मुजफ्फरनगर। कल बुढ़ाना में होने वाले समाजवादी पार्टी के कश्यप महासम्मेलन को निरस्त कर दिया गया है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद कल के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद कल के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।
आज सिसौली में भाकियू की मासिक पंचायत संपन्न हुई। पंचायत को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान अपनी खेती बाड़ी का ध्यान रखते हुए गाजीपुर बॉर्डर को मजबूत रखें और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कार्यक्रमों को भी संचालित करें। उन्होंने कहा कि कल रेल रोको आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करना है। जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली रेलवे स्टेशन और मंसूरपुर रेलवे स्टेशन दो रेलवे स्टेशन पर आंदोलन रहेगा। खतौली रेलवे स्टेशन पर खतौली ब्लॉक बुढाना ब्लॉक जानसठ ब्लॉक और मोरना ब्लॉक होंगे। मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर शाहपुर ब्लॉक बघरा ब्लॉक चरथावल ब्लॉक पुरकाजी ब्लॉक और सदर ब्लॉक शामिल होंगे।
मैनेजिंग डायरेक्टर
9058890018
मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर की पुरकाज़ी विधानसभा जो सुरक्षित सीटों में शामिल है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा विधायक सहित कई पार्टी नेता अपने टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। साथ ही विपक्ष में समाजवादी पार्टी के कई नेता भी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले की पुरकाजी विधानसभा सुरक्षित होने के कारण वर्तमान में भाजपा से विधायक प्रमोद ऊंटवाल, सुधीर खटीक व चमन सिंह बाल्मीकि सहित कई अन्य नेता टिकट लेने की जुगत में लगे हुए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व में टिकट पा चुके पूर्व मंत्री उमाकिरण, बसपा के टिकट पर एक बार चरथावल से और दूसरी बार पुरकाजी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर अपना झंडा गाड़ने वाले अनिल कुमार पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी से टिकट लेने की जुगत में लगे हुए हैं। इसी के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री सुधीर खटीक लगातार पुरकाजी विधानसभा में जनता के बीच रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं और साथ ही पार्टी से अपने लिए टिकट की मांग भी कर रहे हैं। मौजूदा विधायक के रिपोर्ट कार्ड पर उनका टिकट निर्भर है। ऐसे में वह टिकट दोहराने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं।
चुनावी समर में बसपा अभी खामोश है। देखना यह है कि समाजवादी पार्टी इस बार किसे मैदान में उतारती है और क्या भाजपा टिकट बदलती है?
एसपी देहात ने बताया कि एक मृतक 23 वर्षीय दीपक पुत्र किरण पाल अपनी शादीशुदा प्रेमिका के द्वारा शादी तोड़ने से मना करने पर दुखी था तो दूसरे दोस्त 20 वर्षीय पारस पुत्र गोपाल की प्रेमिका की सगाई हो गई थी और जिसकी एक महीने बाद शादी थी। इसको लेकर वह तनाव में चल रहा था। जिसके बाद दोनों दोस्तों की प्रेमिकाओं ने उन्हें भविष्य में मिलने से इनकार कर दिया था। ये बातें सुन कर दोनों दोस्तों ने तय कर लिया था कि अब वे दोनों जिन्दा नहीं रहेंगे तथा एक दूसरे को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे। इस हैरतअंगेज खुलासे को लेकर उनके परिजन भी हैरान हैं।
चौधरी टिकैत ने कहा कि हम सब भारतीय किसान यूनियन जो कि विश्व में किसानों का सबसे बड़ा संगठन है और हमें इस संगठन से जुड़े होने का पर गर्व होना चाहिए।
पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुकी द्वारा सोशल मीडिया पर किसी अनजान युवक द्वारा उनके उपर की गई टीका टिप्पणी की शिकायत पर चौधरी टिकैत ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। चौधरी टिकैत ने पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूखी को भारतीय किसान यूनियन परिवार का समर्पित कार्यकर्ता बताया।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने सिंधु बॉर्डर पर कल एक युवक की नृशंस हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है ,जिसकी सर्वथा निंदा की जानी चाहिए और इस घटना के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। किसान नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कृषि कानून वापस ले लेना चाहिए तथा एमएसपी पर कानून बनाकर किसानों की मांग को शीघ्र पूरा करना चाहिए।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ मास्टर ओमपाल सिंह, मास्टर बलजोर सिंह, किसान चिंतक कमल मित्तल, रेसपाल आक्खी, जावेद आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्रांतिसेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने केंद्र सरकार पर इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी मांग करते हुए कहा कि बंगलादेश में हिंदुओं और उनके धर्मस्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। क्रांति सेना के पूर्व जिला प्रभारी शरद कपूर, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान व पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि अगर बंग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बन्द नही होते है तो बंग्लादेश के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए उससे उसी भाषा में बात की जाए जो वह हिंदुओ के साथ कर रहा है, इससे पूर्व क्रांति सेना कार्यकर्ता प्रकाश मार्किट स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और वहाँ से बंग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रकाश चौक पर पहुँचे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी ,शरद कपूर , देवेंद्र चौहान, लोकेश सैनी राजेश कश्यप ,अनुज चौधरी , अवनीश चौहान ,बसन्त कश्यप, संजय चौधरी , नरेंद्र ठाकुर, शैलेन्द्र शर्मा, अजय सैनी ,बॉबी, मंगत राम ,उज्वल पंडित ,ललित रुहेला ,मनुज कुमार,अंकित राणा,गौतम कुमार,राजेश कुमार, सन्दीप कुमार ,रामबीर , राजेन्द्र सिंह ,सतबीर, नेपाल, आदेश, राजबीर सहित क्रांति सैनिक उपस्थित थे।
सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष आर एस कुशवाहा व कादिर राणा और उनके तमाम साथियों का बहुत बहुत स्वागत करता हूँ। पूर्व सांसद विधायक क़ादिर राणा बहुत पुराने नेता जी के साथ रहे। आज मैं सभी का स्वागत करता हूँ।
सपा में शामिल होने के बाद क़ादिर राणा ने कहा कि मैं बधाई देना चाहूँगा नेता जी को। मैं उनके परिवार का सदस्य हूँ और आज मैं अपने घर में वापसी कर रहा हूँ।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे जाट महासभा के मंच से सम्बोधित करते हुए डा.राममोहन ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि मै चाहता हॅू कि जाट समाज के नौजवान महान बनें और विशेष रूप से बेटियो से आशा करता हॅूं कि बेटियंा अपने आप को पहचाने अपनी शक्ति को पहचाने तथा उच्चपदो पर पहंुच कर जाट समाज, अपने राष्ट्र व परिवार का नाम उचा करें। समाज की जडो पूर्ण रूप से जुटे रहें। इनके अतिरिक्त डा.नरेश मलिक,विशिष्ट अतिथि ई.संजीव कुमार,विशिष्ट अतिथि रजनीश वर्मा, अनिल चौधरी मून्नू तथा सचिन राणा एवं प्रमुख संरक्षक मांगेराम वर्मा ने भी मंच को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के आरम्भ मे जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने सभी अतिथियों व आगन्तुको को हार्दिक स्वागत महासभा की और से किया तथा कार्यक्रम के अन्त मे अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया तथ ा जाट महासभा को तन-मन-धन से भरपूर सहयोग निरन्तर बनाये रखने की अपील भी की। समारोह मे सी.बी.एस.ई. इण्टर के 60,सी.बी.एस.ई. हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को तथा यू.पी.बोर्ड इण्टर के 15 व यू.पी.बोर्ड हाईस्कूल के 19 मेधावी छात्र-छात्राओ के साथ साथ खेल जगत मे अपना परचम लहराने वाले 56 मेधावी खिलाडियो को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामपाल वर्मा, देवी सिह सिम्भालका, डा.उदयवीर सिह, कर्नल ओमप्रकाश, अनिल चौधरी मुन्नू, युद्धवीर सिह, धर्मवीर मलिक, मनोज राठी, डा.रविन्द्र सिह, धर्मेन्द्र तोमर, धर्मवीर मलिक, सन्तोष वर्मा, प्रवेन्द्र दहिया, कुलदीप सिह, कुलदीप सिवाच, डा.अजयपाल, अनूप सिंह वर्मा, प्रियव्रत आर्य, महकार सिंह, प्रहलाद सिंह, संदीप मलिक, देवेंद्र अहलावत, श्यामपाल चेयरमैन, बिजेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, रिषीपाल सिंह, ओमपाल सिंह, कमल कुमार वर्मा आदि जनपद जाट महासभा के पदाधिकारियो का विशिष्ट सहयोग रहा। इस दौरान समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्री अशोक कंसल जी वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक, दिनेश बंसल प्रदेश संगठन मंत्री, श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री, अजय सिंघल नगर अध्यक्ष, अमित मित्तल नगर युवा अध्यक्ष, संजीव गोयल नगर मंत्री द्वारा आनंद मार्केट व्यापार मंडल इकाई की घोषणा सभी व्यापारियों के समक्ष की और वहां सर्वसम्मति से विजय वर्मा अध्यक्ष, अनिल धमीजा उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, ग्रीश कुमार गाबा उपाध्यक्ष, हितेश डावर सचिव, ललित अग्रवाल सह सचिव, प्रतीक अग्रवाल सह सचिव, दीपक अरोरा सह सचिव, विपुल धमीजा कोषाध्यक्ष, दिनेश किंगर सह कोषाध्यक्ष, प्रभात मलिक को मीडिया प्रभारी के पद से मनोनीत किया गया।
आनंद मार्केट के सभी व्यापारियों ने अशोक कंसल का धन्यवाद किया इसके पश्चात अशोक कंसल जी ने सभी व्यापारियों को संबोधित कर यह बताया की उद्योग व्यापार मंडल सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित व्यापार मंडल है जोकि देश, प्रदेश एवम प्रत्येक जिले तक फैला हुआ है, और आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी की कोई भी समस्या होगी तो हमारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अपने स्तर पर उन समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण करने की कोशिश करेगा और यह भी कहा की एकता में ही शक्ति है यदि सभी व्यापारी एक होकर चलेंगे तो उनका शोषण करना कठिन ही नहीं असंभव होगा ।
प्रेम धमीजा, भारत धमीजा, मनोहर लाल वर्मा, जेला, किशन लाल डाबर ,पवन अरोड़ा, राम किशोर, प्रदीप धीमान, सत्यवीर सिंह, सुधीर मित्तल, विशाल त्यागी, नितेश शेरवाल, मनीष सिंघल, जैदी आदि लोग उपस्थित थे।
कादिर राणा के साथ उनके समर्थकों ने भी सपा में शामिल होने का ऐलान किया।
भाकियू पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर 10:00 बजे पंचायत शुरू हो जाएगी पंचायत में जिला स्तर पर आ रही समस्याएं भी मुद्दा रहेंगी । जैसे जनपद में निर्माणाधीन हाईवे पर भूमि अधिग्रहण मुआवजे की समस्या । मेरठ करनाल हाईवे पर निर्माणाधीन गांव बिटावदा में पिलर वाले पुलों का निर्माण को लेकर जो धरना चल रहा है ।पानीपत खटीमा निर्माणाधीन हाईवे पर मुआवजा व अन्य समस्या प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली के रेट का मुद्दा।सरकार द्वारा बढ़ाए गए कम गन्ना मूल्य का मुद्दा विद्युत विभाग द्वारा समस्याओं का मुद्दा कुछ शुगर मिल द्वारा भुगतान न किए जाने का मुद्दा व अन्य समस्याओं पर भी अहम निर्णय लिए जाएंगे। आज राजधानी सिसौली में भी मासिक पंचायत है जिसमें कडे निर्णय लिए जाएंगे।
इस मामले में चार अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल दूसरे आरोप पत्र में एटीएस ने जानकारी दी है कि अवैध धर्मांतरण गिरोह के प्रमुख सदस्य मो. उमर गौतम व उसके साथियों को ब्रिटेन से संचालित संस्था अल-फला ट्रस्ट से लगभग 57 करोड़ रुपये की फंडिंग हवाला एवं अन्य माध्यमों से की गई थी। उमर गौतम से संबंधित ट्रस्ट ‘अल-हसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन’ को फंडिंग हुई थी, उन्हीं स्रोतों से मौलाना कलीम सिद्दीकी के ट्रस्ट ‘जामिया इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट’ को भी 22 करोड़ की फंडिंग की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के खातों में अमेरिका, इंग्लैंड व अन्य खाड़ी देशों से भी भारी मात्रा में हवाला व अन्य माध्यमों से पैसे भेजे के साक्ष्य एटीएस ने पाए हैं। हालांकि पूछताछ में अभियुक्त इस धनराशि के खर्च का ब्योरा भी नहीं दे पाए थे। जांच में यह भी पता चला कि अभियुक्तों द्वारा ट्रस्ट में आए विभिन्न वैध एवं अवैध धन को निजी धन के रूप में मनमाने ढंग से खर्च किया गया। फंडिंग की धनराशि से निजी संपत्तियां भी बनाई गईं। पूछताछ में अभियुक्त अपनी आय के स्रोतों की जानकारी नहीं दे पाए। अभी तक की जांच में मौलाना कलीम के ट्रस्ट के खाते में लगभग 22 करोड़ रुपये की फंडिंग के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो के आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े होने की भी जानकारी मिली है। इसके बाद इस रैकेट के आतंकी स्रोत भी खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए कवायद में जुटी भाजपा ने विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण का फार्मूला तय कर लिया है। पार्टी के फार्मूले के अनुसार टिकट वितरण हुआ तो विधानसभा चुनाव-2022 में 125 से अधिक उम्मीदवार बदल जाएंगे। इनमें 2017 में चुनाव जीते और हारे उम्मीदवार भी शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक साढ़े चार वर्ष तक संगठन व सरकार की गतिविधियों में निष्क्रिय रहने वाले विधायकों का टिकट कटेगा। वहीं, साढ़े चार वर्ष में समय-समय पर अनर्गल बयानबाजी कर संगठन व सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले विधायकों पर भी गाज गिरेगी। 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके, विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारी से जूझ रहे विधायकों का टिकट भी कटेगा। इस श्रेणी में आ रहे विधायकों को घर बैठाने की तैयारी कर ली गयी है।
खादर क्षेत्र के गांव लालपुर रहड़वा में ग्राम प्रधान अमरदीप की बुआ का बेटा नीरज मेडिकल स्टोर चलाता है। ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय रामराज थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मी नीरज के मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और काउंटर की तलाशी लिए जाने की बात कही। आरोप है कि तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने पास से दो कारतूस काउंटर में रख दिए और इसका आरोप स्टोर संचालक नीरज पर लगाते हुए उसे थाने ले जाने लगे।
यह देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मियों पर नीरज को फर्जी फंसाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने तीनों पुलिसकर्मियों को एक मकान में बंधक बना लिया और उनकी वीडियो बनाकर एसएसपी अभिषेक यादव को भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ जानसठ शकील अहमद और एसओ अक्षय शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान ग्रामीणों ने तीनों पुलिसकर्मियों पर इससे पहले भी गांव के तीन फल-सब्जी विक्रेताओं की दुकान में नशीला पदार्थ रखकर 20-20 हजार रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। इस पर अफसरों ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करते हुए उन्हें बंधनमुक्त कराया।
ग्रामीणों के आरोप बेहद गंभीर हैं। तीनों पुलिसकर्मियों के आचरण के खिलाफ जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अतुल श्रीवास्तव, एसपी देहात
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 11 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं । मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक एएसपी के रूप में अनुराग सिंह को तैनाती दी गई है।
मुजफ्फरनगर। रामलीला कमेटी से हुए विवाद के चलते मुजफ्फरनगर के भाजपा विधायक के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए एक सर्राफ के साथ जमकर मारपीट की। उसकी दुकान में तोड़फोड़ की भी कोशिश की और बाद में उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया। रात भी थाने की हवालात में रहने के बाद आज उसने अपनी जमानत कराई है।
जानसठ क्षेत्र के ग्राम कवाल निवासी सचिन कुमार वर्मा पुत्र सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सेनी के बेटे प्रभात सैनी ने गत रात्रि उसके साथ मार-पिटाई की और अब फैसला करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दबाव में आकर कार्रवाई की है। जब वह तहरीर देने गए तो उनकी तरफ से कोई तहरीर भी नहीं ली गई और पुलिस ने उनका चालान कर दिया।
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 17 अक्टूबर 2021*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास -अश्विन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 05:39 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
⛅ *नक्षत्र - शतभिषा सुबह 09:53 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*
⛅ *योग - बृद्धि रात्रि 09:40 तक तत्पश्चात ध्रुव*
⛅ *राहुकाल - शाम 04:46 से शाम 06:13 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:36*
⛅ *सूर्यास्त - 18:11*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, संक्रांति (पुण्यकाल सुबह 07:13 से सूर्यास्त तक)*
💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷
👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *करोडो गौ दान का फल* 🌷
🙏🏻 *सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में*
🌷 *अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||*
🙏🏻 *और पश्चिम की तरफ सिर करके जो द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है |*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *शरद पूनमः चन्द्र-दर्शन शुभ* 🌷
🙏🏻 *इस रात को हजार काम छोड़कर 15 मिनट चन्द्रमा को एकटक निहारना। एक-आध मिनट आँखें पटपटाना। कम-से-कम 15 मिनट चन्द्रमा की किरणों का फायदा लेना, ज्यादा करो तो हरकत नहीं। इससे 32 प्रकार की पित्तसंबंधी बीमारियों में लाभ होगा, शांति होगी।*
🌙 *फिर छत पर या मैदान में विद्युत का कुचालक आसन बिछाकर लेटे-लेटे भी चंद्रमा को देख सकते हैं।*
👁 *जिनको नेत्रज्योति बढ़ानी हो वे शरद पूनम की रात को सुई में धागा पिरोने की कोशिश करें।*
🙏🏻 *इस रात्रि में ध्यान-भजन, सत्संग कीर्तन, चन्द्रदर्शन आदि शारीरिक व मानसिक आरोग्यता के लिए अत्यन्त लाभदायक है।*
🌙 *शरद पूर्णिमा की शीतल रात्रि में (9 से 12 बजे के बीच) छत पर चन्द्रमा की किरणों में महीन कपड़े से ढँककर रखी हुई दूध-पोहे अथवा दूध-चावल की खीर अवश्य खानी चाहिए। देर रात होने के कारण कम खायें, भरपेट न खायें, सावधानी बरतें।*
💥 *विशेष - 19 अक्टूबर, मंगलवार को शरद पूर्णिमा (खीर चन्द्रकिरणों में रखें), 20 अक्टूबर, बुधवार को शरद पूर्णिमा (व्रत हेतु)*
🙏🏻 *
📖 **
📒 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज का दिन आपका अपने व्यापार की विशेष व्यवस्था को करने में बीतेगा, जिसके कारण आज आप अपने सभी कार्य को आगे के लिए टला सकते हैं। आज का दिन सांसारिक दृष्टिकोण से भी उत्तम रहने वाला है। आज आपको कोई भी ऐसा काम हाथ में नहीं लेना है, जिसमें आपको संशय हो। यदि ऐसा किया, तो यह आपके लिए परेशानी ला सकता है। व्यस्तता के कारण आज आपकी माता जी भी आपसे नाराज भी हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति करायेगा। आज आपको कोई उत्तम संपत्ति प्राप्त हो सकती है या किसी पारिवारिक संपत्ति का विवाद सुलझ सकता है, जिसमें आपको लाभ होगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपको नए सहयोगी मिलेंगे। आपके किए गए निवेश से भी आज आपको भरपूर लाभ हो सकता है। यदि आज आपके आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद पनपे, तो उसमे आपके परिवार के सदस्य आपके साथ खड़े नजर आएंगे, जिसके कारण आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जो आपके यहां लंबे समय के लिए डेरा डाल सकते हैं, जिसके कारण आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है, जिसके कारण आप तनावमय रहेंगे। आज आप दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हो सकती है, जो आपके व आपके बिजनेस के लिए लाभदायक रहेगी। आज आप अपने साले व बहनोई से यदि कुछ धन उधार लेंगे, तो आपके लिए उसे उतार पाना मुश्किल होगा, इसलिए कुछ समय के लिए रुक जाएं। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी छोटे-मोटे व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने किसी भी काम को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है, नहीं तो वह लंबा टल सकता है और आज आपको अपने किसी कार्य को करने से पहले यह देखना होगा कि किसे पहले करूं और किसे बाद में, नहीं तो आपका कोई कार्य आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। आज यदि आप अपने क्रोध पर काबू रखेंगे, तो आपकी वाणी आपको सम्मान दिलवा सकती है। नौकरी कर रहे जातक आज अपने अधिकारियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा। आज आपको अपने कुछ शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके पास मित्र के रूप में ही होंगे। आज आप अपने व्यापार की कुछ डीलो से नाखुश नजर आएंगे, लेकिन फिर भी मजबूरी में आकर आपको फाइनल करनी पड़ सकती है। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको संतान की शिक्षा से संबंधित किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। आज आपके मन में दूसरों की मदद करने जैसे अच्छे विचार आएंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आनंदमय व्यतीत होगा। आज आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को अपने अधिकारियों से मनमाफिक परिणाम मिल सकते हैं। आज आपके ऑफिस का माहौल आपके अनुकूल रहेगा, जिसके कारण आपका मन कार्य करने में लगेगा। यदि आज आप साझेदारी में किसी व्यापार को करेंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आज किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि आपका वह धन फंस सकता है, उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। आज आप थोड़े लाभ से भी संतोष का अनुभव करेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आप अपने व्यापार के लिए किसी व्यक्ति से सलाह लेना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि किसी अनुभवी या किसी वरिष्ठ व्यक्ति से ही ले। आज आपके भाई और बहन के सहयोग से कोई लंबे समय से रुका हुआ काम बनता दिख रहा है। विवाह योग्य जातको के लिए उतम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा, लेकिन यदि आज ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे उधार मांगे, तो आपको उसे देने से बचना होगा, नहीं तो आगे चलकर आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके परिवार में खुशियों भरा रहेगा। यदि परिवार के किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी,तो वह आज समाप्त होगी, जिसके कारण परिवार में खुशियां आएंगी और आज आपके रुके हुए कार्य बनेंगे। आज आप अपनी कुछ समस्याओं का समाधान अपने पिताजी की मदद से खोजने मे सफल रहेगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। यदि आज कोई ऐसा कर्य होगा, जिसमें आपको परिवार के सदस्यों के साथ की आवश्यकता होगी, तो वह आपके साथ खड़े नजर आएंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। प्रेमजीवन जी रहे लोगो ने यदि अभी तक अपने जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है,तो वह मिलवा सकते हैं। आज आप अपने बिखरे हुए कारोबार को समेटने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपनी संतान के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आज आपको किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देना है और आगे बढ़ना है, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। दूसरों के साथ यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज यदि आप किसी भी नए कार्य को करेंगे,तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपको कही निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोल कर करें, क्योंकि भविष्य में आपको इसका लाभ मिलेगा। शत्रुओं से आज आपको सावधान रहना होगा, क्योकि वह आपके बनते हुए काम में बांधा डाल सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी मनोकामना पूर्ति का दिन रहेगा। आज रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। आज सायंकाल के समय आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी जाने का मौका मिल सकता है। किसी मित्र व परिजन से आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप अपनी संतान के लिए कोई सरप्राइस पार्टी भी प्लान कर सकते हैं, जिसमें आपको जीवनसाथी के साथ ही आवश्यकता होगी। यदि आपका आपके पिताजी से कोई वैचारिक मतभेद चल रहा है,तो वह आज समाप्त होगा
दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को खतौली विधान सभा से वर्तमान में विधायक विक्रम सैनी हैं। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले विक्रम सैनी के मुकाबले इस बार कई दावेदार भारतीय जनता पार्टी में हैं। उनका कहना है कि पार्टी में नए चेहरे की तलाश की जा रही है जिसको लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ व धुरंधर नेता यशपाल पंवार, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, हरीश अहलावत पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश अनुसार आज दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम एवं जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा गांव सूजडू के बाहर स्थित चाय की दुकानों एवं होटलों एवं बस्ती में भ्रमण कर रहे बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई l जिसमें 2 बच्चे फैसल अली एवं फैजान अली पुत्र बसीर अली होटल के पास घूमते हुए मिले उन बच्चों को लेकर उनके घर गये जहां पर उनके पिता से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि वह मध्यप्रदेश में कार्य करते हैं वहां पर कार्य न होने के कारण यहां पर आए हुए हैं जिस कारण बच्चों का नामांकन नहीं कराया गया है उनके पिता द्वारा बताया गया कि उनके तीन बच्चे हैं जो विद्यालय में नामांकित नहीं है गांव के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक महबूब अली को
1. फैसल अली पुत्र बसीर अली
2. फैजान अली पुत्र बसीर अली
3. सामिया खातून पुत्री बसीर अली
बच्चों का नामांकन करने के लिए निर्देशित किया गया।
खालापार बस्ती में स्थित गहरा बाग मोहल्ले में आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन किया गया।
खालापार बस्ती में स्थित गहराबाग का सर्वे किया गया जहां पर 8 बच्चे आउट ऑफ स्कूल पाए गए जिनके नाम हैl
1.खुशी पुत्री नदीम
2.फायजा पुत्री नसीर
3.अयान पुत्र नसीम
4.सुभान पुत्र महबूब
5.कैफ पुत्र अनीश
6.अरमान पुत्र नदीम
7.अमरीश पुत्र नदीम
8.अलीरा पुत्री नदीम
मिले इन बच्चों के नामांकन हेतु खालापार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक जावेद को बुलाकर प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराने के निर्देश दिए गए साथ ही उनके अभिभावकों को समझाया गया कि बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया जाए जहां पर उन्हें सभी सुविधाएं निशुल्क प्राप्त होगी, और नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजेंl
कादिर राणा बडे मुस्लिम नेता हैं इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन जहां तक समाजवादी पार्टी का सवाल है तो मुस्लिम वोटर पहले से ही उसके पास है। ऐसे में कादिर राणा के रूप में बड़ा नेता तो पार्टी को मिल गया है पर इससे वोटों का बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद कम है। हां इससे हवा जरुर बनेगी। दूसरा सवाल यह है कि क्या कादिर टिकट के लिए सपा में आए हैं? ऐसा भी नहीं लग रहा है। सांसद रह चुके कादिर विधानसभा के लिये शायद ही टिकट मांगें। पर राजनीति में कुछ भी संभव है। यह सोचकर टिकट के दावेदारों की नींद उड सकती है। कादिर राणा जिले में बड़ा मुस्लिम चेहरा रहे हैं। हालांकि उनका नाम रिएक्शनरी वोट के लिए भाजपा इस्तेमाल करती रही है। कादिर राणा 1988 में वार्ड संख्या 26 से सभासद पद पर नगरपालिका बोर्ड में निर्वाचित होने के बाद राजनीति में आए। सभासद बनने के बाद कादिर राणा ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और कुछ ही समय में सपा नेता के रूप में उन्होंने एक बड़ी पहचान बनाई। उन्होंने सपा में जिलाध्यक्ष का दायित्व भी निभाया। 1998 में मुलायम सिंह यादव ने उनको विधान परिषद् में भिजवाया। 1993 के राम लहर वाले विधानसभा चुनाव में कादिर राणा को सपा से चुनाव लडे पर 72 हजार से भी ज्यादा वोट हासिल करने के बावजूद भाजपा के सुरेश संगल से पराजित हो गये। 2004 के लोकसभा चुनाव में कादिर राणा सपा से मजबूत दावेदार बने, लेकिन उनके स्थान पर मुजफ्फरनगर से सपा ने मुनव्वर हसन को टिकट दिया। राजनीतिक उपेक्षा के चलते उन्होंने सपा को छोड़ दिया। मुलायम सिंह यादव की सभा में विवाद के बाद उनका कद घट गया था। कादिर ने रालोद के टिकट पर 2007 में मोरना से चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की।
इसके बाद 2009 में उन्होंने बसपा का दामन थामा तो मायावती ने उनको मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया। इस चुनाव में कादिर राणा दलित मुस्लिम समीकरण के सहारे जीत दर्ज कराने में सफल रहे और संसद में पहुंचे। 2014 के चुनाव में बसपा ने उनको फिर से मैदान में उतारा, लेकिन इस चुनाव में मोदी लहर के कारण वह भाजपा के संजीव बालियान के सामने हार गये। 2017 के चुनाव में बसपा से उनकी पत्नी सईदा बेगम को बुढ़ाना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया। यह चुनाव भी वह हार गये। अब यूपी मिशन 2022 में कादिर राणा घर वापसी की तैयारी कर चुके हैं। कादिर राणा रविवार को लखनऊ में वह अपने समर्थक जिला पंचायत सदस्यों, पूर्व ब्लॉक प्रमुखों, पालिका सभासदों के साथ सपा ज्वाइन करेंगे। अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल होंगे। बसपा से पूर्व सांसद राजपाल सैनी, शिवान सैनी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा के बाद सपा में आने वाले कादिर राणा पांचवें नेता हैं। अब देखना होगा कि कादिर राणा सपा को क्या देते हैं और सपा उन्हें क्या देती है।
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 18 अक्टूबर को आयोजित रैली के लिए जिले के तमाम नेताओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में मीटिंग करके रैली की सफलता के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है।
जनपद में जहां समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप ने रोहाना में पूर्व मंत्री उमाकिरण व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सतीश गुर्जर द्वारा आयोजित मीटिंग में पहुंचकर कश्यप समाज से रैली में बड़ी भागीदारी करने की अपील की।
पूर्व विधायक अनिल कुमार द्वारा पुरकाजी क्षेत्र में कई सभाओं में पहुंच कर डॉ राजपाल कश्यप व अन्य सपा नेताओं ने कहा कि कश्यप समाज व अन्य पिछड़ी जातियों का हित केवल समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है तथा कश्यप समाज को लामबंद होकर 18 अक्टूबर की बुढाना रैली में पहुंचकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों को सुनने के लिए आमंत्रित किया।
वही रैली स्थल पर बुढाना क्षेत्र में कमान संभाले हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी ने कई ग्रामों में जनसंपर्क करते हुए रैली की सफलता के लिए सपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए भारी तादाद में क्षेत्रवासियों से रैली में पहुंचने की अपील की। रैली स्थल पर तैयारियों को परखने के लिए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष संदीप धनगर सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी सपा नेता नवाब इम्तियाज कुरैशी के साथ रैली स्थल का दौरा करते हुए आवश्यक सुविधाओं को संपन्न कराया तथा बुढाना में सभी सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हुए उनको आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी।
वही सपा नेता डॉ संजीव कश्यप द्वारा आयोजित रामलीला टिल्ला मैदान में मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व सपा के राष्ट्रीय सचिव विशंभर प्रसाद निषाद तथा विधान परिषद सदस्य डॉ राजपाल कश्यप ने लोगों से भारी संख्या में 18 अक्टूबर की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में शामिल होने का आह्वान किया।
आज गांधी कॉलोनी गली नंबर 11 में बुटीक के उद्घाटन पर पहुंची पालिका अध्यक्ष वहां पहुंचने पर बुटीक की ऑनर्स श्रीमती शुभा अग्रवाल एवं उनके पूरे ग्रुप द्वारा पालिका अध्यक्ष का बुके एवं चुनरी ओढाकर स्वागत किया उद्घाटन के उपरांत शुभा अग्रवाल द्वारा बनाई गई ड्रेस पहनकर उनके ग्रुप की महिलाओं द्वारा कैटवॉक का कार्यक्रम रखा गया था। उपस्थित महिलाओं के आग्रह पर पालिका अध्यक्ष द्वारा रैंप पर बहुत ही सुंदर कैटवॉक किया गया। उपस्थित महिलाओं द्वारा तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा जब से मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शहर की जनता ने दी है मैं खुद को और ज्यादा तरोताजा और ज्यादा खुद को फीट महसूस करती हूं।
मैंने सुना है लोग बाग रात होने का इंतजार करते हैं ताकि वह आराम कर सके और मैं सुबह होने का इंतजार करती हूं ताकि मैं शहर वासियों की समस्याओं का समाधान कर सकूं।
इस आदेश के अनुसार तीन माह के लिए रद्द रहने वाली इन ट्रेनों के आरक्षण टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है। इसके साथ ही यात्रियों को एसएमएस भेजकर ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी भी दी जा रही है। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेनें हैं
- अप व डाउन हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
- अप व डाउन जम्मूतवी- योगनगरी एक्सप्रेस
- अप व डाउन वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस
- अप व डाउन देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस
- अप व डाउन प्रयाग-योगनगरी एक्सप्रेस
कोहरे के दौरान ट्रेनों के संचालन में काफी समस्या आती है। कई ट्रेनें घंटों की देरी से रेलवे स्टेशनों पर पहुंचती हैं। इसके चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करने की सूची जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि हर साल सफाई और मरम्मत के नाम पर गंग नहर को बंद किया जाता है। इस बार भी गंग नहर को बंद कर दिया गया है इस दौरान नहर की साफ सफाई और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। 4 नवंबर को दीपावली के दिन नहर खोली जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के स्नान के लिए हर की पौड़ी पर पर्याप्त जल छोड़ा जाएगा।
एल0के0 मित्तल ने बच्चों को अपने माता-पिता और गुरूजनों का सम्मान करने की शिक्षा दी और उनके प्रतिदिन चरण स्पर्श करने के लिए प्रेरित किया। शशिकान्त मित्तल ने भारत को जानो नामक पुस्तक को बच्चों के पाठ्यक्रम में जोडने का प्रस्ताव रखा ताकि बच्चे इस पुस्तक को रोजना पढ़े और संस्कारवान बनें। मनोज गर्ग ने अपने संभाषण में बच्चों को सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए एक मात्र मार्ग मेहनत को बताया। मामचन्द ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपने बडे और माता-पिता की आज्ञा का पालन करें।
उसके बाद भारत को जानो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं जूनियर वर्ग में कनिका चौधरी प्रथम स्थान, वंशिका, मोनू कुमार व अहम गर्ग ने द्वितीय स्थान तथा हर्षित गुलियान, अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में भावना धीमान तथा अनम ने प्रथम, नौरीन, आदित्य कश्यप ने द्वितीय स्थान तथा संस्कार चौधरी, पायल धीमान, करीना एवं रूहाना प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त सभी छात्र व छात्राओं को भारत विकास परिषद दिव्य शाखा के पदाधिकारियों द्वारा उपहार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अमृत महोत्सव में मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तुषार एवं वंश को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की ओर से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र संस्कारशाला का शुभारम्भ अनिल शास्त्री के सम्बोधन से हुआ, अनिल शास्त्री ने अपने सम्बोधन में बच्चों को सम्बाधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और प्राप्त करने के लिए नित-प्रतिदिन प्रयासरत् रहना चाहिए। उन्होंने बताया हमें अपने आप पर शासन करना चाहिए जो खुद पर शासन नहीं करते वे हमेंशा दूसरे के गुलाम रहते है और कभी मालिक नहीं बन सकते। हमारा जीवन आस-पास के वातावरण के आरम्भ होता है वातावरण से विचार बनते है, विचार आदतें बनाती है और आदतें हमारा चरित्र निर्माण करती है और हमारे चरित्र से हमारा जीवन बनता है। चरित्र दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पूंजी है जिस पर कभी दाग नहीं लगना चाहिए।
स्वामी ब्रह्मानन्द ने बताया कि जैसे बिना ब्रेक की गाडी व्यर्थ है, उसी प्रकार संस्कारों के बिना हमारा जीवन भी व्यर्थ है, स्वामी ने सत्य को स्वर्ग बताते हुए सत्य को हमेंशा ग्रहण करने पर जोर दिया। स्वामी आत्मानंनद ने बच्चों को अच्छी-अच्छी पुस्तके पढने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने बडे ही सुंदर ढंग से किया। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति प्रतीक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन कश्यप, नितिन बालियान, रजनी शर्मा, रीना चौहान, आजाद सिंह, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, ललित कुमार, अमित धीमान, सतकुमार, अजीत सिंह आदि का योगदान रहा।
टीआर न्यूज़ ने पंद्रह दिन पहले यह सूचना सबसे पहले दी थी।
देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...