रविवार, 1 मार्च 2020

सेक्युलर फ्रंट ने मनाई फूलों की होली


मुजफ्फरनगर। सेक्युलर फ्रंट  द्वारा  फूलों की होली एवं होली मिलन बहुत धूमधाम से मनाया गई और देश की एकता व अखंडता को समर्पित करते हुए अपने वतन में अमन व शान्ति के लिये प्रार्थना की गई। सभी ने फूलों से होली खेलकर सौहार्द्र का परिचय दिया।
शहर गोशाला में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता गौडीय मठ के गोविंद भूषण महाराज ने की जबकि मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल, एसपी देहात नैपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, जिला बार संघ अध्यक्ष नसीर हैदर काज़मी, महासचिव प्रदीप मलिक, व्यापारी नेता रेवतीनन्दन, सुनील सिंघल, संजय मित्तल, देवराज पवार, डा. प्रोफेसर आरके सिंह, कृष्ण गोपाल मित्तल, डा. नजमुल हसन, अमीर आज़म, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सेक्यूलर फ्रंट के संयोजक गौहर सिद्दीक़ी ने किया। कार्यक्रम मे ज़िया चौधरी, वसी अंसारी एड. भारतीय किसान यूनियन के शाहीद आलम, चरण सिंह शक्ति सिंह, सलीम मलिक, गुलबहार मलिक एडवोकेट, पण्डित सतीश शर्मा, महेश बंसल, शलभ गुप्ता, एडवोकेट राकेश त्यागी, मोहम्मद अली अल्वी, अरविंद गर्ग, राशिद खोजी, आसिफ खान, डा. विवेक, अमित पटपटिया, बोहरन लाल, सरदार सतनाम सिंह, डा. इरशाद सम्राट, नईम कस्सार, नंद किशोर, देश बन्धु, हाजी लियाकत, प्रवीण जैन, राहुल वर्मा, मोहन लाल वर्मा, राजीव वर्मा, सरदार बलविंदर, सल ज्ञानी गुर, बच्चन सिंह, हाजी शाहिद, मौलाना कलीमुल्ला, मौलाना कादिर, भूरा कुरैशी, अनीस अहमद, अमरजीत सिडाना, अशोक बाठला, कुँवर सेन, एस कश्यप, नवीन कश्यप महबूब आलम व आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...