गुरुवार, 20 जुलाई 2023

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने व रेप के विडियो से सनसनी


 इंफाल। पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर से खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें पुरुषों का एक समूह दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाते हुए और उनका यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहा है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पहाड़ी राज्य में तनाव फैल गया है। आरोप है कि दोनों महिलाओं को खेत में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप हुआ। इस मामले में अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं का बयान सामने आया है। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'मणिपुर से दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का भयानक वीडियो निंदनीय और अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से जी बात की है जिन्होंने मुझे बताया कि मामले की जांच जारी है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।'

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...