शनिवार, 13 नवंबर 2021

पलके ही पलके बिछाएंगे, बाबा श्याम हमारे आयेंगे

 


मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा आयोजित 21 वा श्री श्याम वंदना जन्मोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया जा रहा है। 

जिसमें खाटू से हमारे *बाबा श्याम और जिसमें भक्तों को रिझाने(मुज़फ्फरनगर में पहली बार) मारवाड़ राजस्थान की धरती से धमाल किंग श्री रजनी राजस्थानी जी पधार रही है। जिसमें आप सभी श्याम प्रेमी सपरिवार बाबा के कीर्तन में पधारे। साय 7:15 से प्रभु इच्छा तक गुलशन राय जैन धर्मशाला नई मंडी मुजफ्फरनगर

सभी प्रेमियों के लिए बाबा के भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई है

पलके ही पलके बिछाए बैठा है श्री श्याम परिवार सुखी परिवार

कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम परिवार *सुखी परिवार* समिति (रजि.) मुजफ्फरनगर द्वारा किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सेना के जवान का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

 मुजफ्फरनगर ।  चांदपुर गांव निवासी असम राइफल्स के जवान राहुल चौधरी का शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार रात अरुण...