रविवार, 1 मार्च 2020

सपा नेता राशिद सिद्दीकी के चैक बाउंस

मुजफ्फरनगर।   सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी  ने बकाया भुगतान के लिए जो यूपीसीसीएल को 15 लाख रुपये के 13 चैक दिए थे, वह बैंक ने नो कैश की सूचना के साथ वापस हो गए हैं। चैक बाउंस होने के बाद अब विभाग की ओर से सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। बिजली निगम ने उन्हें सीधे आरटीजीएस के जरिए रकम जमा कराने को कहा है।
याद रहे कि सपा नेता राशिद सिद्दीकी के बावनदरा के समीप स्थित अमन चिलिंग प्लांट पर पिछले कई साल से लाखों रुपये का बकाया बिजली बिल बकाया है। यूपीसीसीएल के करीब 28 लाख रुपये बकाया को लेकर सपा की सरकार रहते को नेता जी की हनक चलती रही, लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के बाद यूपीसीसीएल के तेवर बदले और वसूली के लिए सख्ती शुरू हो गई। इसके चलते 13 लाख रुपये की वसूली के लिए आरसी जारी कर दी गई तो उन्होंने करीब 4 लाख रुपए जमा करा दिए। बाकी 15 लाख रुपये की भी आरसी जारी करने की तैयारी की सूचना पर  राशिद सिद्दकी ने पावर कारपोरेशन को इसके भुगतान के लिए 13 चैक दिए। खाते में पैसे ना होने के कारण उक्त सभी चैक बाउंस हो गए। विभागीय अधिकारियों ने अब सपा नेता को आरटीजीएस से धनराशि जमा कराने के लिए सूचित किया है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा ना होने पर बकाया वसूली के लिए कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...