रविवार, 1 मार्च 2020

राष्ट्र निर्माण का दिया सन्देश

मुजफ्फरनगर। आर्य समाज काजीखेड़ा के वार्षिकोत्सव में वैदिक सनातन संस्कृति के मूल्यों, आदर्शों और परंपराओं से युवाओं को जोड़ने का  आह्वान किया गया। भजनों और उपदेश के माध्यम से देशभक्ति और  राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया।
बघरा ब्लाक के गांव काजीखेड़ा में आर्य समाज के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ वेद मंत्रों के साथ देवयज्ञ से हुआ। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि देश की भावी पीढ़ी को वैदिक सनातन संस्कृति से अवगत कराये। ऋषि-मुनियों, महापुरुषों, देशभक्तों के जीवन मूल्यों को जानकर ही राष्ट्र के बेटे-बेटियां देश प्रेमी बनेंगे, संस्कृति तथा धर्म की रक्षा करेंगे। संस्कारों और सद्गुणों से जीवन समाज और राष्ट्र का प्रेरक बनता है। गांव-गांव ऋषि दयानंद के अभियान को बढ़ाये। शाकाहार अपनाए, नशे में जीवन व्यर्थ  नहीं करे। सत्य, पवित्र मर्यादित आचरण ही संस्कार है, माता-पिता की सेवा एवं आज्ञा पालन ही संस्कार है। स्वामी योगानंद ने कहा कि परिवार में यज्ञ-हवन होंगे, तभी बच्चों को संस्कृति का ज्ञान होगा। आर्य मुनि ने कहा कि युवा स्वाध्याय, सत्संग, योग, यज्ञ से जुड़े, तभी जीवन सफल बनेगा। गजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि संगठित होकर संस्कृति को जीवन में धारण कीजिये। विनोद दधीचि , सुषमा आर्य ने भजनों से महर्षि दयानंद की महिमा का वर्णन किया। राजबीर सिंह आर्य, तपेंद्र, मोहित आर्य, रवि, राजेंद्र कुमार, डॉ. नरेश कुमार, धन कुमार आर्य, रविंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...