मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

झूठे और गंदे पानी में धोए जा रहे बर्तन


मुजफ्फरनगर। शिव चौक के समीप एक छोले-चावल के ठेले पर नागरिकों के स्वास्थ्य से बुरी तरह से खिलवाड किया जा रहा है। यहां बेहद गंदे पानी में झूठे बर्तनों को साफ किया जा रहा है, जिससे ये बर्तन और भी गंधीले होकर नागरिकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। 

जी हां... आपको बतातें चलें कि शिव चौक के समीप स्थित एक छोले-भटूरे वाले के यहां गंदगी का यह आलम है कि उसके यहां जिस तरह से गंदे पानी में बर्तन धोये जा रहे हैं, उसको देखकर आपके भी रौंगटे खडे हो जायेंगे। छोले भटूरे वाले के यहां काम करने वाला एक लडका बेहद और बदबूदार पानी में झूठे बर्तन साफ कर रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर ऐसा लगता है कि बर्तनों को साफ कम किया जा रहा है, जबकि गंदा ज्यादा। वीडियो देखने के बाद साफ जाहिर हो जाता है कि यदि इन बर्तनों में कोई छोले-भटूरे खायेगा, 100 प्रतिशत बीमार पड जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...