रविवार, 1 मार्च 2020

अंजू अग्रवाल ने सिकमी दुकानदारों की समस्याएं सुनी


मुजफ्फरनगर। पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल और ईओ. विनय मणी त्रिपाठी ने सिकमी दुकानदारों की समस्याएं सुनी । लेकिन कुछ अधिकारियों के न आने से मीटिंग अधूरी रही।
चेयरमैन ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगली मीटिंग में समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। शनिवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय पर नगर पालिका के दुकानदारों और पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल की बैठक हुई। जिसमें नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा सिकमी किरायेदारों की समस्याएं सुनी। मीटिंग में नगरपालिका के सिगनी दुकानदारों और नगरपालिका के बीच चल रहे विवाद का निपटारा पर चर्चा की गई। चेयरमैन ने कहा कि जिस दुकानदारों पर बकाया है वह नगर पालिका में तुरंत जमा करें। जिससे कि नगरपालिका की दुकानों में जो भी मरम्मत का काम है वो कराया जा सके।  चेयरमैन ने व्यापारियों को आगे होने वाली मीटिंग में समस्या का निपटारा करने का अश्वासन दिया। इस होने वाली बैठक में सभी दुकानदारों को बुलाया जाएगा और इस विवाद का जल्द ही निपटारा किया जाएगा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...