सोमवार, 15 नवंबर 2021

श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के दौरान श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। शाम से शुरू हुई भजन संध्या सुबह मंगला आरती के समय समाप्त हुई। इस दौरान भजन गायकों द्वारा बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया गया साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंदिर के संस्थापक संरक्षक भीमसेन कंसल, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, जेपी चाचा, अमरीश गोयल, लोकेश गोयल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल सहित मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में जल्द लागू होगा लॉक डाउन


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की सलाह को लेकर केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एफिडेविट दाखिल किया। इसमें दिल्ली सरकार ने कहा कि अगर प्रदूषण रोकने के लिए पूरे एनसीआर में लॉकडाउन लगाया जाता है तो दिल्ली भी इसके लिए तैयार है। दिल्ली सरकार ने कोर्ट से कहा कि वह लॉकडाउन लगाने के लिए तैयार है, चूंकि हवाओं की सीमाएं नहीं होतीं, इसलिए केंद्र सरकार को पूरे एनसीआर और आसपास के राज्यों में लॉकडाउन लगाने के लिए सोचना चाहिए। ऐसे में यह सवाल उठना शुरु हो गया है कि क्या मुजफ्फरनगर सहित एनसीआर में आने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा के जिलों में लॉकडाउन लागू होगा?सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने अपने एफिडेविट में कहा, ’हम स्थानीय उत्सर्जन को नियंत्रण करने के लिए पूरे लॉकडाउन जैसे कदम उठाने को तैयार हैं।’ हालांकि, ऐसे कदम तब ही कारगर होंगे जब इसे पूरे एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में भी लगाया जाए।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली और पूर्वी राज्यों में प्रदूषण के लिए पराली जलना बड़ी वजह नहीं है, क्योंकि इसका प्रदूषण में सिर्फ 10 फीसदी योगदान है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा है कि क्या वह उद्योगों को रोकने के अलावा वाहनों पर लगाम लगा सकते हैं। इसके अलावा कोर्ट ने उन पावर प्लांट्स की भी जानकारी मांगी है, जिन्हें रोका जा सकता है। बेंच ने जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को कल शाम तक का वक्त दिया है। 

इस पर चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा कि हम अभी संकट की स्थिति में हैं। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार से कहा कि हम फिलहाल एक कमेटी के गठन जैसे नए मुद्दों से नहीं जूझ सकते। केंद्र सरकार ने एक विस्तृत एफिडेविट दिया है, जिसके जरिए आप भी सलाह दे सकते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने आगे केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस तरह प्रदूषण पर आपात बैठक हुई, उस तरह कोई बैठक की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें उनके लिए एजेंडा सेट करना पड़ता है। 

हवा की दिशा में बदलाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बावजूद वह गंभीर से बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। स्मॉग की परत रविवार को हल्की हो गई। सफर के मुताबिक ग्रैप के तहत दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग मानवीय गतिविधियों पर लगाई गई पाबंदियों से हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार होगा।

एनसीआर के सभी शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले 24 घंटे के मुकाबले गंभीर श्रेणी से निकलकर बहुत खराब स्तर में पहुंच गया। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। गाजियाबाद का एक्यूआई सबसे अधिक 331 व सबसे कम गुरुग्राम का 287 दर्ज किया गया। वहीं, 330 एक्यूआई के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही।

प्रदूषण में कमी के बारे में सफर का कहना है कि ऊपरी सतह पर उत्तर पश्चिम से चलने वाली हवाओं की चाल कमजोर पड़ने से पड़ोसी राज्यों से पराली का धुआं दिल्ली नहीं पहुंच सका। 24 घंटे में पराली के धुएं का हिस्सा 31 फीसदी से गिरकर 12 फीसदी होने से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर में सुधार आया है। हालांकि इस दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले 3,157 से बढ़कर 3,445 दर्ज किए गए। इस बीच हवा की चाल में सुधार से प्रदूषक तत्व बिखर गए।

एजेंसियों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में प्रदूषण स्तर में बड़ा बदलाव नहीं होगा। वायु गुणवत्ता बेहद खराब व गंभीर स्तर के बीच बनी रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दो दिनों से गंभीर स्तर की गुणवत्ता में सांस ले रहे फरीदाबाद और गुरुग्राम के लोगों को बड़ी राहत मिली। सौ से भी ज्यादा अंकों के सुधार के साथ दोनों शहरों की हवा खराब स्तर पर पहुंच गई।

रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ तीन नौकरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, साथियों सहित गिरफ्तार




मुजफ्फरनगर । रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई चोरी की वारदात का खुलासा प्रेस वार्ता कर किया गया। 

शहर में हुई बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक मुख्य आरोपी सहित चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी गई। रामकुमार ज्वेलर्स के यहां पर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा दुकान पर नौकरी करने वाले तीन नौकरों सहित चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार। नौकरों ने चोरी की घटना का चोर के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। 

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध को अंतिम बार पंचमुखी में देखा गया।  कई संदिग्धों से इस संबंध में करीब 20 लोगों से पूछताछ की। जिनमें से 16 को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। पत्रकारों के साथ वार्ता में करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुरी गेट वाली गली में दो बदमाश तुषार शर्मा उर्फ लक्की पुत्र रमाकांत शर्मा निवासी रामपुरी तथा अभिषेक शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा निवासी होली चौक के समीप मय चोरी की गई संपत्ति सोने की 46 चेन के साथ कहीं फरार होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी की गई साेने की 46 चेन के साथ दबोच लिया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चोरी की योजना डेढ माह पूर्व बनाई गई थी। शोरूम में चोरी को लेकर सेल्समैन अभिषेक से पूछताछ में सामने आया कि उसके साथ रामकुमार ज्वैलर्स पर काम करने वाले केतन उर्फ कन्नु व कन्हैया वर्मा उर्फ मोंटी तथा उसके दोस्त तुषार वर्मा उर्फ लक्की निवासी रामपुरी गेट ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में चेन का डिब्बा चुराते कैद हुए चोर को सोने की चेन का डिब्बा दिखाने वाले शोरूम सेल्समैन अभिषेक से  पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इससे पता चला कि सेल्समैन अभिषेक के साथ मिलकर ही चोरी की योजना बनाई गई थी। इसी आधार पर उसकी निशानदेही पर चोरी करने वाले मुख्य आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंचमुखी निवासी मोंटी सहित एक अन्य को भी कई दिन पहले हिरासत में ले लिया था।

रामकुमार सर्राफ के यहां चोरी का संदिग्ध दबोचा!

 


मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस को रामकुमार सर्राफ के यहां सोने की चेन से भरा डिब्बा चोरी किए जाने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है। 

सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रसिद्ध रामकुमार सर्राफ के यहां दिन दहाड़े हुई करीब 75 लाख के सोने की चोरी का  कोतवाली पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। कोतवाली पुलिस के लिए सिर दर्द बनी चोरी का कोतवाली पुलिस ने  खुलासा  कर दिया है। एस एस पी अभिषेक यादव एवंम सीओ सिटी सिटी कुलदीप सिंह के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी आनद देव मिश्रा व कोतवाली पुलिस  टीम को उस समय बड़ी मिली सफलता मिली जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को दबोच लिया गया। कोतवाली प्रभारी आनद देव मिश्रा के प्रयास से माली इस सफलता को लेकर जल्द कोतवाली पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 15 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 06:09 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - वज्र 16 नवंबर रात्रि 01:36 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:13 से सुबह 09:36 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:50* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (भागवत), तुलसी विवाह प्रारंभ, चातुर्मास समाप्त, पंढरपुर यात्रा, द्वादशी वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷

➡ *16 नवम्बर 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*

🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*

👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*

🌷 *ॐ भौमाय नमः*

🌷 *ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *ॐ भुजाय नमः*

🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*

🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*

🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*

👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*

🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*

🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     

🙏🏻*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷

➡ *जप तिथि : 16 नवम्बर 2021 मंगलवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*

*पुण्य काल सूर्योदय से दोपहर 01:04 तक |*

🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक मास के अंतिम 3 दिन दिलाएं महा पुण्य पुंज*

🙏🏻 *कार्तिक मास में सभी दिन अगर कोई स्नान ना कर पाए तो त्रयोदशी, चौदस और पूनम ये तीन दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से पूरे कार्तिक मास के स्नान के पुण्यो की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻 *इन तीन दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ और गीता का पाठ भी अत्यंत प्रभावशाली और पुण्यदायी है l*


📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

रविवार, 14 नवंबर 2021

श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर रजनी राजस्थानी के भजनों पर झूमे श्याम प्रेमी

 









मुजफ्फरनगर ।श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा आयोजित भव्य 21 वां श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके मुख्य यजमान मुजफ्फरनगर बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अचिंत मित्तल के द्वारा सपरिवार पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है की फेम रजनी राजस्थानी ने बाबा के भजनों से भक्तों झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान समिति द्वारा टी आर न्यूज इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया को पटका पहनाकर और बाबा के भोग प्रसाद से सम्मानित किया गया। 

इस दौरान समिति के सदस्य विशु तायल, अचिन कंसल, मनीष अग्रवाल जय भगवान बंसल सहित श्याम प्रेमी मौजूद रहे ।

नई मण्डी मण्डल युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक का आयोजन




मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल युवा मोर्चा की कार्यसमिति बैठक का आयोजन नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर की अध्यक्षता में नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। जिसका शुभारम्भ राज्यमंत्री (उ०प्र० सरकार) कपिल देव अग्रवाल , रवि अवाना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्रीय मंत्री विनोद ठाकुर, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर , मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल नवनीत गुप्ता , मण्डल अध्यक्ष कूकड़ा मण्डल प्रशान्त गौतम, जिला महामंत्री युवा मोर्चा श्याम रहेजा, रजत त्यागी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अजय सागर ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजल्लित कर किया। नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर व मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता ने रवि अवाना को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए रवि अवाना ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिए व आगामी विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा द्वारा भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान भी किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुज़फ्फरनगर में संभावित रैली की भी जानकारी दी व युवा मोर्चा द्वारा रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रोशनी पाँचाल, मण्डल महामंत्री महिला मोर्चा निकिता चौधरी जी, मण्डल महामंत्री युवा मोर्चा शुभम भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, शिवांशु भारद्वाज, पारस कश्यप, मण्डल मंत्री नमन राजवंश, मुकुल भारद्वाज, मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष तायल, मण्डल मीडिया प्रभारी आयुष गोयल , सह मीडिया प्रभारी, कुनाल मित्तल, सोशल मीडिया प्रभारी अंकुर शर्मा, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य रजनीश पाण्डेय, माधव सुनेजा, आदि उपस्थित रहे।

दिल्ली के बाद अब इस प्रदेश में बंद हुए स्कूल

 


नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चार जिलों में सभी स्कूल 17 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार भी सभी स्कूलों को बंद रखने और सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दे चुकी है।हरियाणा सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बीच गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर के सभी स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 17 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। यह निर्णय दिल्ली द्वारा बच्चों को प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए 15 नवंबर से शुरू होने वाले एक सप्ताह के लिए शारीरिक कक्षाओं को स्थगित करने के निर्णय के एक दिन बाद आया है।स्कूलों को बंद करने के अलावा दिल्ली सरकार ने सरकारी विभागों को घर से काम करने के लिए कहा है और निजी कार्यालयों से एक सप्ताह के लिए जितना संभव हो सके घर से काम करने का आग्रह किया है।

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को ज्ञापन दिया



 मुजफ्फरनगर। भारतीय तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय मंत्री रेणुका शर्मा, अध्यक्ष संदीप दास, महामंत्री विजय वर्मा एवं विष्णु स्वरूप अग्रवाल द्वारा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर जाकर एक ज्ञापन दिया जिसमें विजय वर्मा ने बताया कि चीन द्वारा अवैध अतिक्रमण कर भारत की जमीन पर कब्जा करने के विरुद्ध एवं चीन की विस्तार वादी नीति के विरुद्ध भारत ने चीन का विरोध किया तो चीन ने पंचशील सिद्धांत का उल्लंघन कर भारत पर आक्रमण किया जिसमें भारत के अनेकों सैनिक शहीद हुए जिसके लिए 14 नवंबर 1962 को दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पास हुआ जिसमें चीन को सबक सिखाने का निर्णय लिया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक हर वर्ष यह दिन संकल्प स्मरण दिवस के रूप में मनाता है और भारत सरकार से यह उम्मीद करता है कि वह इस पर कार्रवाई करें। यह ज्ञापन तैयार कर भारत के सभी जिलों में सभी सांसदों के निवास पर एक साथ दिया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिल पाल अंकित उप्पल दिनेश पुंडीर आकाश अरोरा मनीष चंदेल प्रवीण वर्मा ईश्वर सिंह आदि लोग उपस्थित थे 



विश्वास-भक्ति-आनंद का प्रतीक -74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियों का शुभारंभ

 


     मुजफ्फरनगर। निरंकारी संत समागम विश्वभर के प्रभु- प्रेमियों के लिए खुशियों भरा अवसर होता है 

, जहां मानवता का अनुपम संगम देखने को मिलता है। निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता द्वारा संपूर्ण विश्व में सत्य, प्रेम एवं एकत्व के संदेश को प्रसारित कर रहा है जिसमें सभी अपनी जाति, धर्म, वर्ण, रंग, भाषा, वेशभूषा एवं खान-पान जैसी भिन्नताओं को भुलाकर, आपसी प्रेम एवं मिलवर्तन की भावना को धारण करते हैं।

    उपरोक्त जानकारी देते हुए सन्त निरंकारी मंडल के मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि 74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां इस वर्ष वर्चुअल रूप में पूर्ण समर्पण भाव एवं सजगता के साथ की जा रही है, जिसमें संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्ष भी वर्चुअल रूप में दर्शायी जाएगी। यह सभी तैयारियां सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 के निर्देशों को ध्यान में रखकर ही की जा रही हैं। इस वर्ष के समागम की तिथियां 27, 28 एवं 29 नवंबर 2021 को निर्धारित की गई हैं। इस वर्ष के निरंकारी संत समागम का शीर्षक- 'विश्वास,भक्ति, आनंद' विषय पर आधारित है जिसमें विश्वभर से वक्ता, गीतकार एवं कविजन अपनी प्रेरक एवं भक्तिमय प्रस्तुति व्यक्त करेंगे। "विश्वास-भक्ति और आनंद" आध्यात्मिक जागृति का एक ऐसा अनुपम सूत्र है, जिस पर चलकर हम इस परमात्मा का न केवल साक्षात्कार प्राप्त कर सकते हैं अपितु इससे इकमिक भी हो सकते हैं। इस सूचना से समस्त साध-संगत में जहां हर्षोल्लास का वातावरण है, वही सभी भक्तों ने निरंकार प्रभु-परमात्मा की रजा में रहकर इसे सहज रूप में स्वीकार भी किया है। संपूर्ण समागम का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) मिशन की वेबसाइट पर तथा साधना टीवी चैनल के माध्यम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। मिशन के इतिहास में ऐसा प्रथम बार होने जा रहा है, जब वर्चुअल समागम का सीधा प्रसारण किया जा रहा हो। समागम के तीनों दिन सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अपने पावन प्रवचनों द्वारा मानवमात्र को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

      जनपदीय संयोजक हरीश कुमार एवं मीडिया सहायक सुशील कुमार अंश ने बताया कि इस वर्ष का समागम पूर्णतः वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है, किंतु इसे जीवंत स्वरूप देने के लिए मिशन द्वारा दिन-रात अथक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जब इसका प्रसारण किया जाए, तब इसकी अनुभूति प्रत्यक्ष समागम जैसी ही हो और सभी इसका आनंद प्राप्त कर सकें। यह सब सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ही संभव हो पाया है।

     जैसाकि सर्वविदित ही है कि मिशन का प्रथम निरंकारी संत समागम सन् 1948 में बाबा अवतार सिंह जी महाराज की दिव्य उपस्थिति में हुआ। यद्यपि संत निरंकारी मिशन का आरंभ बाबा बूटा सिंह जी के निर्देशन में हुआ, जिसे गुरमत का रूप देकर बाबा अवतार सिंह जी महाराज ने आगे बढ़ाया। निरंकारी संत समागम को व्यवस्थित, सुसज्जित तथा प्रफुल्लित करने का श्रेय युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी को जाता है। तदुपरांत युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने न केवल समागम को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया अपितु 'एकत्व' के आधार पर "वसुधैव कुटुंबकम" और "दीवार रहित संसार" की सोच के साथ 'यूनिवर्सल ब्रदरहुड' की पहचान देकर, संसार को जाति,धर्म,वर्ग,वर्ण,भाषा और देश की विभिन्नताओं से ऊपर 'अनेकता में एकता' का दर्शन कराया। वात्सल्य एवं मातृत्व की साक्षात् मूर्ति माता सविंदर हरदेव जी ने एक नए युग का सर्जन किया और 'युग निर्माता' के रूप में प्रकट होकर अपने कर्तव्य को पूर्ण रूप से निभाया। वर्तमान समय में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज नई सोच, एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना के साथ इसे आगे से आगे बढ़ा रहे हैं।

     इस प्रकार *निरंकारी संत समागम* अनेकता में एकता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है। -- *सुशील कुमार "अंश" (मुजफ्फरनगर)*

लखनऊ में वैश्य- व्यापारी सम्मेलन का भव्य आयोजन

 




लखनऊ । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा आयोजित,वैश्य- व्यापारी सम्मेलन का भव्य आयोजन लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर किया गया,सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी  गरिमामय उपस्थिति रही,विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,केशव प्रसाद मौर्य,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव,कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी,संगठन प्रमुख जे पी एस राठौर,प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी स्पीकर विधानसभा उ0 प्र0 नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे

सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा की गई

सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के बारे में अतिथियों को बताया गया एव मुजफ्फरनगर नगर पालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभासदों के उत्पीड़न के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराकर, कोरोना महामारी के दौरान व्यापारियों को हुए नुकसान के संबंध में भी माननीय मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा गया व व्यापारियों के नुकसान भरपाई की मांग की,एवं प्रदेशभर से आए हुए व्यापारियों से आगामी 2022 में दोबारा माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बनाने का आह्वान किया गया

सम्मेलन में प्रदेश भर से लाखों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे मुजफ्फरनगर से प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,शिव कुमार सिंघल,आनंद गुप्ता,प्रवीन जैन,सुनील वर्मा,तरुण मित्तल,पवन अग्रवाल,गौरव जैन, अभिलक्ष मित्तल,शुभम,अतुल गोयल,पराग अग्रवाल,राहुल गोयल, पुनीत गुप्ता,मनोज गोयल सहित सहारनपुर मंडल के सैकड़ों व्यापारियों ने सम्मेलन में शिरकत की

गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

 


मुज़फ्फरनगर । स्वामी कल्याण देव राजेश पायलट युवा कल्याण केंद्र रामपुर तिराहा मुज़फ्फरनगर द्वारा आज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

राजेश पायलट युवा कल्याण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में गुर्जर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मलूक नागर, सासंद बिजनोर लोकसभा रहे, समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर सुभाष पंवार ने की। कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कलमसिंह व् रामपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बालेन्द्र कुमार, ओंकार सिंह, कर्नल करण पाल सिंह, तसवीर चपराना, कैप्टन सुभाष , डॉ सुशील भाटी रहे।

 गुर्जर गौरव के रूप में इसी वर्ष चयनित आईएएस बसंत सिंह, आदित्य भाटी, रोमिल डोंक,एवं हरियाणा सिविल सर्विसेज में चयनित कुमारी पूर्णिमा के साथ साथ इतिहासकार सुशील भाटी, मोहित तोमर, अजय प्रताप सिंह, ओ पी चौहान, मदनपाल सिंह, कु प्रीति देवी, मुकुल सिंह, भूमिका चौहान, दिनेश कुमार को सम्मानित किया गया। 

समारोह को संबोधित करते हुए मलूक नागर ने कहा कि जाति की प्रतिभाओं का सम्मान करने से नवीन प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलती है और अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा की ओर बढ़ाने का उत्साह मिलता है। रामपाल सिंह ने घोषणा की कि समाज का कोई भी बच्चा यदि आगे बढ़ना चाहता है तो हम प्राणप्रण से उसकी सहायता करेंगे। कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था के सचिव पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि इस छात्रावास ने इस समाज को कई प्रतिभाएं दी हैं। ओंकार सिंह जो आजकल आई बी एम में सिनियर मैनेजर की पोस्ट पर कर्यरत है वो भी हमारे ही छात्रावास के छात्र रहे है। हम अपनी भावी पीढ़ी को आश्वस्त कर देना चाहते हैं कि उनके विकास के रास्ते में आने वाली रुकावटों को दूर करना हमारा काम है और आगे बढ़ना उनका काम है।

 युवा लोकदल नेता अभिषेक चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के युवाओं को समाज से संबंधित जितनी भी गतिविधिया जिला स्तर पर या गांव स्तर पर होती है उनमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा पढ़ लिखकर सिविल सेवा की नौकरियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी चाहिए।

ओ पी चौहान ने कहा कि गुर्जर समाज तभी उन्नति कर सकता जब हमारा युवा जागरूक व उच्च शिक्षित होगा अतः समाज के कल्याण के लिए सम्राट मिहिरभोज के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सबको समाज की प्रतिभाओं को संवारने के कार्य करना चाहिए तथा उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के छात्र व छात्राओं हेतू कैरियर कॉउंसलिंग के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए

समारोह को बालकराम, मनोज कुमार, मदनपाल, कृष्णपाल गुर्जर मेरठ आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप, देवीसिंह, सुरेश जी, नवाब सिंह जी सतपाल सिंह चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

मुजफ्फरनगर में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी



मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस ने नकली खाद एवं पोटास बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों में से एक को गिरफ्तार किया है। 

आज थाना नई मंडी प्रभारी पंकज पंत व वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत,एसआई मानवेंद्र सिंह भाटी, उप निरीक्षक लाल सिंह,हेड कांस्टेबल हरविंदर,हेड कांस्टेबल सोविन्दर, हेड कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल मनेन्द्र राणा व कॉन्स्टेबल विकास एवं कॉन्स्टेबल दिनेश ने अवैध नकली पोटास आईपीएल डीएपी के बोरे में भरकर ब्रांडेड कम्पनी व नकली रसायन उर्वरक पैकिंग की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया हैं। बताया जा रहा हैं नई मंडी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि रमेश पाल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी थाना नई मंडी ईदगाह के सामने दो मंजिले मकान ग्राम कूकड़ा से गिरफ्तार कर अवैध नकली पोटास व नकली रसायन बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दा फाश करते हुए वहां से एक मिक्चर मशीन मय इलेक्ट्रॉनिक मोटर इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एक सिलाई मशीन, 59 आईपीएल डी.ए.पी की खाली बोरी,116 आईपीएल एमओपी की खाली बोरी,चार नमक की बोरी, दो क्विंटल बदरपुर, दो रील धागा,दो फावड़ा,एक बेलचा, गेरू की चार बोरी भरे आईपीएल एमओपी 32,70 किलोग्राम, एक वाहन चार पहिया बरामद किया हैं तथा वही एक अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र अनिल निवासी  मिर्जापुर पुलिस स्टेशन बड़गांव जिला सहारनपुर बताया जा रहा है।

लेखपाल संघ ने गरीब महिलाओं को शॉल वितरित कर मनाया स्थापना दिवस

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तहसील सदर के लेखपाल भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा संस्था के संस्थापक पंडित स्व मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। गोष्ठी में साथियों द्वारा वर्ग के उत्थान के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए। 

तत्पश्चात राधा कृष्ण मंदिर कुष्ठ आश्रम रुड़की रोड पर पहुंचकर वहां निवासरत 55 महिलाओं को शॉल उड़ाकर मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, जिला मंत्री अनिल कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार, एनूल हसन, पूर्व खंड मंत्री रणधीर शर्मा, पूर्व जिला मंत्री अरविंद शर्मा, तहसील सदर के अध्यक्ष संजीव मलिक, तहसील जानसठ के अध्यक्ष चंद्रपाल शर्मा, तहसील जानसठ के मंत्री अमित कुमार, तहसील बुढ़ाना के मंत्री ललित मोहन शर्मा, राजीव कुमार शर्मा सहित लेखपाल मौजूद रहे।

श्री खाटू श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकली निशान यात्रा

 




मुजफ्फरनगर। बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के दौरान आज निशान यात्रा शिव चौक से श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर पहुंचे इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा क्षेत्र में हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा में भक्त ज़न परिवार सहित पूरे समय उपस्थित रहे।  श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में चल रहे श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में चल रहे हैं बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के दौरान आज निशान यात्रा निकाली गई इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान नगर विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भारत स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल, मंदिर के संस्थापक संरक्षक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल ने यात्रा की शुरुआत की। सभी भक्तजन डीजे पर चल रहे बाबा के भजनों पर झूमते नाचते बाबा के निशान यात्रा लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। जहां आरती के बाद बाबा को निशान चढ़ा कर अपनी मन्नतें मांगी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारअरविंद भारद्वाज , वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही, प्रदीप बंसल,ठाकुर चमन सिंह, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, अमरीश गर्ग, कैलाश चंद ज्ञानी, जेपी चाचा, अंकित अग्रवाल, टीआर न्यूज इंडिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया, भाजपा नेता नवनीत गुप्ता, अमित गोयल सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 14 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी 15 नवम्बर प्रातः 06:39 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 04:31 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - हर्षण 15 नवंबर रात्रि 01:44 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:34 से शाम 05:57 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:49* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (स्मार्त), भीष्मपंचक व्रत प्रारंभ*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

➡ *14 नवम्बर 2021 रविवार को प्रातः 05:49 से 15 नवम्बर सोमवार को प्रातः 06:39 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 15 नवम्बर सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए*

🌷 *उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l*

*उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्मपञ्चक व्रत* 🌷

*अग्निपुराण अध्याय – २०५*

🙏🏻 *अग्निदेव कहते है – अब मैं सब कुछ देनेवाले व्रतराज ‘भीष्मपञ्चक’ विषय में कहता हूँ | कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत ग्रहण करें | पाँच दिनों तक तीनों समय स्नान करके पाँच तिल और यवों के द्वारा देवता तथा पितरों का तर्पण करे | फिर मौन रहकर भगवान् श्रीहरि का पूजन करे | देवाधिदेव श्रीविष्णु को पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करावे और उनके श्री अंगों में चंदन आदि सुंगधित द्रव्यों का आलेपन करके उनके सम्मुख घृतयुक्त गुग्गुल जलावे ||१-३||*

🙏🏻 *प्रात:काल और रात्रि के समय भगवान् श्रीविष्णु को दीपदान करे और उत्तम भोज्य-पदार्थ का नैवेद्ध समर्पित करे | व्रती पुरुष *‘ॐ नमो भगवते* *वासुदेवाय’ इस द्वादशाक्षर मन्त्र का एक सौ आठ बार (१०८) जप करे | तदनंतर घृतसिक्त तिल और जौ का अंत में ‘स्वाहा’ से संयुक्त *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’* *– इस द्वादशाक्षर मन्त्र से हवन करे | पहले दिन भगवान् के चरणों का कमल के पुष्पों से, दुसरे दिन घुटनों और सक्थिभाग (दोनों ऊराओं) का बिल्वपत्रों से, तीसरे दिन नाभिका भृंगराज से, चौथे दिन बाणपुष्प, बिल्बपत्र और जपापुष्पों द्वारा एवं पाँचवे दिन मालती पुष्पों से सर्वांग का पूजन करे | व्रत करनेवाले को भूमि पर शयन करना चाहिये |*

🙏🏻 *एकादशी को गोमय, द्वादशी को गोमूत्र, त्रयोदशी को दधि, चतुर्दशी को दुग्ध और अंतिम दिन पंचगव्य आहार करे | पौर्णमासी को ‘नक्तव्रत’ करना चाहिये | इस प्रकार व्रत करनेवाला भोग और मोक्ष – दोनों का प्राप्त कर लेता है |*

🙏🏻 *भीष्म पितामह इसी व्रत का अनुष्ठान करके भगवान् श्रीहरि को प्राप्त हुए थे, इसीसे यह ‘भीष्मपञ्चक’ के नाम से प्रसिद्ध है |*

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने भी इस व्रत का अनुष्ठान करके श्रीहरि का पूजन किया था | इसलिये यह व्रत पाँच उपवास आदि से युक्त हैं ||४-९||*

🙏🏻 *इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘भीष्मपञ्चक-व्रत का कथन’ नामक दो सौ पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ ||२०५||*

💥 *विशेष ~ 14 नवम्बर 2021 रविवार से 18 नवम्बर, गुरुवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप अधिक मेहनत के कारण अपने कुछ कार्यों को आगे के लिए टाल सकते हैं, जिसके कारण आपके मन में उथल-पुथल रहेगी, लेकिन फिर भी आप उन कार्यों को आगे के लिए ही टाल देंगे। यदि आपके व्यापार में आपका धन कहीं अटका हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है। आज आपको अपने घर परिवार में पूरी बात जाने बिना किसी पर भी नहीं बरसना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आप को खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज घर परिवार में आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई नया काम सौंपा जा सकता है, लेकिन वह अपने सीनियर्स की सलाह से उस कार्य को समय से पूरा कर पाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कोई सरप्राइस मिल सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकी अपने मित्रों व सगे संबंधियों से मुलाकात लाभदायक रहेगी, लेकिन आज आपको अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है। आज आप अपने जीवनसाथी को कुछ कड़वी बातें बोल देंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज आपको अपने घर परिवार में किसी भी बात पर सोच समझकर बोलना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके लिए कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। कार्यक्षेत्र से लेकर घर परिवार तक के सदस्य आज आप की मधुर वाणी के कारण आपसे प्रसन्न रहेंगे। यदि आपने पहले कहीं निवेश किया हुआ था, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकता है। छोटे व्यापारियों को आज नकद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज आपको किसी भी कार्य के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना है। आपके सभी कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे, लेकिन आज आपकी माता जी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपके कुछ विरोधी भी आप को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनसे सतर्क रहना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। यदि आप किसी नए व्यवसाय अथवा रोजगार में परिवर्तन की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए समय अनुकूल है, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को आज आंशिक लाभ होने की उम्मीद है, फिर भी वह अपने परिवार के खर्च निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको कुछ मानसिक तनाव हो सकता है, जिसके कारण आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य से यदि कोई बहसबाजी हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा। पिताजी के मार्गदर्शन से किए गए कार्यों में आपकी सफलता मिलेगी। आज आपको अपने मित्रों से सावधान रहना होगा, उनसे आज आपको धोखा मिलने की आशंका बनी हुई है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं आज का दिन उनके लिए उत्तम रहने वाला है। उनको आज कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे व कुछ लोग इसी नए कारोबार में भी निवेश कर सकते हैं। माता जी के साथ आज आपके कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, जिससे आपके परिवार के माहौल में भी अशांति भरा रह सकता है, लेकिन आप अपने परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से उसे सायंकाल तक ठीक करने में सफल रहेंगे। यदि आज आप व्यापार में किसी जोखिम को उठाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने परिवार के सदस्यों से सम्मान प्राप्त हो सकता है। यदि नौकरी में आज आपके किसी साथी से कोई बहसबाजी हो,तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा। आज आप अपने काम को निकालने में जल्दबाजी करेंगे, जिसके कारण आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। आज आपको अपने व्यापार में अपने मन मुताबिक परिणाम मिलने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आपको अपने माता पिता को खुश करने में कुछ कठिनाई होगी, लेकिन आपको उन्हे समझने का प्रयास करना होगा। आज व्यापार में दूसरों की तुलना में आपको बेहतर लाभ होगा। यदि नौकरी कर रहे जातक किसी दूसरे व्यवसाय को करना चाहते हैं, तो वह आज उसे शुरू कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज आपको अपने किसी नए कार्य के कारण आपने डेली रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है, लेकिन इसे देखकर आपके कुछ शत्रु आपसे गुस्सा करेंगे, जो आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ने की भी पूरी कोशिश कर सकते हैं। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके पारिवारिक वातावरण में शांति बनी रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। व्यापार में आज आपके सामने कुछ नई चुनौतियां आएंगी, जिनका आपको डटकर सामना करना होगा। आज आपको अपने काम के बीच में कुछ समय आराम के लिए भी निकालना होगा, नहीं तो आपके पास कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है

शनिवार, 13 नवंबर 2021

पलके ही पलके बिछाएंगे, बाबा श्याम हमारे आयेंगे

 


मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा आयोजित 21 वा श्री श्याम वंदना जन्मोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया जा रहा है। 

जिसमें खाटू से हमारे *बाबा श्याम और जिसमें भक्तों को रिझाने(मुज़फ्फरनगर में पहली बार) मारवाड़ राजस्थान की धरती से धमाल किंग श्री रजनी राजस्थानी जी पधार रही है। जिसमें आप सभी श्याम प्रेमी सपरिवार बाबा के कीर्तन में पधारे। साय 7:15 से प्रभु इच्छा तक गुलशन राय जैन धर्मशाला नई मंडी मुजफ्फरनगर

सभी प्रेमियों के लिए बाबा के भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई है

पलके ही पलके बिछाए बैठा है श्री श्याम परिवार सुखी परिवार

कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम परिवार *सुखी परिवार* समिति (रजि.) मुजफ्फरनगर द्वारा किया जाएगा

एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन जैसे रहेंगे हालात, आदेश जारी

 


दिल्ली। वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बने रहने से सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई दिल्ली सरकार ने सोमवार से दिल्ली में 1 सप्ताह के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में 1 सप्ताह के लिए वर्क फ्राम होम लागू होगा। सरकार की ओर से निजी कार्यालयों के लिए भी वर्क फ्राम होम को बढ़ावा देने के लिए अपील जारी की जाएगी। इसके साथ ही सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर भी 17 नवंबर तक रोक लगा दी गई है। जिसको गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लॉक डाउन के हालात बनाते हुए। एक सप्ताह के लिए आदेश लागू कर दिए हैं।

हिमांशु पाल ने क्विज में किया जिले का नाम रोशन


मुजफ्फरनगर । हिमांशु पाल  ने जीoकेo क्विज मैं द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा ऑल इंडिया अफेयर्स एंड जीoकेo क्विज 2021 का आयोजन दिल्ली में किया गया जिसमें मुजफ्फरनगर के हिमांशु पाल जोकि पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुंदर पाल जी के सुपुत्र हैं, ने इस जीoकेo कंपटीशन में बहुत ही अच्छी तैयारी के साथ हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें यूनियन स्टेट मिनिस्टर ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर श्री राव इंद्रजीत सिंह ने हिमांशु पाल को प्राइस मनी एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में हिमांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर मुजफ्फरनगर जनपद का नाम रोशन किया जिसके बाद जनपद के लोगों ने घर पर जाकर उनको मिठाई खिलाई एवं फूल देकर उनका स्वागत किया।

जल्द लग सकता है लॉक डाउन, कोर्ट ने दिया सुझाव

 


दिल्ली। वायु प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली दिन-प्रतिदिन गैस चैंबर बनती जा रही है। इस पर वायु प्रदूषण के खतरे को देखते हुए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई और कहा कि प्रदूषण के लिए किसानों को कोसना एक फैशन बन गया है। कोर्ट ने प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन का भी सुझाव दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने केंद्र को बताया कि वायु प्रदूषण एक गंभीर स्थिति है। उन्होंने कहा कि हमें घर पर भी मास्क पहनकर रहना पड़ रहा है

ठगी के 39, 500 रुपये वापस कराए

 


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगी के 39,500 रुपये वापस करा दिए

आवेदक मौहम्मद सलमान पुत्र श्री सईद अहमद निवासी ग्राम बसेड़ा थाना छपार, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 15300/- रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कैश फ्री को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 5000 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को शीघ्र ही आवेदक के खाते में वापस कराया जाएगा।

आवेदक फैजान अख्तर वरिष्ठ सहायक जिलाधिकारी कार्यालय थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा 10 हजार रुपये की धोखाधडी कर स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक्सिस बैक यूपीआई को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 10 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। 

आवेदक मोहित कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी सैदपुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 24500/- रुपये स्थान्तरित करा लिए गये है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रॉयल रम्मी को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 24500/- रूपये की सम्पूर्ण धनराश  को आवेदक के खाते में वापस कराया गया

आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

ये है रामकुमार सर्राफ के यहां चोरी करने वाले का फोटो


मुजफ्फरनगर । भगत सिंह रोड स्थित रामकुमार सर्राफ के संस्थान पर हुई चोरी को लेकर चोरी करने वाले का एक और सीसीटीवी फोटो जारी किया गया है। फोटो में उक्त युवक एक थैला लिए जाता दिख रहा है। 

गत दिनों शहर के प्रसिद्ध रामकुमार सर्राफ के यहां सोने की चेन से भरा डिब्बा चोरी कर लिया गया था। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सभी ज्वेलर बंधुओं एवं आम नागरिकों से यह अपील की है यदि किसी भी शख्स को यह व्यक्ति दिखाई देता है या इस व्यक्ति की पहचान होती है तो तुरंत कृपया इस नंबर 9837066481 पर सूचना देने का कष्ट करें यह जो व्यक्ति फोटो में दिखाया गया है इसके द्वारा 6 नवंबर 2021 को राम कुमार ज्वेलर्स मुजफ्फरनगर के यहां से सोने की 46 चैनो का डब्बा चोरी किया गया है पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा सभी से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा इस मैसेज को और इन फोटो को वायरल करें ताकि चोर जल्दी से जल्दी पकड़ा जा सके।

स्कूलों के खुलने का समय बदला


मेरठ। ठंड बढ़ने के साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश के स्कूलों ने समय परिवर्तन किया है। 

दिवाली के बाद से ही  ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है। सुबह के समय धुंध रहती है इसके कारण बच्चों को प्रदूषण के बीच में से गुजरकर स्कूल आना पड़ता है। इससे बचाने के लिए भी स्कूलों ने समय बदलना शुरू कर दिया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के स्कूलों ने समय में बदलाव किया है। कोरोना लॉकडाउन के कारण डेढ़ साल से बंद चल रहे स्कुल कुछ समय पहले ही खुले थे। स्कूलों की मार्निंग टाइम 7.30 बजे थे। सर्दी बढ़ने के साथ ही स्कूलों ने समय बदलकर 8.30 बजे से किर दिया गया है। मेरठ के अलावा सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी पब्लिक स्कूलों ने क्लास की टाइमिंग सुबह 7 और 7.30 के बजाय 8 बजे के बाद और छुट्‌टी का समय 12 बजे के बाद कर दिया है। मिडिल विंग का टाइम 8.30 से 11.30 है। सीनियर क्लासेस 8.20 से 1.30 और 2 बजे तक चल रही हैं। आगे समय में और बदलाव हो सकता है।

फिर पुरानी सामान्य व्यवस्था से चलेंगी रेलगाड़ियां


नई दिल्ली। सभी ट्रेन अब पुराने नंबर और पुराने किराये से चलेंगी। रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। कोरोना काल में रेलगाड़ियों का संचालन बंद करने के बाद पिछले दिनों आरक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति दी गई थी। अब पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

भारतीय रेलवे ने अगले कुछ दिनों में कोविड पूर्व काल की भांति सभी यात्री रेल सेवाओं को पुरानी समय सारणी के अनुसार बहाल करने का निर्णय किया है। रेलवे बोर्ड ने आज यहां इस आशय का एक परिपत्र सभी जोनल रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को जारी किया है। इस परिपत्र में कहा गया है कि समय सारणी के अनुसार सभी नियमित सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन गाड़ियों के पुराने नंबर बहाल होंगे और पहले ये जिन श्रेणियों के अंतर्गत परिचालित होतीं थीं, उसी श्रेणी एवं उसी किराये की दर के हिसाब से टिकट जारी किये जाएंगे।


शनिवार किसके लिए लाया खुशियों की बहार: पंचांग और राशिफल


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 13 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष -  शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी 14 नवम्बर प्रातः 05:48 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 03:25 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - व्याधात 14 नवंबर रात्रि 02:17 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅  *राहुकाल - सुबह 09:35 से सुबह 10:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:49* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अकाल मृत्यु से रक्षा हेतु विशेष आरती* 🌷 

➡ *15 नवम्बर 2021 सोमवार को प्रातः 05:49 से 16 नवम्बर, मंगलवार को प्रातः 06:39 तक (यानी 15 नवम्बर सोमवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*

💥 *विशेष ~ 15 नवम्बर 2021 सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *देवउठी एकादशी देव-जगी एकादशी के दिन को संध्या के समय कपूर आरती करने से आजीवन अकाल-मृत्यु से रक्षा होती है; एक्सीडेंट, आदि उत्पातों से रक्षा होती है l*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞रात के समय रसोई का कार्य करने के बाद चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जला दिया करें। यह कार्य आप हर रोज करेंगे तो जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी। साथ ही आपके घर में हमेशा समृद्धि बनी रहेगी।


🌷 *भीष्म पंचक व्रत* 🌷

➡ *14 नवम्बर 2021 रविवार से 18 नवम्बर 2021 गुरुवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूनम तक का व्रत 'भीष्म-पंचक व्रत' कहलाता है l जो इस व्रत का पालन करता है, उसके द्वारा सब प्रकार के शुभ कृत्यों का पालन हो जाता है l यह महापुण्य-मय व्रत महापातकों का नाश करने वाला है l*

🙏🏻 *कार्तिक एकादशी के दिन बाणों की शय्या पर पड़े हुए भीष्मजी ने जल कि याचना कि थी l तब अर्जुन ने संकल्प कर भूमि पर बाण मारा तो गंगाजी कि धार निकली और भीष्मजी के मुंह में आयी l उनकी प्यास मिटी और तन-मन-प्राण संतुष्ट हुए l इसलिए इस दिन को भगवान् श्री कृष्ण ने पर्व के रूप में घोषित करते हुए कहा कि 'आज से लेकर पूर्णिमा तक जो अर्घ्यदान से भीष्मजी को तृप्त करेगा और इस भीष्मपंचक व्रत का पालन करेगा, उस पर मेरी सहज प्रसन्नता होगी l'*

🌷 *कौन यह व्रत करें* 🌷

👉🏻 *निःसंतान व्यक्ति पत्नीसहित इस प्रकार का व्रत करें तो उसे संतान कि प्राप्ति होती है l*

👉🏻 *जो अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं, वैकुण्ठ चाहते हैं या इस लोक में सुख चाहते हैं उन्हें यह व्रत करने कि सलाह दी गयी है l*

👉🏻 *जो नीचे लिखे मंत्र से भीष्मजी के लिए अर्घ्यदान करता है, वह मोक्ष का भागी होता है l*

🌷 *वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृतप्रवराय च l*

*अपुत्राय ददाम्येतदुद्कं भीष्म्वर्मणे ll*

*वसूनामवताराय शन्तनोरात्मजाय च l*

*अर्घ्यं ददामि भीष्माय आजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'जिनका व्याघ्रपद गोत्र और सांकृत प्रवर है, उन पुत्ररहित भीश्म्वार्मा को मैं यह जल देता हूँ l वसुओं के अवतार, शांतनु के पुत्र आजन्म ब्रह्मचारी भीष्म को मैं अर्घ्य देता हूँ l ( स्कन्द पुराण, वैष्णव खंड, कार्तिक महात्मय )*

🌷 *व्रत करने कि विधि* 🌷

*इस व्रत का प्रथम दिन देवउठी एकादशी है l इस दिन भगवान् नारायण जागते हैं l इस कारण इस दिन निम्न मंत्र का उच्चारण करके भगवान् को जगाना चाहिए :*

🌷 *उत्तिष्ठोत्तिष्ठ गोविन्द उत्तिष्ठ गरुडध्वज l*

*उत्तिष्ठ कमलाकान्त त्रैलोक्यमन्गलं कुरु ll*

🙏🏻 *'हे गोविन्द ! उठिए, उठए, हे गरुडध्वज ! उठिए, हे कमलाकांत ! निद्रा का त्याग कर तीनों लोकों का मंगल कीजिये l'*

➡ *इन पांच दिनों में अन्न का त्याग करें l कंदमूल, फल, दूध अथवा हविष्य (विहित सात्विक आहार जो यज्ञ के दिनों में किया जाता है ) लें l*

➡ *इन दिनों में पंचगव्य (गाय का दूध, दही, घी, गोझरण व् गोबर-रस का मिश्रण )का सेवन लाभदायी है l पानी में थोडा-सा गोझरण डालकर स्नान करें तो वह रोग-दोषनाशक तथा पापनाशक माना जाता है l*

➡ *इन दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए l*

➡ *भीष्मजी को अर्घ्य-तर्पण -*

*इन पांच दिनों निम्नः मंत्र से भीष्म जी के लिए तर्पण करना चाहिए :*

🌷 *सत्यव्रताय शुचये गांगेयाय महात्मने l*

*भीष्मायैतद ददाम्यर्घ्यमाजन्मब्रह्मचारिणे ll*

🙏🏻 *'आजन्म ब्रह्मचर्य का पालन करनेवाले परम पवित्र, सत्य-व्रतपरायण गंगानंदन महात्मा भीष्म को मैं यह अर्घ्य देता हूँ l'*

🙏🏻 


📖 * )*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग * 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जिनका आज आज जन्मदिन  है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और और शुभ आशीष


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा, लेकिन इसके लिए आपको अपने पारिवारिक तनाव को कम करना होगा। आज सायंकाल का समय आप अपने पिताजी के साथ कुछ विशेष मुद्दों पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे। आज आपको नई नौकरी का अवसर मिल सकता है, लेकिन आपको अभी इसी नौकरी में ही टिके रहना अच्छा है। यदि आज आप किसी कार्यों को संयम से करेंगे, तो वह भी अवश्य पूरे होंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी पर विश्वास करना होगा, तभी वह अपने जीवन में चल रहे तनाव को कम कर पाएंगे। आर्थिक मामलों में यदि कुछ खर्चे बढे हुए थे, तो वह आज आप उन पर रोक लगाने में कामयाब रहेंगे। व्यवसायिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास आज फलीभूत होंगे।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने पारिवारिक दायित्वो की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। आजीविका क्षेत्र में जो लोग प्रयास कर रहे हैं,उन्हे लोगों को आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें वह मना नहीं कर सकेंगे। सामाजिक कार्य में भी आज आपकी रुचि बढे़गी, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। आज दिन का कुछ समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों से बेहतर रहने वाला है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज सुबह से ही आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेंगी। पारिवारिक सुखों का आज आपको सहयोग मिलेगा। भाई व बहन का आज आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने की आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आज जीवनसाथी की तरक्की देख आप गर्व महसूस करेंगे। यदि आपको पहले से कोई शारीरिक कष्ट है, तो आज आपकी पीड़ा बढ़ सकती हैं। सायंकाल का समय आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच कोई तनाव बढ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी, जिसके कारण आपकी संपति में भी इजाफा होगा। विद्यार्थी शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता प्राप्त करेंगे। आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों को देखकर थोड़ी निराशा होगी, लेकिन अपनी बुद्धि का प्रयोग करके आप उन्हे पूरा करने में सफल रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपने दांपत्य जीवन में तनाव के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन व्यापार में आज आप किसी कार्य के संपन्न होने से प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आपपर मानसिक दबाव थोड़ा कम होगा। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी प्रियजन के घर जा सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको अपने किसी भी काम के लिए दूसरों पर आश्रित नहीं रहना है। यदि आपने ऐसा किया,तो आपके कार्य लंबे समय के लिए लटक सकते है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है,तो उसमें आज दोपहर बाद आपको जीत मिल सकती है। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई ऐसा समाचार सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि इसमे वाहन की खराबी की संभावना बनती दिख रही है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने पिता द्वारा किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होगी, जिसकी अभिलाषा आप लंबे समय से कर रहे थे। आज आप अपने भाइयों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा आज उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना होगी और उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। सायंकाल के समय आज आपको आपके परिवार के सदस्य द्वारा कोई उपहार प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामाजिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास सफल होंगे। आज आपको दूसरों से सहयोग लेने से पहले सोचना होगा कि भविष्य में आपको इनकी भी मदद करनी होगी। आज नौकरी में आपकी मधुर वाणी आपको सम्मान दिलवाएगी सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य की फरमाइशों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आपके जीवनसाथी आपसे प्रसन्न हो सकते हैं

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

योगेन्द्र वर्मा ने किया बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित



मुजफ्फरनगर । आज बेहड़ा सादात स्वामी ओमानंद जी महाराज डिग्री  विद्यालय में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से संयोजित कार्यक्रम में छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । विषय था " राष्ट्र भक्ति एवम राष्ट्र निर्माण । इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक मंडल में ड़ा रणवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटरकालिज कम्हेड़ा,  रामकुमार शर्मा और प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर शुकतीर्थ रहे। मुख्य अथिति समाज सेवी योगेंद्र वर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया । विद्यालय परिवार एवं विद्यालय डायरेक्टर अमित कुमार की ओर से सभी आगन्तुक अथितियों को पुष्पमाला से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार आर के वर्मा व विद्यालय की शिक्षिका सुमैय्या द्वारा किया गया ।

शारदेन स्कूल में मनाया बाल दिवस

 


मुजफ्फरनगर । शारदेन  स्कूल में बाल दिवस उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। वैसे बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है। इसमें लोगों को बच्चों के अधिकार, देखभाल, और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाते हैं । बच्चे ही देश की सफलता और विकास की कुंजी है  ।वही अपने देश का नेतृत्व करेंगे । इस अवसर पर सभी स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं ने  अनेक गतिविधियों में  बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में अध्यापिका सुषमा शर्मा ने अपने भाषण में बच्चों की भागीदारी एवं उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए शक्ति बंसल एवं रुचि शर्मा ने 'तुझे सूरज कहूं या चंदा दीप कहूं या तारा ' पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया । मानसी  ने   युवाओं को प्रेरित करने के लिए देशभक्ति पर ओजस्वी कविता प्रस्तुत  कर सबकी  वाह-वाही लूटी । राखी डबराल एवं मनोज शील द्वारा  मधुर वाणी में  गाया  गीत 'जिंदगी एक सफर है सुहाना , प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी । अध्यापक अध्यापिका ने महान विभूतियों  जवाहरलाल नेहरू , इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा ,मैरी कॉम, साइना नेहवाल ,अमृता शेरगिल , आर्यभट, लता मंगेशकर, पीवी सिंधु, मिताली राज, जेआरडी टाटा , किशोर कुमार ,कल्पना चावला निर्मला सीतारमण व्यक्तित्व धारण कर उनके प्रेरित  विचारों की  प्रस्तुति  दी । स्कूल प्रबंधक विश्व रतन  एवं प्रधानाचार्य धारा रतन  ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को बधाई दी।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी जिला पिछड़ा मोर्चा द्वारा शिव चौक पर कैंप का आयोजन किया गया। 

भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग द्वारा शिव चौक पर भाजपा सदस्यता अभियान 2021 के अंतर्गत एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष सुंदर पाल, विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, कपिल पाल, नमीश चंदेल , प्रवीण वर्मा, ईश्वर सिंह, आकाश अरोरा, राजकुमार रहेजा आदि लोगों ने मिलकर लोगों से संपर्क किया, उनको भाजपा द्वारा किए गए कार्य के बारे में बताया एवं उनको फोन पर मिस कॉल देकर सदस्य बनाने का काम किया ।

लोगों ने  भाजपा के सदस्यता खुशी खुशी ग्रहण की एवं भाजपा द्वारा किए गए कार्यों की भरपूर प्रशंसा की  और भविष्य में भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाने का वादा किया।

भाजपा के मंडल संयोजकों का सम्मान किया





मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल, जिला सह संयोजक आशीष तोमर एवं हनुमत मंडल संयोजक तरुण मित्तल, केशव मण्डल संयोजक प्रवीन वर्मा, नई मंडी संयोजक राजेश साहनी एवं पिन्ना मंडल संयोजक आशीष पवार द्वारा बाजारों के नवनियुक्त बनाए गए संयोजकों का सम्मान समारोह गांधी नगर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला संयोजक सुनील तायल एवं संचालन तरुण मित्तल एवं राजेश साहनी द्वारा किया गया ।

 सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता आयुष विभाग के चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन नगरपालिका डॉक्टर सुभाष शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री विजय सैनी जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया गया एवं  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में चल रहे भय मुक्त शासन की प्रशंसा की गई एवं उपस्थित सभी नवनियुक्त बाजार संयोजकों का स्वागत करते हुए सभी के द्वारा आगामी सन 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार दोबारा बनाने का संकल्प लिया गया,एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ट द्वारा आगामी 16 नवंबर को सहारनपुर में होने वाले मंडलीय सम्मेलन जिसमें मुख्य अतिथि  मोहित बेनीवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, विनीत शारदा प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, विनोद गुप्ता क्षेत्रीय संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, उपस्थित रहेंगे उसमें भी मुजफ्फरनगर से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। 

कार्यक्रम समापन के दौरान जिला संयोजक सुनील तायल सह संयोजक, आशीष तोमर, मंडल संयोजक तरुण मित्तल, प्रवीण वर्मा, राजेश साहनी, राजकुमार गुप्ता, जयविंदर गर्ग, विनय पवार,मनदीप छाबड़ा, सतीश भगत, संदीप गुप्ता द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी बाजार संयोजकों को आभार सहित धन्यवाद प्रेषित किया गया। 

पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार का तबादला


मुजफ्फरनगर । सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर विवाद के चलते नगर स्वास्थ अधिकारी नगरपालिका मुज़फ्फरनगर डॉ अतुल कुमार का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर बीके सिंह को पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यह जानकारी दी । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल और तमाम सभासद इस मामले में एकजुट हो गए थे। 

सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग


मुजफ्फरनगर। कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाने व उसके द्वारा लिखी गयी किताब सनराइज ओवर अयोध्या को बेन करवाने के लिए शहर कोतवाल से मिला। कांग्रसी नेता द्वारा जो हिंदुत्व की तुलना इस्लामिक संगठन आईएसआई और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से करने को हिन्दू समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा। जिस देश ने सलमान खुर्शीद को इतना सम्मान दिया उसके विरुद्ध उनके मन मे जहर भरा हुआ है यह खुर्शीद की गंदी और देश विरोधी मानसिकता है। 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष, बंटी चौधरी,जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष वैभव यादव बेटी बचाओ आयाम से जिला संयोजक कमलदीप, सह सयोजक वीरेंद्र त्यागी, संजय गोयल, नगर अध्यक्ष अँजेश गुज्जर , नगर महामंत्री अखिलेश पुरी, युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष रंजीत शर्मा , नगर महामंत्री युवा सागर वर्मा विनोद शंकर,राजकुमार रवि वर्मा शुभम कुमार, शशांक सैनी राहुल सूर्या, निखिल कुमार सोनू प्रजापति  मोनू रवि कुमार आदि अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गैंगस्टर की पैंतीस लाख की संपत्ति सीज


मुजफ्फरनगर राकेश पुत्र यशपाल निवासी उत्तरी घटायन थाना जानसठ, मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही।

अभियुक्त राकेश वर्ष 2006 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है। अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल उपरोक्त के विरुद्ध लूट, हत्या, अपहरण, अवैध शराब तस्करी जैसी संगीन धाराओं में 03 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त जनपद का टॉप-10 व थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर(HS-369A) अपराधी है।अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति एक होण्डा सिटी कार नम्बर DL 03 CDM 4648 व एक कैंटर अशोक लीलेन्ड नम्बर UP12 BT 0411 जब्त कर लिए गए हैं। 

अभियुक्त राकेश पुत्र यशपाल उपरोक्त द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

ओवर रेटिंग के चलते शराब की तीन दुकानों पर भारी जुर्माना

मुजफ्फरनगर। जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग को लेकर जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश और उनके सभी आबकारी इंस्पेक्टर लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर शराब दुकान संचालकों को सख्त हिदायत देकर रखते हैं कि कहीं भी कोई शिकायत मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। पिछले दिनों जिला आबकारी अधिकारी को खतौली क्षेत्र की दो शराब की दुकानों और बुढ़ाना क्षेत्र के शाहड़बबर में दो शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने शिकायत का तुरंत संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की। उसके बाद तीन दुकानों पर 75000 प्रति दुकान पर जुर्माना लगाया और एक दुकान को नोटिस भिजवा दिया। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि किसी भी हाल में शराब/ बीयर की दुकान मालिकों को कोई भी मनमानी नहीं करने देंगे, अगर आगे भी इस प्रकार की शिकायत या कोई भी अनियमितता मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। 



चर्चित समीर सैफी हत्याकांड में आरोपी की जमानत अर्जी खारिज


मुजफ्फरनगर । जनपद के चर्चित अधिवक्ता समीर सैफी हत्याकांड में मुख्य आरोपी शिगोल अल्वी की जमानत अर्जी उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई है,।

 अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत 15 अक्टूबर 2019 को मुजफ्फरनगर थाना कोतवाली के लद्धावाला निवासी अधिवक्ता समीर सैफी की चलती कार में गला घोट कर बेरहमी से हत्या के बाद शव को सीकरी के जंगल में आरोपियों ने दबा दिया था इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिगोल अल्वी पुत्र मुक्तकी अल्वी व सोनू उर्फ रिजवान, शालू उर्फ अरबाज व दिनेश को मृतक के परिजनों की तहरीर पर नामजद किया था। शिगोल अल्वी की जमानत अर्जी माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा रद्द कर दी गई है ।

अधिवक्ता श्रीमती नाहिद प्रवीन ने बताया कि अधिवक्ता समीर सैफी की हत्या के आरोपी की जमानत का मंजूर ना होना मजबूत न्याय प्रणाली को दर्शाता है। आज का दिन अपराधियों को निराश करने वाला तथा पीड़ित को न्याय के प्रति विश्वास दिलाने वाला है अभियोजन पक्ष की ओर से माननीय उच्च न्यायालय में सीनियर काउंसिल गोपाल चतुर्वेदी वह शासकीय अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया था।

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...