मुजफ्फरनगर । तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत स्थित शुक्रताल में दिनांक *22.07.2023* को प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन एवं डेयरी और मत्स्य पालन संजीव बालियान, राज्यमंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ आज दिनांक *19.07.2023* को शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के सम्बन्ध में अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उन्होनें पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, असामाजिक तत्वों/सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने सहित अन्य निर्देशों से अवगत कराया गया तथा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में वी वी आई पी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किये गये।
शुक्रताल स्थित गंगा नदी को त्वरित रूप से साफ करने का कार्य शुरू किया गया और आस-पास के लोगो को संबंधित अधिकारियो द्वारा निर्देशित किया गया कि वे गंगा नदी या उसके इर्द-गिर्द कूडा कचरा ना फैलाये तथा सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात अधिकारीगण द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भगिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, तहसीलदार संजय सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें