बुधवार, 19 जुलाई 2023

पंद्रह हजार का ईनामी मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 15,000 रुपये का ईनामिया/वाँछित लुटेरा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार। कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। 

थाना खतौली पुलिस की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 15,000 रुपये का ईनामिया/वांछित अभियुक्त को अलकनन्दा नहर पुल से फुलत रोड पर घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पैशन मोटरसाइकिल, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी खतौली में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*

*1.* टिन्ने उर्फ बावला पुत्र अशोक निवासी नई बस्ती रामराज, थाना बहसूमा, मेरठ।


*बरामदगीः-*

➡️ 01 पैशन मोटरसाइकिल बिना नम्बर।

➡️ 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर।


*गिरफ्तार अभियुक्त टिन्ने उर्फ बावला उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*

*1.* मु0अ0सं0 212/18 धारा 394/506/411 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0 335/19 धारा 174ए भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*3.* मु0अ0सं0 533/06 धारा 382/411 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*4.* मु0अ0सं0 620/06 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*5.* मु0अ0सं0स 463/06 धारा 307 भादवि थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*6.* मु0अ0सं0 464/06 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर। 


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

*1.* उ0नि0 श्री मोहित चौधरी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*2.* उ0नि0 श्री मशकूर अली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। 

*3.* उ0नि0 श्री सतेन्द्र सिंह थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*4.* है0का0 582 सनी अत्री थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*5.* है0का0 637 राजीव कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*6.* का0 614 राहुल नागर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*7.* का0 1394 सुधीर कुमार  थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*8.* का0 413 शिवम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

 घायल/गिरफ्तार अभियुक्त टिन्ने उर्फ बावला उपरोक्त थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 212/18 धारा 394/506/411 भादवि व मु0अ0सं0 335/19 धारा 174ए भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...