सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

व्हाट्सएप पर महिला को झांसा देकर पांच लाख हडपे


मुजफ्फरनगर। व्हाट्सएप पर लालच देकर महिला से पांच लाख रुपये हडप लिए गए। साइबर हेल्प सेन्टर ने शिकायत पर कार्रवाई कर 1,00,000/- रुपये वापस करा दिए ।

अवगत कराना है कि आवेदिका प्रज्ञा सिंघल निवासी 81 गऊशाला नन्दी रोड थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा पैसो का लालच देकर व्हाट्स अप पर लिंक के माध्यम से आवेदिका के खाते से 5,00,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंको से पत्राचार कर फ्राड से अवगत कराकर 1,00,000/- रूपये की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।

आवेदिका द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...