मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

बायोसाइंस में श्रीराम कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा


मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिहॅ विश्वविद्यालय द्धारा बायोसाइंस का परिणाम घोषित हुआ जिसमें श्रीराम कॉलेज मु0नगर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिहॅ विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बी0एस0सी0 बॉयोटैक अंतिम वर्ष में शबा राणा 78.9 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, जोया 77.8 प्रतिशत अंक से द्धितीय स्थान व अनुराधा 74.5 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान वहीं बी0एस0सी0 माइक्रोबायोलोजी में प्रिया गुप्ता 72.8 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, श्रद्धा गुप्ता 72.4 प्रतिशत अंक से द्धितीय स्थान व आयुषी चौधरी 72 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकगणो की कडी मेहनत, माता पिता का आर्शीवाद और परिजनो की शुभकामनाओं को दिया।

चौधरी चरण सिहॅ विश्वविद्यालय द्धारा घोषित किये गये बायोटैक एवं माइक्रोबायोलोजी मे परिक्षा परिणाम में प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण, सुविधाओ व पुस्तकालय तथा शिक्षको द्धारा दिए गये उचित मार्गदर्शन को बताया।

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें तथा आर्शीवाद प्रदान किया तथा कहा कि विद्यार्थियों को कडी मेहनत और लगन से परीक्षाओ की तैयारी करनी चाहिए तथा योजनाबद्ध तरीके से की गई पढाई परीक्षा मे अवश्य ही सफलता दिलाती है।

श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद देते हुए कहा छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कडी मेहनत का परिणाम है उन्होने बताया कि बायोसाइंस विभाग द्धारा आयोजित किये जाने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों में बढ-चढकर हिस्सा लेती है जिसके फलस्वरूप हमारे साथ साथ विभाग के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक कौशल और विवेक जागृत हुआ है जिससे परीक्षा मे सफलता प्राप्त होती है। प्रथम स्थाान प्राप्त करने वाली प्रिया गुप्ता ने बताते हुए कहा कि समय का सही संयोजन, अथक प्रयास और सकारात्मक सोच से ही परीक्षा मे सफलता मिली है वही श्रृद्धा गुप्ता, आयुषी चौधरी ने बताया कि पाठ्यक्रम से संबंधित कॉलेज लाइब्रेरी में उपलब्ध उच्चकोटि की पुस्तको एवं विभाग के उच्च शिक्षा प्राप्त काबिल शिक्षको के मार्गदर्शन मे ही सफलता संभव हो पाई है। शबा राणा ने बताया कि वो इसी महाविद्यालय में आगे शिक्षा प्राप्त  कर शिक्षण को ही अपना भविष्य बनाना चाहती है।

श्री राम कॉलेजेज के विभागाध्यक्ष डा0 अश्वनी कुमार ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हे भविष्य कि लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व लगन का परिणाम है जिससे विद्यार्थियों ने उच्च स्थान प्राप्त किया। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों महाविद्यालय से प्राप्त ज्ञान को भविष्य में देश व समाज निर्माण में प्रयोग कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...