बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 10:50 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 07:08 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - सिध्द रात्रि 02:10 तक तत्पश्चात साध्द*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:22 से दोपहर 01:48 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:40* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:04*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *28 अक्टूबर 2021 गुरुवार को सुबह 09:42 से 29 अक्टूबर को सूर्योदय तक गुरुपुष्यमृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*

🙏🏻 *-लोककल्याण सेतु – जून २०१४ से*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गुरूपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


 📖 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी



अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको नौकरी में कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जिसके लिए आपको अपने साथियों के साथ की आवश्यकता रहेगी। आज आपकी कुछ अच्छे लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे मिलकर आप प्रसन्न होंगे। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो सावधानीपूर्वक जाएं, क्योंकि इसमें आज कोई दुर्घटना होने का भय बना हुआ है। व्यवसाय कर रहे जातकों को आज किसी डील के फाइनल करने से भरपूर लाभ हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्साह भरा रहेगा। आज आप जिस में कार्य को करेंगे, उसमें आपको कामयाबी अवश्य प्राप्त होगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यो के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। यदि आज आप किसी सरकारी कार्य को करें, तो उसमें अपने भाई से मदद अवश्य ले, नहीं तो आपका वह काम लंबे समय के लिए लटक सकता है। आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आपको धन लाभ करवा सकता है। सायंकाल का समय आज आप मनोरंजन के कार्य में व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का यदि कोई साथी था,तो वह आज उनकी जिंदगी में वापस आ सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। आज आपके घर में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिसके कारण परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। यदि आज आपको परिवार के किसी सदस्य पर क्रोध आये, तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका आध्यात्म के कार्यों में व्यतीत होगा। आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। विद्यार्थियों को भी आज मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिल सकता है। आज आप अपने व्यवसाय की किसी नई डील को शर्तों के साथ फाइनल करेंगे। यदि आज आप साझेदारी में किसी व्यापार को चलाने की सोचेंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनको आज उत्तम अवसर प्राप्त हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने ऑफिस में किसी साथी के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम कर सकते हैं। नौकरी में आज आपको वेतन वृद्धि या प्रमोशन जैसी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। यदि आज कहीं धन का निवेश करें, तो बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आप इधर-उधर की बातों व कुछ लोगों की परेशानियों को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आज आपको अपने किसी परिजन के लिए रुपयों का इंतजाम करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार करें। आज क्रिएटिव कार्यों की ओर आपका रुझान अत्यधिक बड़ा दिखेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिचित को नया वाहन खरीदने के लिए जा सकते हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे उधार मांगे, तो बहुत ही सोच विचार कर दे, क्योंकि उसके वापस मिलने की संभावना बहुत कम है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन आपके द्वारा किए गए प्रयास फलीभूत होंगे। यदि आज आप अपनी संतान की पढ़ाई से संबंधित किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, लेकिन आज आपको अपने व्यापार में किसी की बातों पर भरोसा नहीं करना है और अपना दिल और दिमाग दोनों खुले रखकर ही किसी निर्णय को लेना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह भविष्य में भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आपके मन में कोई नया आईडिया आये,तो आप उसे तुरंत आगे बढ़ाएं। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका वह आईडिया आपके काम नहीं आएगा। यदि आज आप अपने व्यापार के लिए किसी व्यक्ति अथवा किसी बैक से ऋण लेने की सोच रहे है, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगा। राजनीति के कार्यों में आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा और आप के समर्थन में भी इजाफा होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप व्यस्तता के कारण अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपका जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकता हैं। यदि ऐसा होता है, तो उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। आज आप अपने घर के कुछ दैनिक खर्चा को निकालने के लिए जो कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य होगी। आज आपको ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जा सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आप अपने पिछले कुछ समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए समय निकालने की कोशिश करेंगे और उन्हें पूरा करने में सफल भी रहेंगे,लेकिन यदि आप कोई कानूनी संबंधित कार्य करना चाहते हैं, तो वह आज पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। आज यदि आप किसी संपत्ति की डील को फाइनल करेंगे, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल लाभ देने वाला रहेगा। आपको अपने व्यवसाय में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो आज आप उन्हें अपने पिताजी से साझा करेंगे और उनका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। आज यदि आसपास की यात्रा पर जाएंगे, तो वह ही लाभदायक रहेगी, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान ना बनाएं। कार्यक्षेत्र में भी आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आज सुबह से ही आपको शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ सामान्य रहेगा। आज आपका व्यापार धीमी गति से चलेगा। यदि आज किसी नये कार्य को करेंगे,तो नतीजे लाभदायक मिलेंगे, लेकिन आज आप यदि किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। किसी नई डील को फाइनल करेगे, तो उसे भी कुछ समय के लिए टाल दे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

डीजीपी स्तर से दरोगाओं के बंपर तबादले

 मुजफ्फरनगर । डीजीपी स्तर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। इनमें तमाम पुलिस उपनिरीक्षक जोन से बाहर भेजे गए हैं।






मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना जंग का मैदान, देखें वीडियो

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय उस समय जंग का अखाड़ा बन गया जब 11 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने जा रही अखिलेश यादव की रैली को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सभी दिग्गज नेताओं की एक बैठक चल रही थी। तभी समाजवादी पार्टी में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे दो नेताओं में हुआ विवाद जंग के मैदान में तब्दील हो गया। पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्रियों में जमकर तू-तू मैं-मैं और गाली गलौज होती रही। इस बीच समाजवादी पार्टी के कई नेता मामले को सुलझाने में लगे रहे लेकिन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आधा घंटा से भी ज्यादा समय तक दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्रियों में गाली गलौज और धक्का-मुक्की होती रही। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और अन्य नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। 

जिले में कांग्रेस के एक और नेता ने पार्टी को किया बाय बाय

 


मुज़फ्फरनगर। सेवादल के जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पार्टी को मज़बूती प्रदान करने के लिए बहुत लंबे समय से कार्य किया जा रहा था। लेकिन हाल ही में पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा पार्टी को कमज़ोर करने के लिए मेरे जैसे अनेकों कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर मैं कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष सोसल मीडिया पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।

बायोसाइंस में श्रीराम कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा


मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिहॅ विश्वविद्यालय द्धारा बायोसाइंस का परिणाम घोषित हुआ जिसमें श्रीराम कॉलेज मु0नगर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिहॅ विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बी0एस0सी0 बॉयोटैक अंतिम वर्ष में शबा राणा 78.9 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, जोया 77.8 प्रतिशत अंक से द्धितीय स्थान व अनुराधा 74.5 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान वहीं बी0एस0सी0 माइक्रोबायोलोजी में प्रिया गुप्ता 72.8 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, श्रद्धा गुप्ता 72.4 प्रतिशत अंक से द्धितीय स्थान व आयुषी चौधरी 72 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकगणो की कडी मेहनत, माता पिता का आर्शीवाद और परिजनो की शुभकामनाओं को दिया।

चौधरी चरण सिहॅ विश्वविद्यालय द्धारा घोषित किये गये बायोटैक एवं माइक्रोबायोलोजी मे परिक्षा परिणाम में प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण, सुविधाओ व पुस्तकालय तथा शिक्षको द्धारा दिए गये उचित मार्गदर्शन को बताया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें तथा आर्शीवाद प्रदान किया तथा कहा कि विद्यार्थियों को कडी मेहनत और लगन से परीक्षाओ की तैयारी करनी चाहिए तथा योजनाबद्ध तरीके से की गई पढाई परीक्षा मे अवश्य ही सफलता दिलाती है।

श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद देते हुए कहा छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कडी मेहनत का परिणाम है उन्होने बताया कि बायोसाइंस विभाग द्धारा आयोजित किये जाने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा लेती है जिसके फलस्वरूप हमारे साथ साथ विभाग के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक कौशल और विवेक जागृत हुआ है जिससे परीक्षा मे सफलता प्राप्त होती है। प्रथम स्थाान प्राप्त करने वाली प्रिया गुप्ता ने बताते हुए कहा कि समय का सही संयोजन, अथक प्रयास और सकारात्मक सोच से ही परीक्षा मे सफलता मिली है वही श्रृद्धा गुप्ता, आयुषी चौधरी ने बताया कि पाठ्यक्रम से संबंधित कॉलेज लाइब्रेरी में उपलब्ध उच्चकोटि की पुस्तको एवं विभाग के उच्च शिक्षा प्राप्त काबिल शिक्षको के मार्गदर्शन मे ही सफलता संभव हो पाई है। शबा राणा ने बताया कि वो इसी महाविद्यालय में आगे शिक्षा प्राप्त  कर शिक्षण को ही अपना भविष्य बनाना चाहती है।

श्री राम कॉलेजेज के विभागाध्यक्ष डा0 अश्वनी कुमार ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हे भविष्य कि लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व लगन का परिणाम है जिससे विद्यार्थियों ने उच्च स्थान प्राप्त किया। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों महाविद्यालय से प्राप्त ज्ञान को भविष्य में देश व समाज निर्माण में प्रयोग कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगें।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की याद में प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । जैन कन्या इण्टर कालेज, नई मंडी, मुजफ्फरनगर में भारतरत्न डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी की स्मृति को प्रेरणा दिवस के रुप में मनाते हुये इंजीनियर्स क्लब, केन्द्रीय शाखा,मुजफ्फरनगर तथा विद्यालय द्वारा संयुक्त रुप से विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग विषयक माडल प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, राजकुमार चैम्पियन, अधि.अभियन्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार द्वारा किया गया। अरुण कुमार आत्रेय, मुख्य अभियन्ता, बीएसएनएल,  यतीन्द्र पाल सिंह, अधि. अभियन्ता, यूपीपीसीएल तथा अन्य विभागों के अधिशाषी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता, सेवा निवृत्त मुख्य अभियन्ता, प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता, विजय कुमार शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उप​स्थित रहे। डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम जी के सहयोगी कमरुल हसन भी उपस्थित रहे और माडल्स की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन बसन्त गोयल द्वारा तथा राज कुमार चैम्पियन,शिशिर गोयल व मोहन अरोरा द्वारा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का कार्य सम्पादित किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माडल्स की सराहना कर छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय स्तर पर छात्राओं द्वारा 60 से अधिक मॉडल का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई विद्यालय, महा ​विद्यालय, पालीटे​क्निक एवं इंजीनियरिंग विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 45 मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता में ग्रुप ''ए'' के अन्तर्गत एस0डी0 पब्लिक स्कूल, मुजफ्फनरगर ने प्रथम स्थान, कल्याणकारी इंटर कालेज, बघरा ने द्वितीय स्थान तथा इस्लामिया इंटर कालेज, मुजफ्फरनगर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नगरपालिका कन्या इंटर कालेज, शिक्षा सदन कन्या इंटर कालेज, श्रीदेवी मन्दिर कन्या इंटर कालेज, शारदेन पब्लिक स्कूल, एस0डी0ग्लोबल स्कूल, भागवन्ती विद्वाय मन्दिर इंटर कालेज को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।  ग्रुप बी में श्रीराम ग्रुप आफ कालेज को प्रथम स्थान, गर्वन्मेन्ट आईटीआई को द्वितीय स्थान तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या डा0 कंचन प्रभा शुक्ला, श्री बसन्त गोयल, श्री शिशिर गोयल द्वारा अतिथिगणों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

भाकियू के एक और नेता ने इस्तीफा दिया


 मुजफ्फरनगर। भारतीय यूनियन के एक और सक्रिय नेता ने  इस्तीफा दे दिया। लंबे समय से भारतीय किसान यूनियन के कई पदों पर काम करने वाले चौधरी शक्ति सिंह ने भारतीय किसान यूनियन से इस्तीफा दे दिया।  राजू अहलावत के बाद शक्ति सिंह ने भारतीय किसान यूनियन को विदा कह दिया। 

सडकों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के डीएम ने दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। सडक सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सडकों की मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह  की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आहूत की गई। जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने  नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मेरठ को निर्देश दिए जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट को तत्काल मरमत कराते हुए सही कराए जाएं।  पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया की गड्ढा मुक्त अभियान के अंतर्गत जनपद की समस्त सड़कों को मरम्मत कराते हुए उनके सुधारीकरण का कार्य कर समाप्त किया जाए । इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट  अनूप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनीत मिश्र एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

मुज़फ्फरनगर । कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने भी इस्तीफा दे दिया है। 


सपा का कश्यप महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर मुजफ्फरनगर,मेरठ, सहारनपुर,शामली व बिजनौर के वरिष्ठ सपा नेताओं की मीटिंग में सभी नेताओं ने एकजुट होकर 11 नवंबर को बुढाना में आयोजित समाजवादी पार्टी के कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया।

मीटिंग के मुख्य अतिथि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ राजपाल कश्यप ने कहा कि 11 नवंबर के बुढाना में आयोजित ऐतिहासिक कश्यप महासम्मेलन में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्य अतिथि रहेंगे कश्यप महासम्मेलन की सफलता के लिए मुजफ्फरनगर सहित मेरठ शामली बागपत सहारनपुर बिजनौर के सभी वरिष्ठ नेता व सपा पदाधिकारी जुटे हुए हैं। कश्यप समाज व अन्य पिछड़ी जातियां भाजपा सरकार द्वारा झूठे वादों पर ठगे जाने के बाद अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी हो गई हैं तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में कश्यप समाज सहित अन्य पिछड़ी जातियां सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए लामबंद हो रही है।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि 18 अक्टूबर के कश्यप महासम्मेलन की तैयारी पूर्ण होने के बाद बारिश के चलते स्थगित होना तथा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पुनः 11 नवंबर के लिए बुढाना में कश्यप महासम्मेलन में आने की घोषणा से पिछड़ी जातियों सहित अन्य जाति वर्ग में सपा मुखिया अखिलेश यादव के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है।

मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने की।

 मीटिंग में 11 नवंबर की बुढ़ाना रैली के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई मीटिंग को मुख्य रूप से सहारनपुर जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन शामली सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी मेरठ सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश पूर्व सांसद पूर्व मंत्री राजपाल सैनी पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप,पूर्व मंत्री राजकुमार यादव पूर्व मंत्री उमाकिरण पूर्व विधायक अनिल कुमार  पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी गौरव स्वरूप सपा नेता बी के कश्यप,विनय पाल, उदयवीर कश्यप,मांगेराम कश्यप,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली,चंदन चौहान, पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री महेश बंसल,सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट, रामनिवास पाल आदि ने संबोधित करते हुए 11 नवंबर के बुढाना में आयोजित कश्यप महासम्मेलन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से एकजुट होकर तैयारी के लिए आह्वान किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से इंजीनियर बृजेश कुमार कश्यप पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवान सैनी,चेयरमैन सतेंद्र त्यागी,अजय कुमार,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा नेता बॉबी त्यागी महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,दिलदार अफसर,सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान,असद पाशा,महानगर अध्यक्ष मेरठ विजय कश्यप,धनवीर कश्यप,सपा नेता निधीश राज गर्ग,शलभ गुप्ता एडवोकेट,गोल्डी अहलावत,लोकेश कश्यप,राजन कश्यप,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन स्लमानी,हाजी जावेद आढ़ती,सपा नेता बाबूराम कश्यप,प्रमोद कश्यप, नरेश कश्यप, सन्दीप धनगर,राकेश कश्यप, डॉ सत्यपाल कश्यप, रिजवान राजा जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड,सहेंद्र सिंह कश्यप,सुमित पँवार बारी,सलमान त्यागी,काज़ी फसीह अख्तर,कपिल चौधरी,कल्लू कश्यप सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

झूठे और गंदे पानी में धोए जा रहे बर्तन


मुजफ्फरनगर। शिव चौक के समीप एक छोले-चावल के ठेले पर नागरिकों के स्वास्थ्य से बुरी तरह से खिलवाड किया जा रहा है। यहां बेहद गंदे पानी में झूठे बर्तनों को साफ किया जा रहा है, जिससे ये बर्तन और भी गंधीले होकर नागरिकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। 

जी हां... आपको बतातें चलें कि शिव चौक के समीप स्थित एक छोले-भटूरे वाले के यहां गंदगी का यह आलम है कि उसके यहां जिस तरह से गंदे पानी में बर्तन धोये जा रहे हैं, उसको देखकर आपके भी रौंगटे खडे हो जायेंगे। छोले भटूरे वाले के यहां काम करने वाला एक लडका बेहद और बदबूदार पानी में झूठे बर्तन साफ कर रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर ऐसा लगता है कि बर्तनों को साफ कम किया जा रहा है, जबकि गंदा ज्यादा। वीडियो देखने के बाद साफ जाहिर हो जाता है कि यदि इन बर्तनों में कोई छोले-भटूरे खायेगा, 100 प्रतिशत बीमार पड जायेगा।


चीन और पाकिस्तान का पुतला फूंका



मुजफ्फरनगर । भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा धूर्त चीन एवं पापी पाकिस्तान का पुतला दहन ।

संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीमान इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन एवं पंकज जी के निर्देशन में चलने वाले संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप चौधरी, प्रांतीय महामंत्री कपिल त्यागी, प्रांतीय मंत्री रेणुका शर्मा, जिलाध्यक्ष संदीप दास एडवोकेट, महामंत्री विजय वर्मा, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितेश बक्शी आदि के सानिध्य में धूर्त चीन की विस्तार वाद नीति,पापी पाकिस्तान द्वारा पीओके पर अवैध कब्जे एवम् हमारे आराध्य भगवान शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत की चीन से मुक्ति, तिब्बत को चीन से आजाद कराने एवं चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए शिव चौक पर पूरी टीम ने पहुंच कर धूर्त चीन एवं पापी पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी कर अपना गुस्सा व भड़ास निकाला।

विजय वर्मा एवं उनकी टीम ने चेतावनी दी यदि भविष्य में चीन एवं पाकिस्तान ने भारत से टक्कर लेने की कोशिश थी तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा, अब यह नया भारत है, नए युग का भारत है, हम किसी को छेड़ते नहीं यदि हमें कोई छेड़ेगा तो फिर हम छोड़ते नहीं। वहां उपस्थित सभी लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार किया और सभी नागरिकों से भी चीनी सामान का बहिष्कार करने का निवेदन किया और संकल्प लिया कि भविष्य में हम चीनी सामान कम से कम खरीद कर भारत को आत्मनिर्भर की और ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

इस कार्यक्रम में पवन छाबड़ा, हरिकिशन सुनेजा, नमीश चंदेल, कपिल पाल, दिनेश पुंडीर, अंकित उप्पल, प्रवीण वर्मा, मदन पाल, मुकेश बंसल, कमल कांत शर्मा, राजकुमार रहेजा, आकाश अरोड़ा, ईश्वर पाल सिंह, योगेश चौधरी, रवि वर्मा, यश कपू,र नरेश सिंगल, राजीव सक्सेना, विशाल वत्स, नरेश शर्मा, कार्तिक, प्रशांत मक्कड़, विमल मदान, मोहित कुमार, दिनेश किंगर, माधव सुनेजा, दीपक बजाज, सुनील, विकी राणा, पंकज राजपूत, रवि शर्मा ,अभिनव वर्मा आदि लोग उपस्थित थे। 

सोलह साल की किशोरी से दुष्कर्म में दोषी करार


मुजफ्फरनगर । 16 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार के आरोपी टीनू को अदालत ने दोषी घोषित किया है। उसे सज़ा 27 को सुनाई जाएगी। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार गत 2 फरवरी 2019 को थाना भोपा के एक गांव में 16 वर्षीय बालिका घर से लघुशंका के लिए जाते हुए आरोपी टीनू ने उसे दबोच लिया और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के घर पहुँचने पर अपनी मां से घटना बताई। इस पर पीड़ित परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। कोर्ट ने आरोपी को धारा 376 आईपीसी व पॉक्सो अधिनियम में दोषी ठहराया है। सज़ा के लिए 27 अक्टूबर नियत की है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो के जज संजीव कुमार तिवारी की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा व मनमोहन वर्मा ने पैरवी कर 6 गवाह पेश किए। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 2 फरवरी 2019 को भोपा थाने के एक गांव में 16 वर्षीय बालिका लघुशंका के लिए घर से बाहर गई थी। पीडिता को अकेले पाकर उसे आरोपी टीनू ने दबोच लिया और डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित ने उसके साथ घटी  घटना को परिजन से बताया। परिजन ने आरोपी  के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।

उद्योग बंधु की बैठक में बिजली की समस्या छाई रही



मुजफ्फरनगर । विकास भवन सभागार में उघोग बंधुओ की समस्याओं को लेकर जिला उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई।

आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई। जिसमें उद्योग बंधु द्वारा बिजली की ट्रिपिंग की समस्या एवं जर्जर तारों को बदलवाने का निवेदन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द बिजली से संबंधित ट्रिपिंग अर्थइग की समस्या को समाप्त किया जाए एवं रिवैंम्प योजना के अंतर्गत अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य भी शीघ्र ही शुरू किया जाए। उद्योग बंधुओं द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर हो चुकी सडकों को मरम्मत कराये जाने हेतु ​अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वहलना चौक स्थित रोड का निर्माण कार्य शीघ्र ही कराया जाएगा त​था अन्य सडकों को सही कराने हेतु संबंधित विभा्ग को निर्देशित ​कर दिया गया है। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उद्योग बंधु भी उपस्थित रहे।

रालोद के बड़े नेता को हुआ डेंगू


 मुजफ्फरनगर। कादिर राणा के बाद रालोद के युवा नेता को डेंगू हो गया है। 

वरिष्ठ रालोद नेता अभिषेक चौधरी को डेंगू हुआ है। बुखार के बाद जांच में उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई। उनका उपचार किया जा रहा है।

कपिलदेव अग्रवाल ने कश्यप सम्मेलन में गिनाई सरकार की उपलब्धियां


मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कश्यप सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा समाज के लोगों ने श्री योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मौहल्ला गऊशाला नदी रोड स्थित कश्यप धर्मशाला में आयोजित कश्यप सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर जनसमूह को संबोधित किया।

मौहल्ले के व्यक्तियों ने फूल मालाओं के साथ मंत्री कपिल देव का स्वागत किया और भाजपा सरकार को जनहितैषी बताते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का संकल्प लिया।

मंत्री कपिल देव ने जनहित में चलाई जा रही भाजपा सरकार की योजनाओं जैसे, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आदि पर चर्चा करते हुए कोरोना के समय निःशुल्क भोजन, राशन इत्यादि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो गया है तथा प्रदेश का वातावरण भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त हुआ है।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल, मण्डल महामंत्री राधे वर्मा, किसान मोर्चा मण्डल मंत्री मनोज पांचाल, मण्डल उपाध्यक्ष नितिन, अरुण वाल्मीकि, मण्डल मंत्री अखिलेश, आशुतोष वर्मा, सैक्टर संयोजक ललित मित्तल, रामकुमार वर्मा, बूथ अध्यक्ष मनीष पाल, बिरजू यादव, पुलकित कश्यप, प्रकाश कश्यप, सोनू कश्यप, सन्नी कश्यप, बाबूराम प्रजापति, पिंकेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।

रामपुर मनिहारन में अशोक बाठला का सम्मान किया

 



सहारनपुर । दिल्ली हाईवे पर स्थित सहकारी समिति मे रामपुर मनिहारान विधानसभा भाजपा प्रभारी अशोक बाठला व मण्डल प्रभारी शिवराज सिंह रोड का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधानसभा प्रभारी अशोक बाटला ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चाहिए की वह गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं और उसकी उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के गरीब लोगों को मिल रहा है।

इस मौके पर कार्यक्रम सयोजक प्रवीण सैनी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा नामदेव, हैदर चौधरी, आनन्द राणा, राकेश गांगुली, डॉ. मामचंद, सपन जैन, डॉ. किरनपाल, अजब सिंह, गौतम चौधरी, जसबीर चौधरी, अरविंद धीमान, टिंकु शर्मा रहे।

राशिद अलवी को प्रदीप जैन ने बताई व्यापारियों की समस्याएं


मुजफ्फरनगर। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के जनपद में आगमन पर वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रदीप जैन ने पूर्व सासंद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अलवी से मुलाकात कर उन्हें कोरोना काल में हुई व्यापार की क्षति को लेकर जानकारी देते हुए व्यापारियों को राहत देने के लिए समुचित योजना बनाने की अपील की। प्रदीप जैन ने कहा कि कोरोना काल में व्यापार और व्‍यापारी दोनों बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। संस्थान बंद रहे लेकिन बिजली के बिल उन पर चढ गये। काम धंधे अभी तक नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में पार्टी को व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए समुचित रणनीति बनानी चाहिए। इस मौके पर तमाम व्यापारी और कांग्रेस नेता मौजूद थे।

अक्टूबर के वेतन के साथ यूपी में मिलेगा डीए और बोनस


 लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दीपावली से पहले योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर माह के वेतन के साथ दिवाली बोनस और बढ़ा महंगाई भत्ता देने की तैयारी है. इस संबंध में वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर वित्त मंत्री के माध्यम से मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा है. साथ ही महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मंजूरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. कोशिश है कि अक्टूबर के वेतन के साथ बोनस और बढ़ा डीए एक साथ नवंबर माह में दे दिया जाए.

वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके तहत प्रदेश  अराजपत्रित कर्मचारियों को एक माह का तदर्थ वेतन बोनस के तौर पर दिया जाएगा. पूर्व की तरह बोनस का 25 फ़ीसदी हिस्सा नकद और 75 फ़ीसदी जीपीएफ में जमा होगा. एक महीने का बोनस 6908 रुपए मिल सकता है. अगर 25 फ़ीसदी ही नकद भुगतान हुआ तो कर्मचारियों के हाथ में 1727 रुपये ही आएंगे. इसका लाभ प्रदेश के करीब 12 लाख कर्मचारियों को मिलेगा.

पीएम किसान योजना में हुआ ये बड़ा बदलाव


नई दिल्ली. फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना के नियमों में बदलाव किया है. अब पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास राशन कार्ड  होना जरूरी है, यानी आप बिना राशन कार्ड के इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं. पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए अगर आप पीएम किसान योजना  के तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो आवेदक को राशन कार्ड का नंबर अपलोड करना होगा. इसके अलावा पीडीएफ भी अपलोड करना होगा. अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. अब डॉक्‍यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इससे पीएम किसान योजना में होने वाला फर्जीवाड़ा कम हो जाएगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन पहले से आसान होगा.

एसडीम सदर दीपक कुमार का हुआ तबादला, जिले की सभी तहसीलों एसडीएम से हुई खाली

 


मुज़फ्फरनगर। एसडीएम सदर दीपक कुमार का भी ट्रांसफर किया गया है। बुढाना के एसडीएम अजय अम्बष्ट का भी ट्रांसफर हुआ। दोनों एसडीएम सहारनपुर भेजे गए। खतौली एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी का भी ट्रांसफर हुआ। झांसी भेजे गए

तहसीलदार से प्रमोशन होकर एसडीएम बने पुष्कर नाथ चौधरी व मनोज कुमार का भी ट्रांसफर किया गया है। पुष्कर नाथ चौधरी को मुजफ्फरनगर से जालौन भेजा गया । मनोज कुमार को मुजफ्फरनगर से फिरोजाबाद भेजा गया

छात्रा के अश्लील फोटो बनाकर मांगी रंगदारी


 मुजफ्फरनगर। एक छात्रा के कंप्यूटर से आपत्तिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने और एक लाख की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सूत्रों के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव चौकडा निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा ने एसएसपी अभिषेक यादव को तहरीर देकर बताया कि सिकंदरपुर निवासी एक युवक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आता-जाता रहता था। उसने छात्रा को नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोबाइल नंबर ले लिया, जिसके बाद उससे वीडियो कॉलिंग करते हुए फोटो खींचकर कंप्यूटर से आपत्तिजनक फोटो तैयार कर लिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उक्त फोटो उसे भेजते हुए ब्लैकमेल कर उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। शादी न करने पर एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए आरोपी ने उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के अनुसार, स्कूल आते-जाते समय भी आरोपी उसका पीछा करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। इस संबंध में उसने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने अब एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रिक्शा चालक बना करोड़ पति तो आयकर विभाग ने भेजा साढे तीन करोड़ का नोटिस


मथुरा. इनकम टैक्स विभाग ने एक रिक्शा चालक को 3 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. ये सुन कर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है लेकिन ये सच है और मामला उत्तर प्रदेश का है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक रिक्शा चालक तब दंग रह गया जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसे नोटिस थमा कर 3 करोड़ रुपये चुकाने की बात कही. नोटिस मिलने के बाद रिक्शा चालक घबरा कर पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा. 

मथुरा के बाकलपुर क्षेत्र के अमर कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह ने आईटी विभाग से नोटिस मिलने के बाद हाईवे थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. प्रताप सिंह रिक्शा चलाते हैं. हालांकि,पुलिस ने इस मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं किया है. लेकिन मामले की जांच की जा रही है.प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर पूरा मामला बताया है. प्रताप के अनुसार, 15 मार्च को उसने बाकलपुर में जन सुविधा केंद्र में पैनकार्ड के लिए आवेदन किया था. बैंक ने उससे पैनकार्ड जमा करने के लिए कहा था. जन सुविधा केंद्र की ओर से प्रताप को कहा गया था कि उसका पैन कार्ड 1 महीने के अंदर आ जाएगा. लेकिन नहीं आया. और बाद में उसे पता चला कि उसके पैन कार्ड को संजय सिंह नाम के व्यक्ति को दे दिया गया

इस बीच प्रताप कई बार केंद्र पर पैन कार्ड के लिए गया तो उसे पैन कार्ड का कलर प्रिंट दे दिया गया. दरअसल, रिक्शा चालक पढ़ा लिखा नहीं था जिसकी वजह से उसे पता नहीं चला कि पैन कार्ड ऑरिजनल है,या फोटोकॉपी. प्रताप को जब आईटी डिपार्टमेंट से कॉल आई तो उसके हाथ-पांव फूल गए.आपको बता दें कि आईटी विभाग ने प्रताप से 3,47,54,896 रुपये चुकाने के लिए कहा है. प्रताप ने बताया कि उसे अधिकारियों ने बताया कि किसी ने उसका पैन कार्ड ले लिया है और उसके नाम से जीएसटी नंबर बनवा लिया है. इस पैन कार्ड पर करीब 43.44 करोड़ रुपये का टर्नओवर एक ही साल (2018-2019) में कर डाला. अधिकारियों ने प्रताप को सलाह दी कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज कराए और दोषियों को जेल भिजवाए. बहरहाल, मामले की जांच चल रही है.

अखाड़ों में राजनीतिक जंग तेज


हरिद्वार। विगत दिनों अखाड़ा परिषद के ब्रह्मलीन अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के आकस्मिक निधन के बाद संतों की राजनीति चरम पर है। कुल 13 अखाड़ों में दो फाड़ हो गये और सात अखाड़ों ने 21 अक्तूबर को महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी को अध्यक्ष एवं बैरागी अखाड़े के राजेंद्र दास को महामंत्री चुन लिया। इन सात अखाड़ों में शामिल निर्मल अखाड़े में भी दो फाड़ हुए और महंत रेशम सिंह और उनके संतों ने परिषद की मौजूदा कार्यकारिणी को समर्थन दे दिया। 

वहीं, सोमवार को प्रयागराज में निर्मल अखाड़े के रेशम सिंह गुट समेत सात अखाड़ों के संतों ने मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी को परिषद का अध्यक्ष चुन लिया, जबकि बैरागी अखाड़े के श्रीमहंत मदनमोहन दास ने समर्थन दे दिया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 08:23 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - शिव रात्रि 01:32 तक तत्पश्चात सिध्द*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:15 से शाम 04:40 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:39* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:05*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पटाखों से जलने पर* 🌷

🎆 *पटाखों से जलने पर जले हुए स्थान पर कच्चे आलू के पतले पतले चिप्स काट कर रख दें या आलू का रस लगा दें । और कुछ ना लगाये । इससे १-२ घंटे में आराम हो जायेगा ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *राहु मंत्र* 🌷

🙏🏻 *राहुदेवता का मंत्र है ..*

🌷 *ॐ राहवे नम: | ॐ राहवे नम: |*

🙏🏻 *अर्धकाय महावीर्यं, चंद्रादित्य विमर्दनं |*

*सिंहिका गर्भसंभूतं ,तं राहूं प्रणमाम्यहं ||*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शास्त्रों के अनुसार* 🌷

 🔵 *दीपावली के दिनों में न करें ये 7 काम*

🙏🏻 *दीपावली के दिनों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते है, पूजा की जाती है, लेकिन इन उपायों के साथ ही कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि दीपावली के दिनों में हमें कौन-कौन काम नहीं करना चाहिए। यदि वर्जित किए गए काम दीपावली पर किए जाते हैं तो कई उपाय करने के बाद भी लक्ष्मी कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*

🔵 *यहां जानिए दीपोत्सव में कौन-कौन से काम न करें...*

❌ *सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए*

*वैसे तो हर रोज सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए, लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो सुबह देर से ही उठते हैं। शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में ही उठ जाना चाहिए। जो लोग इन दिनों में सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*

❌ *माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान न करें*

*दीपावली पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में कोई अधार्मिक काम न हो। माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करें। जो लोग माता-पिता का अनादर करते हैं, उनके यहां देवी-देवताओं की कृपा नहीं होती है और दरिद्रता बनी रहती है। किसी को धोखा ना दें। झूठ न बोलें। सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।*

❌ *घर में गंदगी न रखें*

*दीपावली पर घर में गंदगी नहीं होना चाहिए। घर का कोना-कोना एकदम साफ एवं स्वच्छ होना चाहिए। किसी भी प्रकार की बदबू घर में या घर के आसपास नहीं होनी चाहिए। सफाई के साथ ही घर को महकाने के लिए सुगंधित पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।*

❌ *क्रोध न करें*

*दीपावली पर क्रोध नहीं करना चाहिए और जोर से चिल्लाना भी अशुभ रहता है। जो लोग इन दिनों क्रोध करते हैं या जोर से चिल्लाते हैं, उन्हें लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है। घर में शांत, सुखद एवं पवित्र वातावरण बनाए रखना चाहिए। लक्ष्मी ऐसे घरों में निवास करती हैं जहां शांति रहती है।*

❌ *शाम के समय न सोएं*

*कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर दिन में या शाम के समय सोना नहीं चाहिए। यदि कोई व्यक्ति बीमार है, वृद्ध है या कोई स्त्री गर्भवती है तो वह दिन में या शाम को सो सकती हैं, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति को दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए। शास्त्रों के अनुसार जो लोग ऐसे समय में सोते हैं, वे निर्धन बने रहते हैं।*

❌ *वाद-विवाद न करें*

*इन दिनों में इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में किसी भी प्रकार का कलह या झगड़ा नहीं होना चाहिए। घर-परिवार के सभी सदस्य प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाकर रखें। जिन घरों में झगड़ा या कलह होता है, वहां देवी की कृपा नहीं होती है। घर के साथ ही बाहर भी इस बात का ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद या झगड़ा ना करें।*

❌ *नशा न करें*

*शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित किया गया है। जो लोग दीपावली के दिन नशा करते हैं, वे हमेशा दरिद्र रहते हैं। नशे की हालत में घर की शांति भंग हो सकती है और सभी सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इससे बचना चाहिए। अन्यथा वाद-विवाद हो सकते हैं और लक्ष्मी पूजा भी ठीक से नहीं हो पाती है।*


📖 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🍀🌺🍁🌻🌹🌸🙏🏻पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आप दूसरों की मदद करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि लोग आपकी इस मदद को स्वार्थ ना समझे। पारिवारिक बिजनेस में आज आपको किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ सकती है। यदि आज आप किसी रिश्तेदार मित्र अथवा बैंक से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो वह भी आज फिर से सिर उठा सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों को किसी कंपटीशन में जीत दिला सकता है, लेकिन सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए आज आपको अपने काम की ओर ध्यान देना होगा, लेकिन आज अनावश्यक खर्चे इतने बड़े रहेंगे, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। जीवनसाथी से यदि कोई बहसबाजी हो और वह नाराज हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। सायंकाल के समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आप अपने कमाए हुए धन से आत्म संतोष महसूस करेंगे। यदि आज नौकरी कर रहे जातकों को कोई कठिन कार्य करने के लिए मिलेगा, तो वह भी उसे टीमवर्क के जरिए उसे पूरा करने में सफल रहेंगे। यदि आपको आज कोई ऑफर पार्टनरशिप में व्यवसाय करने का मिले, तो उसे ना स्वीकार करें। सायंकाल के समय प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर देना डेट पर लेकर जा सकते हैं। यदि आप अपने धन को आज किसी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेंगे। यदि आज आप अपने किसी दोस्त के साथ पार्टनरशिप में किसी काम को करेंगे, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें। आज यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज आपके किसी परिजन की मदद से सुलझ सकती है। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज उत्तम अवसर मिल सकते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ सकती है। यदि सलाह लें, तो किसी अनुभवी या वरिष्ठ व्यक्ति से ले। प्रेम जीवन में आज प्रगाढ़ता आएगी। यदि आज आप किसी से बहसबाजी में पड़ेंगे तो उसमें आपकी जीत मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न होंगे। आप संतान के द्वारा किए गए कार्यों से आज गर्व महसूस करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का और बोझ बढ़ सकता है, जिसके कारण आप अपने आपको असहाय महसूस करेंगे, लेकिन आज आप अपने घर के लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए समय अवश्य निकालेंगे। आज आपके परिवार के सदस्य आपको कहीं घूमाने के लिए जाने का प्लान भी बना सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आपके बिजनेस में चार चांद लगेंगे। यदि आज आप किसी तरह का जोखिम उठाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपने पहले किसी से कोई कर्जा लिया हुआ है, तो आज आप उसे उतार सकते हैं, जिसके कारण आपके मन का बोझ भी हल्का होगा। आज आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करने में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहेगा। आज आपके सामने आपका कोई पुराना मित्र आकर खड़ा हो सकता है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। बिजनेस में आज आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कुछ नए अधिकार सौपे जा सकते हैं, जिसके कारण आपके ऊपर कार्यों का बोझ भी बढ़ेगा, लेकिन आप निश्चिंत होकर सभी कार्यों को आसानी से करेंगे, लेकिन आज आपको अपने घर परिवार में किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति से बहसबाजी में नहीं उलझना है। यदि आप उलझे, तो आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है। शत्रु भी आज आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उससे बचना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एनर्जी भरा रहेगा। आज आप अपने धीमी गति से चल रहे बिजनेस को गति प्रदान करने के लिए अपने भाई से सलाह मशवरा करेंगे। यदि आपका कोई जमीन संबंधित वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज किसी वरिष्ठ अधिकारी की मदद से सुलझता दिख रहा है। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं के सामान की खरीदारी के लिए भी कुछ समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज का दिन आपके लिए किसी नए व्यापार को करने के लिए उत्तम रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो आपको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा और व्यापार के लिए यदि आप किसी बैंक से लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं। आज ससुराल पक्ष से भी आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका लाभ भी अवश्य उठाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज के दिन आप मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे और दिल खोलकर धन खर्च भी करेंगे और कुछ धन परोपकार के कार्य पर भी व्यक्ति करेंगे। प्रेम जीवन को आज स्थाई रिश्तो में बदलने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपको किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है, लेकिन बिजनेस में आज आपको जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना है। यदि आपने लिया, तो वह भविष्य में आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

श्रीमोहन तायल ने चोरी का शिकार हुए सराफा व्यापारी से की मुलाकात



मुजफ्फरनगर । नई मंडी के बीच बाजार में पंकज ज्वेलर्स के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना के बाद आज वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे और पूरी घटना का हाल जाना इसके बाद अधिकारियों को फोन कर शीघ्र घटना का खुलासा करने को कहा, इस अवसर भाजपा नेता राजीव गर्ग,सभासद विकास गुप्ता,प्रियांक गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

यूपी में कई मुख्यमंत्री : राशिद अल्वी


मुजफ्फरनगर। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के जनपद में आगमन पर नई मंडी स्थित मेहता क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सासंद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अलवी ने बताया कि प्रतिज्ञा यात्रा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में निकाली जा रही है। इसकी देखरेख देश में कांग्रेस की नेता जो इस समय उत्त प्रदेश की भी इंचार्ज है। प्रियंका गांधी स्वंय देख रही है। 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कहने को तो एक मुख्यमंत्री है लेकिन ऐसा लगता है कि अनेक मुख्यमंत्री पैदा हो गये है। पूरे प्रदेश में झूठे बयानबाजी की भरमार हो गयी है। विकास के नाम पर फूलो एवं सड़कों के नाम बदलने को तेजी से कराया जा रहा है। वस्तुतः पूरे उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की जड़े कमजोर हुई है। उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य प्रकट किया कि लखमीपुर कांड में मुख्य अभियुक्त को बचाने के लिए उसे कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ऐसे में लोग पूछ रहे है कि प्रधानमंत्री की क्या मजबूरी है जो अपने मंत्री से इस्तीफा नहीं मांग पा रहे है। उन्होंने कहा कि योगी पूर्व में किसी भी मंत्री या प्रशासनिक पद पर नहीं रहे है। देखा जाये तो उन्हे शासन-प्रशासन चलाने का तजरबा नहीं है। राशिद अलवी ने स्पष्ट किया कि आगामी 2022 में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह ग्रेजुएट करने वाली छात्राओं को स्कूटी व स्मार्टफोन प्रदान करेगी तथा एमएसपी (समर्थन मूल्य) को कानूनी दर्जा प्रदान किया जायेगा। 2500 रूपये कम से कम धान की कीमत रखी जायेगी साथ ही 400 रूपये गन्ने का रेट निर्धारित किया जायेगा। उन्होेंन कोविड के दौरान जो बिजली के बिल आये है वे माफ किये जायेेंगे तथा किसी भी व्यक्ति का दस लाख रूपये तक का इलाज सरकारी और प्राईवेट चिकित्सालयों में सरकार उपलब्ध करायेगी। उन्होंने चुनाव में महिलाओं को चालीस प्रतिशत टिकट देने की वकालत करते हुए कहा कि कांग्रेस ही महिलाओं के समर्थन में सबसे पहले आगे आयी है। पूर्व सासंद हरेंद्र मलिक के पार्टी छोडे जाने पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी से डर रहे है बेशक पार्टी छोड सकते है। उन्होंने यह कहा कि पिछले कुछ समय में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस ही सडकों पर उतरी है और साढे अठारह हजार पदाधिकारी जेलों के अंदर बंद रहे। मेहता क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सोमांश प्रकाश, सईदुज्जमा, दीपक कुमार, सुबोध शर्मा, संजीव शर्मा, सलमान सईद, हरेंद्र त्यागी, सतीश शर्मा, रीना शर्मा, उषा चिन्हयोट (मेरठ), सत्यप्रकाश मित्तल, नरेश नंदन वाल्मीकि, राकेश पुण्डीर, आनंद प्रकाश त्यागी, महफूज राणा, विनोद शर्मा, सुरेंद्र मैनवाल, अरूण प्रकाश गर्ग, नानू मियां, बिलकिश चौधरी आदि मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता में पूर्व एमपी जफर नकवी ने लखीमपुर कांड के बारे में विस्तारपूर्वक पत्रकारों को बताया कि किस प्रकार भाजपा की वर्तमान सरकार दोषियों को बचाने में डटी हुई है।

व्हाट्सएप पर महिला को झांसा देकर पांच लाख हडपे


मुजफ्फरनगर। व्हाट्सएप पर लालच देकर महिला से पांच लाख रुपये हडप लिए गए। साइबर हेल्प सेन्टर ने शिकायत पर कार्रवाई कर 1,00,000/- रुपये वापस करा दिए ।

अवगत कराना है कि आवेदिका प्रज्ञा सिंघल निवासी 81 गऊशाला नन्दी रोड थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा पैसो का लालच देकर व्हाट्स अप पर लिंक के माध्यम से आवेदिका के खाते से 5,00,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंको से पत्राचार कर फ्राड से अवगत कराकर 1,00,000/- रूपये की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।

आवेदिका द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

पुलिस पर हमला करने वाले को कैद


मुजफ्फरनगर । पुलिस पर हमला करने वाले अभियुक्त को 03 वर्ष के कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित किया गया है। 

 वर्ष 2018 में अभियुक्त द्वारा चैकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये था। उक्त अभियोगों में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गयी जिसके परिणाम स्वरुप न्यायालय एडीजे 10 मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त को 03 वर्ष के कारावास व 3000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। 

दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम हसन पुत्र मोसुद्दीन निवासी ग्राम नंगला रियावली थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर है।

भाकियू कल कलेक्ट्रेट में करेगी प्रदर्शन


 मुजफ्फरनगर । भाकियू कल कलेक्ट्रेट पर गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर प्रदर्शन करेगी। 

भाकियू कल 11 बजे से राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मंत्री की बर्खास्तगी व स्थानीय मुद्दों पर ज्ञापन देगी। कल 11 बजे से कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा। जिसमे भाकियू के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। जनपद में धान खरीद ,किसानों के उत्पीड़न आदि विषयों पर प्रशासन से वार्ता की जाएगी।

हैंडस अप कर सरेंडर करने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर


मुजफ्फरनगर। योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार कस रहे शिकंजे का ही परिणाम है कि अपराधी अब अपराध से तौबा करने लगे हैं। सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा नगर कोतवाली परिसर में देखने को मिला। यहां एक हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़े हुए पहुंचा और गुनाहों की माफी मांगते हुए आगे से कोई अपराध न करने की कसम खाई। उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हिस्ट्रीशीटर बसरुद्दीन उर्फ छोटा निवासी खालापार ने थानाध्यक्ष आनंद देव मिश्रा के समक्ष हाथ जोड़ते हुए पहुंचा। बताया कि वह नगर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आगे से कोई गुनाह न करने की कसम खाई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि आरोपित पर कई मामले दर्ज है इस समय कोतवाली में एसएसआई राकेश शर्मा खालापार चोकी प्रभारी अक्षय शर्मा कोतवाली स्पेशल टीम के जवान विपिन राणा मौजूद थे। 

फर्जी मेडिकल स्टोर पकड़ा, हजारों की दवाएं बरामद


मुजफ्फरनगर । औषधि विभाग को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने अवैध रूप से चलता हुआ मेडिकल स्टोर पकड कर हजारों की अवैध दवाइयां बरामद की ।

जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव तावली में आज ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने सूचना के आधार पर एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जहां हजारों रुपए की कीमत की अवैध दवाइयां बरामद हुई। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा पाया वई पुलिस ने वसीम पुत्र हाजी मिड्ढा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि जनपद में लगातार अवैध दवा विक्रेताओं व नकली दवाई विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज का तावली से भी एक मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लिया गया है और उसके सैंपल भरकर लखनऊ को भेजा गया है आरोपी के खिलाफ दवा अधिनियम में कड़ी कार्रवाई होगी। 


राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की चुनावी चर्चा


मुजफ्फरनगर । राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत  मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न की गयी।

कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत आगामी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर माह के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा, जिसमें मतदाताओं के पहचान पत्र में त्रुटि सही कराने एवं 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आय पूर्ण करने वाले युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनाया जाएगा। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 18 से 29 साल के मतदाताओं को विशेष रूप से जोड़ने का अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक बूथ पर कम से कम 15 से 20 मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है तथा महिलाओं मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जायें तथा शादी के उपरांत अधिकतर महिलाओं के पहचान पत्रों का स्थानांतरण नहीं हो पाता है जिसको अभियान चलाकर सही कराने की आवश्यकता है। तथा जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों को बताया कि जनपद में मतदान स्थलों में परिवर्तन होने के कारण बूथ क्रमांक बदल गए हैं, इसलिए पहचान पत्र फार्म भरते समय बूथ संख्या का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने  राजनीतिक दलों से प्रत्येक बूथ पर अपने बूथ लेवल एजेण्ट की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया जिससे कि बीएलओ एवं बूथ लेवल एजेण्ट में समन्वय स्थापित कर क्षेत्रवार मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देशित किया कि समस्त बीएलओ की अटेंडेंस एवं विस्तृत रूप से ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण कराया जाए तथा रजिस्टर भरनेे की कार्रवाई पूर्ण रूप से कर पाए तथा समय से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य समाप्त हो जाए। तत्पश्चात माह दिसंबर में पुनरीक्षण कार्य समाप्त कर निर्वाचन आयोग को सूचना भेजी जाएगी, जिसकी 5 जनवरी 2022 को प्रकाशन होने की पूर्ण संभावना है। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 


लखनऊ व्यापारी सम्मेलन के लिए बैठक में जुटे व्यापारी


मुजफ्फरनगर । व्यापारी सम्मेलन को लेकर व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल की बैठकें शुरू हो गई हैं। 

जनपद में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता के नई मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर उनकी अध्यक्षता एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के संचालन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल को व्यापारियों की समस्याओं को तत्परता के साथ उठाकर उनका निराकरण कराने व भाजपा द्वारा उनको व युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, को पदाधिकारी बनाए जाने पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,जिला महामंत्री प्रवीण जैन व अध्यक्ष नवीन मंडी व्यापार संघ संजय मिश्रा का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा हमेशा व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं को तत्परता के साथ उठाकर उनका निराकरण कराना संगठन की प्राथमिकता पर रहा है,आगामी 14 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद  नरेश अग्रवाल द्वारा लखनऊ में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की गरिमामई उपस्थिति रहेगी जिसमें पूरे प्रदेश के व्यापारी बढ़-चढ़कर शामिल होंगे। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में संगठन के आनंद गुप्ता,अमित गुप्ता,अतुल गोयल,गौरव जैन, अखिलेश शर्मा,अरविंद गुप्ता,सौरभ मित्तल,शिवकुमार सिंघल,पराग अग्रवाल,अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।

दिवाली मिलन के जरिए दिया सद्भाव का संदेश


मुजफ्फरनगर । सेकुलर फ्रंट परिवार ने दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर सामाजिक सदभाव का संदेश दिया। सेक्युलर फ्रंट के द्वारा आयोजित परंपरागत (दीपावली मिलन) इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से मनाया गया और कार्यक्रम को देश की एकता व अखण्डता को समर्पित करते हुए अपने वतन में अमन व शान्ति के लिये प्रार्थना की गई। एक रेस्टोरेंट में एक शाम सदभाव के दीयों के नाम" कार्यक्रम में सर्वसमाज  के प्रतिष्ठित प्रबुद्ध नागरिक जनों का उमड़ा हुज़ूम।

सब ही ने मुक्त कंठ से की शानदार आयोजन की प्रशंसा और अतिथियों ने कार्यक्रम को आशीर्वाद देते हए सेक्युलर फ्रंट के पदाधिकारीयो को व कार्यक्रम को समय की आवश्यकता बताया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरु माहराज़ गोपाल दास जी,मौलाना अब्दुल कादिर, पण्डित सुशील शर्मा, काज़ी मोहम्मद अल्वी, शहर काज़ी तनवीर आलम,मौलाना बासित,सुखदर्शन बेदी गुरु सिंह सभा के अमरजीत सिडाना व बार संघ अध्यक्ष कली राम एड सचिव अरुण शर्मा एड व पूर्व बार अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व नसीर काज़मी,रेवती नन्दन व सुनील सिंघल, संजय मित्तल,देवराज पवार ,पंकज अग्रवाल,कृष्ण गोपाल मित्तल, डॉ नजमुल हसन जैदी, अमीर आज़म एड. रहे 

संचालन कार्यक्रम संयोजक गौहर सिद्दीक़ी ने किया कार्यक्रम मे तरूण गोयल एड., डॉ अशोक सिंघल,वसी अंसारी एड0, माजिद सिद्दिकी, शाहिद आलम,शैंकी खान व सलीम मलिक, मुनव्वर एड. प्रो डॉ आर के सिंह,पण्डित सतीश शर्मा , व राकेश त्यागी,अरविंद गर्ग आसिफ खान, कुल्लन देवी, डॉ विवेक, अमित पटपटिया,बोहरन लाल, नन्दकिशोर शर्मा, डॉ मुकेश अरोरा,राहुल वर्मा,राजीव वर्मा,मौलाना आबाद व भूरा कुरैशी.महबूब आलम ऐड, .रोहित जैन, इंजीनियर नफीस राना, मास्टर नज़र, शाहनवाज आफताब, फैसल काज़मी,राजीव शर्मा मंनोज वर्मा, उमर एड, राहत, आबिद नदीम खान,सलीम अंसारी सभासद मास्टर अल्ताफ मशअल, राशिद मंत्री. असद फ़ारूक़ी, शफीक अहमद थानवी सहित काफी समाजसेवी भी मौजूद रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने मे बदर खान, इकराम कस्सार,  शमीम कस्सार, मुर्शिद खान, शाहवेज़ राव मास्टर इसरार,नफीस अहमद का सहयोग रहा।



बिंदल बाजार पहुंचे व्यापारी नेता संजय मित्तल, गौरव स्वरूप और विकल्प जैन

 



मुजफ्फरनगर । नई मंडी क्षेत्र स्थित पोश एरिया पीठ बाजार में पंकज ज्वेलर्स की दुकान में देर रात लाखों रुपए की चोरों ने शटर काटकर चोरी कर ली

जिसकी सूचना मिलते ही सुबह सवेरे उद्योगपति व पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप पहुंचे

व्यापारी नेता संजय मित्तल भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे

वही नगर पालिका सभासद विकल्प जैन भी चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे

और तीनो नेताओ ने पीड़ित व्यापारी को सांत्वना दी

और पुलिस प्रशासन से तीनों नेताओं ने चोरी की घटना का खुलासा करने की जल्द से जल्द मांग की वही नई मंडी में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोष प्रकट किया




करवा चौथ पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज


मुज़फ्फरनगर । करवाचौथ के पवित्र त्यौहार पर महिला द्वारा अभद्र टिपण्णी करने पर महिला पर हिन्दू संघटनो ने कराया मुकदमा दर्ज कराया है। 

हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व है और हर त्यौहार का एक विशेष संदेश होता है त्योहारों का महत्त्व होने के साथ-साथ उसका वैज्ञानिक और सैद्धांतिक संदेश भी होता है त्योहारों का क्रम चल रहा है आज हिंदू समाज बड़े ही धूमधाम से करवा चौथ का पर्व मना रहा है लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता दूषित हो चुकी है जो सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से हिंदू धर्म के त्योहारों पर उल्टी-सीधी बयानबाजी या पोस्ट करते हैं ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर में आया है जिसको लेकर हिंदू समाज में रोष है और इसी को लेकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं  ने ऐसी ही आपत्तिजनक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें करवा चौथ पर्व को लेकर एक महिला द्वारा अमर्यादित टिप्पणी की गई है हिंदू जागरण मंच ने कहा किसी भी प्रकार की कोई भी बात जो हिंदू धर्म को अपमानित करने वाली होगी उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपि कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी, इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी वैभव कुमार कार्तिक जोहरी एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नई मंडी के बिंदल बाजार में ज्वेलर्स की दुकान लाखों की चोरी

 


मुजफ्फरनगर । नई मंडी क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोरों ने देर रात ज्वेलर्स की दुकान में शटर फाड़ कर चोरी कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को मामले के खुलासे के निर्देश दिए। 

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंदल बाजार में चोरों ने पंकज ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया आपको बता दें कि पूर्व में भी ज्वेलर्स सहित एक बड़े व्यापारी के यहां चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। परंतु पुलिस प्रशासन अभी तक इससे सबक नहीं ले पाया। जिसके बाद चोरों ने गत रात्रि भी ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाकर दुकान का शटर फाड़ कर लाखों रुपए के गहनों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सुबह इसकी सूचना दुकानदार को दी गई दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर जैसे ही दुकान की हालत देखी दुकानदार सदमे में आ गया। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।


Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...