सं0स 463/06 धारा 307 भादवि थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*6.* मु0अ0सं0 464/06 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर। 


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1.* उ0नि0 श्री मोहित चौधरी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*2.* उ0नि0 श्री मशकूर अली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। 

*3.* उ0नि0 श्री सतेन्द्र सिंह थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*4.* है0का0 582 सनी अत्री थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*5.* है0का0 637 राजीव कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*6.* का0 614 राहुल नागर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*7.* का0 1394 सुधीर कुमार  थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*8.* का0 413 शिवम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

 घायल/गिरफ्तार अभियुक्त टिन्ने उर्फ बावला उपरोक्त थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 212/18 धारा 394/506/411 भादवि व मु0अ0सं0 335/19 धारा 174ए भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर माननीयों एवं अधिकारियों ने किया निरीक्षण





मुजफ्फरनगर । तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत स्थित शुक्रताल में दिनांक *22.07.2023* को प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु  केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन एवं डेयरी और मत्स्य पालन  संजीव बालियान, राज्यमंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ आज दिनांक *19.07.2023* को शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के सम्बन्ध में अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 उन्होनें पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, असामाजिक तत्वों/सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने सहित अन्य निर्देशों से अवगत कराया गया तथा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में वी वी आई पी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किये गये।

                           शुक्रताल स्थित गंगा नदी को त्वरित रूप से साफ करने का कार्य शुरू किया गया और आस-पास के लोगो को संबंधित अधिकारियो द्वारा निर्देशित किया गया कि वे गंगा नदी या उसके इर्द-गिर्द कूडा कचरा ना फैलाये तथा सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। 

                            सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात अधिकारीगण द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

               निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भगिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, तहसीलदार संजय सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर नगरपालिका की बोर्ड बैठक में चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर को दी 25 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात










मुजफ्फरनगर । नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की दूसरी बोर्ड बैठक में शहरी विकास को पंख लगाने के लिए करीब 25 करोड़ रुपये के कार्यों के प्रस्तावों को पालिका अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में सदन ने अपनी मंजूरी प्रदान की।

शहर के विकास के लिए पूरा बोर्ड पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में एकजुट नजर आया और अध्यक्षा महोदया ने भरोसा दिया कि पालिका में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था और शहर के विकास के लिए किसी से भी समझौता नहीं किया जायेगा। सभी मिलकर शहर को विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे और शीर्घ पालिका को प्रदेश की नम्बर वन पालिका बनाने का काम किया जायेगा।

नगरपालिका परिषद् के सभाकक्ष में बुधवार को पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का संचालन कर रहे अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने एजेंडा सदन के सामने प्रस्तुत किया। एजेंडे में शहर के विकास कार्य, कर्मचारियों के लंबित भुगतान, खांजापुर कांशीराम कालौनी के विकास, जल निकासी की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति और पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सदन ने स्वस्थ और सार्थक चर्चा की। कुल 60 प्रस्ताव रखे गये। जिनमें 15 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्य सहित लगभग 25 करोड़ रुपये के विकास कार्य और भुगतान आदि के प्रस्ताव शामिल रहे।


पुराने बोर्ड के 71 निर्माण कार्यो को जनहित में आवश्यकता को देखते हुए बोर्ड ने स्वीकृत किया। इसके अलावा सभी 55 वार्डों में 124 नये निर्माण कार्यो को भी स्वीकृति मिलने से शहर में विकास को पंख लगेंगे। बोर्ड बैठक में वित्तीय अनियमितता और राजस्व हित से जुड़ा प्रस्ताव संख्या 73 सदन में सर्वसम्मति बनने पर निरस्त किया गया।


इस प्रस्ताव में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छोड़े गये पार्किंग व अन्य राजस्व वसूली के पांच ठेकों में ठेकेदारों क प्रत्यावेदन पर नुकसान होने के कारण कर विभाग ने उनके द्वारा जमा राशि को वापस करने की अनुमति सदन से मांगी थी। इसमें कर विभाग के लिपिक द्वारा वित्तीय अनियमितता का प्रस्ताव एजेंडे में लाकर गुमराह करने के सदन के आरोपों पर पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप जी ने जांच का आश्वासन सदन को दिया है। जबकि प्रस्ताव संख्या 39, 36 और 37 को संशोधन के साथ स्वीकृत किया गया है।

बोर्ड बैठक को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप जी ने कहा कि ये हमारी दूसरी बोर्ड मीटिंग है, इसमें हमने विकास कार्य करने के लिए सभी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर प्रस्ताव रखे हैं। सड़कों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। पथ प्रकाश के लिए हम 4 हजार लाइट खरीदने जा रहे हैं। इससे शहर और बेहतर नजर आयेगा। साफ सफाई और अन्य कार्यों के लिए भी बोर्ड ने सर्वसम्मति से शहर को एक आदर्श शहर बनाने के लिए एजेंडा पास किया है। इसके लिए मैं सभी बोर्ड सदस्यों का आभार भी व्यक्त करती हूं। कूड़ा निस्तारण के लिए हम जल्द ही यह व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं कि निजी कंपनी के साथ मिलकर शहर के सभी 55 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करते हुए उसका उचित निस्तारण कराया जाये। सभासदों के मान सम्मान से कोई भी खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। सदन में यह मुद्दा उठा है।


हम पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी नसीहत दे रहे हैं, सभासदों का पूरा पूरा सम्मान पालिका में कायम होगा। गोल मार्किट में संगम चाट के व्यापारी के द्वारा अतिक्रमण करने और पालिका की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत सदन में आई है, ये बेहद गंभीर प्रकरण है, हमने इसमें अतिशीर्घ कार्यवाही करने के निर्देश ईओ को दिये हैं और रिपोर्ट भी तलब की गयी है। इसके साथ ही शहर में जहां पर भी अतिक्रमण है, पालिका एक ब्लू प्रिंट तैयार कर पूरी कार्ययोजना के साथ उसको हटवाने के लिए जल्द ही प्लान तैयार करेगी। इसके साथ ही हम शहर में वार्डों में सफाई कार्य के लिए ठेका व्यवस्था लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं। इसके लिए विभागीय स्तर पर सुझाव मांगे गये है।


हमारा प्रयास शहर को स्वच्छता के पैमाने पर ले जाने का है, इसके लिए पालिका जल्द ही साफ सफाई के लिए बड़ा निर्णय लेने जा रही है। हमारा पूरा फोकस पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के साथ चलाने और मिलकर शहर का विकास कराने पर बना हुआ है। हम इसके लिए प्रतिबद्ध भी हैं। आज पालिका की बोर्ड बैठक में करीब 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यो और विभागीय कार्यों को मंजूरी प्रदान की गयी है। बैठक सुखद रही है, इसके लिए मैं सभी सम्मानीय सभासदों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि हम पालिका को एक परिवार की भांति मिलकर चलायेंगे। शहर को विकासशील बनाने का काम किया जायेगा।

बैठक में मुख्य रूप से सभासद नवनीत गुप्ता ,प्रशांत गौतम,अर्जुन प्रजापति , सीमा जैन ,योगेश मित्तल ,मोहित मलिक ,राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, शौकत अंसारी, रजत धीमान, अन्नू कुरैशी, सीमा जैन, कुसुमलता पाल, बाॅबी सिंह, पारूल मित्तल, अब्दुल सत्तार, अर्जुन, शिवम मुन्ना, इरशाद अंसारी, देवेश कौशिक, नौशान खान, हनी पाल, हिमांशु कौशिक, मौ. खालिद, उमरदराज, योगेश मित्तल, के अलावा एई निर्माण अखंड प्रताप, एई जलकल सुनील कुमार, जेई निर्माण कपिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अतुल कुमार, कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह, एजेंडा लिपिक अशोक ढींगरा व संदीप यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

बिना मान्यता वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई


लखनऊ । प्रदेश में बिना मान्यता वाले ऐसे स्कूल जो पूर्व में हुई कार्रवाई के बाद भी संचालित किए जा रहे हैं, उन पर एफआईआर दर्ज होगी। सरकार बिना मान्यता वाले ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। विद्यालयों के प्रबन्धन के साथ-साथ उस स्कूल के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज होगा। 

शासन ने सभी डीएम के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि बिना मान्यता के संचालित स्कूलों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाए। ऐसे स्कूलों को पहले चिन्हित किया जाए जिन पर मान्यता नहीं होने के कारण पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है। 

कांवडियों के वेश में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, सौ मोबाइल बरामद


मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांवड़ सेवा शिविर में चोरी करने वाले पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए 100 मोबाइल बरामद किए गए। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई। 

थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा कांवड यात्रा-2023 के दौरान शिविरों से मोबाईल चोरी होने के 05 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 05 शातिर मोबाईल चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए 100 मोबाईल फोन को बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि कांवड यात्रा-2023 के दौरान हम लोग कांवडियों की ड्रेस पहनकर कांवड शिविरों में घुस जाते थे और जब कांवडिया सो जाते थे तब हम उनके मोबाईल उठा लेते थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*    
1.मोहम्मद भूरा पुत्र युसूफ निवासी पेठा वाली फैक्ट्री मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।
2. मोहम्मद अली उर्फ सुक्का पुत्र युसूफ निवासी पेठा वाली फैक्ट्री मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।
3. इरशाद उर्फ मोटा उर्फ चोनर पुत्र युसूफ निवासी पेठा वाली फैक्ट्री मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।
4. शहजाद पुत्र युसूफ निवासी पेठा वाली फैक्ट्री मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।
5. आबिद पुत्र महफूज निवासी केवलपुरी पेड़ो वाली गली थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त आबिद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.म0अ0स0-248/2023 धारा -379 भादवि थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
2.मु0अ0स0-306/21 धारा 398/401 भादवि थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।
3.मु0अ0स0-307/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
1. 100 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के(चोरी किए गए)।

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...