शनिवार, 13 नवंबर 2021

फिर पुरानी सामान्य व्यवस्था से चलेंगी रेलगाड़ियां


नई दिल्ली। सभी ट्रेन अब पुराने नंबर और पुराने किराये से चलेंगी। रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। कोरोना काल में रेलगाड़ियों का संचालन बंद करने के बाद पिछले दिनों आरक्षित टिकट पर यात्रा की अनुमति दी गई थी। अब पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

भारतीय रेलवे ने अगले कुछ दिनों में कोविड पूर्व काल की भांति सभी यात्री रेल सेवाओं को पुरानी समय सारणी के अनुसार बहाल करने का निर्णय किया है। रेलवे बोर्ड ने आज यहां इस आशय का एक परिपत्र सभी जोनल रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को जारी किया है। इस परिपत्र में कहा गया है कि समय सारणी के अनुसार सभी नियमित सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इन गाड़ियों के पुराने नंबर बहाल होंगे और पहले ये जिन श्रेणियों के अंतर्गत परिचालित होतीं थीं, उसी श्रेणी एवं उसी किराये की दर के हिसाब से टिकट जारी किये जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बुधवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉जय श्री महाकाल 🕉   🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻बुधवार, २० अगस्त २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:०५ सूर्यास्त: 🌅 ०६:५६ चन्द्रोदय: 🌝 २७:२८...