रविवार, 1 मार्च 2020

कोरोना के कारण ईरान में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार

मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला योगेंद्रपुरी निवासी पूर्व एडीजीसी व जिला बार के पूर्व महासचिव इनाम इलाही त्यागी का परिवार ईरान में कोरोना के कारण वहां बने विषम हालात और विमानों की उडाने रद्द होने के कारण तेहरान में फंस गया है। बताया गया है कि उनका पुत्र सुहेल त्यागी अपनी पत्नी नसीमा व पांच वर्ष की पुत्री अल्वीना त्यागी तथा एक अन्य रिश्तेदार मौ.आरिफ राव के साथ 18 फरवरी को ईरान गए थे। इन लोगों को वहां धार्मिक स्थल पर जियारत करनी थी। इस दौरान वहां कोरोना का प्रकोप फैल गया। वहां स्वास्थ्य इमरर्जेंसी घोषित होने के बाद सुहेल त्यागी तथा अन्य लोगों ने 24 फरवरी को वापसी की तैयारी करने के साथ टिकट करा लिया। जिस विमान से उन्हें आना था उसकी उडान रद्द होने के कारण यह परिवार तेहरान के एक होटल में फंस गया। परिवान ने केंद्र सरकार से उनकी वापसी के लिए मदद करने की गुहार लगाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...