रविवार, 14 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी



मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस ने नकली खाद एवं पोटास बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों में से एक को गिरफ्तार किया है। 

आज थाना नई मंडी प्रभारी पंकज पंत व वरिष्ठ उप निरीक्षक अजीत,एसआई मानवेंद्र सिंह भाटी, उप निरीक्षक लाल सिंह,हेड कांस्टेबल हरविंदर,हेड कांस्टेबल सोविन्दर, हेड कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल मनेन्द्र राणा व कॉन्स्टेबल विकास एवं कॉन्स्टेबल दिनेश ने अवैध नकली पोटास आईपीएल डीएपी के बोरे में भरकर ब्रांडेड कम्पनी व नकली रसायन उर्वरक पैकिंग की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया हैं। बताया जा रहा हैं नई मंडी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि रमेश पाल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी थाना नई मंडी ईदगाह के सामने दो मंजिले मकान ग्राम कूकड़ा से गिरफ्तार कर अवैध नकली पोटास व नकली रसायन बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दा फाश करते हुए वहां से एक मिक्चर मशीन मय इलेक्ट्रॉनिक मोटर इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एक सिलाई मशीन, 59 आईपीएल डी.ए.पी की खाली बोरी,116 आईपीएल एमओपी की खाली बोरी,चार नमक की बोरी, दो क्विंटल बदरपुर, दो रील धागा,दो फावड़ा,एक बेलचा, गेरू की चार बोरी भरे आईपीएल एमओपी 32,70 किलोग्राम, एक वाहन चार पहिया बरामद किया हैं तथा वही एक अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र अनिल निवासी  मिर्जापुर पुलिस स्टेशन बड़गांव जिला सहारनपुर बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...