रविवार, 17 अक्टूबर 2021

मुज़फ्फरनगर में कश्यप महासम्मेलन को सम्बोधित करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव : प्रमोद त्यागी

 




मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को बुढ़ाना में कश्यप महासम्मेलन को सम्बोधित करने आ रहे हैं। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में सपा नेताओं ने इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की है। इस सभा के माध्यम से अति पिछड़ों के अधिकारों की आवाज को उठाया जायेगा। सपा के कई बड़े नेता भी इस जनसभा को सम्बोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी के मिशन 2022 को साधने के लिए अखिलेश यादव करीब पौने पांच साल बाद मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। आज सपा कार्यालय महावीर चौक पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य विशम्बर प्रसाद निषाद, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व मंत्री उमकिरण, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक मिथिलेश पाल, महेश बंसल पूर्व मंत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, अंसार आढती, मीडिया प्रभारी साजिद हसन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पूर्व विधायक उमेश मलिक ने मोनू खटीक के परिजनों से की मुलाकात, न्याय का दिलाया भरोसा

  मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बुढ़ाना में मोनू खटीक की दुखद मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करने आज तीसरे दिन भी पूर्व विधायक उमे...