मुजफ्फरनगर: मेरठ से सहारनपुर तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की मांग बिगत कई वर्षों से की जा रही थी. स्थानीय सांसद और राज्य मंत्री के प्रयासों से दोहरीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. कुछ काम मुजफ्फरनगर और देवबंद के बीच बाकी है जो अगले छह दिनों (1 से 6 मार्च) में पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा, वहीं कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. रेलवे प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नौचंदी एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस चलेंगी. वहीं कुछ ट्रेन सिर्फ मेरठ तक चलेंगी कुछ चलेंगी सहारनपुर तक, दिल्ली-अंबाला पैसेजर सहारनपुर तक चलेगी। मेरठ से सहारनपुर तक होगा रेलवे ट्रैक दोहरीकरण.ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त। दिल्ली से सहरनपुर पैसेजर 1 से 6 मार्च तक निरस्त रहेगी । दल्ली अंबाला इंटरसिटी भी 1 से 6 मार्च तक निरस्त रहेगी.
अंबाला से नई दिल्ली इंटरसिटी भी 1से 5 मार्च तक निरस्त
अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 29 फरवरी को निरस्त रहेगी. कोच्चिवली और मदुरई एक्सप्रेस 2 मार्च को निरस्त रहेगी
जिनट्रेनों का हुआ रूट डायवर्जन वो हैैं-
नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस 6 मार्च तक वाया शामली चलेगी, उज्जैनी एक्सप्रेस भी 5 मार्च तक वाया शामली ही चलेगी. मदुरई एक्सप्रेस 6 मार्च को शामली के रास्ते चलेगी उत्कल एक्सप्रेस को खुर्जा के रास्ते 1 मार्च चलाया जाएगा
गौरतलब है रविवार यानी 1 मार्च से 6 तक मुजफ्फरनगर-देवबंद के बीच 11 बजे से 3 बजे तक रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम होगा।
रविवार, 1 मार्च 2020
6 मार्च तक रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा
राष्ट्र निर्माण का दिया सन्देश
मुजफ्फरनगर। आर्य समाज काजीखेड़ा के वार्षिकोत्सव में वैदिक सनातन संस्कृति के मूल्यों, आदर्शों और परंपराओं से युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया गया। भजनों और उपदेश के माध्यम से देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया।
बघरा ब्लाक के गांव काजीखेड़ा में आर्य समाज के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ वेद मंत्रों के साथ देवयज्ञ से हुआ। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि देश की भावी पीढ़ी को वैदिक सनातन संस्कृति से अवगत कराये। ऋषि-मुनियों, महापुरुषों, देशभक्तों के जीवन मूल्यों को जानकर ही राष्ट्र के बेटे-बेटियां देश प्रेमी बनेंगे, संस्कृति तथा धर्म की रक्षा करेंगे। संस्कारों और सद्गुणों से जीवन समाज और राष्ट्र का प्रेरक बनता है। गांव-गांव ऋषि दयानंद के अभियान को बढ़ाये। शाकाहार अपनाए, नशे में जीवन व्यर्थ नहीं करे। सत्य, पवित्र मर्यादित आचरण ही संस्कार है, माता-पिता की सेवा एवं आज्ञा पालन ही संस्कार है। स्वामी योगानंद ने कहा कि परिवार में यज्ञ-हवन होंगे, तभी बच्चों को संस्कृति का ज्ञान होगा। आर्य मुनि ने कहा कि युवा स्वाध्याय, सत्संग, योग, यज्ञ से जुड़े, तभी जीवन सफल बनेगा। गजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि संगठित होकर संस्कृति को जीवन में धारण कीजिये। विनोद दधीचि , सुषमा आर्य ने भजनों से महर्षि दयानंद की महिमा का वर्णन किया। राजबीर सिंह आर्य, तपेंद्र, मोहित आर्य, रवि, राजेंद्र कुमार, डॉ. नरेश कुमार, धन कुमार आर्य, रविंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।
सेक्युलर फ्रंट ने मनाई फूलों की होली
मुजफ्फरनगर। सेक्युलर फ्रंट द्वारा फूलों की होली एवं होली मिलन बहुत धूमधाम से मनाया गई और देश की एकता व अखंडता को समर्पित करते हुए अपने वतन में अमन व शान्ति के लिये प्रार्थना की गई। सभी ने फूलों से होली खेलकर सौहार्द्र का परिचय दिया।
शहर गोशाला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता गौडीय मठ के गोविंद भूषण महाराज ने की जबकि मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल, एसपी देहात नैपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिला बार संघ अध्यक्ष नसीर हैदर काज़मी, महासचिव प्रदीप मलिक, व्यापारी नेता रेवतीनन्दन, सुनील सिंघल, संजय मित्तल, देवराज पवार, डा. प्रोफेसर आरके सिंह, कृष्ण गोपाल मित्तल, डा. नजमुल हसन, अमीर आज़म, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेक्यूलर फ्रंट के संयोजक गौहर सिद्दीक़ी ने किया। कार्यक्रम मे ज़िया चौधरी, वसी अंसारी एड. भारतीय किसान यूनियन के शाहीद आलम, चरण सिंह शक्ति सिंह, सलीम मलिक, गुलबहार मलिक एडवोकेट, पण्डित सतीश शर्मा, महेश बंसल, शलभ गुप्ता, एडवोकेट राकेश त्यागी, मोहम्मद अली अल्वी, अरविंद गर्ग, राशिद खोजी, आसिफ खान, डा. विवेक, अमित पटपटिया, बोहरन लाल, सरदार सतनाम सिंह, डा. इरशाद सम्राट, नईम कस्सार, नंद किशोर, देश बन्धु, हाजी लियाकत, प्रवीण जैन, राहुल वर्मा, मोहन लाल वर्मा, राजीव वर्मा, सरदार बलविंदर, सल ज्ञानी गुर, बच्चन सिंह, हाजी शाहिद, मौलाना कलीमुल्ला, मौलाना कादिर, भूरा कुरैशी, अनीस अहमद, अमरजीत सिडाना, अशोक बाठला, कुँवर सेन, एस कश्यप, नवीन कश्यप महबूब आलम व आदि उपस्थित रहे।
कोरोना के कारण ईरान में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार
मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला योगेंद्रपुरी निवासी पूर्व एडीजीसी व जिला बार के पूर्व महासचिव इनाम इलाही त्यागी का परिवार ईरान में कोरोना के कारण वहां बने विषम हालात और विमानों की उडाने रद्द होने के कारण तेहरान में फंस गया है। बताया गया है कि उनका पुत्र सुहेल त्यागी अपनी पत्नी नसीमा व पांच वर्ष की पुत्री अल्वीना त्यागी तथा एक अन्य रिश्तेदार मौ.आरिफ राव के साथ 18 फरवरी को ईरान गए थे। इन लोगों को वहां धार्मिक स्थल पर जियारत करनी थी। इस दौरान वहां कोरोना का प्रकोप फैल गया। वहां स्वास्थ्य इमरर्जेंसी घोषित होने के बाद सुहेल त्यागी तथा अन्य लोगों ने 24 फरवरी को वापसी की तैयारी करने के साथ टिकट करा लिया। जिस विमान से उन्हें आना था उसकी उडान रद्द होने के कारण यह परिवार तेहरान के एक होटल में फंस गया। परिवान ने केंद्र सरकार से उनकी वापसी के लिए मदद करने की गुहार लगाई है।
अंजू अग्रवाल ने सिकमी दुकानदारों की समस्याएं सुनी
मुजफ्फरनगर। पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल और ईओ. विनय मणी त्रिपाठी ने सिकमी दुकानदारों की समस्याएं सुनी । लेकिन कुछ अधिकारियों के न आने से मीटिंग अधूरी रही।
चेयरमैन ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगली मीटिंग में समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। शनिवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय पर नगर पालिका के दुकानदारों और पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल की बैठक हुई। जिसमें नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा सिकमी किरायेदारों की समस्याएं सुनी। मीटिंग में नगरपालिका के सिगनी दुकानदारों और नगरपालिका के बीच चल रहे विवाद का निपटारा पर चर्चा की गई। चेयरमैन ने कहा कि जिस दुकानदारों पर बकाया है वह नगर पालिका में तुरंत जमा करें। जिससे कि नगरपालिका की दुकानों में जो भी मरम्मत का काम है वो कराया जा सके। चेयरमैन ने व्यापारियों को आगे होने वाली मीटिंग में समस्या का निपटारा करने का अश्वासन दिया। इस होने वाली बैठक में सभी दुकानदारों को बुलाया जाएगा और इस विवाद का जल्द ही निपटारा किया जाएगा ।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चार मार्च को आएंगी
मुजफ्फरनगर । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का चार मार्च को प्रस्तावित जिले के भ्रमण का संभावित कार्यक्रम आ गया है। वे सुबह 9 बजे हैलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगी।
अपने दौरे में राज्यपाल जिला अस्पताल व शहर कोतवाली में निरीक्षण के बाद विकास भवन में केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से समीक्षा बैठक भी करेगी। जिला प्रशासन ने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरूप तैयारी शुरु कर दी है। वे पुलिस लाइन से कार के द्वारा लगभग सवा दस बजे पुरकाजी पहुंचेगी। पुरकाजी में स्थित गौशाला का निरीक्षण करने के पश्चात फलौदा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण करेगी। लगभग सवा 11 बजे वे बरला में स्थित प्राइमरी पाठशाला का निरीक्षण करने के पश्चात जिला अस्पताल पहुंचेगी। यहां से वे शहर कोतवाली और उसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचेगी। दोपहर लगभग ढाई बजे वे विकास भवन में केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक करेगी। विकास भवन में वे नमामि गंगे योजना, मुद्रा योजना, व जैविक खेती किसानों एव स्वय सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात करेगी। लगभग सवा 4 बजे वे पुलिस लाइन से हैलीकॉप्टर के जरिये वापस रवाना हो जाएंगी।
सपा नेता राशिद सिद्दीकी के चैक बाउंस
मुजफ्फरनगर। सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी ने बकाया भुगतान के लिए जो यूपीसीसीएल को 15 लाख रुपये के 13 चैक दिए थे, वह बैंक ने नो कैश की सूचना के साथ वापस हो गए हैं। चैक बाउंस होने के बाद अब विभाग की ओर से सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। बिजली निगम ने उन्हें सीधे आरटीजीएस के जरिए रकम जमा कराने को कहा है।
याद रहे कि सपा नेता राशिद सिद्दीकी के बावनदरा के समीप स्थित अमन चिलिंग प्लांट पर पिछले कई साल से लाखों रुपये का बकाया बिजली बिल बकाया है। यूपीसीसीएल के करीब 28 लाख रुपये बकाया को लेकर सपा की सरकार रहते को नेता जी की हनक चलती रही, लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के बाद यूपीसीसीएल के तेवर बदले और वसूली के लिए सख्ती शुरू हो गई। इसके चलते 13 लाख रुपये की वसूली के लिए आरसी जारी कर दी गई तो उन्होंने करीब 4 लाख रुपए जमा करा दिए। बाकी 15 लाख रुपये की भी आरसी जारी करने की तैयारी की सूचना पर राशिद सिद्दकी ने पावर कारपोरेशन को इसके भुगतान के लिए 13 चैक दिए। खाते में पैसे ना होने के कारण उक्त सभी चैक बाउंस हो गए। विभागीय अधिकारियों ने अब सपा नेता को आरटीजीएस से धनराशि जमा कराने के लिए सूचित किया है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा ना होने पर बकाया वसूली के लिए कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...